March 15, 2025
Hindi Hindi

बड़ा रोचक है दुर्ग लोकसभा का इतिहास , इस हाई प्रोफाइल सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का Featured

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र / शौर्यपथ / भारत के 18 वी लोकसभा चुनाव २०२४ में संपन्न हो रही है इस लोकसभा चुनाव में पुरे देश में 07 चरणों में ५४३ सीटो पार चुनाव होने है . छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 सीटो के लिए चुनाव संपन्न होंगे जिसमे प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके है वही द्वितीय चरण में तीन लोकसभा सीट कांकेर , महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान 26 मई को होने है बचे हुए 07 सीटो के लिए 7 मई को मतदान होंगे परिणाम की घोषण 04 जून को होगी .
      इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की चर्चा पुरे देश में है इस जिले से प्रदेश की राष्ट्रिय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के 06 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (कांग्रेस) राजनांदगांव से , प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) महासमुंद से , भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव (कांग्रेस) बिलासपुर से , राजेंद्र साहू (कांग्रेस) दुर्ग से वही भाजपा के वर्तमान सांसद विजय बघेल दुर्ग से तो सुश्री सरोज पाण्डेय कोरबा से चुनावी मैदान में है . प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है दुर्ग लोकसभा सीट भी है . 9 विधानसभा क्षेत्रों वाली इस इस सीट की चर्चा तब सबसे ज्यादा हुई थी जब इस विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके चाचा विजय बघेल पाटन विधानसभा सीट से आमने-सामने थे. आइये आपको बताते हैं इस हाईप्रोफ़ाइल लोकसभा सीट का राजनीतिक समीकरण और इतिहास क्या है?
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट का इतिहास बेहद ही रोचक रहा है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट का पासा तब पलट गया जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना. हालही में हुए विधानसभा चुनाव में पाटन सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के चुनावी मैदान में होने से दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई थी. इस लोकसभा चुनाव बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से राजेंद्र साहू के बीच मुकाबला होगा.

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी साहू समाज की है
    छत्तीसगढ़ राज्य के हृदय स्थल पर शिवनाथ नदी के पूर्व में स्थित दुर्ग जिला बसा है. इसका कुल क्षेत्रफल 271862 हेक्टेयर है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी साहू समाज की है. लगभग 40 प्रतिशत मतदाता इसी समाज से हैं. वहीं कुर्मी वोटर लगभग 20 प्रतिशत और सतनामी समाज 20-22 प्रतिशत की संख्या में हैं. यहां जातिगत फैक्टर का असर भी काफी देखने को मिला है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय बघेल और कांग्रेस से प्रतिमा चंद्राकर मैदान पर थे. ये दोनों कुर्मी समाज से ही हैं. दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर,साजा, अहिवारा, वैशाली नगर, नवागढ़, बेमेतरा और भिलाई नगर सीट शामिल हैं. इन नौ विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.

• इस सीट पर 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस का कब्जा रहा है.
• 1968, 1971 और 1980, 1984, 1991 चंदूलाल चंद्राकर 5 बार इस सीट से सांसद चुने गए थे.
• 25 सालों तक कांग्रेस के कब्जे के बाद साल 1977 को मोहन जैन जनता पार्टी से सांसद चुने गए थे.
• 1996 से 2009 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.
• साल 2014 को ये सीट फिर से कांग्रेस के खाते में गई थी.
• साल 2019 में यह सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में गई और विजय बघेल सांसद चुने गए .

छत्तीसगढ़ निर्माण पश्चात बाद भाजपा का दबदबा
दुर्ग लोकसभा सीट के लिए अब तक 17 बार आम चुनाव और एक बार उपचुनाव हुए हैं. जिसमें 10 बार कांग्रेस पार्टी और 6 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि, जनता पार्टी और जनता दल की एक-एक बार जीत हुई है.अविभाजित मध्य प्रदेश के वक़्त कांग्रेस का दबदबा यहां देखने को मिला था. लेकिन साल 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने के बाद 4 बार हुए लोकसभा चुनाव में से 3 बार भाजपा जबकि एक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. अभी इस सीट से बीजेपी के विजय बघेल यहां से सांसद हैं. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदूलाल चंद्राकर सर्वाधिक पांच बार सांसद चुने गए थे.

   राजेंद्र साहू कांग्रेस प्रत्याशी - कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. साल 2019 में भूपेश बघेल के चुनाव संचालक थे. राजेंद्र दुर्ग जिला सहकारी बैंक, दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ा था. साल 2017 में वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पिछले पांच सालो में प्रदेश संगठन में महामंत्री के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य किये . बेमेतरा क्षेत्र इनका पैत्रिक निवास स्थान एवं कर्म भूमि दुर्ग होने के कारण लगभग 09 विधान सभा में से 6 से 7 विधान सभा में ए काफी लोकप्रिय है .

     भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल -भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद साल 2000 से की थी. साल 2003 को पाटन से राष्ट्रवादी कांग्रेस के बेनर तले विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इन्हे यहां हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. साल 2008 को विधानसभा चुनाव में उन्हें पाटन से भूपेश बघेल के सामने प्रत्याशी बनाया गया था. साल 2019 को उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी.

दुर्ग में 20.72 लाख वोटर, इसमें 10.38 लाख महिला, 10.34 लाख पुरुष

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 21 April 2024 21:47

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)