September 21, 2024
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

 

0 24 जून को टीकाकरण महोत्सव

राजनांदगांव।शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना से बचाव के लिए राजनांदगांव जिले में टीकाकरण को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस उत्सवी माहौल को आगे बढ़ाते हुए कल 24 जून 2021 को जिले में टीकाकरण महोत्सव मनाया जाना है। कल का दिन 'सुरक्षित टीका-सुरक्षित परिवार' जनआंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा। कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में शामिल होकर पूरे राजनांदगांव जिले को सुरक्षा-कवच पहनाएं। स्वयं भी टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। शीघ्र ही राजनांदगांव जिला कोरोना से पूर्णत: सुरक्षित जिला बनेगा।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ठेलकाडीह को आज नये थाना की मिली सौगात। बुधवार को विधायक भुनेश्‍वर बघेल, कलेक्‍टर तारण प्रकाश सिन्‍हा और एसपी डी. श्रवण की मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्‍हा ने इस नए थाने का उद्घाटन किया । लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही कि वहां पर एक थाना बनाया जाए, ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आज ठेलकाडीह को नए थाने की सौगात मिल गई। नए थाने की सौगात के साथ साथ नया थाना प्रभारी सतीश पूरिया रहेंगे।

0 राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच पहला थाना

राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच 40 किमी की दूरी के बीच इस थाने की शुरुआत की गई है। यह जिले का 29 वां थाना है। अस्‍थाई रुप से इसे साहू समाज के भवन में शुरु किया गया है। इस थाने का प्रभार उपनिरीक्षक सतीष पुरिया को दिया गया है जो कि इससे पहले मुढि़या मोहारा पुलिस चौकी के प्रभारी थे। इसके अलावा यहां 27 अन्‍य लोगों को स्‍टॉफ होगा जिनमें 2 महिला भी शामिल है। इस थाना क्षेत्र में 57 गांव शामिल हैं जिसकी जनसंख्‍या 43 हजार 924 है। ठेलकाडीह क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी ज्‍यादा होती हैं। ऐसे मामलों को लेकर घुमका और खैरागढ़ थाना, मुढि़या मोहारा चौकी पर दबाव काफी ज्‍यादा रहता था जो कि ठेलकाडीह थाने के शुरु होने से कम हो जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के मामले डोंगरगढ़, खैरागढ़ और राजनांदगांव न्‍यायालय के अधीन आएंगे।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के जन्मदिन के अवसर पर राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्कारधानी राजनांदगांव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक विषय पर भी लंबी चर्चा की है। अध्यक्ष श्री वासनिक ने बताया कि राजगामी संपदा की ओर से जनता के लिए कराए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया है। प्रभारी मंत्री को राजगामी के कार्यों का ब्यौरा भी दिया गया है। बता दें कि लगातार राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक जिले के विकास कार्यों को लेकर के आला नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी मंत्री से चर्चा कर राजनांदगांव शहर के विकास कार्यों और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए जिले के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर युवा नेता आशीष रामटेके सहित अन्य नेतागण भी उपस्थित थे। ---------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / सेहतमंद जिंदगी के लिए योग सबसे बेहतर माध्यम है, इस सोच के साथ शहर के मनकी स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वेद कालेज की ओर से सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सार्थकता देते हुए योगाभ्यास का आयोजन किया गया। आइडियल रुटीन एंड इंपोर्टेंश ऑफ योगा विषय पर वेबीनार का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक छत्तीसगढ़ आयुर्वेद कालेज की प्राचार्य डा. वर्षा पी. वंजारी ने इस अवसर पर कहा, वर्तमान की व्यस्त जीवनशैली के बीच बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बेहद आवश्यक है। इसे हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आप पूर्ण रूप से तभी स्वस्थ होते हैं जब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं अपितु मानसिक एवं भावनात्मक रूप से भी स्वस्थ होते हैं। योगाभ्यास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, पिछले करीब डेढ़ साल से दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। मेडिकल एक्सपर्ट्स, सरकार, योग गुरु और आयुर्वेद सभी ने इस दौर में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए योग करने की सलाह दी है। ऐसे में योग दिवस पर ही नहीं बल्कि नियमित तौर भी लोग अपने घरों में ही प्रतिदिन योगाभ्यास कर सकते हैं। अतिथि वक्ता योगाचार्य लेखुराम ने कहा, शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है। योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत धातु युज से हुई है जिसका मतलब व्यक्तिगत चेतना होता है। उन्होने कहा, योग करने से स्वास्थ्य लाभ होता है, मानसिक-शारीरिक शक्ति का विकास होता है, शरीर की टूट-फूट से रक्षा होती है तथा शरीर में शुद्धता आती है, इसलिए योग को हर किसी के लिए लाभदायक कहा जाता है। योग का इतिहास 26 हजार साल पुराना है और योग के जनक महर्षि पतंजलि ही हैं जिन्होंने आस्था, धर्म और अंधविश्वास से अलग हटाकर योग की व्याख्या की। इन्हीं सब तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए योग दिवस को वैश्विक तौर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से की गई है। योग और वेबीनार कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए कॉलेज के समन्वयक डाण्रवींद्र रजनीश और डा. अनिल कुमार पटेल ने इच्छुक लोगों से पंजीयन भी कराए थे, जिसके परिणाम स्वरुप योग दिवस पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर भी योग का लाइव सेशन आयोजित किया गया। -------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / प्रसव के बाद 45 दिन (6 सप्ताह) तथा जन्म के बाद के प्रथम 42 घंटे और प्रथम सप्ताह को मातृ एवं शिशु के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इसी दौरान शिशु और माता को बीमार होने और मृत्यु होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। लगभग 60 प्रतिशत मातृ मृत्यु इसी समय में होती है, इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में गर्भवती महिला एवं नवजात का प्रसव पश्चात देखभाल किए जाने हेतु नीरज बनसोड (संचालक स्वास्थ्य सेवाएं) ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर महिला एवं नवजात का विशेष ध्यान रखने को कहा है। जारी पत्र में मितानिन, एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) को गृह भ्रमण के दौरान कुछ विशेष कार्य करने को कहा गया है। साथ ही नवजात और शिशुवती माताओं की देखभाल के लिए एएनएम और मितानिन को चेक लिस्ट भी दी गई है, जिसके आधार पर महिला एवं नवजात की देखभाल भी की जाएगी। घर पर, उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या एफआरयू में प्रसव होने पर कितने अंतराल पर भेंट करनी होगी और बच्चे का वजन 2.5 ग्राम से कम होने पर प्रोटोकॉल के तहत दो अतिरिक्त गृह भेंट करके सेवाएं प्रदान करनी होगी। इसका विवरण पत्र में दिया गया है। प्रथम भेंट में एमसीपी कार्ड में प्रसव की तिथि, प्रसव का स्थान (घर पर या स्वास्थ्य केंद्र), प्रसव जटिलता, शिशु का लिंग और वजन, शिशु जनम के बाद रोया या नहीं, जनम के एक घंटे बाद शिशु को स्तनपान करवाया या नहीं, शिशु को विटामिन ए का टीका दिया गया या नहीं, यह सब जानकारियाँ भरनी होंगी।

0 हर भेंट पर सलाह

गृह भेंट के दौरान मितानिन एवं एएनएम को विशेष सलाह भी जच्चा-बच्चा के लिए देना होगा, जैसे बच्चे की देखभाल करते वक्त साफ सफाई रखना, बच्चे को पहला स्नान करने का सुझाव, बच्चे के सिर और पैर को टेंक कर रखना, बच्चे को हर वक्त गर्मी प्रदान किए जाने की विधि बताना, गर्भनाल का विशेष ध्यान रखना, स्तनपान कराने और स्तनपान का निरीक्षण करना आदि शामिल है। लक्षणों के अधार पर बच्चे को अस्पताल रेफर, नवजात शिशु की प्रसव पश्चात जांच किए जाने के दौरान यदि बच्चे द्वारा स्तनपान नहीं किए जाने, बीमार, सुस्त और चिड़चिड़ा होने, स्पर्श करने पर बुखार या ठंडा लगने, शरीर में ऐंठन या जकड़न महसूस होना, मल में खून आना या दस्त होने पर नवजात को फौरन अस्पताल रेफर करने की सलाह भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाना जरूरी होगा

 

0 गृह भेंट में मिलना है

गृह भेंट घर पर प्रसव होने पर प्रथम 24 घंटे में, द्वितीय 3 दिन में, तृतीय 7 दिन में, चतुर्थ 21 दिन तथा पंचम भेट 6 हफ्ते में करनी होगी। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव होने पर 48 घंटे केन्द्र में रखा जाना है। द्वितीय 3 दिन में, तृतीय 7 दिन में, चतुर्थ 21 दिन में तथा पंचम 6 हफ्ते में करनी होगी। बच्चे का वजन 2.5 ग्राम से कम कम होने पर दो अतिरिक्त गृह भेंट यानि छठवीं भेंट प्रसव के 14 दिन के बाद तथा सातवीं भेंट प्रसव के 28 दिन के बाद करनी होगी। 

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की सराहना करते हुए कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने 180 माह में नहीं किया उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने 30 माह में कर दिखाया। कांग्रेस सरकार के 30 माह में जनहित कार्यों का सिलसिला बन पड़ा है। कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के अनुरूप सरकार बनते ही कुछ घंटों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया था अपने वादों के अनुरूप किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का रकम देने के लिए राजीव गांधी न्याय योजना जैसे योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। गोधन न्याय योजना जैसे महत्वकांक्षी योजना से राज्य में गोवंश की रक्षा एवं गौपालन को प्रोत्साहित कर जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन को बढ़ावा दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी जैसी योजनाओं से पर्यावरण को सुरक्षित करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए परंपरागत संसाधनों को संरक्षीत तथा पुनर्जीवित किया। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा किया है। कोरोना संक्रमण की चुनौती और लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में लगातार बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली है। सभी गरीब परिवारों को जुलाई से नवंबर तक निशुल्क चावल की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता मे मदद के लिए छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून तैयार करवाया जा रहा है। पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख किया गया है। इस तरह राज्य में अनेक जनहितेषी कार्य लगातार किए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने राज्य के मुखिया पर गर्व है। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने भारतीय जनता पार्टी के बयानवीरो पर सवालिया निशान लगाकर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता रमन सिंह के 15 वर्ष के कुशासन पर मौन क्यो थे ? रमन राज में कुशासन का बोलबाला था। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के राज में 15 वर्ष लगातार सिर्फ जनता से छल कर लूटने का कार्य किया गया। आज भारतीय जनता पार्टी के नेता तिलमिला रहे है क्योंकि उन्हें सुशासन पसंद नहीं, पूर्ववर्ती सरकार में कहीं अपराधियों का डर, तो कहीं शासन के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। पत्रकारों में भी एक अजीब से खौफ़ का माहौल था। पत्रकार रमन राज मे सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। आम जनता को प्रताड़ित किया जाता था, आंख फोडवा कांड, गर्भाशय कांड, मीना खल्को कांड, झलियामारी कांड, गर्भाशय कांड जैसे अनगिनत कांड हुए अपराधियों पर कोई लगाम नहीं था। घोटाले और भ्रष्टाचार की परतें उधड़ने से भाजपा नेता बौखला गये है।

राजनांदगांव । शौर्यपथ / ग्राम डिलापहरी में 19 जून दिन शनिवार को गांव की लोगों के द्वारा कलर चौक शिव मंदिर तालाब के पास वृक्षारोपण किया गया। घनश्याम पाटल ने बताया कि गांव को हरा भरा रखने के उद्देश्य को लेकर गांव के लड़कों से मिलकर वृक्षारोपण किया गया।जिसमें मुख्य रुप से गुलमोहर, नीम, बरगद आदि फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के दौरान मुख्य रूप से घनश्याम पाटल के साथ बीकेस्वर यादव, निर्मल यादव, रितेश यादव, महेश वर्मा सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव चैप्टर के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर राजनंदगांव शहरी क्षेत्र के लगभग 1000 नागरिकों को मास्क का वितरण किया गया जिनमे सब्जी मंडी में 300, बसंतपुर से ममता नगर के बीच 300, पुराना बस स्टैंड चौक में 100 एवं रेलवे स्टेशन राजनांदगांव के गोदाम में कार्यरत श्रमिकों के समक्ष 300 मास्क वितरण किया गया एवं श्रमिकों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान प्रणव दास वैष्णव ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी घर से निकलने पर निरंतर मास्क का उपयोग करें। अभी कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, सावधानी बरतना आवश्यक हैं । प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव के सदस्य अमित नामदेव एवं सौरभ तिवारी द्वारा नागरिकों से अपील की गयी कि अन्य नागरिकों भी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और जरूरतमंदों को मास्क वितरित करने का कार्य करें। ज्ञात हो की प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज विजय चंद्राकर द्वारा डेनेक्स ब्रांड (दंतेवाड़ा नेक्स्ट) के माध्यम से मास्क का निर्माण कराया गया था। उपरोक्त जानकारी ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस राजनांदगांव चैप्टर के मीडिया समन्वयक अमित नामदेव द्वारा दी गई।



0 पीड़ित बताएंगे कब और कहां कितने पैसे दिए थे

राजनांदगांव।शौर्यपथ / शिक्षा विभाग में पैसे लेकर सारे नियम कानून को ताक में रखकर अपात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दिया गया, अब एक के बाद एक प्रमाणित हो रहा जब स्वयं जिला शिक्षा अधिकार अपने द्वारा जारी नियुक्ति आदेश को बिना कलेक्टर के संज्ञान में लाए निरस्त कर रहे है।
शिवर लगाकर लोगों को बुला-बुला कर अनुकंपा नियुक्ति दिया गया और पता ही नही था की कैमरा भी चालू है जब शिकायत हुई की अनुकंपा नियुक्तियों में हुई पैसे के लेन-देन सीसीटीवी में भी कैद हो चूका है तो फुटेज डिलिट कर दिया।
कलेक्टर ने डीवीआर की जप्ती बना लिया लेकिन आज तक फुटेज की रीकवरी नही कराया गया और ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही किया गया जिसकी शिकायत प्रेमनारायण वर्मा ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से कर मांग किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर डीवीआर से फुटेज की रीकवरी कराया जाए।
सूत्र बता रहे है कि पीड़ित अब सीधे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना कथन दर्ज कराएंगे कि अनुकंपा नियुक्ति आदेश पाने उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को कब और कहां कितने पैसे दिए थे।

 

0 भाजपा के रमन सरकार पिछले15साल का विश्लेषण करें

0 हमारी सरकार ढाई साल के हिसाब देने तैयार 


राजनांदगांव/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरा होने पर भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सदस्य संचार विभाग कांग्रेस कमिटी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सदस्य क्रांति बंजारे ने भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन की उपज करार दिया। क्रांति बंजारे ने कहा कि
भाजपा के रमन सरकार पिछले 15साल का विश्लेषण करें
हमारी सरकार ढाई साल का हिसाब देने तैयार!!
15 साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे मा.रमन सिंह ने व भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादे को पूरा नहीं किया। भाजपा को अपने 2003, 2008 और 2013 के घोषणा पत्र का आत्मविश्लेषण करना चाहिये। भाजपा का मूलमंत्र कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करना था जनता से किये चुनावी वादों को भाजपा के नेता ही जुमला ठहराकर जनता का उपहास उड़ाते है। गांव-गांव, गली-गली घूम रहे भाजपा नेताओं को रमन सरकार के वादा खिलाफी के लिये घर-घर जाकर माफी मांगना चाहिये।

00 क्रांति ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने 15 साल के कुशासन पर इन 15 सवालों का जवाब देना चाहिये!!

(1 ) 12वीं पास युवाओं को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था 15 साल में कितने युवाओं को मिला? आउट सोर्सिंग से युवाओं के रोजगार को क्यों बेचा?

(2) प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का वादा किया था क्यो नही दिया गया?

(3) प्रत्येक आदिवासी परिवार को जर्सी गाय याने कि 10 लीटर दूध देने वाली गाय देने का वादा किया था भाजपा ने क्यों नहीं दिये?

(4) किसानों के उनके उपज का सही मूल्य किसानों का धान पूरा खरीदा जायेगा एवं उन्हे बेचने एवं भुगतान प्राप्ति हेतु सोसायटी एवं दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे। किसानों से किये वादे को पूरा क्यों नहीं किया गया?

(5 ) एक गांव एक प्रहरी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के यानि 20,000 गांव में एक युवक या युवती को राज्य सरकार प्रहरी बनाएगी। यानि बीस हजार बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया गया?

(6) गोवध पर होगा पूर्ण प्रतिबंध- पशुधन का होगा संवर्धन, गौ वंश की रक्षा एवं इसकी नस्ल के सुधार के लिए उपबन्ध उपाय क्यों नहीं किया गया? भाजपा नेताओं के अनुदान प्राप्त गौशालाओं में निर्मम हुयी गौमाता की हत्या के लिये जिम्मेदार कौन?

(7) किसानों के धान पर राज्य सरकार की ओर से 270 रू. प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जायेगा, क्यों नहीं दिया गया?

(8 ) आदिवासियों के जमीनों की खरीद-बिक्री तथा अवैध कब्जों के मामले में आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया जायेगा, कानून क्यों नहीं बनाया गया?

(9) किसानों को 5 हार्स पावर तक पंपो के बिजली मुफ्त देने का वायदा क्यों नहीं निभाया? 10,किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे, क्यों नहीं दिया गया?

(11) धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2100 प्रति क्विंटल बोलकर क्यों नहीं दिया गया?

(12) किसानो के एक-एक धान की खरीदी, क्यों नहीं खरीदी गयी?

(13) धान 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस पूरे 5 साल तक, क्यों नहीं दिया गया?

(14 ) शासकीय रिक्त पदों पर सीधी भर्ती क्यों नहीं की गयी?

(15 ) छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री पर रोक क्यों लगाई गयी?

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)