
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कवर्धा / शौर्यपथ /
विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका में पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन तथा जागरूकता पर हुए अनोखा आयोजन को गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है। नई दिल्ली के गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि ने इस पूरे आयोजन की समीक्षा की। समीक्षा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किया। गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने कवर्धा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर इस उपलब्धि की जानकारी दी। श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा को प्रदान किया। अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका को मिले इस सम्मान को कवर्धा के समस्त जनता, समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, मीडिया के साथीगण, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों को समर्पित किया है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आयोजन के बेहतर रूपरेखा और उन्हे सकारात्मक ढंग से सफलतम क्रियान्वयन करने और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कवर्धा नगर पालिका परिषद को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए नागरिकों की सहभागिता और सहयोग जरूरी। उनके सहयोग से ही आज यह अनोखा आयोजन हो पाया है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, वनमंडलाअधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने पालिका परिषद को बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए जो संकल्प लिए है, उन्हे अमल में लाते हुए जागरूकता का संदेश आगे भी निरंतर जारी रखना है, ताकि युवा पीढि भी पर्यावरण के महत्व को समझ सके। पत्रकार वर्ता में पालिका परिषद के कर्मचारीगण, व इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पर्यावरण की संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेकर हाथों में पौधे लिए चार किलोमीटर तक किए पैदल रैली
विश्व पर्यावरण 5 जून को कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में अनोखा आयोजन हुआ। प्रात: 6:30 बजे कवर्धा के ऐतिहासिक पटेल मैदान में लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकगण, जनप्रतिनिधि एवं पर्यावरण के प्रति विशेष प्रेम रखने वाले संगठन एकत्र हुए। सुबह से ही कवर्धा शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों व गणमान्यजनो तथा जनप्रतिनिधियों को आने का सिलसिला चलता रहा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन पर शपथ दिलाई। लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपने हाथों में पौधे लेकर शहर भ्रमण पर निकल पड़े। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने के संदेश के साथ पटेल मैदान से यह पैदल जागरूकता रैली निकाली गई और शहर के प्रमुख भारत माता चौक, जय स्तंभचौक, गुरूनानक चौक, आजाद चौक, महावीर स्वामी चौक, सराफा बाजार मार्ग होते हुए करपात्री चौक पहुंची। वहां नगर के विभिन्न संगठानों ने चाय-नास्ता तथा पानी की व्यवस्था की थी। वहां कुछ देर रूक कर युनियन चौक होते हुए राजमहल चौक से सीधे कवर्धा के जीवनदायिनी सकरी नदी पहुंचे। सकरी नदी के तटपर पर समनापुर मार्ग से लेकर सकरहाघाट तक लगभग तीन हजार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, वनमंडला अधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद श्रीमती अरूंधती चन्द्रवंशी, मोहित महेश्वरी, प्रमोद लुनिया, सुनिल साहू, संजय लांझी, नरेन्द्र कुमार देवांगन, सुशीला धुर्वे, श्री अशोक सिह, उत्तम गोप, भिखम कोसले, भारती सतनामी,नरेन्द्र धुर्वु, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, कौशल कौशिक, कृष्ण कुमार सोनी,उमंग पांडेय, पवन जयसवाल, राजेश शुक्ला, मुकंद माधव कश्यप, संतोष यादव, सहित हजारो लोग यहां उपस्थित थे।
सकरी नदी को मिला नया जीवन
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से कवर्धा शहर के जीवनदायिनी सकरी नदी को नया रूप और स्वरूप मिला है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नदी-नालों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में नदी नालो बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में कवर्धा के जीवनदायिनी सकरी नदी को बचाने का काम को मुर्त रूप दिया गया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कवर्धा नगर पालिका एवं जल संसाधन विभाग की टीम ने सकरी नदी के बचान को पहला चरण को मुर्त रूप दिया। पहले चरण में सकरी नदी के लगभग तीन किलोमीटर तक नदी में बरसो से जमे गाद और मिट्टी की खुदाई की गई। लगभग पांच फिट तथा आठ फिट तक नदी को गहरा किया गया है। आज इस नदी को मूल रूप मिल पाया है। सकरी नदी में समनापुर पुलिया से राममंदिर एनिकट और सकराघाट तक लगभग पांच से छ:फिट पानी का भराव किया गया है। पिछले बीस से तीस वर्षों की रिकार्ड में यह पहला अवसर है जब गर्मियों के दिनों में सकरी नदी पर इतनी पानी का भराव किया गया है। इस नदी के तट पर विश्व पर्यावरण दिवस तीन हजार पौधों का रोपण किया गया
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
