August 04, 2025
Hindi Hindi

सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजनों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना है - मुख्यमंत्री बघेल

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ /

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले  के अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे जहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में नवीन तहसील कार्यालय का विधि विधान के साथ पूजा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील कार्यालय के लोकार्पण के पश्चात, यहां 12 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने गुलशन साहू, शिव कुमार, यामिनी निषाद, मोहित साहू, टिकेश्वरी, यामिनी देवांगन, तुलसी बाई को ओबीसी और पूर्वा, नीलम, विक्रांत को एससी और देविका ठाकुर, कुणाल सिंह को एसटी का जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
   मुख्यमंत्री ने ग्राम बोरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से भेंट की, इस अवसर पर बच्चों ने  मुख्यमंत्री को उनका स्केच भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
प्रशासनिक विकेंद्रीकरण और पारदर्शिता पर जोर
 मुख्यमंत्री बघेल ने बोरी के नवीन तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 ग्राम पंचायत को नवीन तहसील कार्यालय भवन से लाभ मिलेगा नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन 16 कक्ष से सुसज्जित हैं, जिसमें कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों के लिए पूर्ण सुविधाएं हैं। नवीन तहसील कार्यालय के लोकार्पण के मौके पर लोगों में खुशी की लहर थी, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री बघेल का का आभार जताया
   मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए बोरी में इस नवीन तहसील की स्थापना की है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण  किया और वहां उपस्थित जनों से रूबरू भी हुए। निरीक्षण के अवसर पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति कहीं भी अपनी सुविधा अनुरूप इंटरनेट के माध्यम से जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के बीच पारदर्शिता के माध्यम से विश्वास हासिल करना ही छत्तीसगढ़ शासन का मुख्य लक्ष्य है। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन  प्रशासन का विकेंद्रीकरण कर रही है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सिस्टम की स्थापना कर रही है ताकि कार्य को सभी के लिए पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
  तहसील कार्यालय के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी। साथ ही क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने राजस्व मामलों को सुलझाने में सुविधा होगी। तहसील के अंतर्गत 11 पटवारी हल्के हैं, जिससे राजस्व सुविधा में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य को भी मजबूती मिलेगी।
  नवीन तहसील कार्यालय में कुल 16 कक्ष  हैं। जिसमें 01 मीटिंग हॉल, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 12 कक्ष, प्रसाधन के लिए 02 कक्ष और पेयजल व्यवस्था के लिए 01 वाटर कक्ष भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी, कर्ज माफी के बारे में पूछा- इस पर सभी ने हाथ उठाकर हामी भरी।मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कृषि हित की योजनाओं को हमारी सरकार ने जारी रखा। हमने किसानों को नुकसान नहीं होने दिया।छत्तीसगढ़ के किसान को कोई भी बैंक लोन न पटने को लेकर फोन नहीं करता।
 28 लाख कर्ज माफ हुआ है - कृषक चन्द्रिका
  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस साल एक करोड़ 10 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है। 4 साल में धान खरीदी कितनी ज्यादा बढ़ गई। धान का रकबा 7 लाख बढ़ गया। लोग खेती में वापस आ गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए पूछा कि इससे क्या फर्क पड़ा. इस पर चंद्रिका वर्मा ने बताया कि उनकी 100 एकड़ जमीन है। 28 लाख कर्ज माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रिका जी इतना आंकड़ा तो मैंने पहली बार किसी भेंट-मुलाकात में सुना। चंद्रिका ने बताया कि 2500 कट्टा धान बेच चुका हूं। 2 दिन में पैसा आ गया।
अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई- कृषक पटेल
 देवदत्त पटेल ने कहा कि उनका 60 हजार का कर्ज माफ हो गया है। अभी धान नही बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किश्त मिल गई है। इन पैसे से उससे पिकअप ले लिया हूं। डाउन पेमेंट के समय किश्त आ जाती है। पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब कर्ज देने में बैंक आनाकानी नहीं करते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक वालों को पता है कि किसान के पास पैसा है। देवदत्त ने बताया कि पहले 2 बजे रात को लाइन लगते थे, अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई है, कोई टेंशन नही है।
   गोधन न्याय योजना की राशि शिक्षा में खर्च , भाई की शादी हुई धूमधाम से , गोबर विक्रय से गहना क्रय
गोधन न्याय योजना के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर गायत्री यादव, ग्राम- रानीकोकड़ी ने बताया कि 30 हजार का गोबर बेची हूँ, इन पैसों से अपने बेटे को पढ़ा रही हूँ। मुख्यमंत्री से बात करते हुए पहटिया विष्णु यादव ने बताया कि अब तक लगभग 2 लाख 70 हजार का गोबर बेचा और इन्हीं पैसों से भाई की शादी भी करायी, अपने लिए सुपर स्प्लेंडर बाइक भी खरीदी। उर्वशी निषाद ने बताया कि उन्होंने गोबर बेचकर अपने लिए गहना लिया है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर सोना हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बोरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम लिटिया गौठान में बना गोबर पेंट दिखाया, उन्होंने कहा कि इससे सभी शासकीय भवनों में पोताई कराएंगे। सी-मार्ट में बेचेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हम शुरू कर रहे हैं, सभी तरह के उद्यम इससे आरम्भ होंगे। इन पार्कों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं ताकि उद्यम को आगे बढ़ने का मौका मिले और लोगों को रोजगार। धमधा में लोग तिलहन की फसल लेते हैं तो पेराई क्यों नहीं।
आत्मानंद स्कूल के लिए जताया आभार .
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से बात की। इसी बीच गीतांजली साहू ने उन्हें मोर छत्तीसगढ़ के माटी...गीत गाकर सुनाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट, रोजगार की संभावनाएं बढ़ी
  पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफसुथरे होते थे और बैक्टीरिया आदि प्रदूषण से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं। सरकारी भवनों में इन्हें लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं जिसकी प्रशंसा परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने भी की है। लिटिया में इसका काम चल रहा है। यहां सबसे पहली खेप में बारह सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ। यहां डिस्टेंपर, इमल्शन आदि का उत्पादन हो रहा है। गांव वाले काफी खुश हैं। आज मुख्यमंत्री ने यहां उत्पादित गोबर पेंट भेंट मुलाकात के दौरान स्थल पर देखा तथा इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। गांव की देवकी वर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।  
  मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हम गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कराएंगे। सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे। अपनी जमीन से उत्पादित वस्तुओं से हम इतना कुछ कर सकते हैं। ग्रामीण हुनर की पूरी संभावनाओं को हम निखार रहे हैं।

शिकायत का किया निराकरण ..
नवागांव के एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से गोबर का भुगतान न होने की शिकायत की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पेमेंट की स्थिति अभी अधिकारियों ने देखी, आपको इसके पहले के सारे भुगतान दे चुके हैं। आखरी भुगतान क्यों रुका..बैंक में यह स्थिति अधिकारी देखेंगे और भुगतान जिस तकनीकी त्रुटि से रुका है उसे दूर कर भुगतान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भुगतान की राशि हम नियमित रूप से गोबर विक्रेताओं के खाते में भेज रहे हैं। वहीं नवागांव में अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)