January 09, 2026
Hindi Hindi

नए साल की पहली बड़ी कार्रवाई: रायगढ़ में एसीबी का ट्रैप, SDM कार्यालय का बाबू 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार Featured

  • Ad Content 1

डर के मारे सरकारी आवास के पीछे फेंका रिश्वत का बैग, ACB ने किया बरामद

रायगढ़ | शौर्यपथ |
नववर्ष 2026 की शुरुआत होते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB की बिलासपुर इकाई ने धर्मजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को एक ग्रामीण से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान घबराए आरोपी ने रिश्वत की रकम को अपने शासकीय आवास के पीछे फेंक दिया था, जिसे ACB टीम ने मौके से बरामद कर लिया।

जमीन नामांतरण की आड़ में मांगी थी रिश्वत

एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 को ग्राम अमलीटिकरा, जिला रायगढ़ निवासी राजू कुमार यादव ने ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसने ग्राम अमलीटिकरा में भूमि क्रय की थी, जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण विधिवत उसके नाम पर हो चुका था।

इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय धर्मजयगढ़ में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक ने शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर यह कहकर डराया कि जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है और उसके तथा विक्रेता के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है।

2 लाख की मांग, पहली किश्त में 1 लाख तय

शिकायतकर्ता के अनुसार 22 दिसंबर को उसे मिलने बुलाया गया और 23 दिसंबर को मुलाकात के दौरान बाबू ने कथित शिकायत को नस्तीबद्ध करने के एवज में 2 लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपये लेने पर सहमति दी गई, जिसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई।

आवास में रिश्वत लेते ही फूटा खेल

2 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता द्वारा 1 लाख रुपये की राशि आरोपी के धर्मजयगढ़ स्थित शासकीय आवास में दी गई। जैसे ही आरोपी ने रुपये अपने हाथ में लिए, उसे संदेह हुआ और उसने तत्काल आवास का दरवाजा बंद कर लिया।

ACB टीम के लगातार प्रयास और दरवाजा जोर से खोलने के बाद आरोपी मिला। पहले उसने रिश्वती रकम के संबंध में अनभिज्ञता जताई, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि उसने रिश्वत की राशि बैग में भरकर आवास के पीछे दीवार की ओर फेंक दी थी। ACB स्टाफ ने उसे फेंकते हुए भी देखा था।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में गिरफ्तारी

ACB टीम ने मौके से 1 लाख रुपये की रिश्वती रकम बरामद कर आरोपी बाबू अनिल कुमार चेलक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संयोग: लगातार दूसरे साल 2 जनवरी को ACB की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि ठीक एक वर्ष पहले 2 जनवरी 2025 को भी ACB बिलासपुर इकाई ने जिला जांजगीर में हथकरघा विभाग के निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष की पहली ट्रैप कार्रवाई की थी।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)