October 24, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन /शौर्यपथ / अभिनेता, निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ। फिल्मों और टीवी पर आने से पहले वह थियेटर से जुड़े हुए थे। अपने करियर में सतीश कौशिक ने कई यादगार रोल निभाए। चाहे वो ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’ हो या फिर ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू पेजर’ का रोल हो, दर्शक आज भी उन्हें इन्हीं नामों से याद करते हैं। तो चलिए सतीश कौशिक के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया था डेब्यू
सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ (1983) से की थी। उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया था। क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में सतीश कौशिक ने अभिनय के साथ-साथ डायलॉग लिखे और फिल्म को असिस्ट भी किया।
मील का पत्थर साबित हुई ‘मिस्टर इंडिया’
1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसमें उन्होंने ‘कैलेंडर’ बनकर सभी को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘अंदाज’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्तानाट, ‘आंटी नंबर 1’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘भारत’, ‘बागी 3’ और ‘कागज’ सहित अनेक फिल्मों में काम किया।
हाल ही में सतीश कौशिक वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए। इसमें एक बार फिर से उन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया।
इन फिल्मों को किया निर्देशित
अभिनय के अलावा सतीश कौशिक की रुचि हमेशा से निर्देशन के क्षेत्र में भी रही। 1993 में उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ ‘मिस्टर इंडिया’ की जोड़ी श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद सतीश कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘तेरे नाम’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ और ‘कागज’ सहित अन्य का निर्देशन किया।
टीवी पर भी रहे हिट
सतीश कौशिक ने टेलीविजन के लिए भी काफी काम किया है। वे टीवी के मशहूर काउंटडाउन शो ‘फिलिप्स टॉप 10’ प्रस्तुत करते थे। उनके साथ इसमें अभिनेता पंकज कपूर थे। दोनों ही अभिनेता दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ते थे। जहां पंकज कपूर सतीश कौशिक के सीनियर थे।
वजन कम कर पेश की मिसाल
साल 2018 में सतीश कौशिक अपने वजन कम करने को लेकर चर्चा में आए। उन्होंने करीब 25 किलो वजन कम करके एक मिसाल कायम की। बढ़े वजन की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / कबीर बेदी की हाल ही में लॉन्च हुआ मेमॉयर Stories I Must Tell... सुर्खियों में है। इसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिपस के बारे में खुलकर लिखा है। किताब में उन्होंने प्रतिमा बेदी के साथ अपनी ओपन मैरिज के बारे में कई खुलासे किए हैं वहीं परवीन बाबी के बारे में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।
ओपन मैरिज में होने लगी थी घबराहट
कबीर बेदी ने किताब में लिखा है, ओपन मैरिज भले ही बढ़िया आइडिया लगता हो लेकिन आखिर में इससे मुझे बहुत घबराहट होने लगी थी। हमारे (प्रतिमा बेदी) बीच जरा भी इंटीमेसी नहीं बची थी। कबीर ने लिखा है कि उन्हें जिस प्यार और परवाह की जरूरत थी वो उन्हें नहीं मिला। साथ ही बताया है कि वह भी ये सब नहीं दे पा रहे थे। कबीर लिखते हैं, पुराना जादू उड़ चुका था।
परवीन बाबी ने भर दी खाली जगह
मैं अकेला और खाली महसूस कर रहा था। परवीन बाबी ने वो जगह भर दी। वह गोरी रंगत, लंबे काले बाल और जादुई आंखों वाली खूबसूरत ऐक्ट्रेस थीं। तब तक मुझे लगता था कि वह डैनी डेंजोंगपा की गर्लफ्रेंड हैं। कबीर ने बुक में लिखा है कि परवीन डैनी के साथ लिव-इन में रहती थीं, जींस पहनतीं और खुलेआम सिगरेट पीती थीं लेकिन अंदर से एक कंजर्वेटिव गुजराती लड़की थीं।
प्रतिमा से कहा- आज रात परवीन के साथ
कबीर ने लिखा है कि प्रतिमा को परवीन के बारे में बताना आसान नहीं था। उन्होंने एक दिन प्रतिमा से कहा कि वह आज रात परवीन के पास जा रहे हैं। प्रतिमा थोड़ी हैरान होकर बोलीं, 'परवीन!' लेकिन मैं अभी आई हूं क्या तुम आज रात नहीं रुक सकते? कबीर लिखते हैं, मैंने गर्दन हिलाकर कहा, नहीं, मुझे आज रात उसके साथ रहना है...और हर रात।
परवीन के बचपन से जुड़ा चौंकाने वाला दावा
वहीं परवीन के बारे में कबीर बेदी ने लिखा है, परवीन दिक्कतें शायद बचपन में ही शुरू हो गई थीं। उन्हें अपने पूर्वजों के घर पर परिवार से जुड़ी मुगल इमारतों में आत्माएं दिखती थीं। परवीन का खानदान पश्तूनी था और वे बादशाह हुमायूं के यहां काम कर चुके थे। बचपन से ही वह अपने परिवार से अलग महसूस करती थीं। असुरक्षा ने पूरी जिंदगी उनका पीछा किया। कबीर ने किताब में महेश भट्ट का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, महेश भट्ट ने एक बार उन्हें बताया था कि परवीन की मां जमाल बाई ने एक बार जिक्र किया था कि परवीन के पिता भी ऐसे ही थे। क्या परवीन की कंडीशन जेनेटिक हो सकती है?
परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे महेश
बता दें कि परवीन बाबी और महेश भट्ट के रिलेशनशिप के किस्से भी सुर्खियों में रह चुके हैं। महेश भट्ट फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी परवीन बाबी से जुड़ी कई घटनाएं बता चुके हैं। उन्होंने बताया था, 1977 में परवीन को शादीशुदा महेश से प्यार हुआ था। महेश अपनी पत्नी लॉरेन और बेटी पूजा भट्ट को छोड़कर परवीन के साथ लिव-इन में रहने लगे थे।
परवीन का रूप देख कांप गए थे महेश भट्ट
महेश ने परवीन की हालत से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था, एक शाम महेश घर पहुंचे तो परवीन की मां बोलीं, देखो परवीन को क्या हो गया। महेश भट्ट जब बेडरूम में पहुंचे तो परवीन ने एक फिल्म का कॉस्ट्यूम पहना था। वह बेड और दीवार के बीच सिकुड़ी बैठीं थीं और हाथ में चाकू लिए थीं। महेश ने इंटरव्यू में बताया था कि परवीन को ऐसे देखकर उनकी रूह कांप गई थी। उन्होंने बताया था कि परवीन उस वक्त किसी खूंखार जानवर जैसी लग रही थीं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 1969 में सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया और अभी तक ऐक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने कई अवॉर्ड और सम्मान जीते। आज (9 अप्रैल को) जया बच्चन के बर्थडे पर ऐसे से ही एक अवॉर्ड शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अवॉर्ड मिलने की खुशी में वाइप जया बच्चन को किस करते हैं। तभी उन दोनों के बीच बैठे अभिषेक बड़ा प्यारा रिऐक्शन देते हैं।
क्लिप में दिखीं रेखा और जुही
इस वायरल क्लिप में 'लाइफ ओके' के अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख खान होस्ट के रूप में अमिताभ के अचीवमेंट्स गिनाते दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में रेखा और जुही चावला भी ताली बजाती नजर आती हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'अरे दीवानों मुझे पहचानो'। तभी अमिताभ बच्चन आकर जया और अभिषेक के पास बैठते हैं। जया उन्हें विश करने के लिए उनके करीब आती हैं और दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं। अचानक ऐसा होने से अभिषेक हैरान दिखाई देते हैं। इस पर अमिताभ अभिषेक को भी किस करते हैं।
फैन्स को इन फिल्मों का इंतजार
अमिताभ बच्चन फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े रहते हैं। वहीं उनकी कई फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ब्राह्मस्त्र में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में वह दीपिका पादुकोण के साथ फिर से काम करेंगे। दोनों 'पीकू' में लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी चेहरे और झुंड फिल्मों के रिलीज होने का भी इंतजार है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इसी बीच अभिषेक ने कुछ पुरानी यादें साझा की हैं जो कि उनकी फिल्म ‘दिल्ली 6’ से जुड़ी हैं। साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। अभिषेक के अलावा फिल्म में सोनम कपूर, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई।
मूल एंडिंग से खुश नहीं थे ऋषि कपूर
अभिषेक ने खुलासा किया कि असल में फिल्म की दो एंडिंग है। फिल्म में दिखाया गया है कि उनका किरदार रोशन स्वर्ग में अपने दादा यानी अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वापस लौट आता है। जबकि मूल कहानी में रोशन मर जाता है। अभिषेक बताते हैं कि ऋषि कपूर इस एंडिंग से खुश नहीं थे।
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए अभिषेक कहते हैं कि “असल में रोशन को मरना होता है। और चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) इस पर खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि ‘वो मर कैसे सकता है? आपको उम्मीद दिखानी पड़ेगी।‘ बस फिर क्या था मैं आगे की तैयारियों में जुट गया।“
सेट पर परिवार की तरह थे सभी
अभिषेक आगे याद करते हैं कि ऋषि कपूर उनके अभिनय से काफी प्रभावित हुए थे। वह कहते हैं कि ‘मैंने यह महसूस किया है कि कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे के चिंटू अंकल में कोई फर्क नहीं है।‘ फिल्म के दौरान की यादें साझा करते हुए अभिषेक ने कहा कि “सेट पर सभी क्रू मेंबर्स मिलकर खाने के बारे में प्लान बनाते थे। हम एक कम्युनिटी का हिस्सा थे। मुझे लगता है कि राकेश का इरादा भी यही था। उन्होंने बस इतना कहा ‘बाहर घूमो और जुड़ो।‘ और सभी एक सहज बंधन में बंध गए।“
हर्षद मेहता के रोल में अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ आठ अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिषेक स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के किरदार में हैं। पहले इसी विषय पर वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ रिलीज हो चुकी है। इसमें प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। उनका फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा लेकिन इस दौरान उन्होंने फैन्स के दिलों में स्पेशल जगह बना ली थी। 3 साल के करियर में वह डायरेक्टर्स की फेवरिट ऐक्ट्रेस बन चुकी थीं। तभी 5 अप्रैल 1993 को अचानक उनकी मौत की खबर आई। उनकी मौत को किसी ने हादसा बताया, किसी ने आत्महत्या तो किसी ने साजिश। फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे थे उनकी चहेती स्टार दिव्या अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं उनसे जुड़े लोग आज तक इस सदमे से नहीं उबर पाए।


लोगों ने जताया था साजिद पर शक


दिव्या भारती आज ही के दिन हादसे का शिकार होकर इस दुनिया से चली गईं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी मौत अपार्टमेंट की बिल्डिंग से गिरने से हुई थी। वहीं कई लोगों ने उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी शक जताया था। हालांकि साजिद कई बार इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनके घर पर दिव्या का आज भी वही सम्मान है। वह हमेशा पर्स में उनकी तस्वीर रखते हैं। उनके बच्चे दिव्या को बड़ी मां कहते हैं। दिव्या भारती की मां मीता भी उनकी मौत के बाद इंटरव्यू दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि वह अब जानना ही नहीं चाहतीं कि बेटी की मौत की वजह क्या थी।

मां ने बताया था दिव्या ने ली थी रम


दिव्या भारती की मौत को लेकर कई तरह के कयास और खबरें छाई रहीं। कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि वह ड्रग्स के नशे में थीं। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या की मां ने बताया था कि घटना वाले दिन दिव्या ने रम पी थी लेकिन वह ड्रग्स नहीं लेती थी। इस इंटरव्यू में दिव्या की मां ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।


गुस्से में खुद को हर्ट करती थीं दिव्या

उन्होंने बताया था कि गुस्से में दिव्या भारती खुद को नुकसान पहुंचाती थीं। मरने के कुछ दिनों पहले से वह खुद को हर्ट कर रही थीं। उन्होंने बताया था कि दिव्या ने अपनी कलाई काटी थी। हाथ को सिगरेट से जलाया भी था। उनकी मां ने कलाई पर कट के निशान देखे थे। दिव्या भारती की मौत के बाद मां मीता कई साल डिप्रेशन में रहीं। उन्होंने इंटरव्यू में अजीब इत्तेफाक बताया था। जब भी उन्हें जल्दी जागना होता था, दिव्या भारती सपने में आकर उनको जगा देती थीं। वहीं साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वर्धा ने भी बताया था कि उनके सपने में करीब 6 साल तक दिव्या आईं।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का निधन हो गया है। वह 88 साल की थीं। मुंबई के कोलाबा में रविवार की दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद हिंदी फिल्म जगत में शोक की लहर है।
शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। उनका जन्म चार अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के शोलापुर में हुआ था। पांच साल की उम्र से वह सोलापुर जिले के कई कस्बों में स्टेज पर डांस, गायन और अभिनय करती थीं। उनके छह भाई बहन थे।
आर्थिक दिक्कतों का करना पड़ा था सामना
शशिकला के पिता बहुत बड़े बिजनेसमैन थे। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके पिता का बिजनेस पूरी तरह ठप्प हो गया जिसके बाद वह काम की तलाश में मुंबई पहुंचीं। जहां उनकी मुलाकात नूरजहां से हुई।
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
शशिकला को मुख्यत: हिंदी फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है। करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने 'जीनत', 'डाकू', 'नौ दो ग्यारह', 'कानून' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। 1962 में रिलीज हुई फिल्म 'आरती' से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी मुख्य फिल्मों में 'अनुपमा', 'फूल और पत्थर', 'आई मिलन की बेला', 'गुमराह', 'वक्त' और 'खूबसूरत' सहित अन्य हैं। अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
फिल्मों के अलावा शशिकला ने टीवी शो 'जीना इसी का नाम है', 'दिल देके देखो' और 'सोनपरी' में भी काम किया।
शशिकला आखिरी बार 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने सलमान खान की दादी का रोल किया था। फिल्मों में उनके योगदान को देखते हुए 2007 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

शौर्यपथ / फ़िल्मी / पूजा बत्रा 45 वर्ष की हो गई हैं, लेकिन फिटनेस और हॉटनेस के मामले में वे अपने से कम उम्र की युवतियों को टक्कर दे रही हैं।हाल ही में पूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट की हैं। लाल रंग की बिकिनी में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। पूजा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और लगातार फोटो पोस्ट करती रहती हैं। फिल्मों में वे इन दिनों सक्रिय नहीं हैं।पूजा दो शादी कर चुकी हैं। सोनू एस. अहलूवालिया से उन्होंने 2002 में शादी की थी और 2011 में तलाक हो गया था। 2019 में उन्होंने नवाब शाह से शादी की।  

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह वर्कआउट करती दिख रही हैं। वीडियो में वह मजेदार प्लैंक्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में मलाइका संग उनकी योगा ट्रेनर जाह्नवी पटवर्धन दिख रही हैं। दोनों वीडियो में इतनी आसानी से और काफी तेजी से प्लैंक्स करते हुए दिख रहै हैं। इतना प्लैंक्स देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "क्या किसी ने कहा प्लैंक्स मजेदार नहीं होते हैं? मेरी फेवरेट जाह्नवी पटवर्धन के साथ।" एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
डांस एक्सरसाइज वीडियो
गौरतलब है कि मलाइका खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करती हैं और अक्सर वर्कआउट करते वक्त की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले भी मलाइका ने वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह डांस करते हुए नजर आईं थी।
अर्जुन कपूर के संग डिनर डेट!
सोशल मीडिया एक्टिव रहने के अलावा वह अक्सर जिम के बाहर, तो कभी एक्टर अर्जुन कपूर के संग डिनर पार्टी पर स्पॉट की जाती हैं। मलाइका अर्जुन के संग डेट करने की वजह से हमेशा अपनी पर्सनल ज़िदगी को लेकर अक्सर ही खबरों में छाई रहती हैं। अर्जुन-मलाइका अक्सर नाइट पार्टी या किसी इवेंट में एक साथ शामिल होते है। इस जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लगभग 9 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनके चाहने वाले इस शॉकिंग खबर को भूला नहीं पाए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी फैमिली को छोड़कर किसी को सबसे ज्यादा कष्ट हुआ तो, वो उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे। भले ही अंकिता सुशांत का ब्रेकअप हो गया लेकिन वह आज भी एक्टर को याद कर भावुक हो जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह के साथ गुजारे हुए अपने हसीन पलों को और सुशांत द्वारा कही गई कुछ बातों को याद किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया है वह सुशांत से शादी करने की वजह से कुछ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।
बॉलीवुड बबल की खास बातचीज के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया वह शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलील' को सिर्फ सुशांत की लिए छोड़ दी थी। क्योंकि वह चाहती थीं कि सबसे पहले सुशांत का कुछ अच्छा हो जाए।
मेरे पार्टनर का अच्छा हो
रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता ने कहा, 'मैंने बहुत सी चीजों को छोड़ दिया। मैंने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर छोड़ दी। मुझे याद है कि फराह मैम ने जब मुझे फिल्म ऑफर की थी तब एक काम की वजह मैं शाहरुख सर से मकाउ में मिली थी। उस मुलाकात में के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि वो मुझे बेस्ट डेब्यू देने की कोशिश करेंगे। लेकिन अंदर ही अंदर मैं चाहती थी कि भगवान मेरा ना हो। लड़की कैसी होती है ना, वो हमेशा कोशिश करती है कि नहीं यार, मेरे पार्टनर का अच्छा हो।'
अंकिता की ताऱीफ करते थे भंसाली
अंकिता आगे कहती हैं कि कुछ ऐसा फिर मेरे साथ हुआ जब संजय लीला भंसाली सर ने मुझे बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला: राम लीला के लिए ऑफर दिया था। अंकिता कहती हैं, ' मुझे याद है संजय सर ने मुझे बुलाया और कहा, 'कर ले बाजीराव वर्ना याद रख पछताएगी तू।' लेकिन मैंने कहा, 'नहीं सर, मुझे शादी करनी है। मुझे अब भी ये याद है और उनके पास फिर कहने को कुछ नहीं था।'
अंकिता के अनुसार, भंसाली उनकी ताऱीफ कर रहे थे, जो उनके सबसे बड़ी थी। अंकिता ने कहा कि वो पर्सनल लाइफ और काम के बीच संतुलन बनाने के महत्व को समझती हैं।
एक दूसरे के नहीं हो सके अंकिता-सुशांत
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को फेमस शो 'पवित्र रिश्ता' से एक अलग पहचान मिली थी। दोनों इस शो में 'मानव' और 'अर्चना' के लीड रोल में थे। सुशांत के साथ उनकी केमिस्ट्री न केवल एक हिट-ऑन स्क्रीन थी, बल्कि उनकी रियल लाइफ की लव लाइफ को भी उनके फैंस काफी पसंद करते थे। 7 साल लंबे प्यार के रिश्ते के बावजूद सुशांत और अंकिता एक दूसरे के नहीं हो सके और दोनों का रिश्ता टूट गया।
अंकिता की डेब्यू
अंकिता लोखंडे की डेब्यू फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने अदाकारा को बेहद प्यारे अंदाज में बधाई दी थी। इस फिल्म के बाद बागी 3 में नजर आईं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ अभिनय किया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)