November 22, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी सामने आई है। खबर है कि अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन की जगह लीड एक्टर के तौर पर मिस्टर खिलाड़ी की एक्टिंग देखने को मिलेगी। जी हां! खबर है कि कार्तिक आर्यन के फिल्म छोड़ने के बाद करण जौहर ने अक्षय कुमार से मदद मांगी है और उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है।
हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने अक्षय कुमार से ‘दोस्ताना 2’ में बतौर लीड एक्टर के तौर पर अप्रोज किया है और एक्टर से "मुश्किल स्थिति" से बचाने के लिए अनुरोध किया है क्योंकि उनके पास वर्तमान में लीड एक्टर नजर नहीं आ रहा है।
अक्षय से करण जौहर ने निजी तौर किया अनुरोध
सूत्रों के अनुसार, फिल्म निर्माता करण जौहर ने निजी तौर पर अक्षय से इस फिल्म में आने के लिए रिक्वेस्ट किया है और कहा कि वे ‘दोस्ताना 2’ में आकर उनकी मदद करें, क्योंकि फिल्म की शूटिंग में पहले ही काफी पैसा लगाया जा चुका है। ऐसे में करण को अक्षय से काफी आशाएं हैं।
कार्तिक पर आरोप
फिल्म ‘दोस्ताना 2’ का जब से ऐलान हुआ है तब से यह किसी न किसी वजह से खबरों में है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर पहले कार्तिक आर्यन नजर आने वाले थे। हालांकि अब वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो प्रोडक्शन हाउस ने उन पर अनप्रोफेशनल और स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी का आरोप लगाते हुए फिल्म से बाहर कर दिया।
दोस्ताना’ का सिक्वल है 'दोस्ताना 2
'दोस्ताना 2’ 2008 में आई फिल्म ‘दोस्ताना’ का सिक्वल है। ‘दोस्ताना’ में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था। 'दोस्ताना 2’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस हैं। वहीं नवोदित लक्ष्मी लालवानी इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

रायपुर / शौर्यपथ / उदय सिंघानिया की नई फिल्म पश्चाताप का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरा वायरल हो गया है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग कमेंट में लिखने लगे है कि इस फिल्म का हम लोगों को जल्द आने का इंतजार है।
इंस्पायरर इंटरटेनमेंट बैनर तले एवं निर्माता एवं सनी प्रकाश के निर्देशन में बनी इस फिल्म के नायक है भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया तो नायिका स्मिता सना है। इसके अलावा इसके अन्य कलाकार राकेश गुप्ता, संजु सोलंकी, राजु शर्मा, आकाश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रतिभा पाण्डेय, नेहा वर्मा है। इसके लेखक इन्द्र मोहन जी, संगीतकार अमन श्लोक के हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. ओम मिश्रा , आर्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव, नृत्य निर्देशक अशोक मैती हैं तो फिल्म के सह निर्माता राजु शर्मा हैं। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सनी प्रकाश ने बताया कि भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया ने अपनी कई भोजपुरी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में स्मिता सना काम की है । श्री प्रकाश ने आगे बताया कि दर्शकों मे लोकप्रिय होने के बाद उनकी कुछ फिल्मे कम्पलीट है और सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं । स्मिता सना और उदय सिंघानिया के अभिनय से सजी भोजपुरी फि़ल्म पश्चताप की शूटिंग फतेहपुर वांदा के मनमोहक स्थानों पर की गई है। एक्टर उदय सिंघानिया अपनी इस नई फिल्म पश्चाताप को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।
भोजपूरी फिल्मों के नायक उदय सिंघानिया ने बताया कि हमारे द्वारा अभिनित युपी 64 हत्यारा का वल्र्ड सेटेलाइट डिजिटल टीवी के लिए तैयार है जिसका बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्मे हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। प्यार और बलिदान की यह अद्भुत कहानी फेमिली ड्रामा पर आधारित सच्ची कहानी है चुनौतियों से भरी नारी प्रधान विषय पर आधारित भोजपुरी फिल्म है। औरत की ज़िंदगी में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, और नारी के शोषण के साथ किस तरह से सिस्टम से न्याय के लिए भटकना पड़ता है और वही दुसरी तरफ एक महिला त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को इसमें दर्शाया गया है। सिंघानिया ने आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म प्रीत के बंधन में भी वे मुख्य नायक की भूमिका निभाने जा रहे है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के मनमोहक स्थानों पर शुरू होगी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / इरफान खान के निधन के बाद उनके बेटे बाबिल खान के सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी की नजरें रहती हैं। वो समय-समय पर दिवंगत अभिनेता से जुड़ीं बातें या तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं हालांकि उन्होंने पिछले काफी समय से इरफान के बारे में कुछ साझा नहीं किया है। इस बारे में एक फैन ने बाबिल से पूछा तो उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई।
फैन के सवाल पर दिया जवाब
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने बाबिल से पूछा कि ‘आप कब इरफान सर से जुड़ा कुछ शेयर करने वाले हैं?’ जवाब में बाबिल ने लिखा कि ‘मुझे शेयर करना पसंद है लेकिन तभी मुझे कई मैसेज मिलते हैं जिसमें कहा जाता है कि हमेशा खुद को प्रमोट करता हूं। इससे मुझे वाकई दुख पहुंचा जबकि मैं उनकी यादों को शेयर करता रहता हूं जो वो अपने फैंस के लिए खाली छोड़कर गए। अब मैं वाकई कन्फ्यूजड हूं कि क्या करना चाहिए।‘ बाबिल ने अपने जवाब को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
अब पिता से जुड़ी यादें नहीं करते पोस्ट
बाबिल ने आगे लिखा कि ‘मैं वाकई ये पता करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इससे मुझे दुख होता है जब कोई भी आकर मुझे मैसेज करता हूं कि मैं उनकी यादों का सहारा अपने लिए कर रहा हूं। मैं पहले से ही उनका बेटा हूं। मुझे कुछ भी हासिल करने की जरूरत नहीं है। अब मैं हैरान हूं और थोड़ा आहत हुआ हूं इसलिए मैं तब शेयर करूंगा जब मुझे महसूस होगा।‘ बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया। वो दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। इरफान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी।
जल्द डेब्यू करने वाले हैं बाबिल
बाबिल जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म Qala से डेब्यू करने वाले हैं। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। फिल्म में बुलबुल फेम अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी हैं। पिछले दिनों फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया। अमिताभ बच्चन ने टीजर की तारीफ करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी थीं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री का पुराना नाता है। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, हरभजन सिंह-गीता बसरा, संगीता बिजलानी-अजहरुद्दीन और शर्मिला टैगोर मंसूर अली खान पटौदी के रूप में आपको कई उदाहरण मिल जाएंगे। दोनों बिल्कुल अलग क्षेत्र हैं और इनमें बैलेंस बैठाना बड़ी चुनौती है। विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का शर्मा को कई बार निशाने पर लिया जा चुका है और यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा पहले भी होता रहा है। ऐसा शर्मिला टैगोर के साथ भी हो चुका है। उन्होंने इस बारे में खुद बात की।
शर्मिला के पिता ने निकाला था गुस्सा
शर्मिला टैगोर ने मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से 1968 में शादी की थी। उस वक्त शर्मिला सबसे पॉपुलर बॉलीवुड ऐक्ट्रेसस में से थीं वहीं 'टाइगर' पटौदी भी जाने-माने क्रिकेट स्टार थे। शर्मिला ने बताया कि सिर्फ अनुष्का ही नहीं पति के खराब परफॉर्मेंस के लिए उन्हें भी दोषी ठहराया जा चुका है। हाल ही में Ladies Study Group के लाइव सेशन में शर्मिला ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया, शायद टाइगर ने कोई कैच ड्रॉप कर दिया था या ऐसा ही कुछ था और मेरे पिता कहीं और से चिल्लाए, 'तुमको उसे रातभर जगा कर नहीं रखना चाहिए।' आप सोच सकते हैं?
जब टाइगर ने 'लिखी' थी शर्मिला के लिए कविता
शर्मिला ने ये भी बताया कि वह टाइगर से कैसे मिलीं और वह उस वक्त किस तरह ब्रिटिश ऐक्सेंट में बात करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अजीब था और वह अपने ही जोक्स पर हंसते थे। शर्मिला ने यह भी बताया कि एक बार टाइगर ने उनके लिए खूबसूरत कविता लिखी थी और जब शर्मिला ने इसे फिरोज खान को दिखाया तो पता चला कि ये लाइनें गालिब की हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / अभिनेता करण वाही अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गए हैं। करण वाही को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा गालियां दी जा रही हैं, इसके साथ ही साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। ऐसे में करण वाही ने भी इन धमकी देने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।
क्या था करण वाही का पोस्ट
करण वाही के जवाब से पहले आपको बताते हैं उस पोस्ट के बारे में जिसको लेकर सारा विवाद शुरू हुआ। दरअसल करण वाही ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था। करण का ये पोस्ट कुंभ और नागा साधुओं से जुड़ा था। करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, ' क्या नागा बाबाओं के लिए कोई वर्क फ्रॉम होम कल्चर नहीं है? जैसे गंगा से पानी घर पर ले आए और फिर घर में ही स्नान ले लिया।' अपने पोस्ट के साथ करण ने #JustCurious और #KumbhMela का हैशटैग इस्तेमाल किया था।
करण को मिल रहीं धमकियां
करण के इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा धमकियां मिलने लगीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें एंटी हिंदू बताया तो उससे भी अधिक संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गालियां देते हुए लिखा कि मुस्लिमों के खिलाफ बोलने में डर लगता है क्या? वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने करण वाही को जान से मारने की भी धमकी दी।
करण ने दिया जवाब
करण ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी नहीं साधी और खुलकर अपनी बात रखी। करण ने कई इंस्टाग्राम मैसेजेस के स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए और कमेंट करते हुए उन ट्रोल्स को जवाब दिया। बता दें कि कुछ मैसेजेस में इतने अपशब्दों का इस्तेमाल था, कि हमें उन्हें ब्लर करना पड़ा। हालांकि करण जौहर ने हेटर्स की गालियों को भी बिना ब्लर के शेयर किया है और बेहद सादगी से उन सभी को जवाब दिया है।
हिन्दू होने क्या हैं जान लें
करण वाही ने आखिर में एक इंस्टा स्टोरी पर लिखा,' मुझे कई सारे मैसेजेस मिले, जिसमें गालियों से लेकर जान से मारने तक की धमकी तक शामिल है। वाह भारत की जनता... अगर हिन्दू होने का मतलब कोरोना के सभी निर्देशों को नजर अंदाज करना है तो फिर आप में से कई लोगों को ये पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिन्दू होनो होता क्या है?' इसके बाद करण ने एक और इंस्टा स्टोरी में लिखा- काश इतना ट्रेक्शन तुम लोग मेरी फोटोज को भी देते। इसके साथ ही करण ने #Hatersgonnahate का हैशटैग इस्तेमाल किया।

मनोरंजन /शौर्यपथ / सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके परिजन और फैंस लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सुशांत के नाम से टॉप ट्रेंड होते रहते हैं। फैंस जांच रिपोर्ट से लेकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करते रहे हैं। अब उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ का टीजर रिलीज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट की गई है।

58 सेकेंड का टीजर
फिल्म का टीजर देखें तो काफी धमाकेदार है। टीजर की शुरुआत एक अभिनेता के निधन से होती है। जिसमें पंखे से झूलता हुआ एक फंदा दिखाया जाता है। इसके बाद अधिकारियों की जांच टीम पूछताछ करती है। वहीं ड्रग्स का मुद्दा भी शामिल किया गया है।

फिल्म में कई बड़े कलाकार
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका अभिनेता जुबेर खान निभा रहे हैं जबकि रिया चक्रवर्ती के किरदार में श्रेया शुक्ला हैं। इसके अलावा फिल्म में कई बड़े नाम असरानी, अमन वर्मा, शक्ति कपूर, सुधा चंद्रनन, किरण कुमार, रजा मुराद और सोमी खान हैं।

11 जून को रिलीज होगी
फिल्म को दिलीप गुलाटी ने निर्देशत किया है जबकि इसके निर्माता सरला ए साराओगी और राहुल शर्मा हैं। फिल्म 11 जून को रिलीज की जाएगी। बता दें कि सुशांत की डेथ एनिवर्सिरी 14 जून को है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी। बाद में इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में जुट गई। ड्रग्स केस से मामला जुड़े होने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नामों से पूछताछ की जा जुकी है।

शौर्यपथ / मंगलवार यानी 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है। आज का दिन कई मायनो में बेहद खास है क्योंकि आज से ही हिंदू कैलेंडर नव वर्ष भी शुरू हो रहा है। इसके अलावा गुड़ी पड़वा, उगादी, बैसाखी और विशू जैसे की त्योहार भी आज के दिन ही मनाए जा रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में मनाए जा रहे इन पर्वों का सभी जगह खास महत्व है। वहीं ऐसे मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने नवरात्र की पूजा के दौरान का खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो। गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो...नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं कंगना रनौत ने साड़ी में सज-धज कर अपनी तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही मां दुर्गा का नमन करते हुए भी एक फोटो साझा की है। इसके साथ ही लिखा- 'सभी को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, नए साल की शुभकामनाएं। ये छोटी सी देवी की तस्वीर जो मैं पकड़े हुए हूं, वो मेरी मां ने मुझे दी थी, जब मैंने घर छोड़ा था, मैंने बहुत कुछ खोया लेकिन ये मेरे साथ रहीं। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरा ख्याल रखा, नवरात्रि में आगर आपकको नहीं पता है क्या करना है तो अपनी मां की पूजा करो और उनका आशीर्वाद लो'।

नीतू कपूर ने अपनी एक फिल्म के गाने का वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बैसाखी पर शुभकामनाएं दी हैं। मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में पोस्ट करते हुए बैसाखी और गुड़ी पड़वा पर फैंस को विश किया है। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टा स्टोरी पर बैसाखी और गुड़ी पड़वा की बधाईयां देते हुए सभी को घर पर ही रहने की सलाह दी है। अभिनेत्री काजोल ने भी अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए फैंस को गुड़ी पड़वा पर विश किया है। भूमि पेडनेकर ने मराठी में गुड़ी पड़वा का मैसेज लिखा है और सज-धज कर अपनी तस्वीर भी शेयर की है।

मनोरंजन /शौर्यपथ / अभिनेता, निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ। फिल्मों और टीवी पर आने से पहले वह थियेटर से जुड़े हुए थे। अपने करियर में सतीश कौशिक ने कई यादगार रोल निभाए। चाहे वो ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’ हो या फिर ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू पेजर’ का रोल हो, दर्शक आज भी उन्हें इन्हीं नामों से याद करते हैं। तो चलिए सतीश कौशिक के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया था डेब्यू
सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ (1983) से की थी। उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया था। क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में सतीश कौशिक ने अभिनय के साथ-साथ डायलॉग लिखे और फिल्म को असिस्ट भी किया।
मील का पत्थर साबित हुई ‘मिस्टर इंडिया’
1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसमें उन्होंने ‘कैलेंडर’ बनकर सभी को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘अंदाज’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्तानाट, ‘आंटी नंबर 1’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘भारत’, ‘बागी 3’ और ‘कागज’ सहित अनेक फिल्मों में काम किया।
हाल ही में सतीश कौशिक वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए। इसमें एक बार फिर से उन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया।
इन फिल्मों को किया निर्देशित
अभिनय के अलावा सतीश कौशिक की रुचि हमेशा से निर्देशन के क्षेत्र में भी रही। 1993 में उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ ‘मिस्टर इंडिया’ की जोड़ी श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद सतीश कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘तेरे नाम’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ और ‘कागज’ सहित अन्य का निर्देशन किया।
टीवी पर भी रहे हिट
सतीश कौशिक ने टेलीविजन के लिए भी काफी काम किया है। वे टीवी के मशहूर काउंटडाउन शो ‘फिलिप्स टॉप 10’ प्रस्तुत करते थे। उनके साथ इसमें अभिनेता पंकज कपूर थे। दोनों ही अभिनेता दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ते थे। जहां पंकज कपूर सतीश कौशिक के सीनियर थे।
वजन कम कर पेश की मिसाल
साल 2018 में सतीश कौशिक अपने वजन कम करने को लेकर चर्चा में आए। उन्होंने करीब 25 किलो वजन कम करके एक मिसाल कायम की। बढ़े वजन की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / कबीर बेदी की हाल ही में लॉन्च हुआ मेमॉयर Stories I Must Tell... सुर्खियों में है। इसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिपस के बारे में खुलकर लिखा है। किताब में उन्होंने प्रतिमा बेदी के साथ अपनी ओपन मैरिज के बारे में कई खुलासे किए हैं वहीं परवीन बाबी के बारे में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।
ओपन मैरिज में होने लगी थी घबराहट
कबीर बेदी ने किताब में लिखा है, ओपन मैरिज भले ही बढ़िया आइडिया लगता हो लेकिन आखिर में इससे मुझे बहुत घबराहट होने लगी थी। हमारे (प्रतिमा बेदी) बीच जरा भी इंटीमेसी नहीं बची थी। कबीर ने लिखा है कि उन्हें जिस प्यार और परवाह की जरूरत थी वो उन्हें नहीं मिला। साथ ही बताया है कि वह भी ये सब नहीं दे पा रहे थे। कबीर लिखते हैं, पुराना जादू उड़ चुका था।
परवीन बाबी ने भर दी खाली जगह
मैं अकेला और खाली महसूस कर रहा था। परवीन बाबी ने वो जगह भर दी। वह गोरी रंगत, लंबे काले बाल और जादुई आंखों वाली खूबसूरत ऐक्ट्रेस थीं। तब तक मुझे लगता था कि वह डैनी डेंजोंगपा की गर्लफ्रेंड हैं। कबीर ने बुक में लिखा है कि परवीन डैनी के साथ लिव-इन में रहती थीं, जींस पहनतीं और खुलेआम सिगरेट पीती थीं लेकिन अंदर से एक कंजर्वेटिव गुजराती लड़की थीं।
प्रतिमा से कहा- आज रात परवीन के साथ
कबीर ने लिखा है कि प्रतिमा को परवीन के बारे में बताना आसान नहीं था। उन्होंने एक दिन प्रतिमा से कहा कि वह आज रात परवीन के पास जा रहे हैं। प्रतिमा थोड़ी हैरान होकर बोलीं, 'परवीन!' लेकिन मैं अभी आई हूं क्या तुम आज रात नहीं रुक सकते? कबीर लिखते हैं, मैंने गर्दन हिलाकर कहा, नहीं, मुझे आज रात उसके साथ रहना है...और हर रात।
परवीन के बचपन से जुड़ा चौंकाने वाला दावा
वहीं परवीन के बारे में कबीर बेदी ने लिखा है, परवीन दिक्कतें शायद बचपन में ही शुरू हो गई थीं। उन्हें अपने पूर्वजों के घर पर परिवार से जुड़ी मुगल इमारतों में आत्माएं दिखती थीं। परवीन का खानदान पश्तूनी था और वे बादशाह हुमायूं के यहां काम कर चुके थे। बचपन से ही वह अपने परिवार से अलग महसूस करती थीं। असुरक्षा ने पूरी जिंदगी उनका पीछा किया। कबीर ने किताब में महेश भट्ट का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, महेश भट्ट ने एक बार उन्हें बताया था कि परवीन की मां जमाल बाई ने एक बार जिक्र किया था कि परवीन के पिता भी ऐसे ही थे। क्या परवीन की कंडीशन जेनेटिक हो सकती है?
परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे महेश
बता दें कि परवीन बाबी और महेश भट्ट के रिलेशनशिप के किस्से भी सुर्खियों में रह चुके हैं। महेश भट्ट फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी परवीन बाबी से जुड़ी कई घटनाएं बता चुके हैं। उन्होंने बताया था, 1977 में परवीन को शादीशुदा महेश से प्यार हुआ था। महेश अपनी पत्नी लॉरेन और बेटी पूजा भट्ट को छोड़कर परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे।
परवीन का रूप देख कांप गए थे महेश भट्ट
महेश ने परवीन की हालत से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था, एक शाम महेश घर पहुंचे तो परवीन की मां बोलीं, देखो परवीन को क्या हो गया। महेश भट्ट जब बेडरूम में पहुंचे तो परवीन ने एक फिल्म का कॉस्ट्यूम पहना था। वह बेड और दीवार के बीच सिकुड़ी बैठीं थीं और हाथ में चाकू लिए थीं। महेश ने इंटरव्यू में बताया था कि परवीन को ऐसे देखकर उनकी रूह कांप गई थी। उन्होंने बताया था कि परवीन उस वक्त किसी खूंखार जानवर जैसी लग रही थीं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)