
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
0 कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जिलों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाए जा रहे
0 वार्षिक बजट 7 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई
0 शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आज पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से सामग्री आपूर्ति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जनहित में बेहतर प्रबंधन तथा पादर्शिता लाने के लिए एक सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत है। मांग के आधार पर उपकरणों, सामग्री एवं दवाई आपूर्ति की जाएगी। सीजीएमएससी तथा मेडिकल कॉलेज में सामग्री की उपलब्धता के संबंध में समन्वय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक ही तरह की मशीन खरीदी की जानी चाहिए तथा व्यवस्था पारदर्शी एवं जवाबदेह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सा विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जिलों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट ऑक्सीजन की सप्ताई के लिए स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वशासी समिति की बैठक वर्ष में 2 बार होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्वशासी समिति वर्ष 2021-22 में मदवार प्रावधानिक बजट के संबंध में स्वीकृति प्रदान की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनांदगांव जिले में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अच्छा ईलाज किया जा रहा है। शीघ्र ही डॉक्टर की कमी को पूरा करने के लिए 1 हजार 715 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। उन्होंने शासकीय जिला चिकित्सालय एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के अलग होने पर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में चिलर प्लांट, एसटीपी, ईटीपी, मेन ट्रांसफार्मर, जनरेटर, वाटर पंप, फायर अलार्म सिस्टम, यूपीएस, एचटी पैनल, ट्रैफिक सुविधा, पार्किंग शेड एवं बैंक के लिए भवन निर्माण, लैब संचालन, स्टॉफ, दवाईयां डिस्पोजल, मशीनों के रखरखाव, दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन का भुगतान, ऑक्सीजन रिफलिंग का भुगतान तथा चिकित्सालय के नवीन अस्पताल भवन पेण्ड्री में स्थानांतरण के पश्चात जिला चिकित्सालय के चिकित्सा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन आहरण के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय जिला चिकित्सालय एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के अलग होने पर व्यवस्था में सुधार आया है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। फर्नीचर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डीन डॉ. रेणुका गहिने ने स्वशासी समिति में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 का मदवार बजट प्रस्तुत किया गया। चिकित्सा शिक्षकों के वेतन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम सामग्री, हॉस्टल फर्नीचर, मरम्मत, दवाईयां, मशीनरी, केमिकल्स, दवाईयां, वाटर फिल्टर प्लांट स्थापना, मीटिंग, प्रशिक्षण, सेमिनार, महाविद्यालय तथा संबद्ध चिकित्सालय परिसर का सौंदर्यीकरण, वाहन क्रय, निरीक्षण शुल्क, एमसीआई, सूचना प्रौद्योगिकी, छोटे निर्माण कार्य, बैंक चार्जेश, आडिट फीस, अन्य आकस्मिक व्यय, कांफ्रेस, ऑडियो सिस्टम स्थापना, मजदूरी, अन्य आकस्मिक व्यय के लिए 7 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पदम कोठारी, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती शहला निगार, संभागायुक्त दुर्ग ए कुलभूषण टोप्पो, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री डॉ. संदीप चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डॉ. अजय कोसम, डॉ. महोबे, डॉ. अरूण शंकर दीक्षित, स्वशासी सदस्य श्रीमती शारदा तिवारी, आसीफ अली, प्रशांत दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक छन्नी साहू के प्रयास से महाविद्यालय में छात्रों के सीटों में हुई वृद्धि
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल एवं विधायक प्रत्येक कार्य छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जो बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी को दूर कर मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं। बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण से गांव में रहने वाले बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। यह स्कूल आने वाले समय में मजबूत नींव का पत्थर साबित होगी। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नि चन्दू साहू के प्रयास से एवं शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के सहयोग से छुरिया स्थित रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में छात्रों की आवश्यकताओं को देखते हुए बी. ए. प्रथम वर्ष में 85 सीट बढ़ाकर कुल 250 सीट, बीएससी प्रथम वर्ष में 25 सीट बढ़ाकर कुल 105 सीट, एम ए प्रथम वर्ष में 30 सीट बढ़ाकर कुल 60 सीट की गई है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड स्थित एकमात्र महाविद्यालय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से शिक्षा सुविधाओं के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उठाया जा रहे उचित कदम से छात्रों एवं पलकों में उत्साह है। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार प्रत्येक सरकारी संस्थानों के निजीकरण में लगी है वही छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार सरकारी संस्थानों को मजबूत कर आम नागरिकों को राहत देने का कार्य कर रही है। बच्चों एवं पालको के सपनों को साकार करने के लिये यह सही कदम है जो कि स्वागत योग्य है और सराहनीय है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला युवा कांग्रेस राजनांदगाव के नव नियुक्त जिला सचिव महेंद्र सिन्हा घुमका ब्लॉक के ग्राम मकरमपुर के युवा नेता जो निरंतर पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया इसके परिणाम सवरूप आज युवा संगठन ने इनकी इस महेनत लगन का जिला युवा कांग्रेस सचिव बनें राजनांदगाव संकल्प शिविर में पहुँचे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोकोपाढ़ी व प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर,जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल जी ने महेन्द्र सिन्हा जिला युवा कांग्रेस सचिव का नियुक्ति पत्र प्रदान किया साथ ही साथ, अन्य जिला पदाधिकारीयों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया l इस कार्यक्रम में राजनांदगाव युवा कांग्रेस प्रभारी, गुलजेब अहमद, विधा.अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, जिला सह महासचिव रवि साहू ब्लाक अध्यक्ष गुरभेज सिंह मखीजा नवनीत सिंह एवं युवा कांग्रेसी की उपस्थिति रही l
० पौष्टिक साग-सब्जी से संवरेगी बच्चों की सेहत
राजनांदगांव/शौर्यपथ। अच्छी सेहत के लिए बच्चोंए गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र और घर की बाड़ी में उगाई हुई सब्जियां परोसी जा रही हैं। इसके लिए जिले में 3,501 पोषण वाटिका बनाई गई है, जहां लालभाजी, पालक, मुनगा व पपीता जैसे कई पौष्टिक फल-सब्जियां निकल रही हैं। बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं में सुपोषण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें पौष्टिक आहार देने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों तथा लाभार्थियों के घरों की बाड़ी में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। इन पोषण वाटिकाओं से लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक साग-सब्जी एवं फल मिलने लगे हैं। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषण वाटिका में लौकी, मुनगा, पालक, भिंडी, तोरई, पपीता, केला एवं विविध तरह की सब्जियां बोईं गई हैं। पोषण वाटिकाओं को काफी आकर्षक स्वरूप दिया गया है, जिसे उद्यानिकी विभाग से सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। इससे पूर्व कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पोषण वाटिका में मुनगा के पौधे लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि बच्चों की सेहत के लिए पौष्टिक तत्वों से भरपूर मुनगा काफी उपयोगी है। पोषण वाटिका में यह सहज ही उपलब्ध रहेगा। इसी क्रम में जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखंड मोहला, मानपुर एवं छुईखदान में कुपोषण दूर करने के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, कुल 390 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। वहीं जिले में कुल 3,501 पोषण वाटिका बनाई गई है। इसमें से शासकीय भवनों में 75 गांव एवं शहरों में उपयुक्त स्थानों में निर्मित संख्या 483 तथा घरों की बाड़ियों एवं छतों में निर्मित संख्या 2,553 के साथ कुल पोषण वाटिका 3,501 निर्मित की गई है। इसी तरह परियोजना छुरिया-1 में 199, राजनांदगांव ग्रामीण-2 में 156, खैरागढ़ में 332, मोहला में 264, मानपुर में 325, डोंगरगढ़ में 331, छुरिया-2 में 174, अंबागढ़ चौकी में 300, डोंगरगांव में 243, राजनांदगांव ग्रामीण-1 में 208 छुईखदान में 314, राजनांदगांव शहर में 154 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।
बच्चों में सुपोषण लाने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए जिले में 24 अगस्त से शिशु संरक्षण माह भी मनाया जा रहा है जो 28 सितंबर तक चलेगा। इस विशेष माह के अंतर्गत बच्चों को विटामिन ए तथा आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया, विटामिन ए की कमी से बच्चे लगातार बीमार पड़ सकते हैं। आंखें कमजोर हो सकतीं हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत निर्धारित तिथियों में सभी टीकाकरण केंद्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण की सेवाओं के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है। डॉ. चौधरी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है, श्शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचकर अपने बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाएं। विटामिन ए की खुराक से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता व मानसिक विकास में वृद्धि एवं आंख में रात में होने वाला अंधापन (नाइट ब्लाइंडनेस) की रोकथाम करने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। ----------------
राजनांदगांव/शौर्यपथ। अजीत जोगी जनता कांग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में बिलाल सोलिन खान, प्रतीक चौहान, देव सिन्हा, शेख मोहम्मद, भोला यादव, रामप्रसाद यादव, अमीनेश मेश्राम, अभिषेक उत्केल, अतुल पंसारी जिले में आये दिन चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिला पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को ज्ञापन सौंपकर माँग की है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि, चाकूबाजी और हत्या के पीछे नशीली दवाओं, गांजा और नशे के अवैध कारोबार को इस अपराध की मुख्य वजह बताया। जनता कांग्रेस के कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा है कि, राजनांदगांव शहर सहित जिलेभर में चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी और हत्या की वारदात सामने आ चुकी है। जिसमें गरीब और बेगुनाह लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। कार्यवाही न होने के कारण ही अब अपराधियों को पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा। तुलसीपुर राजनांदगांव में दिन दहाड़े बाप के सामने ही जवान बेटे की हत्या कर दी जाती है। रेवाडीह और सृष्टि कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में दुकानदारों को चाकू की नोंक पर अपराधियों द्वारा नशे की हालत में वसूली की जा रही है। मना करने पर उन पर जानलेवा हमला कर चाकूबाजी जैसी घटनाओं को सरेराह अंजाम दिया जा रहा है। गणेश विसर्जन में सरेराह युवती द्वारा एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। इन सभी अपराधिक घटनाओं के घटने के पीछे एक ही मुख्य वजह है और वो है नशा। आज राजनाँदगाँव शहर सहित पूरे जिले नशे का कारोबार फल-फुल रहा है। खुलेआम गांजा की पुड़िया बेची जा रही हैं, यही नहीं नाइट्रोटेन जैसी नशीली दवाओं की बिक्री भी बेखौफ और धड़ल्ले से होने गई है और पुलिस उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। अपराधी इस सब नशे की गिरफ्त में आकर चाकूबाजी, हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। जोगी कांग्रेस के नवीन अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि उक्त मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल प्रभाव से न रोकी गई तो जनता कांगे्रस इसके लिए उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। ----------------
राजनांदगांव/शौर्यपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सेवा समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा 18 सितम्बर को सोमनी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया, साथ ही पुलिस थाना सोमनी मे पुलिस जवानो का सम्मान किया गया साथ ही सोमनी स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टरों और हॉस्पिटल मे कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव तथा भाजपा अनुसूचित जाति प्रवेश प्रभारी संतोष मार्कंडेय व महामंत्री रविंद्र रामटेके जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी , पुष्पा गायकवाड , भाजपा अनुसूचित जाति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जनक लाउत्रे , महामंत्री सदाराम तामस्कर , जसमीत कुर्रे , राजेश कोसियारे अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी कुशल खोब्रागडे ने दी।
राजनांदगांव/शौर्यपथ। इस गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी पर चैनल रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स ने भक्ति गणेश विसर्जन गीत“पधारो श्रीगणेशा:”रिलीज किया है जो स्कॉन वाटिका परिवार गोकुल नगर द्वारा इस गाने के पोस्टर और गाने को रिलीज किया गया है। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की सिंगर अरुणा चावड़ा ने प्यारा सा भक्ति गीत सभी सुनने वाले को समर्पित किया। यह गाना 16 सितंबर को रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से हुआ इस गाने को सभी अन्य डिजिटल स्टोर पर रिलीज किया गया है। गीत“पधारो श्री गणेशा:” को बड़ी ही खूबसूरती से गायिका करुणा चावड़ा ने अपनी आवाज दी है और गीत के बोल की सहभागिता आशुतोष झा (आशु आनंद)जो गीतों को लिखने में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में माहिरहैंउन्होंने इस गीत को लिखा है। बताते चलें कि आशुतोष झा गीतकार और फिल्म पटकथा में अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं।इस गीत का म्यूजिक राहुल नायक ने दिया है और वीडियो एनिमेशन एडिट अतुल कुमार ने किया है। बताते चलें कि अपने चाहने वालों के लिए अरुणा चावड़ा ने इससे पहले भी कई भक्ति गीत और फिल्मी गीत गा चुके हैं इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उनका गीत“मुरली की धुन”स्वतंत्रता दिवस पर “अमरभारत”“महामाया देवी की आरती” जैसे कई और गाने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल ऑडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। उन्होंने कई सारे छत्तीसगढ़ी गीत और कवर गीत भी इससे पहले रिलीज किए हैं। जिससे फैंस को बहुत पसंद किया है। उनका कहना है कि एक सिंगर का व्यक्तित्व उसके गीतों से झलकता है। इसलिए सुरों में एक सच्चाई और सादगी होना काफी आवश्यक है ।साथ ही साथ उन्होंने पूरे स्कॉन वाटिका परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।
राजनांदगांव।शौर्यपथ / 121 वर्षों के इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड हासिल हुआ है. टोक्यों ओलंपिक 2020 में भारत के ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पर निशाना लगाया है. दूसरी ओेर रेसलिंग में पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई है. इस मौके पर संस्कारधानी में भी उल्लास का माहौल है.
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे सहित, संध्या पदम,राधे श्याम गुप्ता,रोहित भदौरिया,विशाल सिंह ,पराग यदु, शुभम,ईशान,भूपत,राकेश एवं अन्य खेलप्रेमियों ने इस अवसर पर शहर के महावीर चौक में पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. मृणाल चौबे ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि आज भारत माता को स्वर्ण तिलक लगा है.
राजनांदगांव।शौर्यपथ / आरम्भ एक प्रयास संस्था द्वारा आज नवदृष्टि फाउंडेशन के साथ मिलकर विशाल रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान समारोह का कार्यक्रम मयुर होटल में आज कोविड़ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुअे किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि छ0ग0 राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार,नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमति हेमा देषमुख, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरी,पार्षद श्री अमिन हुडड़ा जी थे। आरम्भ एक संस्था की फाउंड़र श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा, धारा रायचा,मोनिका बरड़िया सहित संस्था की सभी सदस्य मौजुद रहें। श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा ने बताया कि संस्था पिछले दो वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होने संस्था की दो वर्ष की गतिविधीयों का लेखा जोखा दिया, और उनकी संस्था द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को अपने घर में रखकर उनके खेल के साथ साथ सर्वांगिण विकास पर किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए छ0ग0 शासन द्वारा बास्केटबॉल खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड़ से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं खिलाड़ी श्रीमति राधा राव को अपनी संस्था स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सम्मानित किया गया। श्रीमति राधा राव न सिर्फ बास्केटबाॅल की उत्कृष्ट खिलाड़ी है अपितु वे बास्केटबॉल खेल में राजनांदगांव से रेल्वे में खेल कोटे से चयनित होने वाली पहली खिलाड़ी भी रही है। उन्होने अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं के उत्थान करने एवं बास्केटबॉल खेल को देश में नंबर एक बनाने के लिए रैल्वे से त्यागपत्र दे दिया एवं बास्केटबॉल खेल से जुड़ गई वे कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंड़ियन टीम की कोच भी रही हैं इसके अतिरिक्त इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है एवं स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक भी प्राप्त किये है। वे युगान्तर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कुल राजनांदगांव टीम की कोच भी है। उनकी कोचिंग में युगान्तर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कुल राजनांदगांव टीम की टीम ने न सिर्फ सी0 बी0 एस0 ई0 क्लस्टर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में बालक बालिका टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये है अपितु सी0 बी0 एस0 ई0 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त वे स्वयं भी बास्केटबाॅल खेल की नेशनल मेड़लिस्ट है। उन्होने कई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियागिता में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये है। उन्होने एशियन बीच गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2013 में रेल्वे से त्यागपत्र देने के पश्चात बास्केटबॉल कोचिंग से जुड़ी एवं उन्होने आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों को चयनीत कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य प्रारम्भ किया. उन्हे इस कार्य के लिए दिल्ली स्टार अवार्ड़ भी प्राप्त हो चुका है। इनके अतिरिक्त समाज के विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमति अर्चना दास,खिलेश्वरी साव,ड़ॉ0 सुरभी महोबे,श्रीमति रूपाली गांधी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्य आलोक शर्मा, परमानंद रजक, हफिज खान, अंकालु साहु सहित कई गणमाण्य नागरिक उपस्थित थे । अपने उद्बोधन में नगर की प्रथम नागरिक एवं महापौर ने आरम्भ एक प्रयास संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की भूरि भूरि प्रसंसा की एवं उन्हे समाज सेवा के कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने इस अवसर पर सम्मनित होने वाले अपने अपने क्षेत्र के समस्त समाजसेवियों को बधाई दी। अपने उदबोधन में युवा अयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष युवा नेता श्री जितेन्द्र मुदलियार ने श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा एवं उनकी संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किये कार्यो को प्रसंशनीय बताया एवं वे स्वयं एवं युवा आयोग के द्वारा हर संभव मदद करने के लिए अपने आप को कृतसंकल्पित बताया एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, इस प्रकार के कार्य समाज के अन्य लोगो को भी प्रेरणा देते है।
राजनांदगांव ।शौर्यपथ / नगर के सम्मानित वरिष्ठ जन श्री विष्णु नंद (बिल्लू) चौबे की सुपुत्री कुमारी रोशी चौबे ने एक बार फिर अपने शहर,शाला,माता-पिता एवं परिवार जन का नाम गौरवान्वित किया है। रोशी चौबे ने आईएससी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90% अंकों के साथ अपनी शाला के साथ-साथ शहर में आईसीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।रोशी चौबे बचपन से ही बहुत होनहार छात्रा रही है एवं पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम रोशन कर चुकी है। बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेसिफिक स्कूल गेम्स एडिलेड ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में भारत का नाम रोशन कर चुकी है। बास्केटबॉल खेल में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मनोनीत हाई परफॉर्मेंस मैनेजर एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच श्री के. राजेश्वर राव ,प्रशासनिक अधिकारी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच श्रीमती के .राधा राव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त रोशी ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना डंका बजाया है।रोशी की बचपन से ही आदत रही कि वह शाला में दिए गए होमवर्क को उसी दिन कंप्लीट कर लिया करती थी। कक्षा दसवीं में सीजी बोर्ड में 94% प्राप्त कर टॉपर बनी रोशी चौबे ने आईसीएसई बोर्ड में प्रवेश लिया एवं आईसीएसई बोर्ड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।प्रदेश स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी रोशी ने अपनी शाला रायल किड्स कान्वेंट का नाम गौरवान्वित किया है एवं संपूर्ण शाला परिवार में भी हर्ष व्याप्त है ।रोशी चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे एवं दीपेश चौबे की बहन है एवं प्रसिद्ध सीविल कांट्रेक्टर श्री शिवा चौबे की भतीजी हैं ।माता श्रीमती सरिता चौबे एवं परिवार जन को समस्त शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं। रोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं शाला परिवार शाला प्रबंधन डॉ श्रीमती सविता सिंह ,श्री संजय बहादुर सिंह ,श्री सावन्त बहादुर सिंह , श्री अशोक चौधरी के निरंतर प्रेरणादाई प्रोत्साहन को दिया है ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर घोषित हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों का श्रेय अपने प्राचार्य एवं गुरु अभिषेक खंडेलवाल एवं समस्त शिक्षकों को दिया है।