
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग निगम एल्डरमैन नियुक्ति पर गरमाई राजनीती - जमीनी कार्यकत्र्ता कर रहे इस्तीफे की बात
दुर्ग । शौर्य पथ ।
दुर्ग नगर पालिक निगम के बचे हुए तीन एल्दार्में की सूचि जारी होते ही शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ का गुस्सा फुट पड़ा . कई जमीनी कार्यकर्ता इस भेदभाव और पक्षपात पूर्ण नियुक्ति पर सीधे सीधे शहर विधायक अरुण वोरा पर आरोप लगा रहे है कि उनके द्वारा मनमर्जी की गयी और सिर्फ अपने करीबियों को मौका दिया गया . बता दे कि पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला जलाने में संयोजक की भूमिका निभाने वाले हरीश साहू को एल्डरमैन बनाया गया है तो वही विधायक वोरा के करीबी राजेश शर्मा को भी एल्डरमैन नियुक्त किया गया है जबकि विधायक वोरा न ेनियुक्ति के पूर्व यह बात कही थी कि जिनके परिवार में कोई भी पार्षद है ऐसे किसी भी व्यक्ति को एल्डरमैन नियुक्त नहीं किया जायेगा किन्तु राजेश शर्मा की नियुक्ति ने ये स्पष्ट कर दिया कि वादे सिर्फ दिखावे के लिए ही होते है . दुर्ग के कांग्रेसी विधायक वोरा पर आरोप लगा रहे है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ विधायक ने वादा खिलाफी की है . वही दूसरी तरफ विधायक वोरा के कट्टर समर्थक सैफ सिद्धिकी ने भी आज अपना इस्तीफा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल को दे दिया है विरोध स्वरुप .
एल्डरमैन चयन के बारे में पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग गया प्रसाद पटेल ने कहा था कि जो भी नियुक्ति हुई है उसमे शहर कांग्रेस की अनुशंषा नहीं है यह सीधे प्रदेश कांग्रेस से आयी है . शौर्यपथ समाचार पत्र ने जब इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से बात की और जानना च्गाहा कि आखिर दुर्ग निगम में किस आधार पर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाया गया है जो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष का पुतला दहन आयोजन का हिस्सा रह चुके है . इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि किसी भी निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति स्थानीय विधायक एवं संगठन के अनुशंषा पर ही की जाती है . हरीश साहू की नियुक्ति में किसने सिफारिश की है इस बारे में जानकारी एकत्र कर जल्द ही दे दी जाएगी .
वही निकाय मंत्री से जब चर्चा करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया निकाय मंत्री के पीए से बात हुई उनके द्वारा यह कहा गया कि मामले को मंत्री जी के संज्ञान में लाया जायेगा और नियुक्ति किस आधार पर हुई इसकी जानकारी दी जाएगी .
राहुल गाँधी जी का पुतला दहन करने वाले हरीष साहू को एल्डमेन पद से हटाया जाये नही तो सैकड़ों कांग्रेसी देंगे कांग्रेस से इस्तीफा
दुर्ग। विजेश बर्वे एवं युवराज ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को डाक पत्र पोस्ट प्रेषित कर तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला दहन करने वाले हरीश साहू को दुर्ग नगर निगम में नवनियुक्त एल्डरमेन पद पर नियुक्त किया है उसे हटाने अतिशीध्र हटाया जाये।
ज्ञातव्य हो कि हरीश साहू को एल्डरमेन पद से नवाजे जाने से कांग्रेस पार्टी में अंर्तकलह की स्थिति निर्मित हो रही है, और इससे कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों का मनोबल गिर रहा है। हरीश साहू को एल्डरमेन बनाये जाने से पूरे दुर्ग शहर में भारी विरोध हो रहा है। इन्होंने आगे कहा कि दुर्ग शहर मै अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग को एल्डरमेन पद पर से नजर अंदाज किया गया है जिसका खामियाजा आने वाले समय है कांग्रेस पार्टी को दुर्ग शहर मे भुगतना पड़ेगा। विधायक अरूण वोरा के द्वारा मनमर्जी चलाया जा रहा है। एक ही परिवार में मॉ को कांग्रेस पार्टी की पार्षद की टिकट और बेटा को एल्डरमेन बनाया जा रहा है। हम सभी कार्यकर्ता पिछले 20 वर्षो से कांग्रेस की झंडा बुलंद कर रहे हैं और पार्टी के बड़े नेताओं का मान सम्मान कर रहे है कार्यक्रम, धरना आंदोलन रैली में शामिल हो रहे है और पिछले दरवाजे से अरूण वोरा द्वारा राहुल गांधी के पुतला दहन करने वाले को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति करवा कर हम सभी की मनोबल विश्वास व कर्तव्य निष्ठा पर ठेस पहुंचाया है। इस पत्र के माध्यम से मांग करते है कि आप तत्काल हमारे इस पत्र को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर तत्काल पूर्व 'Óए.बी.वी.पी.ÓÓ(भारतीय जनता पार्टी) कार्यकर्ता हरीष साहू को एल्डरमेन पद पर से हटाये व नियुक्ति रद्द करवाये। अगर हमारे इस पत्र को गंभीरता पूर्वक नही लेगे तो हम सभी तत्काल 100 कार्यकर्ता के साथ पार्टी को प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देंगें।
जिस तरह आज दुर्ग विधायक द्वारा तीनो एल्डरमैन के शपथ ग्रहण में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए उससे शहर के कांग्रेसी यही चर्चा कर रहे है कि राहुल गाँधी का पुतला जलाने वाले हरीश साहू का अब विधायक द्वारा समर्थन किया जा रहा है या फिर प्रदेश संगठन के फैसले के आगे दुर्ग विधायक वोरा अपने आप को बेबस महसूस कर रहे है और हरीश साहू के नाम का विरोध नहीं कर पा रहे या फिर हरीश साहू को मोहरा बना कर राजेश शर्मा के नाम के विवाद को धीमा करना छह रहे है . हर कांग्रेसी अपनी तरफ से कयास लगा रहे है किन्तु किसी को भी कोई जवाब ना शहर अध्यक्ष की तरफ से मिल रहा है और ना विधायक वोरा की तरफ से किन्तु इस्तीफों का दोयुर अब शुरू हो चुका है जो आगे क्या रंग दिखाता है इस पर सबकी नजर है ...
बड़ा सवाल ...
प्रदेश कांग्रेस की माने तो एल्डरमैन की नियुक्ति स्थानीय संगठन और क्षेत्रीय विधायक की अनुशंषा पर की जाती है अगर प्रदेश संगठन की बात सत्य है तो दुर्ग कांग्रेस में स्थानीय संगठन में विधायक वोरा का वर्चस्व है और उनके अनुमति के बिना शहर कांग्रेस कोई फैसला नहीं लेती ऐसे में आखिर विधायक आरुण वोरा द्वारा किस मकसद से ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाया गया जो राहुल गाँधी के पुतला दहन में अहम् भूमिका निभा चुके है क्या अब विधायक वोरा का गाँधी परिवार से मोह भंग हो गया क्या इसी लिए विधायक वोरा अपने किसी प्रचार पोस्टर में राहुल गाँधी या सोनिया गाँधी का फोटो लगाने से परहेज करते है .
अगर विधायक वोरा से प्रदेश कांग्रेस ने बिना सहमती के हरीश साहू को एल्डरमैन बनाया तो इसका क्या मतलब निकाला जा सकता है क्या अब प्रदेश संगठन विधायक वोरा को या दुर्ग संगठन को महत्तव नहीं दे रहा .
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.