November 24, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

उदित छत्तीसगढ़, सुशासन के नवीन आयाम, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

रायपुर / शौर्यपथ / कोरबा शहर के घन्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के विकास तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी प्रदर्शित की गई। जिले के हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत लगे नल, पहाड़ी कोरवाओं के युवा बेरोजगारों को मिली नौकरी के बाद जीवन में सकारात्मक परिवर्तन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से जीवन में आए बदलाव को बताया गया।

स्टॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुशासन के नवीन आयाम विकास पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़, उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृत्व से प्रगति का स्वर्णिम युग, आभार बुजुर्गों के आशीष से जगमगा रहा सुशासन का सूरज, मासिक पत्रिका जनमन, रोजगार और नियोजन सहित अन्य ब्रोशर, पाम्पलेट व पत्रिकाओं का वितरण भी आम नागरिको को किया गया। यहाँ से शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर युवाओं द्वारा बताया गया कि जनमन जैसी पत्रिका उनके लिए बहुत उपयोगी है। पत्रिका में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी होती है, जो कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में काम आती है। रोजगार और नियोजन पत्रिका से युवा शासकीय विभागों में होने वाले रोजगार एवं नियुक्तियों से अवगत हुए। साथ ही आमजनों को स्टॉल में लगी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम अनेक विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिससे वे उन योजनाओं से जुड़कर निश्चित ही लाभांवित होंगे।

कोरोना काल  , ठगडा बाँध में नोटिस , इंदिरा मार्केट डोम शेड निर्माण अनियमितता  मनपसंद ठेकेदार को कार्य देने जैसे कई मामलो में विवादित रहे ईई गोस्वामी  

  दुर्ग / शौर्यपथ /

    दुर्ग नगर पालिक निगम में कई राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशासनिक मुखिया के टूर पर कार्य किया किन्तु निगम में आज भी दो अधिकारियों एवं उनके कार्यो की चर्चा होती है .
  आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन एवं आयुक्त हरेश मंडावी दोनों ही आयुक्त के कार्यकाल में निगम कर्मचारियों को बिना किसी राजनैतिक दबाव के कार्य करने का अनुभव हुआ . भले ही आज ठगडा बाँध शहर का एक अच्छा पर्यटन स्थल है और सभी नेता इसे अपनी उपलब्धि बता दे किन्तु ये सभी को ज्ञात है कि जिस इक्षाशक्ति का परिचय देते हुए उक्त क्षेत्र को खाली करवाया एवं कार्य की निविदा को कई टुकडो में बांटने की जगह एक ही निविदा निकाली , निगम कर्मचारियों के द्वारा ही शहर के सबसे बड़े नाले (शंकर नाला ) की सफाई , सडको को धुल मुक्त करने के साथ नालियों की सफाई एक बड़ा उदहारण है वही दुर्ग निगम के बड़े स्तर के अधिकारियों पर लापरवाही पर कार्यवाही कर सख्त और सुप्रशासन की तरह कार्य किया .
  आयुक्त हरेश मंडावी जो कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है . आयुक्त बर्मन के स्थानान्तरण के बाद दुर्ग निगम प्रशासन की जिम्मेदारी आयुक्त हरेश मंडावी ने निभाई . आरम्भ से ही इनकी भी कार्य प्रणाली और लक्ष्य सुप्रशासन की तरफ ही रहा . उच्च अधिकारी हो या फिर कर्मचारी काटी में लापरवाही पर इनके द्वारा सभी को एक ही नजरिये से देखा गया . ठगडा बाँध में अनियमितता पर तात्कालिक ईई गोस्वामी पर भी कार्यवाही का नोटिस जारी हुआ . कर्मचारी वर्ग और अधिकारी वर्ग जो कार्य के प्रति गंभीर रहे बड़ी बड़ी जिम्मेदारी दी गई और एक शानदार कार्यकाल के साथ निगम से स्थानांतरित हुए .
  राज्य प्रशासनिक सेवा 2013 बेच का एक बार फिर दुर्ग निगम आयुक्त की भूमिका में इत्तिफाक जुड़ गया दुर्ग निगम के नए आयुक्त सुमित अग्रवाल 2013 बेच के अधिकारी है वही पूर्व आयुक्त बर्मन एवं पूर्व आयुक्त मंडावी भी 2013 बेच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है ऐसे में एक बार फिर निगम के उन अधिकारियों में आशा की नई किरण रोशन हुई जो कार्य के प्रति गंभीर है वही एक दूसरा इत्तिफाक भी सामने है . दुर्ग निगम के ईई मोहन पूरी गोस्वामी का जो पूर्व में भी दोनों आयुक्त के अधिनस्त कार्य कर चुके है और अब एक बार फिर उन्ही की बेच के तीसरे अधिकारी के अधिनस्त कार्य कर रहे है .
   दुर्ग निगम में ईई मोहन पूरी गोस्वामी का कार्यकाल भी यादगार रहा ये एक अलग बात है कि पिछले कार्यकाल में ईई मोहन पूरी गोस्वामी तात्कालिक विधायक के बंगले पर ज्यादा नजर आते थे वही इस कार्यकाल में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है . पिछला कार्यकाल ईई मोहन पूरी गोस्वामी का काफी विवादित रहा .
 विधायक निधि से बने प्रतीक्षालय जो अब नेस्तनाबूद हो चुके है : 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नेहरु चौक से पुलगाँव चौक के सड़क चौड़ीकरण सौन्दर्यीकरण के प्रयास शुरू हो चुके थे और निविदा निकलने वाली थी किन्तु तब भी इन सडको पर तात्कालिक विधायक अरुण वोरा की निधि से कई प्रतीक्षालय बनवाए गए जो कुछ समय बाद ही सड़क चौड़ीकरण सौन्दर्यीकरण की हद में आने के कारण टूट गए और शासन को लाखो का नुक्सान हुआ वही लाखो रूपये खर्च कर इस मार्ग के टूटे फू टे डिवाइडर के रंग रोगन में लाखो रूपये खर्च किये गए और अपने पसंदीदा ठेकेदार को कार्य दिया गया जबकि चंद दिनों बाद ही यह डिवाइडर टूटना था और टूट भी गया , ठगडा बाँध में लाखो करोडो रूपये का मुरुम परिवहन हो गया जिसमे हुई अनियमितता पर तात्कालिक आयुक्त द्वारा नोटिस भी जारी हुआ आगे की कार्यवाही क्या हुई किन नतीजे तक पहुंची यह मामला फाइलो में दब गया , कोरोना काल में करोडो रूपये के राशन वितरण मामले में भी पारदर्शिता के सवाल उठे किन्तु तब तात्कालिक विधायक का करीबी होने का फायदा हुआ वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोरोना काल के राशन वितरण एवं अन्य व्यय का पूरा हिसाब आज भी नहीं मिलने की  बात सामने आ रही है ,कोरोना काल के समय विज्ञान भवन में छात्रों के लिए दुर्ग निगम द्वारा सैकड़ो नए कूलर खऱीदे गए जो अब कहा है किसी को भी ज्ञात नहीं ऐसे कई मामले है जिन पर लापरवाही और अनियमितता के कई सवाल सामने है किन्तु बिना किसी जवाब के ईई गोस्वामी का स्थानान्तरण हो गया . 2024 में सत्ता बदलते ही शहर को नया विधायक मिला और नए विधायक के निवास में लगातार पूर्व ईई गोस्वामी कीई उपस्थिति एक बार फिर निगम में चर्चा का विषय बनी और अंदेश सही हुआ एक बार फिर सेवानिवृत्ति के चंद महीने पहले ईई मोहन पूरी गोस्वामी दुर्ग निगम में पदस्त हो गए .
  जैसा कि सभी को उम्मीद थी कि अब एक बार फिर उठापटक होगी और अंदेश सही हुआ कई महीनो बाद निगम में लगभग 8 करोड़ के 59 कार्यो की निविदा निकली और दस्तावेज में इसकी जिम्मेदारी नए ईई आर.के. जैन को मिली थी किन्तु इस निविदा के आवेदन फ़ार्म से लेकर प्रपत्र सभी मामलो में जब ठेकेदारों को ईई गोस्वामी से संपर्क करना पड़ रहा था तभी से यह प्रतीत होने लगा कि मामला भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया और अंजाम भी यही हुआ पहले कुछ ठेकेदारों ने इसकी शिकायत कलेक्टर दुर्ग से की एवं मामले को न्यायालय ले गए वही सामान्य सभा में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद ने इस निविदा में भ्रष्टाचार की बात पर कड़ी आपत्ति उठाई और इसी सभा में एक नया नाम सामने आया करण यादव का जिसके बारे में सभा में ही कहा गया कि यह वर्तमान विधायक के दामाद है . ऐसे में भ्रष्टाचार के इस कार्य को आखिरकार निरस्त क्र एक नई निविदा निकालने पर बात समाप्त हुई .

 फिर से दोहरा रहे वही गलती ...
निविदा विवाद में ईई गोस्वामी के खिलाफ ठेकेदारों द्वारा जिलाधीश से शिकायत , विधायक के दामाद और निगम के सब इंजिनियर का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर इस निविदा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ईई गोस्वामी के पास होना कही ना कही दुर्ग निगम के कार्यो में बाकलीवाल सरकार को अनदेखी करते हुए विधायक की दखलंदाजी से जोड़ा जा रहा है देखना यह होगा कि सुप्रशासन देने वाले 2013 बेच के दो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तरह 2013 बेच के वर्तमान निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल संविधान के तहत कार्य करते है या फिर चंद महीनो में सेवानिवृत होने वाले ईई मोहन पूरी गोस्वामी सभी बड़े कार्यो की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूर्व नियोजित तरीके से कार्य करेंगे ? 

  रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड एवं महामाया मंदिर वार्ड में जनसंपर्क किया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक ओंकार साहू पूर्व विधायक चंद्रदेव राय रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर भी जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किये। इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने निष्क्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी को मैदान में उतारा है सुनील सोनी जहां भी जनसंपर्क में जा रहे हैं जनता उनसे महापौर और सांसद कार्यकाल का हिसाब पूछ रहे हैं। भाटा गांव में जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी का जमकर विरोध हुआ है  वहां पर सुनील सोनी और उनके कार्यकर्ता, मतदाताओं के उपर भड़क रहे थे यही भाजपा नेताओं का चरित्र हैं।
 आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी यदि सक्रिय  रहते तो भाजपा उनकी सांसद की  टिकट नहीं काटती। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दबे जुबान से सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। दक्षिण की जनता परिवर्तन के मूड में है। दक्षिण में बदलाव होगा कांग्रेस के पक्ष में लोगों का रुझान है। जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है।

-राजस्व वसूली: सप्ताह के अंतिम दिन डिमांड एवं वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी:आयुक्त
-आयुक्त ने दिए बड़े बकायेदारों से कड़ाई से वसूली करने के निर्देश:
दुर्ग/शौर्यपथ /।नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने मंगलवार को राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली की समीक्षा की। साथ ही टीम गठित को बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की वसूली के निर्देश दिए।बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल ने वार्डवार वसूली एवं डिमांड की जानकारी लेकर डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि प्रत्येक सहायक राजस्व निरीक्षकों की डिमांड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्ति करदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान करें। साथ ही वसूली में तेजी लाने टीम गठित जोर लगाए।उन्होंने वित्तीय वर्ष पर शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने समीक्षा में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों से उनके प्रभारित वार्डो की वार्डवार वसूली की जानकारी ली।राजस्व वसूली शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर वसूली करे, अवकाश के दिनों में आधा दिन भी घर घर वसूली करने के साथ साथ निगम के राजस्व कार्यालय में भी वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई करदाता टैक्स वाली देने में आना कानी करते है तो खूद टैक्स वसूली में साथ चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंतिम दिन डिमांड एवं वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी। समीक्षा बैठक मे नामांतरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे और भवन पूर्णता के आधार पर संपत्तिकर अधिरोपित करें। जिससे करों में वृद्धि हो सके।उन्होंने कहा कि जल विभाग से समांजस्य कर नये घरों से जलकर की वसूली करे।
आयुक्त ने कहा इसी प्रकार भवन शाखा से नये मकानों की जानकारी लेकर सम्पत्तिकर, जलकर व समेकितकर की वसूली करे। जिससे शतप्रतिशत वसूली हो सके।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी जो करदाता जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं कर रहे है ऐसी स्थिति में संबंधित का नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। जिन बडे बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है और उन्होंने करों का भुगतान नहीं किया है उनकी कुर्की की कार्यवाही करे।उन्होंने कहा कि लंबे समय से बकाया दुकानदारों की दुकाने को नोटिस जारी कर कार्यवाही करे।आयुक्त ने दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर से कहा कि बड़े बकायादारों से कडाई से वसूलना सुनिश्चित करे तथा प्रतिदिन की वसूली की जानकारी लेवे, कम वसूली पर संबंधित वार्ड प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही करे एवं की गयी कार्यवाही से अवगत कराये।बैठक में थानसिंह  यादव, संजय मिश्रा,योगेश सूरे,उमेश यादव,कमल स्वर्णकार,राम खिलावन शर्मा,राजू चन्द्राकर,,विनीत वर्मा,नील सिंह परिहार,पवन नायक,लव कुश आदि मौजूद रहें।

प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करें संबंधित अधिकारी - कलेक्टर
पटवारी को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
  मुंगेली /शौर्यपथ / जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजनों से प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारी नियमानुसार शीघ्र निराकरण करें और लोगों को राहत पहुंचाएं। जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बुधवारा निवासी रामलोचन नवरंग ने 26 अक्टूबर को उनके मकान में आग लगने पर आर्थिक सहायता राशि की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और पटवारी को तत्काल मौका पंचनामा और रिपोर्ट राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत करने निर्देशित किया। साथ ही कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री जी. एल. यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जनदर्शन में कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए
     जनदर्शन में कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भठलीखुर्द के फूलचंद साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम तालम के नारायण ने अपनी भूमि का नक्शा-बटांकन कराने, ग्राम मोहतरा तेली के इतवारी राम ने विद्युत केबल बदलवाने, ग्राम करही के श्रवण साहू ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत शुद्ध पेयजल दिलाने, ग्राम कुआंगांव की बैसखिया बाई ने धान खरीदी के लिए आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम नुनियाकछार के रामेश्वर बंजारा ने नकल बंदोबश्त दिलाने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लौदा के बजरंग साहू ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, हडगांव के मत्स्य पालक बलदाउ कश्यप ने मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मनकी की भारती जोशी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे।

    रायपुर/शौर्यपथ / बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत संभाग के सातों जिलों में खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड में 06 से 12 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान बकावण्ड, बास्तानार विकासखण्ड में 06 से 09 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिनी स्टेडियम किलेपाल, दरभा विकासखण्ड में 07 से 12 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझीगुड़ा छिंदपाल, तोकापाल विकासखण्ड में 07 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान तोकापाल में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 07 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान उसरीबेड़ा, बस्तर विकासखण्ड में 08 से 12 नवम्बर तक लालबहादुर शास्त्री मैदान बस्तर और जगदलपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 09 से 14  नवम्बर तक मिनी स्टेडियम बिलोरी में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बस्तर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर धरमपुरा, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम जगदलपुर और खेलो इंड़िया हॉकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी में आयोजित की जाएगी।
   इसी तरह जिला कोंडागांव के अंतर्गत विकासखण्ड कोण्डागांव में 07 से 14 नवम्बर तक विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहॉल, विकासखण्ड फरसगांव में 08 से 14 नवम्बर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान, विकासखण्ड केशकाल में 08 से 14 नवम्बर तक प्रियदर्शनी स्टेडियम सूरडोंगर केशकाल, विकासखण्ड माकड़ी में 08 से 14 नवम्बर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान और विकासखण्ड बडे़राजपुर में 08 से 14 नवम्बर तक विश्रामपुरी खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20-21 नवम्बर को विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहॉल कोंड़ागांव मुख्यालय में किया जाएगा।
      जिला दंतेवाड़ा के अंतर्गत विकासखण्ड दंतेवाड़ा में 08 से 13 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड, विकासखण्ड गीदम में 08 से 13 नवम्बर तक जावंगा खेल मैदान, विकासखण्ड कुआकोण्डा में 08 से 13 नवम्बर तक हितावारा खेल मैदान कुआकोण्डा और विकासखण्ड कटेकल्याण में 08 से 13 नवम्बर तक गाटम एवं परचेली खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 20-21 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड में किया जाएगा।
     नारायणपुर जिले के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान तथा विकासखण्ड ओरझा में 14 से 16 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान परेड ग्राउंड में तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 और 24 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर मैदान, परेड  ग्राउंड, ऑफिसर्स क्लब, विश्वदिप्ती स्कूल एवं फुटबॉल ग्राउंड बंगलापारा नारायणपुर मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला सुकमा के अंतर्गत विकासखण्ड सुकमा में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में, विकासखण्ड कोंटा में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम कोंटा और विकासखण्ड छिंदगंढ़ में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी-इंडोर स्टेडियम छिंदगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में किया जाएगा।
    जिला कांकेर के अंतर्गत विकासखण्ड कांकेर में 11 से 14 नवम्बर तक विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान गोविंदपुर, विकासखण्ड चारामा 11 से 14 नवम्बर तक शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम चारामा, विकासखण्ड नरहरपुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान नरहरपुर, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर 13 से 16 नवम्बर तक वन विद्यालय भानुप्रतापुर, विकासखण्ड दुर्गकोंदल मेें 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गकोंदल, विकासखण्ड अंतागढ़ में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान अंतागढ़ और विकासखण्ड पखांजुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान पखांजुर में आयोजित की जाएगी। कांकेर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 से 23 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव विद्यालय कांकेर, इंडोर स्टेडियम, सेंट माईकल खेल मैदान और कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में आयोजित किया जाएगा।
   जिला बीजापुर के अंतर्गत विकासखण्ड बीजापुर में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-एजुकेशन सिटी बीजापुर, विकासखण्ड भोपालपटटनम में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान बैडमिंटन क्लब भोपालपट्टनम, विकासखण्ड उसूर में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम आवापल्ली में किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड भैरमगढ़ में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम-बैडमिंटन क्लब भैरमगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25-26 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-एजुकेशन सिटी बीजापुर मुख्यालय में किया जाएगा।

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ करेंगे 36 विभूतियों को सम्मानित
  रायपुर/शौर्यपथ / राजधानी नवा रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन 06 नवंबर को किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले विभूतियों के नाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा 06 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
राज्यपाल श्री रमेन डेका समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव के समापन समारोह पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न विभूतियों को उनकी उपलब्धियों एवं राज्य के विकास में योगदान के लिए राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार श्री बुटलू राम माथरा को दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाला अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में यति यतनलाल सम्मान श्री मनोहर गौशाला खैरागढ़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधूर सम्मान सुश्री छोटी मेहरा, ख्ेाल (तीरंदाजी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान श्री विकास कुमार को दिया जाएगा। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में मिनीमाता सम्मान श्रीमती पार्वती ढ़ीढ़ी, महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस तथा आत्मबल को सशक्त बनाने के लिए वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार श्रीमती अदिती कश्यप और महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान के लिए माता बहादुर कलारिन सम्मान कुमारी चित्ररेखा सिन्हा, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के क्षेत्र में गुरू घासीदास सम्मान श्री राजेन्द्र रंगीला (गिलहरे), सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सम्मान श्री शशिकांत द्विवेदी को प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान श्री उमेश कच्छप, संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित सुन्दरलाल शर्मा सम्मान डॉ. सत्यभामा आडिल, संस्कृति विभाग द्वारा संगीत एवं कला के क्षेत्र में चक्रधर सम्मान पं. श्री सुधाकर रामभाऊ शेवलीकर को प्रदान किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा लोककला एवं शिल्प के क्षेत्र में दिया जाने वाला दाऊ मंदराजी सम्मान श्री पंडीराम मंडावी को प्रदान किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा ही छत्तीसगढ़ी लोकगीत के लिए लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान श्रीमती निर्मला ठाकुर (बेलचंदन) और छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के लिए खुमान साव सम्मान श्री दुष्यंत कुमार हरमुख, कृषि विभाग द्वारा कृषि के क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान संयुक्त रूप से श्री शिवकुमार चंद्रवंशी और श्री खेमराज पटेल को प्रदान किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान श्री सियाराम अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग द्वारा दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता के क्षेत्र में दानवीर भामाशाह सम्मान श्री सुभाष चंद अग्रवाल, मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार श्री विनोद दास को प्रदान किया जाएगा।  
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासियों की सेवा और उत्थान के क्षेत्र में दिया जाने वाला भंवर सिंह पोर्ते सम्मान श्री सोनऊ राम नेताम को प्रदान किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव पुरस्कार संयुक्त रूप से सुरेन्द्र कुमार राठौर, श्री शोभा सिंह एवं श्री ललित कुमार नायक को प्रदान किया जाएगा। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा अपराध अनुसंधान क्षेत्र में पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान श्री रामनरेयश यादव, ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनकर क्षेत्र में बिसाहूदास महंत पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री पन्नालाल देवांगन और श्री बहोरी लाल देवांगन को प्रदाय किया जाएगा। ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनकर के क्षेत्र में राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री सत्यनारायण देवांगन एवं श्री अरूण मेहर को दिया जाएगा।
संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनकारी लोककला क्षेत्र में देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार श्री भगत गुलेरी, संस्कृति विभाग द्वारा लोक शैली पंथी नृत्य प्रदर्शनकारी कला क्षेत्र में देवदास स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार श्री साधे लाल रात्रे, संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा, निर्माण के क्षेत्र में किशोर साहू सम्मान श्री प्रकाश अवस्थी, संस्कृति विभाग द्वारा ही हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन के लिए दिया जाने वाला किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण श्री सतीश जैन को प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा तथा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए धनवन्तरि सम्मान डॉ. मनोहर लाल लहेजा को प्रदान किया जाएगा। विधि एवं विधायी विभाग द्वारा विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान संयुक्त रूप से श्री सुरेन्द्र तिवारी और श्री प्रकाश चंद्र पंत को प्रदान किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा देश के बाहर सामाजिक कल्याण, मानव संसाधन विकास, कला, साहित्य अथवा आर्थिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान श्री आनंद कुमार पांडे, संस्कृति विभाग द्वारा साहित्य, आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार डॉ. पीसी लाल यादव को प्रदान किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकरिता प्रिंट मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार श्री भोलाराम सिन्हा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (हिन्दी) के क्षेत्र में श्री मोहन तिवारी, जनसपंर्क विभाग द्वारा पिं्रट मीडिया (अंग्रेजी) के क्षेत्र में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार श्री मुकेश एस. सिंह, जनसंपर्क विभाग द्वारा ही रचनात्मक लेखन और हिन्दी भाषा क्षेत्र में प्रदाय किए जाने वाले पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान श्री अतुल जैन को प्रदान किया जाएगा।

आयुक्त ने विशेष सफ़ाई अभियान में गति लाने के दिए निर्देश:
   दुर्ग/शौर्यपथ / /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कार्यभार संभालते ही आज आल सुबह नये आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,एमएमयू कुणाल, राहुल व टीम के साथ वार्ड 21 पुजारी तलाब साफ सफाई व्यवस्था सहित छठ पूजा से पहले तालाबो की साफ सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया।उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश दिये और नागरिको से अपील की वे तालाबो को साफ रखने में निगम की मदद करें।तालाबो में पूजन सामग्री विसर्जित न करें।उन्होंने निरीक्षण के मौके पर बोले कि छठ महापर्व के दौरान एक स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण में श्रद्धालु पूजा करने को मिले।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग पूरी टीम मुस्तैदी के साथ कार्यों का निष्पादन करे।सभी अपने-अपने संबंधित जोन में सफ़ाई अभियान को प्राथमिकता के साथ मॉनिटिंग करे।आयुक्त बोले अगले 24 घंटों के भीतर सभी चिन्हित छठ तालाबो की संपूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करें।नये आयुक्‍त सुमित अग्रवाल ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान छठ व्रतियों के साथ-साथ लाखों श्रद्धालु छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं। इसके लिए निगम स्तर से साफ सफाई व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही है।निरीक्षण के दौरान मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि साफ़-सफ़ाई की दृष्टिकोण से सभी चिन्हित छठ तालाबो और उसके सभी संपर्क पथों पर विशेष सफ़ाई अभियान दीपावाली के पूर्व से ही चलाई जा रही है,जिसमे अतिरिक्त सफ़ाई कर्मी भी लगाए गए है।
-आयुक्त ने किया एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश:
सुबह आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बटालियन वार्ड क्रमांक 60 ओवरब्रिज के करीब एसएलआरएम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी रिपोर्ट मांगी उन्होंने निरीक्षण के दौरान रजिस्टर की जांच की निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल को स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी बताया कि एसएलआरएम सेंटर में एकत्रित कर कचरों का पृथकीकरण के बाद सूखे कचरे से प्राप्त पॉलीथीन को बेलिंग मशीन से बंडल बनाकर निष्पादन हेतु भेजा जा रहा है। इसी तरह गीले कचरो का पृथकीकरण के बाद एसएलआरएम सेंटर में सोनहा खाद बनाया जा रहा है। इसे खाद के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।बता दे कि इस कार्य में तेजी आने के बाद अब निगम क्षेत्र में पॉलीथीन के कचरों का ढेर भी अब नजर नहीं आता। गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर में संपूर्ण निगम क्षेत्र से भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को वहां एकत्रित करने के बाद सभी तरह के गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग किया जाता है।आयुक्त ने कचरा सेग्रीकेशन कार्य की पूरी जानकारी, कर्मचारियों की संख्या और उनकी उपस्थिति तथा कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि  शहर में सफाई व्यवस्थाओ को और भी बेहतर करें साथ ही डस्टबिन लगाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी को नही करने दे।उन्होंने सार्वजनिक स्थलों वार्ड की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा. लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डों एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके।

  नई दिल्ली /शौर्यपथ /नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर विनोद के0 पॉल ने कहा है कि कृत्रिम बुद्धिमता यानी ए आई स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में कई औपचारिक स्थितियों के प्रति सटीक और सही दृष्टिकोण अपनाने में मदद करती है। उन्‍होंने भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ-फिक्‍की के 18वे वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सम्‍मेलन में यह बात कही। इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का विषय है- स्‍वस्‍थ भारत विकसित भारत।
इस विषय पर डॉक्‍टर पॉल ने कहा कि भारत में स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें विकसित देशों के स्‍तर की होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि एक स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति देश के आय स्‍तर को बढ़ाने में मदद करेगा।
मीडिया से बातचीत में डॉक्‍टर पॉल ने कहा कि देश को सबसे बड़ा उपभोक्ता बनने के बजाय प्रौद्योगिकी का सबसे बड़ा उत्‍पादक बनने का लक्ष्‍य रखना चाहिए।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /कैनबरा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के बारे में पूछे जाने पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा कि ये हमले भारतीय समुदाय के लिए परेशानी पैदा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा और सम्मान के हकदार हैं, भले ही उनकी आस्था और संस्कृति कुछ भी हो।
   इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ  भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की 15वीं औपचारिक वार्ता में भाग लिया। दोनों मंत्रियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास-पड़ोस, हिन्द-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक कार्यनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह मजबूत राजनीतिक संबंधों, सुदृढ़ रक्षा और सुरक्षा सहयोग, विस्तारित व्यापार, अधिक गतिशीलता और गहरे शैक्षिक संबंधों में परिलक्षित होता है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)