April 19, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

0 ग्रामीण कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने जिले व प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई दी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा कृषि से जुड़ा यह हरेली का पर्व हमारी अनूठी संस्कृति का हिस्सा है।छत्तीसगढ़ में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना, गोधन न्याय योजना, और रोका-छेका अभियान लागू कर पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। गौठानों को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इस साल हरेली के दिन से "गौठानों में 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गो-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जा रही है। गोमूत्र से महिला स्वयं सहायता समूह की मदद से जीवामृत और किट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाएंगे।इससे ग्रामीणों को "रोजगार" और आय का नया साधन मिलने के साथ जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा" इससे प्रदेश में जैविक खेती और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरूआत होगी। हरेली से मुख्यमंत्री माहातारी न्याय योजना की शुरुआत होगी। और कृषि लागत कम होगी।अफ़ज़ल ने कहा है कि परंपराओं को आधुनिक जरूरतों के अनुसार ढालना सामूहिक उत्तरदायित्व का काम है। हम सभी प्रदेशवासी अपने पारंपरिक लोक मूल्यों को सहेजते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए सहभागी बने, हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। कृषि संस्कृति एवं गोधन के संरक्षण सवंध्दर्न इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन कृषि उपकरण किसान_मितान सभी कृषि औजारों की धरती माता की पूजा कर किसान भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।कड़वे निम की डलिया, अनिष्ट और नकारात्मक शक्तियों के दुष्प्रभाव से सब की रक्षा करने के सभी प्रयोग करते हैं। श्री अफ़ज़ल ने कहा कि गांव-गांव में हरेली के पर्व को बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा की जाती है। छत्तीसगढ़ की इस गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को सहेजने हरेली त्यौहार के विशेष महत्व को समझते हुए वर्तमान छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार द्वारा इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।ताकि हम सभी छत्तीसगढ़वासी पूरे हर्षोल्लास के साथ हरेली त्यौहार मना सकें।कृषि संस्कृति एवं गोधन के संरक्षण,संवर्द्धन एवं परिवर्द्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए छ.ग.की भूपेश बघेल सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज-त्यौहार की प्रासंगिकता और जागरूकता को बढ़ाने के लिए छ.ग. सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर सार्थक एवं सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। माननीय भूपेश बघेल की सरकार में हरेली से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा, ताकि आज की पीढ़ी भी हरेली त्यौहार के महत्व को समझ सके, आने वाली पीढ़ी लोक-परंपराओं को जीवित रख सके। श्री अफज़ल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति और परंपरा ही हमारा गौरव है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। हरेली के दिन ही दो साल पहले प्रदेश की महत्वाकांक्षी और अनूठी ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ हुआ है।यह खुशी की बात है कि ‘गोधन न्याय योजना’ योजना ने गांवों की अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत और नया आधार तैयार किया हैै।ईस योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों से पिछले दो सालों में 150 करोड़ रूपये से अधिक की गोबर खरीदी की गई है। इससे स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक 20 लाख क्विंटल से अधिक जैविक खाद तैयार किया जा चुका है,जिसके चलते प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है। इससे पशुधन के संरक्षण, संवर्धन और तरक्की की राह भी खुली है।वर्मी खाद के निर्माण और विक्रय से महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों को 143 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जनता को मिल रहा लाभ औऱ सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती देने के साथ-साथ नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को भी साकार कर रहे हैं। ----------------------

० कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने संसद में प्रस्तावित कानून का किया विरोध

० 27 बैंकों का राष्ट्रीकरण कर कांग्रेस ने देश को बनाया था मजबूत, वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मानसून सत्र में पेश किए जाने वाला बैंकिंग कानून संशोधन बिल के जरिए युवाओं के रोजगार समाप्त करने आर्थिक असमानता बढ़ाने मध्यम व गरीब वर्ग के लिए नुकसानदायक होगा

राजनांदगांव /शौर्यपथ / कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने संसद में प्रस्तावित बैंकिंग संशोधन कानून को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रस्तावित सुधारों को देश के लिए घातक व युवाओं के लिए निराशाजनक बताया। वर्तमान केन्द्र सरकार की बैंकिंग प्रणाली के प्रस्ताविक विधेयक का विरोध करते हुए इसे देश के लिए नुकसानदायक बताया। सैय्यद अफजल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से इन बैंकों का पैसा उद्योगपतियों का हो जाएगा। बैंकों को बड़े उद्योगपति खरीद कर सरकार से अपना कर्जा माफ करवा लेंगे और सरकार को ही मनमाने ब्याज पर कर्ज देकर मोटी कमाई करेंगे। कांग्रेस पार्टी ऐसे निर्णय का विरोध करती है, क्योंकि इससे सार्वजनिक उपक्रमों में कमी आएगी। मध्यम वर्ग व गरीब वर्ग को जीवन संघर्ष करना पड़ेगा। बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ेगी, आरक्षण व्यवस्था को चोट पहुंचेगी, स्टार्टअप सेवाओ पर भी फर्क पड़ेगा। सैय्यद अफजल ने आयरन लेडी के नाम से प्रख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने के निर्णय को एक दूरगामी सोच व साहसिक निर्णय बताते हुए सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण करने को देश में बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया। मोदी सरकार सरकारी बैंकों को अपने उद्योगपति मित्रों को दान में देने के लिए बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक लाने जा रही है। जिसके पास हो जाने के बाद इन बैंकों में सरकार का शेयर 51 प्रतिशत से घट कर 26 प्रतिशत हो जाएगा। जिससे इन बैंकों में जमा आम आदमी का पैसा एक तरह से निजी उद्योगपतियों का हो जाएगा। इन सरकारी बैंकों को मोदी जी के वे मित्र खरीदेंगे, जो खुद सरकारी बैंकों के कर्जदार हैं और अपना बकाया कर्ज मोदी सरकार से माफ करा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1969 में 19 जुलाई को बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर निजी बैंकों के लाभ को राष्ट्र के विकास में लगाने और उनको जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए उनमें सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत रखी थी। जिससे बैंक जनता के नियंत्रण में रहें, लेकिन अब मोदी जी इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत करने और अगले कुछ सालों में पूरी तरह खत्म कर देने के लिए क़ानून ला रहे हैं। जिससे इन बैंकों का अब जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के प्रति कोई जाबदेही नहीं रह जाएगी। उल्टे वे अब मनमाने ब्याजदर पर सरकार को ही कर्ज देने लगेंगे। बैंकों के निजी हाथों में जाते ही बैंक की नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। जिससे पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब सवर्णों के बच्चे बैंकों में नौकरी नहीं कर पाएंगे। सैय्यद अफजल ने कहा कि 19 जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंकों को राष्ट्र के विकास की धुरी बनाया था। उन्होंने बताया कि सरकार अब बैंकों में सरकार को हिस्सेदारी को 51 फीसद से हटाकर 26 प्रतिशत कर रही है, जबकि राष्ट्रीकृत बैंकों की संख्या 27 से घटाकर 12 रह गई है। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण होने से जमा पूंजी सुरक्षित नहीं रहेगी, क्योंकि सरकार द्वारा दी गई गारंटी समाप्त हो जाएगी। बैंकों के निजीकरण से आरक्षण समाप्त हो जाएगा। निजी बैंकों की शाखाएं सिर्फ शहरों तक सीमित रह जाएगी। इसके कारण कमजोर एवं गरीब परिवार के लिए जारी सरकारी स्कीम का लाभ बंद हो जाएगा। --------------------

0 देश को निजीकरण करने वाले लोग अधिकारियों कर्मचारियों को गुमराह करने से बाज आये

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों का भविष्य छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में सुरक्षित है। छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनता, गरीब, मजदूर, किसानों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार करने वाली केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के बकाया 55 हजार करोड़ रू. दे दे तो राज्य सरकार को अपने कर्मचारियों की मांगो के साथ अनेक योजनाओं को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कोरोना काल में जब केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन भत्ते में 31 प्रतिशत तक कटौती किया तब भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने कर्मचारियों के भत्ते में एक रू. की कटौती नहीं किया था। छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों के साथ खड़ी थी आगे भी सरकार कर्मचारियों के हितो के साथ खड़ी रहेगी। वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या महंगाई है। महंगाई से कर्मचारियों के साथ पूरा देश पीड़ित है। देश का हर वर्ग महंगाई के खिलाफ आक्रोशित हैं मोदी सरकार की मुनाफा खोरी वाली नीति के कारण आटा, दाल, पनीर, पेट्रोल, डीजल, अनाज रोजमर्रा का समान सभी कुछ महंगा हो गया है। आंदोलन महंगाई भत्ते के लिये नहीं बढ़ती महंगाई के खिलाफ होना चाहिये। प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भाजपाइयों पर निशाना साधते हुए कहा देश को निजीकरण और महंगाई की ओर ले जाने वाले लोग कर्मचारियों को गुमराह करने से बाज आये।कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े तीन साल के फैसले बताते है कि कांग्रेस सरकार कर्मचारियों के हितों के लिये तत्परता से कार्य कर रही है। जिस पेंशन के सहारे रिटायर्ड कर्मचारी अपना जीवन स्वाभिमान पूर्वक व्यतीत करते थे उस पुरानी पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए और उन्हें स्वाभिमानी व आत्मनिर्भर जीवन देने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया। कोरोनाकाल में भी भूपेश सरकार ने कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के बकाये का भुगतान किया था। शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हुए 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन शिक्षक के रूप में कर दिया गया है, इसके साथ ही प्रधान पाठक शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति में 5 वर्ष के अनुभव को एक बार के लिए शिथिल करते हुए घटाकर 3 वर्ष के अनुभव के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आवेदनों पर 10 प्रतिशत की सीलिंग हटाकर संवेदनशीलता से त्वरित निर्णय लेते हुए 3155 से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को साप्ताह में आराम देने के लिए 5 दिन के कार्य दिवस की शुरूआत किया गया। अधिकारी कर्मचारी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वे हड़ताल का रास्ता छोड़ कर काम पर वापस आये। सरकार उनके हितो में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार समयानुसार उचित निर्णय लेगी।

राजनांदगांव से मृणेन्द्र चौबे की रिपोर्ट

 

राजनांदगांव। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फांउडेशन ने आज हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पार्री नाला के प्रांगण में अजान प्रतियोगिता के तहत नन्हें बच्चों का सम्मान किया गया, जिसमें नन्हे बच्चों को सम्मान स्वरूप पेन, जनमाज, प्रमाण-पत्र और मोमेंटो के साथ बच्चों का हौसला अफजाई भी किया गया। साथ ही साथ अतिथियों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. रूबीना अल्वी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं स्वयं उच्च शिक्षा के क्षेत्र से हूँ, क्योंकि वे पिछले 18-20 वर्षों से कॉलेज में पढ़ा रही हूं। इसलिये तालीम को सबसे ज्यादा तरजीह देती हूं, जो कौम तालीम में पिछड़ जाती है, उस कौम का पतन निश्चित है, क्योंकि तालीम ही इंसान का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने आगे कहा कि तालीम दो तरह की होती है, दीनी और दुनियाई और हमारे बच्चों को दोनो ही तालीमों की जरूरत है। आज मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के इस प्रोग्राम में जिन बच्चों का सम्मान हो रहा है वो हाफिज, कुरान है, जब ऐसे बच्चे किसी बड़े सरकारी ओहदे पर बैंठेंगे तो हमेशा हक की बात करेंगे, क्योंकि ये दीन के भी ज्ञाता है। हमें इन्हें आगे बढ़ने में इनकी मदद करनी है, ये हमारे समाज का सही चेहरा पेश करेंगे। उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर वालों को उनके नेक काम के लिये मुबारकबाद दी की यह संस्था बच्चों की हौसला अपफजाई करके बहुत नेक काम कर रही है। संस्था वालों ने पूरे 30 रोजे रखने वाले बच्चों को वे बेस्ट अजान देने वाले नन्हें बच्चों को भी पुरस्कृत किया। डॉ. रूबीना अल्वी ने संस्था के मेम्बरान का शुक्रिया अदा किया की उन्हें यहां मेहमान, खुसूसी बनाकर बुलाया। साथ ही मोहिद्दीसे आजम के स्कूल कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया उल्लेखनीय है कि आन्ध्रप्रदेश वक्फ बोर्ड ने अपने कौम के बच्चों के लिये यूपीएससी (आईएएस-आईपीएस) की ऑन लाइन मुफ्त कोचिंग का एहतमाम कर रही है, जिसके तहत उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य से डॉ. रूबीना अल्वी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप ऑल मुस्लिम वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, ऑल मुस्लिम वेलफेयर दुर्ग संभाग संरक्षक मोहम्मद अकरम कुरैशी, पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, एसएम हाशिम (संरक्षक सदस्य), शकील रजा रायपुर संभाग अध्यक्ष, शाहबान खान रायपुर अध्यक्ष, वरिष्ट अधिवक्ता हलीम बक्श गाजी, तौफीक अशरफी, हज कमेटी के सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी, लाईक अजीज, अर्शिया आलम, हाजी मोहम्मद जाहिद, इकराम कुरैशी, अय्यूब खान, हसीना बेगम, सना नाज, हमशीरा, हाजी मुनीर अहमद, हाजी तमीर अहमद, हाजी मंसुर अंसारी, नईम कुरैशी, सैय्यद अली अहमद (गुड्डू भाई), मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रसीक सहित के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

राजनांदगांव ।आम आदमी पार्टी के जिला विधानसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर आज दिल्ली का सिस्टम बदला है, पंजाब में इंकलाब हुआ है, और छत्तीसगढ़ पर इंकलाब का आगाज हो चुका है, भगत सिंह जी, बाबासाहेब अंबेडकर जी का अब सपना पूरा होगा आज हम सभी संकल्प लेते हैं, नया भारत बनाएंगे भेदभाव खत्म करेंगे सुशासन लाएंगे नफरत मुक्त भारत बनाएंगे हमारे आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी पर विजय यात्रा में लोग निस्वार्थ शामिल हुए एवं प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर विजय जुलूस निकाली जा रही है, पंजाब पर 5 दिन में ही बड़े फैसले लिए गए हैं, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, शहीद दिवस पर छुट्टी, कर्मचारी पक्के हुए हैं, 5000 रिक्त पद भरे जाएंगे ऐसे ही छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को मिटायेंगे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी और बेरोजगारी भत्ता की बात कह कर भूल गया है, आम आदमी पार्टी के द्वारा इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी और छत्तीसगढ़ के भोले भाले बेरोजगारों और जनता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई कुशल सिंह राजपूत, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बहन चंद्रमणि वर्मा, चौबे जी, गिल जी एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, भाइयों एवं बहनों द्वारा जिला स्तर पर संगठन को मजबूती मिल रही है।

राजनांदगांव। कैंसर (कर्क) रोग पर नियंत्रण व इससे बचाव हेतु जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मेडिकल कालेज पेंड्री और जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कालेज पेंड्री में मुख कर्क रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क शिविर में मेडिकल कालेज की दंत रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा. प्रज्ञा जायसवाल ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मेडिकल कालेज के साथ ही जिला अस्पताल तथा जिले के सभी हेत्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी कैंसर से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, आवश्यक शारीरिक दूरी तथा सैनेटाइजर के उपयोग जैसे नियमों को प्राथमिकता में रखा गया है। वहीं जन जागरुकता के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। कैंसर नामक गंभीर बीमारी की रोकथाम तथा इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस की मदद से इस घातक बीमारी से बचाव के लिए लोगों को सावधान करते हुए बीमारी के लक्षण बताकर इलाज का सही मार्ग चुनने पर जोर दिया जाता है। इसी कड़ी में पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज में मुख कर्क रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के करने के साथ ही मेडिकल कालेज की दंत रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा. प्रज्ञा जायसवाल ने मरीजों को बताया, मुंह में सफेद-लाल चकता-घाव होना, किसी जगह त्वचा का कड़ा हो जाना, ऐसे घाव जो माह से अधिक अवधि तक ना भरे, मुंह के श्लेष्मा का पीला पड़ जाना, मसालेदार भोजन का मुँह के अंदर सहन न होना, मुंह खोलने में कठिनाई, जीभ को बाहर निकालने में कठिनाई, आवाज में परिवर्तन, अत्यधिक लार का स्वाव तथा चबाने या निगलने में कठिनाई मुख्य रूप से मुख कैंसर के लक्षण होते हैं। अगर उपरोक्त में से कोई भी संकेत दिखाई दे तो तुरन्त चिकित्सक से संपर्क कराकर परामर्श लेना चाहिए। इस संबंध में राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश चौधरी ने बताया-कैंसर या कर्क रोग को गंभीर रोगों की श्रेणी में गिना जाता है, हालांकि समय पर इलाज कराया जाए तो इस रोग से पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। कैंसर पर नियंत्रण तथा इस रोग से बचाव के लिए विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को कैंसर रोग के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न अस्पतालों में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ ही विशेष जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। पानी से कुल्ला कर लें और पर्याप्त रोशनी में दर्पण के सामने खड़े हो जाएं। दर्पण में देखें कि मुँह के अंदर कोई असामान्य सफेद या लाल चकत्ता, घाव या कठोर त्वचा, दाने या सूजन तो नहीं है। यदि ऐसा कुछ दिखाई दे तो संदेहास्पद भाग को उंगलियों से छूकर देखना चाहिए। कुछ असामान्य स्थिति देखने पर डॉक्टर से परामर्श लें।

राजनांदगांव।शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त राजनंदगांव जिला शतरंज संघ द्वारा 7 से 17 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर एवं प्रशिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।दस दिन चले इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्र दक्ष चौबे एवं अमल चौबे को पुरस्कृत किया गया । दक्ष एवं अमल चौबे शहर के प्रसिद्ध सिविल कांट्रेक्टर शिवा, ब्रह्मानंद, विष्णुनंद चौबे के पोते है।उनके इस उपलब्धि पर शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली ,सचिव योगेश डाकलिया एवं रॉयल किड्स कान्वेंट के पूर्व छात्र व मुख्य प्रशिक्षक(शतरंज़) रणवीर भट्टी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि हाल ही में संडे चैलेन्ज चैस कम्पटीशन में अमल चौबे ने प्रथम पुरस्कार जीता है।

राजनांदगांव। शौर्यपथ ।पुणे में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित स्व कृष्णन अप्पा हॉकी प्रतियोगिता में हॉकी की नर्सरी के हुनर ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर तारीफे बटोरी । सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर दीपेश चौबे ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे की टीम ने अपने तेज एवं आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुई। मैच का आयोजन नॉक-आऊट कम लीग पद्धति से किया गया जिसमें देश की 28 टीमो ने भाग लिया।सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे की टीम ने अपने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट मुकाबले में हॉकी लवर्स हॉकी क्लब को 2-0 से मात देने के बाद प्रतियोगिता में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइव स्टार हॉकी क्लब को 1-0, पिसीएमसी पुणे को 4-1,रोवर्स हॉकी क्लब को 3-2 तथा सेमीफाइनल में देश की जानी-मानी टीम सेंट्रल रेलवे 3-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई।फाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीजीएसटी एंड कस्टम्स की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में हुए सभी मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में दीपेश चौबे ने अहम भूमिका निभाई । हॉकी की नर्सरी कहलाने वाले राजनांदगांव के दीपेश चौबे ने हॉकी में ऊंचा आयाम तय किया है।उन्होंने छोटी उम्र से ही हॉकी की ट्रेनिंग लेनी शुरू दी थी , वे साई हॉस्टल राजनांदगांव के होनहार खिलाड़ी रहे है । दीपेश ने 17 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया है।दीपेश वर्तमान में सीजीएसटी एंड कस्टम्स डिपार्टमेंट पुणे में अपनी सेवाएं दे रहे है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने यूपी में किसानों के साथ की गई बर्बरता की घोर निंदा करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 की मौत हो गई वहीं, इसके बाद भड़की हिंसा में 4 लोग और मारे गए। यह घटना भाजपा सरकार के उच्च पदों पर बैठे नेताओं कि किसानों के प्रति गलत सोच और नफरत को प्रदर्शित करता है। इसके बाद किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को किसानों से मिलने जाने पर रोक लगाकर यूपी के सरकार किसानों के आवाज को दबाना चाहती है। विगत कई महीनों से किसान मोदी जी द्वारा थोपे जा रहे तीनों काले कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान कदापि नहीं चाहते तीनों काले कानून लागू हो फिर भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपने व्यवसायिक मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के ऊपर जबरदस्ती यह काला कानून थोप रहे हैं। किसान आंदोलन में लगभग 600 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और कुछ किसानों को इनके द्वारा जबरदस्ती मारा जा रहा है जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भाजपाइयो पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके हाथ किसानों के खून से रंग चुके हैं।

मृणेन्द्र चौबे - राजनांदगांव

 

0 विधायक छन्नी साहू के प्रयास से महाविद्यालय में छात्रों के सीटों में हुई वृद्धि

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल एवं विधायक प्रत्येक कार्य छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जो बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी को दूर कर मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं। बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण से गांव में रहने वाले बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। यह स्कूल आने वाले समय में मजबूत नींव का पत्थर साबित होगी। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नि चन्दू साहू के प्रयास से एवं शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के सहयोग से छुरिया स्थित रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में छात्रों की आवश्यकताओं को देखते हुए बी. ए. प्रथम वर्ष में 85 सीट बढ़ाकर कुल 250 सीट, बीएससी प्रथम वर्ष में 25 सीट बढ़ाकर कुल 105 सीट, एम ए प्रथम वर्ष में 30 सीट बढ़ाकर कुल 60 सीट की गई है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड स्थित एकमात्र महाविद्यालय रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से शिक्षा सुविधाओं के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उठाया जा रहे उचित कदम से छात्रों एवं पलकों में उत्साह है। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार प्रत्येक सरकारी संस्थानों के निजीकरण में लगी है वही छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार सरकारी संस्थानों को मजबूत कर आम नागरिकों को राहत देने का कार्य कर रही है। बच्चों एवं पालको के सपनों को साकार करने के लिये यह सही कदम है जो कि स्वागत योग्य है और सराहनीय है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)