
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाक डाउन में छूट देने के बाद अनेक शहरों से प्रवासी मजदूर अपने गांव और घर वापस आ रहे हैं । ऐसे प्रवासी मजदूर हैदराबाद मुंबई नागपुर आदि जगहों से नगर निगम दुर्ग सीमा से होकर अंजोरा बायपास से वे अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं लाकडाउन के दौरान उन प्रवासी मजदूरों को शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहन की व्यवस्था और खाने पीने की सुविधा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है ।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों के लिए पुलगांव में टेंट लगवा कर उनके लिए पीने का पानी और खाने के लिए चना मुर्रा का पैकेट की व्यवस्था कराई गई थी क्योंकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर दुर्ग जिले के बाहर के भी हैं जो अंजोरा बायपास से होकर जा रहे हैं रोज 1000--1200 मजदूर यहां से गुजर रहे हैं । जिसे देखते हुए पुलगांव से टेंट हटाकर अंजोरा बायपास में टेंट लगवाया गया है यहां पर बैठने के लिए 50 कुर्सी और निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही आज 1332 मजदूरों के लिए खाने हेतु चना मुर्रा का पैकेट तैयार कर भिजवाया गया ।
रायपुर / रायपुर / लाँकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में फंसे पश्चिम बंगाल के लगभग 250 लोगों की सकुशल घर वापसी कराई गई।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे अरूण भद्रा इम्तियाज हैदर सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में 3 बसो को रायपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। राजधानी रायपुर के आश्रय स्थल में अब तक मजदूर एवं यात्री रुके हुए थे। बंगाली समाज द्वारा भी इन लोगों की म दद की जा रही थी। इनके भोजन की व्यवस्था शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कराई गई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय से इन मजदूरों एवं यात्रियों को भेजा गया। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के 100 लोग मुशिदाबाद जिला के 50 लोग मेदिनीपुर 50 लोग कोलकाता के 50 लोग शामिल थे।जिन बसों से इन मजदूरों को भेजा गया वापसी में उन्हीं बसों से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाया जाएगा।
दुर्ग ( जामुल )/ शौर्यपथ / जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर ने अपने जारी बयान में बताया कि वार्ड 05 के पार्षद सिर्फ विरोध की राजनीति एवं अपने निष्क्रियता को छुपाने अनर्गल प्रलाप कर रहें है। जिस तालाब में वाहन धोने की बात कर रहें है। उस तालाब में तो मोटर साइकिल तक उतारने का जगह नहीं है। तो भारी वाहन कैसे जा सकता है। जिस तालाब का वो सौंदर्यीकरण की बात कर रहें हैं वह कितने वर्ष पूर्व हुआ था, इसकी विधिवत जानकारी ले ले।
गौरतलब हो कि उक्त तालाब नगर पंचायत गठन सन 2000 के पश्चात सौंदर्यीकरण हुआ है। तो उसकी गुणवत्ता के लिए तत्कालीन जनप्रतिनिधि ही होंगे मेरे कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है। जिससे किसी की उपेक्षा हो। पहले जब राम मंदिर तालाब में पानी भरा जाता था, तो अब क्या हुआ? उक्त पार्षद में इतना भी काबिलियत नहीं है कि उसमें पानी भरवा सके। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है कि ग्रीष्म ऋतु में भूमिगत जल स्रोत नीचे चला जाता है। नलों में प्रेशर कम होता है। लेकिन अन्य माध्यम जैसे टैंकर से जलापूर्ति करके आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। लगता है पार्षद दीपक गुप्ता को सपना आया है कि आधा गर्मी निकल जाने के बाद जल संकट नजर आ रहा है। हमारे नगर के तालाबों में पर्याप्त जल संग्रहण हो चुका है और हमारे जामुल के जागरूक जनता के सहयोग से सभी को निस्तारी एवं पेयजल हेतु पर्याप्त पानी मिल रहा है और किसी को किसी प्रकार की मूलभूत समस्या नहीं है। रही बात दैनिक कार्यो की तो वह रूटीन कार्य है। जो हमेशा चलता रहेगा। हमारी प्राथमिकता सभी आम जनता को सुविधा प्रदान करना है।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर में दो समूह में बंटकर बीती रात जुआ खेलने वालें दस लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनसे नगद 50 हजार रूपये ओर ताश पत्ती जब्त की है। पुलिस ने इन सभ दसों जुआरियों को जुआ एक्टर 13 के तहत जेल भेज दी।
नगर पुलिस अधीक्षक दूर विवेक शुक्ला ने बताया आरोपी दो समूह में विभाजित होकर जुआ खेल रहे थे। थाना प्रभारी दुर्ग राजेश बागडे एवं टीम द्वारा 10 आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों में शेखर साहू 28 साल निवासी मिल पारा दुर्ग उज्जवल अग्रवाल 18 साल विश्व कॉलोनी दुर्ग भावेश जैन 18 साल बैजनाथ पारा दुर्ग तुषार सोनी 18 साल गांधी चौक दुर्ग अनिकेत सोनी 25 साल संतरा बाड़ी दुर्ग दूसरे समूह में कैलाश तिवारी उम्र 30 साल मिल पारा दुर्ग धनेंद्र सिंह 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग जगदीश साहू 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग हेमराज जैन 55 साल निवासी मिल पारा दुर्ग विशाल जैन 22 साल महावीर कॉलोनी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया दोनों ही समूह से 37615 रुपए तथा दूसरे समूह से ?12950 नगद जप्त किए गए हैं सभी 10 आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / संस्कारधानी में जिस पदमश्री गोविंदराम निर्मलकर के नाम पर ऑडिटोरियम है, बेहद ही आर्थिक तंगी से जूझ रही उनकी पत्नी दुलारी बाई निर्मलकर लॉकडाउन में आभावों के बीच आज दम तोड़ दी। श्रीमती दुलारी बाई निर्मलक कुछ दिनों पूर्व दुर्ग आई थी और लोकमंच से तथा छॉलीवुड से जुड़े एक कलाकार के पास आकर उन्होंने अपनी व्यथा बताई थी कि बाबू,, पद्मश्री परिवार मन बर सरकार कोनो मदद करही का,, कुछु सरकारी योजना होही तो मोला दवाई पानी बर घलो मदद देवा देतेस,और चली गई। क्येांकि वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, और इसी बीच शनिवार को खबर आई कि उनका निधन हो गया।
पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर भी जब तक जीवित रहे तब तक वे भी बेहद आर्थिक तंगी से जूझते रहे, टूटी फूटी खप्पर वाले मकान जिसको छवाने की बात तो दूर बल्कि दाने दाने के लिए मोहताज थे और आभावों के बीच ही वो भी इस संसार से बिदा हो गये।
आर्थिक तंगी के कारण पदमश्री लौटाने की खबर मिलने पर राज्यपाल ने की थी गोविंदराम की मदद
ज्ञातव्य हो कि पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर जो देश के प्रसिद्ध नाटयमंच हबीब तनवीर के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे और कला को अपनी जीवन पूरा समर्पित कर दिये थे, श्री निर्मलकर जी का कला के क्षेत्र में बहुत ही अहम योगदान था। गोविंदराम निर्मलर का निधन चार पांच वर्ष पूर्व हो गया था, पदमश्री मिलने के बाद भी वे बेहद आर्थिक तंगी से जुझ रहे थे, आर्थिक तंगी के कारण शासन प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बाद भी जब कोई सुनवाई नही हुई तो वे दुर्ग के बहुत पुराने लोककला मंच के कलाकार नकुल महलवार को पास आये और अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपना फांके भरी कट रही जिंदगी के बारे बताया और कहा कि बाबू सरकार द्वारा पद्मश्री तो दे दिया गया है लेििकन कलाकारों की कोई वेल्यू सरकार नही कर रही है,कोई सुध नही ले रही है, मैं बहुत दुखी हूं मैं पदमश्री लौटा दूंगा, बताओ इसको कहां कब और कैसे लौटाया जाये, जब इस बात की जानकारी लोककलाकार एवं समाजसेवी नकुल महलवार के माध्यम से एक न्यूज चैनल को मिली और आर्थिक तंगी के कारण पदमश्री लौटाने की बात जब सामने आई तब तत्कालीन राज्यपाल बलराम दास टंडन ने सुध ली ओर पदमश्री गोविंगदराम निर्मलकर को बुलाकर एक लाख रूपये का चेक दिया था।