
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग-भिलाई / शौर्यपथ / शनिवार को सूरज डूबते ही मुस्लिम समाज के लोगों की निगाहे चांद देखने के लिए टिकी रही लेकिन यहां चांद नही दिखाई दिया। इसके अलावा भिलाई जामा मस्जिद ट्रस्ट द्वारा चांद की तस्दीक करने कई जगहों से पतासाजी की गई लेकिन कहीं चांद नही दिखने की बात सामने आई। इस लिए अब ईद की नमाज सोमवार को होगी और मुस्लिम समाज के लोग सोमवार को ईद मनायेंगे। मुस्लिम समाज के लोगों को उम्मीद थी कि शनिवार को 29वां रोजा को चांद दिखाई दे सकता है, क्योंकि पहला रोजा के दिन इस बार 29 का चांद नही दिखाई देने के कारण 30 के चंाद के हिसाब से तराबीह की नमाज पढना और रोजा रखना मुस्लिम समाज के लोगों ने शुरू किया।
इसलिए यह कयास लगाया जा रहा था कि शनिवार को 29 का चांद हो सकता है और रविवार को ईद मनाई जा सकेगी, इसके लिए मुस्लिम समाज के लोंगों ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। इसके अलावा सउदी अरब में भारत से पहले एक दिन ईद मनाई जाती है और शनिवार को वहां भी ईद नही मनाई गई, इसलिए यह साफ हो गया है कि अब सोमवार को ही 30 रोजा रखने के बाद ईद मनाई जायेगी। हालांकि शासन ने भी सोमवार 25 मई को ही ईद की अवकाश कलेण्डर में घोषित की हुई है।
शौरयपथ
छत्तीसगढ़ में अब संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 42 नए मरीज मिले हैं। इनमें से राजनांदगांव में 10, मुंगेली में 9, बिलासपुर में 8, रायगढ व कोरिया जिले में 4- 4, सरगुजा जिले में 3 और एक मरीज जशपुर और एक बलौदाबाजार जिले में मिला है। जबकि बालोद जिले के दो मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इन सभी संक्रिमत मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव 150 मरीजों का विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 214 मामले आ चुके हैं। इनमें से 64 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
धमतरी शौर्यपथ
शबेकद्र के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने इबादत कर अपनी दुनिया और आखरत को संवारने के लिए बारगाहे रिसालत में दुवा मांगी। इस मौके पर तरावीह अदा कराने वाले हाफिजों का इस्तकबाल कर उन्हें नजराना पेश किया गया।
रमजान महीने की एक रात को शबेकद्र कहा गया है, जो खैर व बरकत के एतबार से हजार महीनों से भी अफजल है। इस रात की एक अहम तारीखी हैसियत है। इसी रात हजरत आदम सफीयुल्लाह अलैहिस्सलाम का बदन बनाने का सामान आसमान पर जमा किया जाने लगा। इसी रात जन्नत में पेड़ वगैरा लगाए गए। इसी रात हजरत ईसा अलैहिस्सलाम आसमान पर उठाए गए। इसी रात बनी इस्राईल कौम की तौबा कबूल हुई। मदीना मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना तनवीर रजा ने बताया कि रमजान का मुबारक महीना बड़ा तारीखी महीना है। अल्लाह पाक ने हमारी हिदायत के लिए अपना कलाम (कुरआन शरीफ) इसी मुबारक महीने में नाजिल फरमाया और इस महीने में एक रात ऐसी बाअज्मत बनाई, जिसमें इबादत करना हजारों महीनों की रातों में इबादत करने से बेहतर है, जिसे शबेकद्र कहा जाता है। यही वजह है कि शबेकद्र के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने अल्लाहताला की खुशनुदीयत हासिल करने के लिए मस्जिदों और अपने घरों में इबादत की। कब्रस्तान में जाकर अपने बुजुर्गाे की मगफिरत की दुआ भी मांगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते मुस्लिम भाईयों ने शबेकद्र के मौके पर अपने घरों में ही इबादत की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाजें तरावीह अदा की गई। इस मौके पर मस्जिदों को आलीशान ढंग से सजाया गया था। इदारों कमेटियों की ओर से पेश इमाम और मोअज्जनों को नजराना पेश किया गया।
ईद की नमाज होगी घरों में
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिजवी ने बताया कि अलविदा जुमा और ईदुल फितर की नमाज में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाएगा। कोविड-9 वैश्विक महामारी घोषित की गई है। इस बीमारी ने पूरे देश-दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान अलविदा जुमा की नमाज और इबादत आम मुसलमान अपने.अपने घरों में अदा करेेंगे।
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
लॉकडाउन के कारण सभी छात्रावास बन्द रखे गए है।
आज उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आदिम जाति बालक छात्रावास गट्टासिल्ली,आदिमजाति बालक छात्रावास करैहा, आदिमजाति बालक छात्रावास सिहावा,आदिमजाति बालिका छात्रावास फरसिंया का अवलोकन किया गया फरसिंया को छोड़कर बाकी छात्रावासों की स्थिति जर्जर एवं दयनीय है आने वाले समय में इन छात्रावासों के स्तर को ऊंचा उठाने एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा व रहने की उत्तम व्यवस्था बच्चों को मिल सके इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर समय के अनुकूल इन छात्रवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा । इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग आयुक्त धमतरी रेशमा खान, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन, आर्किटेक्ट आशीष राय एवं ग्रामजन उपस्थित थे
नगरी के ग्राम बिरगुड़ी के युवक प्रवीण कुमार नाग पिता प्रताप सिंह नाग उम्र 17 ग्राम बिरगुडी ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश किया।
संजीवनी 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी छोड़ा गया,जहाँ से धमतरी जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने दम तोड़ दिया है।घटना आज दोपहर 2 बजे की है।कारण अभी अज्ञात है।
रायपुर शौर्यपथ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स
• कॉन्टेंटमेंट एवं बफर जोन को छोड़कर शेष जगह सशर्त नियमित टीकाकरण होगा बहाल
• स्वास्थ्य केन्द्र एवं वीएचएसएनडी पर टीकाकरण को लेकर दिए गए निर्देश
रायपुर 23 मई 2020। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बेहद प्रभावित हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी कर क्षेत्रवार टीकाकरण सेवाओं को बहाल करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. जारी गाइडलाइन्स के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के मुताबिक प्रत्येक जिले को रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन में बांटा गया है. वहीं रेड एवं ऑरेंज जोन में कोरोना संक्रमितों की व्यापकता के हिसाब से कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन भी बनाया गया है. संक्रमण प्रसार की आशंका के मद्देनजर कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन में स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आउटरीच क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण को फ़िलहाल रोका गया है. लेकिन सभी क्षेत्रों (कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन सहित) के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बर्थ डोज टीकाकरण जारी रहेगा.
बफ़र जोन के अलावा एवं ग्रीन जोन में शर्तों के साथ होगा टीकाकरण:
मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण एवं आउटरीच टीकाकरण सेशन( ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) अभी शुरू नहीं होगा. लेकिन बफ़र जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण एवं आउटरीच टीकाकरण सेशन कुछ शर्तों के साथ शुरू होगा. जिसमें आउटरीच सेशन पर एक समय में 5 से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की मंजूरी नहीं मिलेगी. इन सेशन के दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. जिसमें पंचायत एवं अर्बन लोकल बॉडी आउटरीच सेशन साईट के प्लान में मदद करेंगे. किसी भी बफ़र एवं कॉन्टेंटमेंट जोन में 14 दिनों के बाद नियमित टीकाकरण सेवा की शुरुआत करने का फैसला राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा ही लिया जा सकेगा.
स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के दौरान बरतनी होगी सतर्कता:
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले टीकाकरण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह गाइडलाइन्स में दी गयी है. यह बताया गया है कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के पूर्व हवादार स्थान का चयन करना होगा एवं यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर ही बैठें. स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण लोड के मुताबिक पूर्व में ही फिक्स्ड टीकाकरण कर्मियों का चयन करना होगा. टीकाकरण कर्मियों को ग्लोब्स, तीन लेयर वाले मास्क एवं टीकाकरण करने से पूर्व हाथों को सैनिटाइज्ड करना अनिवार्य होगा. साथ ही टीकाकरण किसी भी रूप में बाधित नहीं हो इसके लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित करनी होगी एवं लोगों को कोविड-19 के प्रति सजग करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों के बाहर पोस्टर भी लागने होंगे.
वीएचएसएनडी सत्र आयोजन के लिए दिए गए निर्देश:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस(वीएचएसएनडी) के आयोजन को लेकर कुछ जरुरी दिशानिर्देश दिया है.
• वीएचएसएनडी सत्र पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए सत्र को प्रत्येक घन्टे के हिसाब से बाँटने की सलाह दी गयी है. प्रत्येक घंटे के स्लॉट में 4-5 लाभार्थियों को ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
• प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र को दो सेशन में बांटने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त सेशन के संचालन के लिए रिटायर्ड एएनएम एनएनएम, स्टाफ नर्सेज आदि या प्रशिक्षित पुरुष स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जा सकती है.
• वीएचएसएनडी सत्र के एक दिन पूर्व ही आशा के द्वारा चिन्हित लाभार्थी को कॉल कर जानकारी दी जाएगी
• सत्र के दौरान एएनएम को कोरोना रोकथाम के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही सत्र पर जरुरी वैक्सीन के साथ ओआरएस, जिंक, आइएफए, कैल्शियम आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करानी होगी
• सत्र के दौरान एएनएम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थियो को 30 मिनट के वेटिंग पीरियड के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर जानकारी देगी
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने पूर्व प्रधानमंत्री माननीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है जिससे सीधे प्रदेश के किसान भाइयों के खाते में 5700 करोड़ की राहत राशि प्रदान की जी की जा रही है जो कि किसान भाइयों के लिए इस कोरोना संकट के समय में बड़ी राहत दिलाने वाली योजना है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कि अधिकांश जनसंख्या वनोचलो में निवास करती है जहां आजीविका का मुख्य साधन वनोपजो का संग्रहण करना है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 25 लघु वन उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की गई है तेंदूपत्ता से अपनी आजीविका चलाने वाले जनजातियों को राहत देने के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर को बढ़ाकर ₹4 हजार प्रति मानक बोरा किया गया है वहीं महुआ का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹17 से ₹30 प्रति किलोग्राम किया गया है साथ ही इमली का भी की खरीदी शासन के द्वारा कर इसमें बोनस देने की बात कही गई है इससे जनजाति क्षेत्रों में स्वालंबन के साथ साथ आदिवासियों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है इन सब बातों की जानकारी देते हुए आगे महेंद्र पाण्डेय विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल किसान पुत्र और एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं उन्हें अपने और अपने बीच में रह रहे लोगों की चिंता है जिस वजह से इस कोरोना जैसे महामारी के संकट में भी आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रोशन करने के साथ-साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार के रूप में मारेगा में कार्य देकर आज अपना छत्तीसगढ़िया होने का फर्ज पूरा किया है।
धमतरी /नगरी/शौर्यपथ
नगरी विकासखंड के ग्राम देऊरपारा (कर्णेश्वर धाम), निवासी, मोहन लाल साहू का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया ।
वे साहू समाज परिक्षेत्र सिरसिदा के अध्यक्ष रह चुके हैं ।
दिवंगत मोहनलाल साहू के
पुत्र दीपक साहू का निधन वर्षों पहले हो चुका है।
तीन लड़कियां जिनकी शादी हो चुकी है।
परिवार में पत्नी,बहू और दो नाती हैं ।
अंतिम यात्रा में बहु श्रीमती रूमान साहू और बेटी ने कंधा दिया।
धमतरी शौर्यपथ
कृषि विद्यालय, पोटियाडीह के पास बाइक व साइकिल में भिड़ंत हो जाने से साइकिल चालक बुरी तरीके से जख्मी हो गया। घायल साइकिल चालक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।
धमतरी शौर्यपथ
नगरी विकासखंड के ग्राम उमरगांव आश्रित ग्राम हर्रापारा की एक महिला भालू के हमला से घायल हो गई।
मिली जानकारी केअनुसार अधीन नेताम अपने पत्नी सोनई बाई के साथ 23 मई को तड़के सुबह साल बीज बीनने पचपेड़ी नाका गहनासियार मार्ग के पास जंगल में गया था। साल बीज बीनते समय जंगल में भालू होने की जानकारी लोगो को मिली।जिसे आसपास के लोगो ने में शोर मच गया।लोगो की आवाज सुनकर अधीन राम नेताम ने भालू से बचने के लिये एक झाड़ में चढ़ गया,लेकिन उनके पत्नी सोनई बाई नेताम कही छुप नही सकी जिसे भालू की नजर उस पर पड़ी और हमला कर दिया। घायल महिला को उनके पति ने सायकल से बिठा कर घर लाया । ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए नगरी हॉस्पिटल भेजा गया।
धमतरी/नगरी /शौर्यपथ
नगरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करैहा मे एनीकट निर्माण के दौरान ग्राम के 6 किसानों का शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था ।
जिसके मुवाज़े के लिए किसान पिछले 6 -7 वर्षों से भटक रहे थे। जानकारी मिलने पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा ।
विधायक डॉ. ध्रुव के प्रयासों के परिणामस्वरूप शासन द्वारा कुल दस लाख इकत्तीस हजार रुपए किसानों को मुवाज़े के रूप मे शासन ने दिया ।जिसे सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने चेक के माध्यम से ग्राम करैहा के किसान हलालखोर 1,58,080 रुपये, रामस्वरूप 1,18,560 रुपये, पूसउराम 2,96,400 रुपये, धनीराम 2,94,000 रुपये को उनकी भूमि मे अधिग्रहण का मुवाज़ा दिलाया इस कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी नगरी ,रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एलएल ध्रुव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन ,सरपंच कौशल्या कश्यप,उपसरपंच रोशन साहू, दुर्गेश नंदिनी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
रायपुर /शौर्यपथ
लॉक डाउन के दौरान नशा सामग्री नहीं मिलने से लोगों ने नशे की आदत को छोड़ देने के लिए ज़िला अस्पताल में चल रहे स्पर्श क्लीनिक का रुख किया है । एक से 20 मई तक तम्बाकू और शराब का सेवन करने वाले 14 लोगों ने नशा मुक्ति के लिए स्पर्श क्लीनिक में दस्तक दी है ।
स्पर्श क्लीनिक के मनोचिकित्सक डॉ.अविनाश शुक्ल ने बताया लॉक डाउन के कारण अप्रैल और मई में ज्यादा लोग नशे की आदत छुडाने के लिए आये । एक से 20 मई तक तम्बाकू और शराब का सेवन करने वाले 14 लोगों ने नशा मुक्ति के लिए स्पर्श क्लीनिक में परामर्श लिया जिसमें 9 लोग तम्बाकू और 5 लोग शराब की आदत से छूटकारा पाने के लिए स्पर्श क्लीनिक आये ।वहीं अप्रैल में 10 लोग तम्बाकू और 7 लोगों ने शराब की आदत से मुक्ति पाने के लिए स्पर्श क्लीनिक से परामर्श लिया ।
अप्रैल में 14 लोग अवसाद की समस्या लेकर, 7 तम्बाकू सेवन, 10 चिंता की समस्या , 7 शराब सेवन और 2 अनिद्रा की समस्या से परेशान क्लिनिक में आये थे जिन्हें दवा और परामर्श दिया गया ।वहीं 20 मई तक 13 लोग अवसाद की समस्या के आये है, 9तम्बाकू सेवन के, 10 चिंता की समस्या से परेशान, 5 शराब सेवन के और 3अनिद्रा की समस्या से परेशान क्लिनिक में आये हैं जिनका उपचार किया गया और परामर्श भी दिया गया ।
डॉ.शुक्ल ने कहा लॉक डाउन के चलते बीते 2 माह से (ओपीडी) आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में 50 प्रतिशत की कमी आई है ।लॉक डाउन में ज़िले के आस-पास और ज़िले के बाहर से आने वाले मरीज़ यात्रा में समस्याओं के कारण टेली मेडिसिन का लाभ भी ले रहे है ।जहाँ तक नियमित फॉलोअप की बात है वहाँ पर टेली मेडिसिन के माध्यम से दवा और परामर्श बताया गया है।
नशा छोड़ने के कुछ फायदे
डॉ.शुक्ल नेकहा नशा छोड़ने के फायदेहै| नशा छोड़ने के बाद व्यक्ति सुखद महसूस करता है ।फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार होता है ।हार्ट अटैक के होने की संभावना में भारी कमी आती है ।फिजूल खर्ची से बचाव ।कैंसर होने की संभावना में भारी कमी औरब्लड प्रेशर, हृदयगति का सामान्य होना इनमें से कुछ है ।तम्बाकू का नशा छोड़ने पर व्यक्ति के वजन में 2-3 किलोग्राम बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।
रायपुर शौर्यपथ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण से जुड़ीं अहम तथ्यात्मक जानकारियाँ छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है। उसेंडी ने सवाल दागा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों का आँकड़ा और उससे हुई मौतों का सच छिपाकर प्रदेश सरकार क्या प. बंगाल की राज्य सरकार के नक्श-ए-कदम पर चल रही है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों को लेकर सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी सवालों के दायरे में आ गई है। अभी हाल ही बेमेतरा में एक युवक की मृत्यु होने के तीन घंटे के बाद उसकी सैम्पलिंग की गई जबकि अब तक उसकी मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है।
एक अन्य व्यक्ति का कोरोना संदिग्ध बता उपचार किया जा रहा था और बाद में उसे कोरोना निगेटिव बता दिया गया जबकि उसका इलाज कर रहे डॉक्टर को क्वारेंटाइन कर रखा गया है। उसेंडी ने कहा कि सूरजपुर में दो लोगों की मौत को लेकर भी प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता दाँव पर है। इन मौतों को संदिग्ध माना जा रहा है क्योंकि सूरजपुर के इन मृतकों को कोरोना निगेटिव बताने पर सरकार आमादा नजर आ रही है। इन मृतकों का पोस्टमार्टम क्यो नहीं कराया गया ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर्स में में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है और प्रदेश सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी इन मौतों को छिपाकर प्रदेश को अंधेरे में रख रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प. बंगाल की राज्य सरकार की तरह ही तथ्य और सत्य को छिपाकर कोरोना नियंत्रण के झूठे दावे कर रही है।
उसेंडी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना को लेकर परस्पर विरोधाभासी बयानों पर हैरत जताई कि एक तरफ मुख्यमंत्री कोरोना पर नीयंत्रण का दावा करते फिर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संकट के और गहराने की आशंका जता रहे हैं। इन परस्पर विरोधाभासी बयानों से प्रदेश में दुविधा की स्थिति बन रही है।