April 19, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव।शौर्यपथ / प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव चैप्टर के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर राजनंदगांव शहरी क्षेत्र के लगभग 1000 नागरिकों को मास्क का वितरण किया गया जिनमे सब्जी मंडी में 300, बसंतपुर से ममता नगर के बीच 300, पुराना बस स्टैंड चौक में 100 एवं रेलवे स्टेशन राजनांदगांव के गोदाम में कार्यरत श्रमिकों के समक्ष 300 मास्क वितरण किया गया एवं श्रमिकों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान प्रणव दास वैष्णव ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी घर से निकलने पर निरंतर मास्क का उपयोग करें। अभी कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, सावधानी बरतना आवश्यक हैं । प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव के सदस्य अमित नामदेव एवं सौरभ तिवारी द्वारा नागरिकों से अपील की गयी कि अन्य नागरिकों भी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और जरूरतमंदों को मास्क वितरित करने का कार्य करें। ज्ञात हो की प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज विजय चंद्राकर द्वारा डेनेक्स ब्रांड (दंतेवाड़ा नेक्स्ट) के माध्यम से मास्क का निर्माण कराया गया था। उपरोक्त जानकारी ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव चैप्टर के मीडिया समन्वयक अमित नामदेव द्वारा दी गई।



0 पीड़ित बताएंगे कब और कहां कितने पैसे दिए थे

राजनांदगांव।शौर्यपथ / शिक्षा विभाग में पैसे लेकर सारे नियम कानून को ताक में रखकर अपात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दिया गया, अब एक के बाद एक प्रमाणित हो रहा जब स्वयं जिला शिक्षा अधिकार अपने द्वारा जारी नियुक्ति आदेश को बिना कलेक्टर के संज्ञान में लाए निरस्त कर रहे है।
शिवर लगाकर लोगों को बुला-बुला कर अनुकंपा नियुक्ति दिया गया और पता ही नही था की कैमरा भी चालू है जब शिकायत हुई की अनुकंपा नियुक्तियों में हुई पैसे के लेन-देन सीसीटीवी में भी कैद हो चूका है तो फुटेज डिलिट कर दिया।
कलेक्टर ने डीवीआर की जप्ती बना लिया लेकिन आज तक फुटेज की रीकवरी नही कराया गया और ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही किया गया जिसकी शिकायत प्रेमनारायण वर्मा ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से कर मांग किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर डीवीआर से फुटेज की रीकवरी कराया जाए।
सूत्र बता रहे है कि पीड़ित अब सीधे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना कथन दर्ज कराएंगे कि अनुकंपा नियुक्ति आदेश पाने उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को कब और कहां कितने पैसे दिए थे।

 

0 भाजपा के रमन सरकार पिछले15साल का विश्लेषण करें

0 हमारी सरकार ढाई साल के हिसाब देने तैयार 


राजनांदगांव/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरा होने पर भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सदस्य संचार विभाग कांग्रेस कमिटी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सदस्य क्रांति बंजारे ने भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन की उपज करार दिया। क्रांति बंजारे ने कहा कि
भाजपा के रमन सरकार पिछले 15साल का विश्लेषण करें
हमारी सरकार ढाई साल का हिसाब देने तैयार!!
15 साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे मा.रमन सिंह ने व भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादे को पूरा नहीं किया। भाजपा को अपने 2003, 2008 और 2013 के घोषणा पत्र का आत्मविश्लेषण करना चाहिये। भाजपा का मूलमंत्र कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करना था जनता से किये चुनावी वादों को भाजपा के नेता ही जुमला ठहराकर जनता का उपहास उड़ाते है। गांव-गांव, गली-गली घूम रहे भाजपा नेताओं को रमन सरकार के वादा खिलाफी के लिये घर-घर जाकर माफी मांगना चाहिये।

00 क्रांति ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने 15 साल के कुशासन पर इन 15 सवालों का जवाब देना चाहिये!!

(1 ) 12वीं पास युवाओं को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था 15 साल में कितने युवाओं को मिला? आउट सोर्सिंग से युवाओं के रोजगार को क्यों बेचा?

(2) प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का वादा किया था क्यो नही दिया गया?

(3) प्रत्येक आदिवासी परिवार को जर्सी गाय याने कि 10 लीटर दूध देने वाली गाय देने का वादा किया था भाजपा ने क्यों नहीं दिये?

(4) किसानों के उनके उपज का सही मूल्य किसानों का धान पूरा खरीदा जायेगा एवं उन्हे बेचने एवं भुगतान प्राप्ति हेतु सोसायटी एवं दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे। किसानों से किये वादे को पूरा क्यों नहीं किया गया?

(5 ) एक गांव एक प्रहरी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के यानि 20,000 गांव में एक युवक या युवती को राज्य सरकार प्रहरी बनाएगी। यानि बीस हजार बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया गया?

(6) गोवध पर होगा पूर्ण प्रतिबंध- पशुधन का होगा संवर्धन, गौ वंश की रक्षा एवं इसकी नस्ल के सुधार के लिए उपबन्ध उपाय क्यों नहीं किया गया? भाजपा नेताओं के अनुदान प्राप्त गौशालाओं में निर्मम हुयी गौमाता की हत्या के लिये जिम्मेदार कौन?

(7) किसानों के धान पर राज्य सरकार की ओर से 270 रू. प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जायेगा, क्यों नहीं दिया गया?

(8 ) आदिवासियों के जमीनों की खरीद-बिक्री तथा अवैध कब्जों के मामले में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया जायेगा, कानून क्यों नहीं बनाया गया?

(9) किसानों को 5 हार्स पावर तक पंपो के बिजली मुफ्त देने का वायदा क्यों नहीं निभाया? 10,किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे, क्यों नहीं दिया गया?

(11) धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2100 प्रति क्विंटल बोलकर क्यों नहीं दिया गया?

(12) किसानो के एक-एक धान की खरीदी, क्यों नहीं खरीदी गयी?

(13) धान 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस पूरे 5 साल तक, क्यों नहीं दिया गया?

(14 ) शासकीय रिक्त पदों पर सीधी भर्ती क्यों नहीं की गयी?

(15 ) छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री पर रोक क्यों लगाई गयी?

 

राजनांदगांव।शौर्यपथ / वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनसमान्य को खाद्यान्न को लेकर हो समस्या को देखते हुए राज्य शासन के द्वारा गरीबी रेखा और अंत्योदय राशनकार्ड धारियों को अक्टूबर माह तक मुफ्त राशन वितरण करने की योजना है। जिस पर भी अब सेंध लगनी शुरू हो गई है। गरीबों को वितरित किये जाने वाले राशन को सामान्य और उच्च वर्ग के लोग भी डकारने की फिराक में हैं। अमीर और सामान्य वर्ग के लोग भी गरीबों को मिलने वाले राशन की कतार ने कूद पड़े हैं और राज्य शासन के मुफ्त राशन योजना का बेजा फायदा उठा रहे हैं। सक्षम लोग भी अब उक्त खाद्यान्न को खाने के बजाय दुकानों पर बेच रहे हैं। जोगी कांगे्रस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने राशन की कतार में खड़े सामान्य और अमीर वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बाजार की दुकानों में बड़ी संख्या में चांवल खपाने वाले सामान्य और अमीर वर्ग गरीबों से भी गए गुजरे हो गए हैं, जिन्होंने गरीबों के हक को भी नहीं बख्शा जो उनके हक के खाद्यान्न को बाजारों में सरेआम बेच रहे हैं और प्रशासन यह सब जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। जिसके कारण ही इनके हौसलें सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि राशन दुकान से मिलने वाले मुफ्त के चांवल मुंह मांगे मूल्य में बेंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेसयुवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने सरकार से अपील की है कि, जो भी परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करते हो उन्हें ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाए ना कि ऐसे परिवार को जो सक्षम हो। अनाज का एक-एक दाना उन परिवारों तक पहुंचे जो उनकी कीमत समझे और अपने घर में खाने के उपयोग करें ना कि उसे बाजार में बेचकर सरकार के इन योजनाओं का सक्षम परिवार दुरुपयोग कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाकर नकेल कसनी चाहिए। इसमें सरकार की कहीं ना कहीं नाकामी है जो कि गरीबों का चांवल बेचकर लोग दारू पी रहे हैं और सरकार कुंभकरणीं नींद में सोई हुई है। सरकार नींद से कब जागेगी कब पूरे प्रदेश पूर्ण शराबबंदी होगी। इस प्रकार से राज्य सरकार खुद ही अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों से मुकर रही है। -----------------

0 महासमुंद, जगदलपुर और राजनांदगांव में हुई घोटाले


0 करोड़ो की वसूली और अनुशासनात्मक कार्यवाही भी लंबित


राजनांदगांव।शौर्यपथ / शिक्षा विभाग में घोटाले का सिलसिला विगत कुछ महीने से जारी है शायद यह जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि एक ही विभाग में फर्नीचर घोटला, बर्तन घोटाला, वेतन घोटाला, खेल गड़िया घोटाला, और अब अनुकंपा नियुक्ति में पैसे का लेन-देन से पूरे विभाग में हड़कप मचा हुआ है। जिले में शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी हेतराम सोम इन दिनों सुर्खीयों में है और अब उच्च अधिकारी भी जिले की ज्यादा बदनामी नही चाहते है इस लिए इस अधिकारी की विदाई जल्द से जल्द कर देना चाहते है क्योंकि नवपदस्थ कलेक्टर के लिए यह पहला प्रकरण है और जांच अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के लिए भी यह पहला प्रकरण है जो बहुत गंभीर प्रवृति का अपराध से जूड़ा हुआ है और इसमें उच्च अधिकारीयों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगा हुआ है इसलिए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि कार्यवाही जल्द और सख्त होगा।
हेतराम सोम पर महासंमुद में हाईप्रोफाईल फर्नीचर घोटाले के आरोप लगे और जांच प्रतिवेदन के अनुसार क्रय की गई समस्त फर्नीचर सामाग्री गुवणत्ताहीन पाये जाने कारण अनियमितता के लिये उत्तरदायी निर्धारित करते हुये उक्त अनियमितता से शासन को हुई क्षति की राशि 2,18,94,670(दो करोड़ अठ्ठारह लाख चैरान्वे हजार छः सौ सत्तर) रूपये की वसूली हेतराम सोम से की जाकर शासन को यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिये गये थे। वही स्थिति जगदलपूर में हुआ जंहा ट्रांसफर-पोस्टिंग और संलग्नीकरण में की गई गड़बड़ी के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया और अब राजनांदगांव से भी आरोपों के साथ विदाई लगभग तय माना जा रहा है।

राजनांदगांव।शौर्यपथ/ महादलित संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मयूर हथेल ने संघ के सक्रिय सदस्य गोलू संजय नायक को महादलित परिसंघ राजनांदगांव का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके अलावा वर्तमान में वे यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष है तथा उत्कल घासी घासिया समाज राजनांदगांव के उपाध्यक्ष रूप में भी विभिन्न जिम्मेदारी व कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। बताते चलें कि, ग्रामीण से लेकर प्रदेश स्तर तक की राजनीति में गोलू संजय नायक की लगातार सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं। इनके द्वारा स्वच्छता पेशे से जुड़े कर्मचारियों के हक की लड़ाई के रूप में समय-समय पर आरटीआई लगाकर जानकारी एकत्र कर उन जानकारियों के आधार पर कर्मचारियों को लाभान्वित करने का सराहनीय कार्य राजनांदगांव जिलेभर में चल रहा है। ऐसे में संगठन ने श्री नायक को शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद जताई है कि, पूरे राजनांदगांव जिले में महादलित परिसंघ का परचम लहराते हुए वे परिसंघ को और मजबूती प्रदान करेंगे तथा समाज को नई दिशा देते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अनुसरण करते हुए परिसंघ को गौरवान्वित करेंगे। ---------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / कोरोना टीका सुरक्षित है, इसे लगवाने से कोई खतरा नहीं है बल्कि यह भी जीवनरक्षक ही है। प्रशासन द्वारा इस आशय पर जोर देने के परिणाम स्वरूप टीकाकरण कराने वालों की संख्या जिले में अब लगातार बढ़ रही है। टीका लगवाने के लिए हर वर्ग के लोग उत्साह से सामने आने लगे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की गति थमने लगी है। टीकाकरण में सबसे ज्यादा युवाओं की रुचि दिख रही है। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को कोरोना टीका का दूसरा डोज भी लगना शुरू हो गया है। जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष के 631 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिले में टीकाकारण अभियान को लगातार मजबूती दी जा रही है। अब तक जिन्हें टीके का दूसरा डोज लगाया गया है, उनमें 629 एपीएल परिवार, एक बीपीएल परिवार के तथा एक फ्रंट लाइन वर्कर है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान से प्रभावित लाभार्थियों ने खुद तो टीका लगवाया ही, अन्य लोगों को भी उन्होंने प्रेरित किया। लाभार्थियों ने अन्य को भी बताया किए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वह टीका जरूर लगवाएं। कोरोना टीका सुरक्षित है, इसे लगवाने पर जान बच सकती है। टीकाकरण के क्रम में 723 लोगों ने कोरोना का पहला डोज लगवाया। इसमें 18 प्लस के 458 बीपीएल परिवार के सदस्य, 164 एपीएल, 85 अंत्योदय और 16 फ्रंट लाइन वर्कर हैं। इसी तरह 45 प्लस के 93 लोगों ने पहला व दूसरा टीका लगवाया है। इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर में अस्थाई टीकाकरण केंद्र बनाकर वैक्सीनेशन किया गया। यह टीकाकरण अभियान जिला व सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी व टीकाकरण प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे के मार्गदर्शन में हुआ। न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों समेत अधिवक्ता व उनके परिजनों ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोरोना टीका लगवाया। न्याय पालिका के टीकाकरण अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं टीका लगवाने के बाद उन्होंने अन्य लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया। जिला न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने टीकाकरण के बाद कहा, कोरोना वायरस लोगों के जीवन के लिए खतरनाक है। कोरोना संक्रमण का विनाश हम सभी लोग संगठित होकर कर सकते हैं। इसलिए टीकाकरण के लिए पात्र हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीका जरूर लगवाए। वहीं, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा, न्याय पालिका हमेशा हर विषय पर सफलता का उदाहरण बना है। न्यायाधीश ने पूरे जिले में इस संदेश के माध्यम से प्रेषित किया है कि सभ्य समाज में किसी भी सहज उपायों के लिए भ्रम स्वीकार योग्य नहीं है इसलिए सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराएं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा, न्याय पालिका व स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अभूतपूर्व सहयोग से अब लोगों के मन में टीकाकरण के लिए जागरूकता का प्रसार हो रहा है। ---------------------

राजनांदगांव। शौर्यपथ / अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सभी मण्डलो की घोषणा लगातार की जा रही है। जिला भाजपा कार्यालय में मंडलो की घोषणा की साथ ही मण्डल अध्यक्ष, महामंत्रीयों सहित सभी पदाधिकारीयों का परिचय लिया गया और जिसमे जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक जिला महामंत्री रविन्द्र रामटेके ने किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष खुमान देश लहरे, महामंत्री रविन्द्र रामटेके महामंत्री गंगा बंजारे, जिला प्रवक्ता कमलेश लहरे जिला मंत्री संजय रात्रे सोसल मिडिया प्रभारी किशोर कन्नौजे, उत्तर मण्डल शहर अध्यक्ष दीपेश शेन्डे, शहर महामंत्री, प्रकाश गोंडाने, विनोद भारती, शहर उपाध्यक्ष संकेत रामटेके, राकेश खापर्डे, शहर मंत्री अनिल तुरकने, कोषाध्यक्ष रानू मेश्राम , मीडिया प्रभारी महेश माहोबे, मिडीया प्रभारी रिसी खरे, ललित रामटेके डोंगरगाव सहित जिले एवं मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपेश शेन्डे शहर अध्यक्ष जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने दी।

राजनांदगांव।शौर्यपथ/ महासमुंद जिले में कथित शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने घर के पांच सदस्यों सहित ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। भाजपा ने भी इस हृदय विदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी ठहराया है। छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश सदस्य पूर्णिमा साहू ने हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उनका कहना है कि, शराबबंदी का ढोंग पीटने वाली भूपेश सरकार राज्य के गली-चौराहे में शराब बेचने वालों को खुली छूट दे रखी है और यह घटना भी उसी छूट का नतीजा है। शराब की नशाखोरी की वजह से ही आये दिन हिंसा, लूट, हत्या, आत्महत्या, चोरी, मारपीट व गाली-गलौज से हर तरफ माहौल दूषित होता जा रहा है। महिलाएं अपने शराबी-निकम्मे पति के अत्याचार से त्रस्त हो रही हैं, जिसका सभ्य समाज पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह ग्राम पाटन विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, इसके बावजूद राज्य में शराबबंदी की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। अपराध अपनी चरम सीमा पर है। पूर्णिमा साहू ने आगे कहा है कि महासमुंद में हुई घटना बेहद मार्मिक व पीड़ादायक है। शराब इसी तरह निर्दोष लोगों की जान से कब तक खेलती रहेगी, इसका जवाब कांग्रेस सरकार को देना होगा। सरकार यदि शराबबंदी नहीं कर सकती तो पद में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। -----------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम रातापायली में एबीस की गाड़ी से हुई दुर्घटना को युवा जोगी ब्रिगेड ने गंभीरता से लिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मार्गदर्शन में जोगी ब्रिगेड युवा दीपक अपने टीम के साथ रातापायली पहुँचे एवं शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वाना दी एवं मृतात्मा के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की। युवा जोगी ब्रिगेड के प्रमुख दीपक सोनी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव व प्रशासन के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा भी की है। इसके अलावा युवा जोगी ब्रिगेड के सदस्यों ने एबीस की गाड़ी से हुए हादसे के मृतक के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर दीपक सोनी के साथ रोहन टंडन, हिमांशु रामटेके, दीपक देवांगन, अंकुश सोनी, मोनी यादव, गोविंद यादव, अंकित ठाकुर व संकेत खापर्डे समेत युवा जोगी ब्रिगेड के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। -------------------

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)