March 12, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32640)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5860)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू ने बेेमेतरा जिले का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने सर्वप्रथम बेेमेतरा पहुंचकर मां भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर कांग्रेस भवन पहुंचकर जिला संगठन का प्रभार संभाला। अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू ने जिलाधीश से मुलाकात की। इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रशासनिक उपायों और बाहर से आ रहे मजदूरों के बारे में उन्होने जानकारी ली। जिलाधीश को श्री साहू ने बेमेतरा में नये कांग्रेस भवन निर्माण हेतु जमीन आबंटन का प्रस्ताव सौंपा और किसानों को समय पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की ओर ध्यानाकर्षण कराया।
   साहू ने कांग्रेस भवन पहुंचकर जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जितेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सर्वे में जनता की संतुष्टि के पैमाने पर देश में दूसरे क्रम में आने को गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों विशेषकर मनरेगा के हत चल रहे कार्य की सराहना की। इसके अलावा बेमेतरा जिले में मंत्री रविन्द्र चौबे एवं विधायकद्वय, आशीष छाबड़ा व गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में जनभावना के अनुरुप विकास की तेज रफ्तार की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। बेमेतरा प्रवास के दौरान श्री साहू के साथ समाजसेवी मोन्टू तिवारी भी शामिल थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले में शीघ्र ही पुलिस का रेंज स्तरीय साइबर थाना अस्तित्व में आने वाला है। गृह विभाग ने इस थाने का कार्यक्षेत्र निर्धारण कर तैयारी…

BHILAI / SHOURYAPATH / खुर्सीपार शिवाजी नगर में 3 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरु हो गई है। रविवार को महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव निर्माण प्रक्रिया का जायजा लेने पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडोर स्टेडियम का नक्शा देखा और निर्माणी एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर ने निर्माणी एजेंसी को इंडोर स्टेडियम का काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
बता दें कि खुर्सीपार शिवाजी नगर में जोन कार्यालय के पास इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। 3 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने जून 2019 में भूमिपूजन किया था। अब इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव आज इसी निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान महापौर देवेन्द्र यादव कार्यप्रगति से संतुष्ठ नजर आए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

bhilai / shouryapath / एम्स रायपुर में कोरोना वार्ड प्रभारी भिलाई निवासी चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़म्प मच गया है। प्रशासन ने चिकित्सक पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही उनके निवास वाले जुनवानी रोड कोहका स्थित कुबेर इन्क्लेव अपार्टमेंट को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित दिया है। आज सुबह नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज किया। वहीं पीडि़त चिकित्सक को एम्स रायपुर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
भिलाई शहर के जुनवानी रोड पर कोहका इलाके के पॉश कालोनी कुबेर इन्क्लेव अपार्टमेंट को देर रात जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सील कर दिया। प्रशासन ने इस कालोनी के निवासी 44 वर्षीय चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया। कालोनी में किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने निगम आयुक्त को ऐहतियात बरतने के निर्देश दे दिए हैं। जिस चिकित्सक की जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव आई है वह एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड का प्रभारी है।
पिछले तीन महीनों से चिकित्सक भिलाई से अप डाउन करते हुए एम्स में कोरोना पीडि़तों का उपचार कर रहा था। उनकी पत्नी भी पेशे से चिकित्सक है। लॉकडाउन के दौरान इस चिकित्सक दंपत्ति के बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते थे। चिकित्सक दंपत्ति भी कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे नियम का पालन करते देखे गए हैं। बावजूद इसके एम्स के कोरोना वार्ड प्रभारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाने से कुबेर इन्क्लेव अपार्टमेंट सहित आसपास के इलाके में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। पीडि़त चिकित्सक को एम्स रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कर परिवार के सदस्यों का सेम्पल जांच हेतु भेज दिया गया है।

मुंबई से सेक्टर 6 आई युवति के कोरोना होने की पुष्टि के बाद सी मार्केट का एरिया हुआ सील
तेरह दिन पूर्व मुंबई से आई थी लड़की
 
bhilai  / shouryapath / सेक्टर 6 सी मार्केट निवासी अग्रवाल फेमिली की एक युवति सहित आज भिलाई में 6 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया है।  रविवार को भिलाई तीन में 1, छावनी में दो, सेक्टर 6 में 1, केम्प 1 में 1, कुबेर अपार्टमेंट जुनवानी में 1 कोरोना पॉजेटिव मिलने से प्रशासन के कान खड़े हो गये है, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, जिले का स्वास्थ्य अमला एवं नगर निगम की टीम मुस्तैद हो गई और सबसे पहले इन सभी एरिया को सील करने का कार्य किया गया। सेक्टर 6 के सी मार्केट में एक युवति के कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आने से आस पास के एरिया में हडंकंप मच गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची औरयुवति को दोपहर साढे तीन बजे के करीब कोविड  अस्पताल शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवाननी में उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वही अग्रवाल परिवार के सभी 15 लोगों को भी क्वांटराईन किया गया। देर शाम तक कोतवाली थाना के नवपदस्थ टीआई ने मोर्चा संभालते हुए सी मार्केट का गजराज उपाध्याय के घर के पास से बाबू मेकेनिक के पास से सी मार्केट के लोहे के दोनो ब्रिज सहित पश्चिमी एरिया को पूरा सील करने की तैयारी की जा रही थी।
12 दिन बाद आई रिपोर्ट, तो पता चला युवति के कोरोना पॉजेटिव का
बताया जा रहा है कि गत 26 मई को मुंबई से प्राईवेट वाहन से सेक्टर 6 सी मार्केट के अग्रवाल फेमिली की लड़की भिलाई आई थी। उसी दिन उसका टेस्ट भी किया गया था और युवती को होमक्वांटराईन में रखा गया था। आज रविवार को 12 दिन बाद कोरोना पॉजेटिव की रिपोर्ट आई तो पूरे एरिया में हडकंप मच गया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवति होमक्वांटराईन में रहने के बाद भी बीच बीच में घर से बाहर निकल कर घूम रही थी। पुलिस और निगम यह भी जांच कर रही है कि युवति इस दौरान किस किसके संपर्क में आई थी ताकिे उनका भी जांच कर उनको भी क्वांटराईन कर सके। 
खूला रहेगा सी माकेट के पूर्व दिशा का बाजार
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 के सी मार्केट में अग्रवाल युवति के कोरोना पॉजेटिव होने की पुष्टि के बाद उसके घर के समीप सी माकेर्ट का पश्चिमी एरिया सील किया गया है। वहीं पंकज मेडिकल सहित सब्जी माकेर्ट के शुरूआती लाईन से लेकर सी मार्केट का पूर्व का भाग में लगने वाले सब्जी, किराना एवं अन्य सामग्री मिलने वाली दुकाने खुली रहेगी क्योंकि मार्केट का पूर्व का एरिया सील नही किया गया है।

रायपुर । शौर्यपथ । दंगा फसाद का नही बीमारी का कर्फ्यू है , पुलिस अंकल रहम करो शायद यही कह रहा होगा डंडे खाने वाला शख्स । मामला रायपुर से जुड़ा हुआ है आज फेसबुक में भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास की वाल में एक वीडियो देखें जिसमे एक पुलिस वाले द्वारा आम जनता को बेरहमी से डंडे से पिटाई का दृश्य था । वीडियो किसी ने बनाया होगा । इस वीडियो में जिस तरह पुलिस अधिकारी द्वारा बाइक सवार और साइकिल सवार पर डंडे बरसाए जा रहे थे देख कर ऐसा लगा मानो रायपुर में कर्फ्यू किसी प्रकृतिक आपदा का नही दंगा फसाद के कारण लगा हो और मार खाने वाला छत्तीसगढ़ का आम नागरिक नही कोई दरिंदा हो । आखिर ऐसा क्या कारण है कि पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखाने के लिए कानून का पालन करवाने के लिए इतना सख्त होना पड़ा । क्या आम जनता पर इस तरह प्रहार सही है ? हो सकता है जिसकी पिटाई हुई हो उसने गलती की हो किन्तु खुलेआम किसी नागरिक के साथ इस तरह पेश आना क्या सही है । ऐसा करके क्या संदेश देना चाहती है पुलिस प्रशासन ? भाजपा नेता के फेसबुक वॉल में उल्लेख उरला टी आई द्वारा किया गया कार्य बताया जा रहा है । क्या पुलिस के आला अधिकारी मामले को संज्ञान लेंगे या मामला दब जाएगा । क्योकि वीडियो में जिस भी व्यक्ति को डंडे पड़ रहे थे उसके हाव भाव प्रतिक्रिया से ऐसा जरा भी प्रतीत नही हो रहा कि वह इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे पाएगा । कोरोना आपदा में मिडिल क्लास और निम्न वर्ग वैसे ही दो जून की रोटी के लिए संघर्षरत है ऐसे में खिलाफत या शिकायत का शायद प्रश्न ही नही उठता । किन्तु वीडियो के वाइरल होने से शायद उच्च अधिकारी , गृह मंत्री और प्रदेश के मुखिया मामले को संज्ञान में ले और मामले की निष्पक्ष जांच कर वीडियो की सच्चाई का पता लगवाए क्योकि आम मिडिल क्लास जनता को डंडे की मार से ज्यादा पेट की मार का सामना करना पड़ रहा है ।

विडिओ देखने के लिए लिक पर क्लीक कीजिये 

https://www.facebook.com/gouri.shanker.58/videos/pcb.3105477499515871/3105477292849225/?type=3&theater

 

ग्राम वासियों ने ईटों को जप्त कर पंचायत को सौंपा

नगरी/धमतरी/शौर्यपथ

नगरी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत बरबांधा के ग्राम में अवैध रूप से ईट भट्टा संचालित कर रहे ग्राम के एक पंच को, समझाईश के बाद ,नहीं मानने पर सबक सिखाने का फैसला किया व भट्टे के ईंट को ग्रामीणों द्वारा जप्त कर पंचायत में पंचायत के सुपुर्द किया और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

ग्राम पंचायत बरबांधा के पंच राघे लाल निषाद द्वारा ग्राम में अवैघ रूप से ईट भट्टे का संचांलन किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने अवैध रूप से संचालित इस ईंट भट्टे का विरोध करते हुए ,भट्टे के ईटों को जप्त कर पंचायत को सौंपा जांच व उचित कार्यवाही करने की बात कही।
सरपंच ग्राम पंचायत बरबांधा ने ग्राम वासियों को दोषियों के विरुद्ध जल्द दंडात्मक कार्रवाई की बात कही ।

दुर्ग । शौर्यपथ । अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में दुर्ग निगम सदैव से उदासीन रहा । शहर के पटरी पार इलाके में पिछले साल भी सालो से चल रहे पानी पाउच की फैक्ट्री पर निगम द्वारा समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद कार्यवाही की गई । अब एक नया मामला सामने आया है । पटरी पार क्षेत्र में स्थित कादंबरी नगर में सेव नमकीन की फैक्ट्री संचालित है । आवासीय क्षेत्र में संचालित इस उद्योग के मालिक का कहना है कि शासन से सभी अनुमति प्राप्त है । हो सकता है अनुमति भी मिली हो किन्तु आवासीय इलासके में शासन से सेव , नमकीन उद्योग के लिए अनुमति किस आधार पर दी गई जबकि परिसर के आज बाजू आवासीय इलाका है साथ ही प्रथम तल में जो फेक्ट्री संचालित है उसके भूतल में निवास स्थान है । बता दे कि सेव फेक्ट्री में बड़ी बड़ी भट्टियों का उपयोग होता है इस स्थिति में सुरक्षा मानकों का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है । क्या आवासीय कॉलोनी में इस तरह के लघु उद्योग के लिए आवासीय बिल्डिग का व्यवसायिक उपयोग कर संचालन कर्ता द्वारा शासन की आंख में धूल झोंका जा रहा है ? क्या दुर्ग निगम मामले को संज्ञान में ले निष्पक्ष जांच व कार्यवाही करेगा ?

नई दिल्ली / शौर्यपथ / कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना अदा किया.…
पटना / शौर्यपथ / बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव मद्देनजर BJP आज से चुनावी अभियान की शुरूआत कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)