September 21, 2024
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव।शौर्यपथ / शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनंादगांव में ‘वेल बीइंग ऑफ वुमन एण्ड फेमिली-पोस्ट कोविड-19’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। वर्चुअल मोड पर संचालित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रारंभ में संस्था प्रमुख डा. सुमन बघेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में संगोष्ठी के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना के संकट काल में परिवार में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को सभी ने देखा, समझा और सराहा है। महिलाओं को सामाजिक परिसीमाओं में न बांधकर उसके व्यक्तित्व को मुखरित होने का अवसर मिलना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला प्रकोष्ठ की कॉर्डिनेटर वरिष्ठ प्राध्यापक डा. हरप्रीत कौर गरचा ने किया। उन्होंने संगोष्ठी के प्रयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जीवन के व्यस्ततम एवं भागमभाग भरे माहौल में सबसे ज्यादा प्रभावित होती है महिलाएं। वे कोविड पेंडेमिक पीरियेड में घर की विभिन्न गतिविधियां संचालित करते हुए अपनी ओर ध्यान नहीं दे पाती। उन्हें अपने खान-पान में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार का समावेश करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट वक्ता के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर के महिला अध्ययन केंद्र की कोआर्डिनेटर एवं स्पोर्ट्स विभाग की विभागाध्यक्ष डा. रीता वेणुगोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के क्रिटिकल पीरियेड में सबसे ज्यादा बर्डन घर की महिलाओं पर पड़ा, जिसका सीधा-सीधा प्रभाव उनके शारीरिक एवं व्यवहारिक स्वास्थ्य पर देखा गया। घर के बड़े बुजुर्गों एवं बच्चों के देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उन्हें ही उठानी पड़ रही है। ऐसे में स्ट्रेस का सामना करते हुए वे कभी एग्रेसिव, तो कभी अकेलापन को झेलती रही। उन्होंने आगे कहा कि स्टे्रज को मैनेज करने की जानकारी होने पर वे घर के वातावरण में सौहार्द्रता स्थापित कर सकती है। चूंकि लॉक डाऊन के चलते जिम-गॉर्डन आदि बंद हो गये है। अतः घरों में ही व्यायाम एवं योगा करके अपने स्वास्थ्य को मेंटेन करना चाहिए। कार्यक्रम का दूसरी वक्ता शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर की होम साइंस की प्राध्यापक डा. वासु वर्मा ने पेंडेमिक पीरियेड में डेली रूटीन ड्यूटिंग कोविड एवं पोस्ट कोविड स्टेटस में डाईट की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कोरोना संक्रमण के ट्रीटमेंट में इन्टीग्रेटेड थैरेपी पर जोर देते हुए कहा कि मेडिसीन, पौष्टिक आहार, आयुर्वेद, योग, मेडिटेशन एवं सकारात्मक सोच के सम्मिलित प्रयोग से कोरोना पर विजय पायी जा सकती है। इम्युनिटी बूस्टर डाईट से कोरोना रिकव्हरी में सहायता मिलती है। अतः अपने प्राचीन परंपरागत मेडिसिनल प्लांट्स एवं मार्डन थैरेपी को अपना कर जीवन रक्षा के उपाय पर फोकस करें। कार्यक्रम को हरियाणा के प्राध्यापक ने संबोधित करते हुए मातृशक्ति के स्वास्थ्य, शक्ति और सहनशीलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में आई.क्यू.ए.सी. सेल के को-ऑर्डिनेटर डा. जयसिंह साहू ने महाविद्यालय परिवार द्वारा आपसी सहयोग से आयोजित वर्चुअल सेमीनार पर अपने विचार व्यक्त किये। आर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी डा. निवेदिता लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डा. नीता नायर, आर्गेनाईजिंग सदस्य डा. बृजबाला उइके, डा. सीमा अग्रवाल, सह-संयोजक डा. जी.पी. रात्रे के साथ जूम एप पर एवं यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, प्राचार्यगण, डाक्टर्स, इंजीनियर्स, सोशिलल एक्टीविस्ट एवं होम मेकर्स जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाये, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार ने उनका आभार माना। -------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / पूर्व निगम अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सफाई ठेके को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने निगम आयुक्त को ध्यान दिलाते हुए कहा कि अभी वर्तमान में वर्ष 2021,22 के लिए सफाई कार्य हेतु टेंडर आमंत्रित किया गया है, जिसे देखने से पता चला कि पूर्व से संचालित ठेका वाले वार्ड 31, 3, 43,45 जो भाजपा पार्षदों का वार्ड है। जिसे महापौर बिना पार्षदों से चर्चा किए बिना उनके वाडो को काटकर अपने कांग्रेश पार्षदों को खुश करने के लिए नया सफाई ठेका कार्य हेतु वार्ड क्रमांक 1, 22,4,10 को ठेका आमंत्रित किया गया है। यह कार्य जानबूझकर महापौर के द्वारा दुर्भावना वश किया गया है। जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है। निगम आयुक्त से ज्ञापन देकर मांग किया कि अति शीघ्र इस पर उचित कदम उठाकर पूर्व में संचालित भाजपा पार्षदों के वाडोको फिर से वार्षिक टेंडर मे शामिल कर फिर से सफाई कार्य हेतु टेंडर बुलाई जाए निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो मजबूर होकर आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा इसके संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वाले में सर्वश्री पूर्व निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, विजय राय, शरद सिंह, पारस वर्मा, पप्पू सोनकर,गगन आईच, श्रीमती मधु बैद, श्रीमती खेमिन यादव, कमलेश बंधे, सेवक ऊके , राजेश यादव, अजय छैदया, उत्तरा अरुण दामले , रानू जैन, नादान सेन, अभिषेक सेन, भावेश दुबे, अंकित बंधे आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

0 चोरी की योजना बनाते 06 आरोपी गिरफ्तार।
0 सानवी मेडिकल स्टोर ममतानगर में हुये चोरी का खुलासा

0 सेठी नगर में बारदाना दुकान में हुये चोरी का खुलासा ।
0 फरहद चौक के किराणा दुकान में हुये चोरी का खुलासा । 0 सोमनी क्षेत्र में हुये चोरी के मामलों का खुलासा ।

राजनांदगांव । शौर्यपथ / लॉक डाउन खुलते ही चोरी के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी० श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में शहर के कोतवाली, लालबाग, सोमनी के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड की कार्यवाही की गई जिसमें शहर में चोरी के विभिन्न मामलों का खुलासा हुआ है।

दिनांक 09/06/2021 को सीआईटी रोड से कन्हारपुरी जाने के रास्ते में शमशान घाट के पास 06 संदिग्धों को चोरी करने की योजना बनाते कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 311/21 धारा 401 भादवि कायम किया गया। पूछताछ पर आरोपियों (01) राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरी पारा सरोना रायपुर (02) राजेन्द्र सुर्यवंशी पिता अभिमन्यु सुर्यवशी उम्र 22 साल निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली राजo (03) सरजुराम पिता सपन कुमार हलधर उम्र 22 साल निवासी 16 खोली स्टेशन पारा राजनांदगांव (04) प्रवीण सेन पिता मनोज सेन उम्र 19 साल निवासी जमातपारा राजनांदगांव एवं 02: नाबालिक ने सानवी मेडिकल स्टोर ममतानगर राजनांदगांव से नगदी 55000 रूपये एवं सेठी नगर बरदाना दुकान से नगदी 17000 रूपये चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों में चोरी के बाजपता 22000 रुपये जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के अपराध कमांक 263 / 21 एवं 294 / 21 धारा 457 380 भादवि के मामलों का खुलासा हुआ है।

इसी प्रकार थाना लालबाग के 02 प्रकरणों में आरोपी राकेश टंडन पिता प्रकाश टंडन उम्र 22 साल निवासी फरहद एवं थाना सोमनी के अपराध क्रमांक० 138 / 20 धारा 457, 380 भादवि के फरार आरोपिया लक्ष्मीबाई उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया गया।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग के एवं प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के प्रमुख मार्गदर्शन में निर्देशानुसार शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में कोरोना संबंधी जागरूकता जागृत करने तथा जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल संरक्षण समसामयिक आवश्यकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र की छात्रा कु. प्रियंका शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तृप्ति साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र ने द्वितीय एवं वर्षा साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 32 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के संचालन आलोक कुमार जोशी सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र द्वारा किया गया। डॉ. सुषमा तिवारी एवं डॉ. लाली शर्मा इस प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। कोरोना संकट से बचाव विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कु. दामिनी ठाकुर एमएमसी द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, साक्षी मेहर पीजीडीसी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय तथा रिफत नूरी एमएमएसी द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा द्वारा किया गया। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, डा. एस. नीता नायर तथा कु. रेणु त्रिपाठी इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की। --------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की गति कम होने के साथ ही संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण करने हेतु प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों के टीकाकरण पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज के तीसरे तल में कोविड-19 के मरीजों का समुचित उपचार जल्द ही शुरू किया जाएगा। यहां कोविड हॉस्पिटल परिसर में अतिरिक्त 100 आईसीयू बेड, 50 आइसोलेशन वार्ड तथा 26 बिस्तर बच्चों के लिए 26 बिस्तर का आईसीयू बनाया जाएगा। भविष्य में कोरोना के नए वेरियेंट आने की आशंका को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्यगत संरचना को और अधिक मजबूत बनाने हेतु जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भी कोविड-19 डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या, स्टाफ नर्स, डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने बताया, बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट करने की तैयारी तेजी से चल रही है। पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज भवन के तीसरे तल में कोविड मरीजों का उपचार किया जाएगा। वहीं प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ तल में नॉन कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। बिल्डिंग में अभी 300 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल संचालित है। इसमें 222 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं। 78 सामान्य बेड हैं तथा 40 आईसीयू बेड संचालित हैं। 18 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट होने के बाद भूतल और प्रथम तल में ओपीडी रहेगा। भूतल में पैथोलॉजी लैब, केजवल्टी वार्ड, एक्स-रे रखा जाएगा। प्रथम तल में नाक, कान, गला, टीबी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दूसरे तल में नेत्र रोग, मनोरोग, महिला एवं प्रसूति वार्ड, शिशु रोग, हड्डी रोग विभाग होंगे। वहीं चौथे तल में ऑपरेशन थियेटर, मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग के लिए आईसीयू बनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा, कोरोना संक्रमण के दौर में स्वास्थ्य व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। अभी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन आने वाले समय के लिए भी हमें सचेत रहना जरूरी है। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों का टीकाकरण जारी है। हॉस्पिटल में उपलब्ध संसाधनों का आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। तकनीकी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है। ----------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / 8 जून मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आव्हान पर 21 जून को जनता कांग्रेस पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश के सभी लोकसभा प्रभारियों की जूम वर्चुअल मीटिंग ली गई, जिसमें दुर्ग लोकसभा प्रभारी के रूप में नवीन अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए प्रमुख रूप से शराब बंदी, युवाओं को रोजगार, सदस्यता अभियान, प्रशिक्षण सहित अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। श्री अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में जान गंवाने वाले ऐसे लोग जो परिवार को पालने वाले एक मात्र मुखिया थे, ऐसे परिवार को प्रतिमाह आर्थिक मदद प्रदान करने की सलाह दी गई। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों व आश्रित ग्राम में मुनादी करवाकर शिविर आयोजित किया जायेगा और सदस्यता अभियान के लिए स्टॉल लगाकर बड़ी संख्या में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान के बाद जो लोग पार्टी के सदस्य बनेंगे उन्हें सदस्यता के एक सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। शराब बंदी को लेकर हर स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। ----------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की गति कम होने के साथ ही संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार फिर जोर पकड़ रही है। टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने वालों की कतार लग रही है। कोरोना को पूरी तरह मात देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से लोगों की जागरुकता साफ नजर आने लगी है। कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू करने के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न स्वरूपों में जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण के लिए भी वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है। इसे लेकर लोगों में उत्साह का नया संचार है। कोरोना संक्रमण की दर कम होने से लोगों का खौफ कम होता दिख रहा है और यह भी बड़ी वजह है कि कोरोना को हराने हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए लाभार्थी खुद पंजीयन कराकर पहुंच रहे हैं। इस बीच जिले में करीब 6,000 एपीएल के युवाओं ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही कर लिया है। पंजीयन के बाद जिले में करीब 1,412 युवाओं को कोरोना का टीका भी लग गया, जिसमें 896 एपीएल परिवार के ही सदस्य हैं। वहीं 430 बीपीएल व 35 अंत्योदय परिवार के युवाओं को टीका लगाया गया है। इसके अलावा फ्रंट लाइन के 51 वर्करों ने वैक्सीन लगाकर कोरोना को मात देने की पहल की है। इसी तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी पहला और दूसरा डोज का टीका लगाया जा रहा है। 12 फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरे डोज का टीका लगाया है। वहीं 45 प्लस के 58 लोगों को पहला व 60 लोगों को दूसरा टीका लगा है। यानी 45 प्लस के कुल 130 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। राहत की बात यह भी है कि जिले में कोरोना का कहर गुजरे पखवाड़ेभर से काफी कम हो गया है। संक्रमण कम होने के बाद बाजार भी खुल गया है, जिससे कोरोना का खौफ और कम हो गया है। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बीएल कुमरे ने बताया, कोरोना संक्रमण की गति धीमी जरूर हुई है, लेकिन यह अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और इसीलिए अभी सावधानी-सतर्कता बहुत जरूरी है। कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए जिले में सभी केंद्रों में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। टीका लगवाने के लिए 18 प्लस वालों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से पुनः अपील की है कि, मॉस्क जरूर लगाएं, समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करना न भूलें तथा आवश्यक सामाजिक-शारीरिक दूरी का अनिवार्यतः पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण पर जल्द से जल्द पूरी तरह काबू पाया जा सके। -------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / धर्म ग्रंथों में ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर वट वृक्ष की पूजा करने की मान्यता है। इस मान्यता का पालन करते हुए सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा करके पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।कोरोना महामारी का भय भी आस्था को डिगा नहीं सका। महिलाएं मास्क पहनकर पहुंची और दूरी बनाए रखते हुए पूजा की रस्म निभाई। वट वृक्ष पर पीला धागा लपेटकर परिक्रमा की।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए महिलाओं ने धैर्य रखा और बारी बारी से पूजा की। हर साल पूजा करने आपाधापी मचती थी, लेकिन इस साल हर किसी ने शारीरिक दूरी का पालन किया। भीड़ होने पर महिलाओं ने इंतजार किया और जब दूसरी महिलाएं पूजा कर चुकीं तब फिर पूजा करने आगे आईं।सुहागिनों ने वट की पूजा करके सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी। सुहाग सामग्री में साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, पायल, आदि भेंट की। पति की दीर्घायु के साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई।

जनसेवा ही संगठन की पहली प्राथमिकता ,जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर है : दीपक सोनी

राजनांदगांव। शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के दौर में हुई बहुत-सी निराशाजनक घटनाओं के बाद लोगों में अब सकारात्मक भाव भी दिखने लगे हैं। जनसेवा को लेकर तत्परता लगभग हर वर्ग में दिखाई देने लगी है। इसी क्रम में युवा जोगी ब्रिगेड टीम ने दीपक सोनी की अगुवाई में जिला चिकित्सालय पहुंचकर न सिर्फ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। टीम के सदस्यों ने मरीजों को उनकी राहत हेतु हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। टीम के प्रमुख दीपक सोनी ने जिला जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक की भी मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। वहीं मानपुर से आई चिंता बाई ने बताया कि, उन्हें ए-पाजिटिव खून की आवश्यकता है, जिस पर जोगी ब्रिगेड टीम के सदस्यों ने तत्काल खून की व्यवस्था कराई। जोगी ब्रिगेड टीम के प्रयास से समय पर खून की उपलब्धता से राहत पाकर चिंता बाई ने भी उनका धन्यवाद किया। टीम के दीपक सोनी ने कहा है कि, जनसेवा ही उनकी व उनके संगठन की पहली प्राथमिकता है। जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर हैं और इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मरीजों का हालचाल पूछा गया। इस मौके पर दीपक सोनी के साथ रोहन टंडन, हिमांशु रामटेके, दीपक देवांगन, अंकुश सोनी, मोनी यादव, गोविंद यादव, अंकित ठाकुर व संकेत खापर्डे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ/ केंद्र सरकार की कुप्रबंधन व गलत आर्थिक नीति के चलते देश मे महंगाई चरम पर है। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, कृषि सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर होकर बढ़ रही है, जिससे जनता कोरोना संक्रमण काल में दोहरी मार झेलने विवस है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि, एआईसीसी के आह्वान पर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजनांदगांव जिला के प्रत्येक ब्लॉकों, ग्रामों में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम जनता प्रातः 10 बजे से महंगाई के खिलाफ धरना देकर मोदी सरकार पर आक्रोश जताते विरोध दर्ज कराया। जिला मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख ने मोर्चा संभालते हुए मोदी सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए धरना दिया। प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की लचर व्यवस्था और पूंजीवादी मानसिकता के कारण आज देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। सरकार की मूल्य नियंत्रण नीति पूरी तरह से फेल है। क्रुड आइल की कीमतों में 36 प्रतिशत गिरवट आने के बाद भी पेट्रोल में 31 प्रतिशत डीजल में 55 प्रतिशत वृद्धि की गई है जिसका असर सीधे जनजीवन पर पड़ा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार की नाकामी से सभी त्रस्त हैं, क्योंकि लोगों की आय घटी, रोजगार घटे, नौकरियां समाप्त हुई और कोरोना काल मे मोदी सरकार की विफलता से संक्रमण बढ़ने पर जमा पूंजी इलाज व दवाई में खत्म हो गए। केंद्र सरकार की अकर्मण्यता के कारण परिवार के कमाऊ मुखिया चल बसे महंगाई एक राष्ट्रीय आपदा बन गई है, खाद्य तेल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि जगजाहिर है। अपने चहेते पूंजी पतियों के करोड़ों का लोन राइट ऑफ कर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी घटाई जा रही है। केंद्रीय योजनाओं के विशेषज्ञ सलाहकारों की सलाह को दरकिनार कर अपने अड़ियल रवैया में सरकार चलने से देश की जनता का नुकसान हो रहा है। धरना देने वाले सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मार्च 2014 में एलपीजी गैस सिलेंडर 410 रूपये थी, जो आज 880 से ऊपर मिल रही है। वर्ष 2021 में ही गैस में 225 रूपये बढ़ोत्तरी हुई है। दवाइयों के दाम भी बढ़े है, जैसे पैरासिटामोल के दामों में 60 से 190 प्रतिशत का उछाल आया है। कांग्रेस के प्रदेश, जिला, ब्लॉक, मोर्चा संगठन के पदाधिकारीए बूथ स्तर तक शहरी व मैदानी ग्रामों में जनता का अभूतपूर्व समर्थन घरों से चौक-चौराहों से कार्यालयो से प्रोटोकॉल पालन के साथ कांग्रेस को मिला। ------------------

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)