November 21, 2024
Hindi Hindi

*दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा* 

जगदलपुर, शौर्यपथ। दुबई में बैठकर अपने सोशल नेटवर्किंग के जरिये हजारों को अपने झांसे में लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने टीम भेजकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एलओएस जारी कर दिया है, इस बात की जानकारी सोमवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पत्रवार्ता के दौरान बताई, बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह द्वारा देश भर से करीबन 6 करोड़ की ठगी होने का खुलासा हुआ है, इसके बारे में जानकारी पता चला कि एक इन्वेस्टमेंट नाम का पोर्टल बनाया गया है, जहाँ अपने पैसे को डालने के बाद जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते है।

क्या है मामला

24 मई 2024 से 23 जून 2024 के बीच प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर ने फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए, जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा करने की बात कहते हुए इस एप्प के माध्यम से कभी भी पैसे निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन TPG MF डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक खाते से 26 लाख 30 हजार रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया,इस दौरान आरोपी के बैंक खातो की जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर संदेही गुजरात में मिलने पर टीम गठित कर भेजा गया, टीम द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रूपये का ठगी करने एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना दुबई से पाया गया।

भिलाई में दर्ज है मामले

मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत, जामनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया, जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है,

मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है, एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना बताया गया है, इस मामले में बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की राशि लगभग 6 करोड़ है, देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग ज़िले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है।

बस्तर पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी जो दुबई में है, उसे गिरफ्तार करने के लिए एलओसी(लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा, इससे जिस आरोपी के खिलाफ ये जारी किया जाएगा, वे आरोपी ना तो देश से बाहर जा सकेगा, न ही भाग सकता है और सबसे बड़ी बात उसका पासपोर्ट सीज हो जाएगा, कुल मिलाकर उक्त आरोपी वही में रहेगा, जहाँ वह आरोपी मौजूद है।

सायबर फ्रॉड से बचने बस्तर पुलिस की अपील

1. व्हा्टसऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या अन्य प्लेट फॉर्म में दिखाये जाने वाले निवेश के विज्ञापनों से सावधान रहें।  

2. ऐसे प्लेटफॉर्म में उपलब्ध निवेश के विज्ञापन कम धनराशि में अत्याधिक मुनाफे का दावा करते है।

3. ऐसे निवेश में टॉस्क बेस कार्य (रिव्यु, कमेंट, लाईक, शेयर आदि) देकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता है।

4. आरोपी फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाकर अधिक से अधिक धनराशि इनवेस्ट कराने की कोशिश करते है, कोई भी डीमेट एकाउंट उपयोग करने के पूर्व उसकी वैधता जॉच लेवे।

5. निवेश के दौरान, निवेश की धनराशि निजी बैंक खाते अथवा बिज़नेस खातों में यदि जॉ रही हो तो सचेत रहने की आवश्यकता है। 

6. विदेश के नंबरो के माध्यम से निवेश हेतु संपर्क करने पर एैसे निवेश से बचे।

7. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सायबर दोस्त एंव बस्तर पुलिस सोशल मिडिया एकाउंट के माध्यम से सायबर अपराध के प्रति जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर जानकारी साझा की जाती है कृपया कर ऐसे माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें।

8. सायबर ठगी होने पर शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)