
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन /शौर्यपथ /फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट दिया है। जी हां! निर्माता ने अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' से उनके किरदार 'कोमराम भीम' का पहला लुक शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिलीज हुए इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर काले कुर्ते और सफेद धोती पहने और कमर में लाल कपड़ा बांधे दिख रहे हैं। पोस्टर में वह माथे पर लाल टीका लगाए और हाथ में भाला ताने खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। कोमाराम भीम के रूप में एनटीआर जूनियर प्रभावशाली लग रहे हैं।
मेरे भीम का दिल सोने का है: एसएस राजामौली
'कोमराम भीम' का लुक शेयर करते हुए एसएस राजामौली ने कैप्शन में लिखा, '' मेरे भीम का दिल सोने का है, लेकिन जब वह विद्रोह करता है, तो वह मजबूत और साहसी होता है।
इंटेंस किरदार को निभाने में बहुत अच्छा लगा
एसएस राजामौली के अलावा खुद एनटीआर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है वह दिल से विद्रोही है। इस इंटेंस किरदार को निभाने में बहुत अच्छा लगा और मैं आप सभी के साथ अपने सबसे चैलेंज को इंट्रोड्यूस करने जा रहा हूं।
इस दिन इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'आरआरआर' फ़िल्म यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है जो प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। इस अवेटेड फिल्म को 13 अक्टूबर, 2021 में दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट नज़र आएंगी।
मनोरंजन /शौर्यपथ / अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है जिस पर वह अपनी लाइफ से जुड़ी डिटेल और इंट्रेस्टिंग चीजें शेयर करती रहती हैं। उनका रीसेंट यूट्यूब वीडियो 'गर्ल टॉक' पार्ट 2 है। इसमें उन्होंने बॉफफ्रेंड से जुड़ी बातें शेयर की हैं। आलिया ने बताया है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड बनाने की पहल की थी। इतना ही नहीं पहले किस के लिए भी इनीशिएट करने वाली आलिया ही थीं।
नर्वस थीं आलिया कश्यप
आलिया इस वीडियो में अपनी रूममेट इदा के साथ दिखाई दे रही हैं। वह बताती हैं कि अपने बॉयफ्रेंड शेन से वह डेटिंग ऐप पर मिली थीं। दो महीने तक चैटिंग करने के बाद वे दोनों मिले तो आलिया उम्मीद कर रही थीं कि उनके बॉयफ्रेंड उनको किस करेंगे। आलिया बताती हैं, उसने किस नहीं किया शायद वह सोच रहा होगा कि पता नहीं मैं कंफर्टेबल हूं या नहीं तो मैंने ही किस कर लिया। सिचुएशन बहुत अजीब हो गई थी क्योंकि मैं इस बारे में बहुत सोच रही थी। मैं काफी नर्वस भी थी। हम बात कर रहे थे और सेंटेंस के बीच में ही मैंने किस कर लिया।
बताया लड़कों में क्या है पसंद
आलिया ने बताया कि फिजिकली लड़कों में उन्हें बाल, आंखें और स्माइल पसंद हैं। साथ ही बताया कि उनमें ह्यूमर होना चाहिए और वह दूसरों से किस तरह पेश आते हैं यह भी मायने रखता है। जैसे वेटर वगैरह से कैसा व्यवहार करते हैं। आलिया ने बताया कि एंग्जाइटी को दूर रखने के लिए वह खुद को बिजी रखती हैं। यह बात उनके थेरपिस्ट ने भी सिखाई है। उन्होंने कहा कि आप खुद को बिजी रखें या जरूरत पड़े तो प्रोफेशनल की मदद लेना बेस्ट है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शनाया इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच संजय कपूर ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी बेटी हमेशा एक एक्ट्रेस बनने की चाहत रखती थी और बेतहर है कि वह अब अपनी राह खुद बनाए।
'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए संजय कपूर ने कहा कि वह हमेशा अपनी बेटी के पीछे खड़ा रहेंगे। लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने रास्ते खुद तय कर अपनी बॉलीवुड जर्नी तय करें।
हमेशा दूंगा बेटी का साथ
रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने कहा, " शनाया बचपन से ही अभिनेत्री बनने की चाहत रखती है। अब जब वह इस मुकाम पर पहुंच गई है तो मैं यहीं चाहूंगा कि वह अपने अनुभव से सीखे। वह जानती हैं कि मैं उनके पीछे खड़ा होकर हमेशा उनका साथ दूंगा।
हर व्यक्ति को अपने दम पर आगे बढ़ना चाहिए
संजय आगे कहते हैं कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को अपने दम पर आगे बढ़ना चाहिए। यह बेहतर है कि वह अपनी गलतियों और अनुभव से सीखे। इस तरह वह हर चीज के लिए मेरा हाथ पकड़ने के बजाय अपनी जर्नी को अधिक एंजॉय करेंगी।
अपने स्टाइल सेंस को लेकर छाई रहती हैं शनाया
आपको बता दें कि शनाया कपूर अपने स्टाइल सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। शनाया भी उन पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग रखने के लिए जाने जाती हैं। शनाया कपूर को सोशल मीडिया स्टार कहा जाता है। क्योंकि उन्होंने जनवरी 2021 में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और अब तक उनके 637 हजार फॉलोवर्स बन चुके हैं।
मनोरंजन /शौर्यपथ चक्रवाती तूफान ताउते का असर सोमवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर देखने को मिला। अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया है। मुंबई के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अमिताभ बच्चन का ऑफिस भी इसकी चपेट में आ गया।
ऑफिस को हुआ नुकसान
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया। इस दौरान उनके ऑफिस स्टाफ के शेल्टर भी उड़ गए। उन्होंने लिखा कि ‘यहां चक्रवात के बीच एक गहरा सन्नाटा है। पूरे दिन भारी बारिश, पेड़ गिर गए, चारों तरफ पानी की लीकेज, जनक ऑफिस में पानी भर गया, भारी बारिश के लिए प्लास्टिक कवर शीट.. फट गया है। कुछ स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर्स उड़ गए हैं। लेकिन लड़ाई की भावना बरकरार है। सभी तैयार हैं, बाहर निकलना, ठीक करना, भीगने वाली स्थिति में भी काम जारी है।‘
स्टाफ की तारीफ की
अमिताभ ने आगे लिखा कि ‘सच कहूं तो कमाल का स्टाफ.. उनका यूनिफॉर्म गीला है और लगातार पानी टपक रहा है लेकिन वो जुटे हुए हैं। मैंने खुद अपने वार्डरोब से उन्हें तुरंत बदलने के लिए कपड़े दिए। और अब वे गर्व से चेल्सिया और जयपुर पिंक पैंथर के समर्थकों के रूप में आगे बढ़ते हैं। कुछ पर वो ढीले हैं तो कुछ टाइट हैं।‘ यहां अमिताभ बच्चन, अभिषेक की कबड्डी टीम पिंक पैंथर के टीशर्ट कलेक्शन की बात कर रहे हैं।
इन प्रोजक्ट्स में व्यस्त
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 में व्यस्त हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में वो हर दिन एक सवाल दर्शकों के लिए दे रहे हैं जिसका सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका मिल सकता है।
फिल्मों की बात करें तो आने वाले दिनों में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग करेंगे। पहली बार पर्दे पर वो नीना गुप्ता के अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘द इंटर्न’ है।
मनोरंजन /शौर्यपथ /सोनू सूद बीते लॉकडाउन के दौरान रील लाइफ हीरो से रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। वह लोगों की कई तरह से मदद कर रहे हैं। इस बीच उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कॉमिक बुक कैरेक्टर नागराज के गेटअप में हैं। उनके हाथों से नाग निकल रहे हैं और आंखों में हरी लाइट जलती दिख रही है। सोनू सूद ने जब करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें पहला रोल नागराज का मिला था। उनका थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है।
सोनू सूद ने दिखाए स्टंट्स
सोनू सूद इस वीडियो में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में आवाज आ रही है नागराज जुर्म का दुश्मन, जिसके आगे है बेअसर आग का तूफान, आंखों में सम्मोहन, हाथों से निकले जहरीले नाग, अपराधियों का मिटा दे नामोनिशान।
पहला रोल था नागराज
सोनू सूद इस ऐड के बारे में कपिल शर्मा के शो में भी बता चुके हैं। उन्होंने बताया था कि उनके करियर के शुरुआत में जब वह दिल्ली आए तो उन्हें पहला रोल नागराज का मिला था। इसमें उन्होंने ग्रीन रंग का कॉस्ट्यूम पहना था। करीब 20 लोगों की क्रू के साथ शूट किया था।
कॉमिक बुक ना लेने का रिग्रेट
सोनू ने बताया था कि उनकी तस्वीरें कॉमिक बुक पर छप गईं। वह एक बार अपनी वाइफ की बहन के साथ दिल्ली के लाजपत मार्केट गए तो उन्हें यह कॉमिक बुक दिख गई। उनकी साली ने कहा कि इसको यादगार के लिए ले लो लेकिन सोनू को ऐसा लुक अजीब लग रहा था और शरम सी आ रही थी कि वह ऐसे नहीं दिखते। उस वक्त उन्होंने वो कॉमिक बुक नहीं ली पर बाद में पछतावा हुआ।
मनोरंजन /शौर्यपथ /हाल में रिलीज हुई ‘राधे’ में सलमान खान का एक बार फिर दंबग अवतार देखने को मिला। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। फिल्म से अलग अगर सलमान के लुक की बात करें, तो सलमान फैन्स ने कई स्टाइलिंग टिप्स अपने फेवरेट हीरो से लिए होंगे। बात करें फैशन की, तो सलमान पहले भी अपनी फिल्मों में कई स्टाइल ट्रेंड सेट कर चुके हैं। जिनमें से कुछ ट्रेंड आज भी हिट है-
लैदर जैकेट
'मैंने प्यार किया' में सलमान ने रिच चॉर्मिंग ब्वॉय का रोल प्ले किया था। गाड़ियों के साथ-साथ उनके अलग फैशन को भी लोगों ने काफी पसंद किया। ढ़ेर सारे पैचवर्क के साथ लैदर जैकेट को बेशक आप डेलीवेयर में कैरी नहीं कर सकते लेकिन कभी-कभार पार्टी या ट्रिप में कैरी करके सबका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन जरूर बन सकते हैं ये तय है।
तेरे नाम हेयर स्टाइल
पुरूषों में लंबी हेयरस्टाइल का ट्रेंड नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। सलमान खान स्टारर 'चंद्रमुखी' मूवी में अगर आपको उनका लुक याद होगा तो उनके बाल कंधे तक थे जिसमें वो अजीबो-गरीब नहीं बल्कि काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, ‘तेरे नाम’ हेयर स्टाइल भी लड़कों के बीच काफी पॉपुलर रहा है।
बनियान फैशन
फैशन, ट्रेंड और कम्फर्ट को देखते हुए जहां अब बनियान को शर्ट के साथ पहनना जरूरी नहीं रह गया। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे ट्रेंड में लाने वाले सलमान खान ही थे। जिन्होंने सिंपल ही नहीं कलरफुल बनियान के साथ भी काफी सारे एक्सपेरिमेंट्स किए।
सलमान ब्रेसलेट
अगर मेन्स एक्सेसरीज़ की बात करें तो उनके पास बहुत ही कम ऑप्शन होते हैं। ब्वॉयज में ब्रेसलेट का ट्रेंड भी सलमान खान के फिरोजी रंग के ब्रेसलेट से हिट हुआ है। हालांकि अब अलग-अलग वैराइटी और डिज़ाइन के ब्रेसलेट्स मार्केट में अवेलेबल हैं लेकिन कुछ समय पहले तक सिर्फ मार्केट्स में ही नहीं हाथों में भी फिरोजी रंग के ब्रेसलेट्स का ही बोलबाला था।
स्कार्फ का देसी स्टाइल
आपको ‘एक था टाइगर’ फिल्म में सलमान का स्कार्फ वाला लुक तो याद ही होगा।इस फिल्म के बाद आज भी कई लड़के वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्कार्फ कैरी करते हैं।
मनोरंजन /शौर्यपथ / पूरे देश से कोरोना वायरस की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं अस्पतालों में बिस्तर नहीं है तो कहीं श्मशानों के बाहर लंबी कतारे हैं। हमारी स्वास्थ्य सेवा के लोग अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं। इस बीच ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें स्वास्थ्यकर्मियों मरीजो को बेहतर महसूस कराने के लिए नाचते व गाते हुए देखा गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ डॉक्टर सलमान खान की नई फिल्म राधे के गाने: 'सीटी मार' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की हिरोइन दिशा पटानी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डॉक्टरों की छोटी क्लिप को दिशा पटानी के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में, डॉक्टरों ने एक अस्पताल के गलियारे में 'सीटी मार' गाने पर डांस किया। सभी डाक्टरों ने मास्क पहनकर सीटी मार की धुन पर उत्साह से भरे कदमों का प्रदर्शन किया।
दिशा पटानी ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर वीडियो शेयर किया और कहा, “वाह! हमारे असली हीरो। वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल बनाकर अपना प्यार दिखाया। 'सीटी मार' में कमाल खान और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है। रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने गाने को कंपोज किया है।
मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड की 'धक- धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी मुस्कान से भी करोड़ों दिल जीते हैं। माधुरी ने कई फिल्मों में अपना दमखम दिखाया और आज भी वो सिनेमाई दुनिया में एक्टिव हैं। माधुरी के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं कि आखिर क्यों उनकी और अनिल कपूर की सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी टूट गई थी।
90 के दशक में था जलवा
90 के दशक में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ कि माधुरी ने अनिल कपूर के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया। ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट होन के चलते दोनों ही सितारे रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त बन गए थे, जिसके चलते दोनों के अफेयर की खबरें भी बॉलीवुड में फैलने लगी थीं।
शूटिंग सेट पर पहुंची अनिल की पत्नी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार शूटिंग सेट पर अनिल कपूर की पत्नी अपने बच्चों के साथ पहुंच गईं। अनिल को पत्नी और बच्चों के साथ बातें करता देख माधुरी के मन में वो अफवाहें गूंजने लगीं जो उनके और अनिल के बारे में फैल रही थीं। माधुरी नहीं चाहती थीं कि किसी भी अफवाह के चलते अनिल के परिवार में कोई दिक्कत हो, ऐसे में उन्होने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया।
'टोटल धमाल' से किया कमबैक
बता दें कि माधुरी और अनिल साल 2019 में 'टोटल धमाल' में नजर आए थे, हालांकि उसके पहले दोनों को आखिरी बार साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'पुकार' में साथ देखा गया था। याद दिला दें कि तेजाब', 'राम लखन', 'बेटा' जैसी कई फिल्मों में इस जोड़ी ने धमाल मचाया है। गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ ही साथ अपने जोरदार डांस के लिए भी जानी जाती हैं।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड में अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोन आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। सनी लियोनी नाम बेबाक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। चाहे जो भी हो सनी अक्सर अपनी अपने पास्ट और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब देती हैं।
सनी का यही अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद है। कुछ ऐसा ही सनी का अंदाज अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय में देखने को मिला था। हालांकि इस शो में सनी अरबाज द्वारा पूछे गए एक सवाल से इतनी दुखी हुईं कि वह वह शो में फूट-फूटकर रोने लगी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल होता रहता है और इसकी खूब चर्चा होती है। तो चलिए जाने...
दरअसल, साल 2019 में चैट शो 'पिंच बाय' में सनी बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं। शो के दौरान दौरान जब अरबाज ने सनी की एक पुरानी पोस्ट पर किए गए कमेंट का जिक्र करते हुए उनसे सवाल किया था कि सनी ने एक पोस्ट के जरिए प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने मदद मांगी थीं। सनी लियॉन का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था
अरबाज के सवाल का जवाब देते हुए रो पड़ी थीं सनी लियोन
हालांकि इस पूरे वाकिए को लेकर सनी जब बताने लगी तो वह फफक कर रो पड़ी। सनी ने कहा हम उसे बचा नहीं पाए इसका बहुत दुख है। बता दें कि प्रभाकर नाम के सख्स को सनी की बेटी निशा मामा कहकर बुलाती थी, और इस रिश्ते से वह सनी का मुंहबोला भाई लगता था। प्रभाकर एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे उनकी किडनी खराब हो चुकी थी और डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। सनी को पोस्ट इसी से संबंधित था।
पंजाबी सिख परिवार में हुआ था सनी का जन्म
सनी का जन्म 13 मई साल 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। करियर के शुरुआती दौर में सनी को भी काफी कुछ सहना पड़ा था।
बॉलीवुड की हॉट और हसीन बालाओं में से एक हैं सनी
सनी बॉलीवुड में आने से पहले पोर्न स्टार थी, लेकिन सनी लियोन ने 2013 में ही पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। आज सनी बॉलीवुड की हॉट और हसीन बालाओं में गिनी जाती हैं। उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस का हर कोई दीवाना हैं।
बिग बॉस का हिस्सा बनीं
सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का उनका सफर काफी लंबा रहा है। सनी लियोनी ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मारी। इस दौरान वह एडल्ट स्टार के टैग के साथ काफी चर्चा में आ गई थीं।
सनी लियोनी डेब्यू फिल्म
डायरेक्टर महेश भट्ट को सनी लियोनी भा गई और उन्होंने बिग बॉस शो में जाकर अपनी फिल्म जिस्म 2 का प्रस्ताव रखा। इस ऑफर को सनी लियोनी ने स्वीकार कर लिया। सनी ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में बोल्ड सीन देकर सनी जबरदस्त चर्चा में आ गईं। इस फिल्म में सनी ने एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ काम किया था।
