October 24, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन /शौर्यपथ / इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली 'अनुपमाÓ लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक खुलासे को लेकर खबरों में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक समय उनके लिए ऐसा था जब लोगों ने उनके बढ़े हुए वजन को देखकर उन्हें ओल्ड आंटी कहकर बुलाने लगे थे। यह तब हुआ जब उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश को जन्म दिया। उस समय उनका वेट 30 किलो बढ़ गया था।
मनोरंजन न्यूज साइट बॉलीवुड बबल की खास बातचीत में रुपाली ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया। वह आगे कहती हैं,"कभी जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मैं 58 किलो की थी, लेकिन जब मेरा बेटा रुद्रांश हुआ तो मेरा वेट बढ़ गया और मैं 86 किलो की हो गईं। उस समय मैं काफी मोटी दिखती थी।"
आंटी कहकर बुलाने लगे पड़ोसी
रुपाली के अनुसार, जब बेटे के जन्म के बाद वह बाहर टहलने के लिए जाती थीं तब उनके पड़ोसी उन्हें बुढ़ी आंटी कहकर बुलाने लगे। लोग मुझसे कहते अरे तुम तो मोनिशा हो, कितनी मोती हो गई हो ( मोनिशा उनका एक किरदार था) । हालांकि इन बातों का असर उनपर कोई असर नहीं पडऩे दिया। वह कहती हैं कि आज जब भी मैं काम करती हूं उस समय मैं वजन को बीच में नहीं आने देती। मैं सभी चीजों को काफी लाइट और पॉजिटिव लेती हूं। शायद यही वजह है कि लोगों का प्यार मुझ पर से कम नहीं हुआ है।
इस लिए लिया टीवी से ब्रेक
रुपाली आगे कहती हैं कि ये लोग कौन होते जो एक मां को जज करते हैं? किसी को पता नहीं है कि एक महिला किस तरह के मुद्दों से गुजर कर वह एक मां के बनती हैं। वह आगे कहती हैं कि मुझे थायरॉयड की समस्‍या थी, जिसमें प्रजनन क्षमता कम हो जाती है। इसके अलावा कई स्‍वास्‍थ संबंधी तकलीफ थी और मैंने बहुत से डॉक्टरों से सलाह ली। काफी इंतजार के बाद मेरे बेटे का जन्‍म हुआ इसलिए मेरा बेटा मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि अनुपमा से पहले रूपाली ने कुछ वर्षों के लिए छोटे पर्दे से ब्रेक लिया था। इस बारें में बताते हुए वह कहती हैं कि उस समय मैं एक माँ बनने के अलावा और कुछ नहीं चाहती थी, इसलिए जब मेरे बेटे का जन्म हुआ तो मैं काम से ब्रेक ले ली।
रुपाली गांगुली टीवी शोज
रुपाली गांगुली इन दिनों स्टार प्लस के शो 'अनुपमाÓ की वजह से सभी दिलों पर छाई हुईं है। आए दिन इस शो में ट्वीस्ट और टर्न से वह लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। रुपाली गांगुली इससे पहले टीवी शो परवरिश,कुछ खट्टा कुछ मी‍ठा, साराभाई ङ्कह्य साराभाई-2 में भी नजर आ चुकी हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ /वक्त बदल गया है, एक्ट्रेस पूजा बेदी ने ये बात अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बखूबी बयां की है। एक वक्त पर वो स्टार रह चुकी हैं और अब वहीं उनकी बेटी अलाया भी उनकी राह पर निकल चुकी हैं। पूजा बेदी ने बेटी अलाया की लव लाइफ पर खुलकर बातें की है। उन्होंने अलाया और ऐश्वर्य ठाकरे की डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने बताया कि उनके वक्त में डेटिंग और आज के टाइम में कितना फर्क आ गया है। इस दौरान उन्होंने ये भी कह दिया कि उनके वक्त पर महिलाओं का कुवांरी और वर्जिन होना जरूरी था।
अलाया की डेटिंग पर दिया रिएक्शन
पूजा बेदी की बेटी अलाा फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर कभी अपने बोल्ड अंदाज तो कभी अपने डांस वीडियो के वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी के डेटिंग लाइफ से जुड़ी अफवाहों को लेकर बात करते हुए ना ही इन खबरों को कंफर्म किया है और ना ही इससे इनकार किया है। बल्कि उनका कहना है कि अब अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाते रहेंगे।
मेरे वक्त में बॉयफ्रेंड-फ्री और वर्जिन होना...
पूजा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा- 'मेरे वक्त में, चीजें अलग थीं! आपको बॉयफ्रेंड-फ्री, एक वर्जिन और बिना शादी के होना जरूरी था। लेकिन आज हर एक इंसान अपनी पर्सनल लाइफ के लिए खुद जिम्मेदार है'। उनका कहना है कि- 'करीना कपूर खान अपनी शादी में कितना अच्छा कर रही हैं। इसलिए मैं कहूंगी कि अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि ऑडिएंस की मानसिकता बदली है। सोशल मीडिया का शुक्रिया'।

मनोरंजन /शौर्यपथ /अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ ही दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी के भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में जैकी श्रॉफ ने रिवील किया है कि दिशा सेट पर उनको कैसे बुलाती थीं।
जैकी को क्या बुलाती हैं दिशा
ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि दिशा पाटनी उनको राधे के सेट पर कैसे बुलाती थीं। इस पर जैकी ने जवाब दिया, 'सर, जैकी अंकल, या कुछ भी... जैसी सिचुएशन हो।' जैकी ने आगे कहा, 'वैसे अधिकतर कोई भी नाम से नहीं बुलाता है। जैसे अगर दो लोग साथ हैं तो वो एक दूसरे का नाम लेकर बात नहीं करते हैं, कुछ अलग संबोधन की जरूरत नहीं होती।'
अंकल बहुत अलग सा लगता है
जैकी ने बातचीत में आगे कहा, 'जितना मुझे याद है, कभी वो (दिशा) मुझे सर बुलाती थीं। अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके बाप का भाई कैसे हो सकता? दोनों के परिवार अलग हैं।' याद दिला दें कि मुंबई मिरर से बातचीत में जैकी ने एक बार कहा था कि टाइगर की पहली फीमेल फ्रेंड 25 साल की उम्र में बनी थी।
रिलेशन में हैं दिशा और टाइगर?
गौरतलब है कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता है। दिशा और टाइगर के बारे में जैकी ने एक बार कहा था, 'दोनों डांस और फिटनेस को लेकर काफी पैशनेट हैं। वो एक आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में वो डिसिप्लिन का महत्व समझती हैं। कोई नहीं जानता कि दोनों बाद में शादी करेंगे या फिर सिर्फ दोस्त रहेंगे।'
13 मई को रिलीज होगी राधे
गौरतलब है कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /कोरोना वायरस दूसरा बिकराल रूप पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है। आम से लेकर खास तक, हर कोई परेशान है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार एक साथ मंच पर आकर लोगों से इस घातक महामारी से लड़ने के लिए, सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर अजय देवगन , साउथ एक्टर राम चरण ,जूनियर एनटीआर औऱ निर्देशक एसएस राजामौली ने एक वीडियो के जरिए जनता से अपना ख्याल रखने और वैक्सीन लगाने की बात कही है। यह वीडियो हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और इंग्लिश में मैसेज शेयर किया गया है। इस वीडियो को RRR मूवी के ऑफिशियल ट्विटर सहित इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
एकजूट होने के लिए दिया जोर
वीडियो संदेश में, RRR टीम ने कहा, ''कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और जिसका असर देश पर भर पड़ रहा है। हमें इस महामारी से लड़ने के लिए एकजूट होकर काम करना पड़ेगा, जैसा कि हमने पिछले साल कोविड19 का सफलतापूर्वक मुकाबला किया था। एक बार फिर, एकजुट होने और फिर से लड़ने का समय आ गया है। कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए मास्क और सैनिटाइज़र सबसे बड़े हथियार हैं। ''
मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
RRR टीम आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, '' मास्क पहने और अपने हाथ को अच्छे से धोएं ,सैनिटाइज़र लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, कोशिश करें बाहर कम निकले। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। घर पर रहना बहुत जरूरी है। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर कदम रखें।
वैक्सीन को लेकर किया जागरूक
वैक्सीन के के बारे में गलत धारणाओं पर भरोसा न करें। कोविड वैक्सीन प्राप्त करने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करें। मास्क पहनने का संकल्प लें और अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने दोस्तों के लिए, अपने देश के लिए टीका लगवाएं। जय हिन्द!"
बता दें कि ये सभी सितारे जल्द ही फिल्म RRR में देखें जाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। 'आरआरआर' फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में निर्मित सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। हाल ही में, आरआरआर निर्माताओं ने अजय देवगन का परिचय वीडियो जारी किया, वह एक डाकू की भूमिका निभा रहा है जो गोलियों से डरता नहीं है। देश भर के प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। राजामौली भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद वापस आ रहे हैं। 13 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड सिंगर लकी अली के अपने मौत की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैं स्वस्थ और जीवित हूँ। बीते दिन सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें थीं कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सिंगर लकी अली का निधन हो गया है। इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंगर के फैन्स मायूस होकर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे थे।
लकी अली ने अपनी इंस्टा-स्टोरी में लिखा है, 'सभी को हाय! अपनी मौत की अफवाह पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, स्वस्थ हूं और अपने घर पर शांति से आराम कर रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग भी अपने घर सुरक्षित होंगे। भगवान इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को बचाए रखें।'
इससे पहले लकी अली की दोस्त और एक्ट्रेस नफीसा अली ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए जानकारी दी थी, 'वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और अपने परिवार के साथ हैं। वह कोविड से संक्रमित नहीं है।'
लकी अली का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, वहीं उनके चाहने वाले उनके स्वस्थ रहने की जानकर खुश हैं। आपको बता दें कि इन दिनों लकी बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ अपना समय गुजार रहे हैं। आए दिन वह खुद भी अपने सोशल पोस्ट से अपने परिवार और फ्रेंड के साथ वक्त गुजारते हुए फोटो शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था लंबे समय बाद अपने दोस्त से मिला। उन्होंने अपनी फीमेल दोस्त के साथ एक फोटो भी शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने कई और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बिल्कुल ठीक और स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ / कोरोना के बीच कई बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में कई सिलेब्स के निधन अफवाहें भी सामने आ रही हैं। मीनाक्षी शेषाद्री, लकी अली के बाद अब 'रामायण' में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह उड़ने लगी। इस खबर का खंडन 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने किया है। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि ऐसी अफवाहें ना उड़ाएं।
मिल रही हैं बुरी खबरें
सुनील लहरी ने अरविंद त्रिवेदी की तस्वीरें शेयर करके मैसेज लिखा है, आजकल कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से, ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी खबर, मेरी प्रार्थना है झूठी अफवाह फैलाने वालों से कृपया करके इस तरह की खबर ना फैलाए... भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें।
बीते साल भी उड़ी थी खबर
अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर बीते साल भी उड़ी थी। उस वक्त उनके भतीजे ने ट्विटर पर सफाई दी थी कि अरविंद बिल्कुल ठीक हैं। बीते साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' और 'महाभारत' का टेलीकास्ट हुआ था। दर्शकों ने इन दोनों धारावाहिकों को खूब पसंद किया था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और सलमान खान कभी अपनी दोस्ती तो कभी राइवलरी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। सलमान खान और आमिर खान ने सिर्फ एक बार साथ काम किया और उनकी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी सिनेमाप्रेमियों की फेवरिट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। हालांकि उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें आमिर के अफेयर्स पर पूछने पर सलमान ने मजेदार जवाब दिया था।

आमिर के बारे में ये बोले थे सलमान

इस पुराने इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया था कि आमिर के अफेयर्स के बारे में जो अफवाहें सुन रहे हैं क्या वो सही हैं। इस पर सलमान कहते हैं, वो आमिर के बारे में नहीं वो मेरे अफेयर्स के हैं। सलमान कहते हैं कि आमिर की इमेज बहुत क्लीयर है और पता नहीं वह ये कैसे मैनेज करते हैं। क्योंकि सबसे पहली बात तो वह शादीशुदा हैं। वह बहुत स्वीट दिखते हैं। हर समय कहते रहते हैं कि मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं, अपनी वाइफ के लिए पागल हूं तो बच जाता है वो। साथ में सलमान यह भी कहते हैं कि वह मुझे मार डालेंगे।

शूटिंग के वक्त नहीं करते थे बात

फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की को-स्टार रवीना टंडन ने कुछ साल पहले हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग के दौरान कोई एक-दूसरे से बात नहीं करता था। सबके झगड़े चल रहे थे। आमिर और सलमान एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। रवीना ने बताया था कि वह और करिश्मा भी एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं।

ब्यंग्य लेख / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण काल ने स्कूल कॉलेज में भले ही ताला बंदी कर रखा है, लेकिन कोरोना गुरू घंटाल ने लोगों को शिक्षित करने के मामले में देश की आजादी के सत्तर साल को पीछे छोड़ दिया है। देश में शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास सात दशकों में नहीं हुआ उससे कहीं ज्यादा कोरोना ने अपने एक साल के कार्यकाल में लोगों को गजब शिक्षित कर दिया है। खासकर अंग्रेजी के शब्दों के ज्ञान के मामले में पिछले एक साल का इतिहास तो देश में स्वर्णिम काल के रूप में जाना जाएगा।
बीते एक वर्ष में जहां अनेक स्कूल कॉलेज बंद हो गए , वहीं बिना प्रयास के देशभर में चारों ओर कोरोनावायरस का स्कूल खुल गया है। इस स्कूल में छोटे बड़े बूढ़े नौजवान युवक युवती सभी भर्ती हो गए हैं ।चौक- चौराहों ,पान -गुपचुप ठेलों में खड़े खड़े लोग कई कठिनअंग्रेजी शब्दों को ऐसी सहजता से बोल रहे हैं मानों सदियों से वे उसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अंग्रेजी मीडियम के बच्चे की तो छोड़िए सरकारी हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चे और गांव खेड़े के लोग भी कोरोना स्कूल की अंग्रेजी पढ़ाई में अव्वल चल रहे हैं।
कोरोना मेडम द्वारा सिखाए गए अंग्रेजी शब्दों को बोलने की होड़ सी मच गई है।कोरोनास्कूल में अंग्रेजी शब्दों का ज्ञान अनायास हुए बरसात के बाद बाजार में सस्ते हो चले टमाटर के भांति बेभाव मिल रहा है ।अंग्रेजी के जिन कठिन कठिन शब्दों को मार मार के स्कूल में रटाए जाते थे, ऐसे अंग्रेजी के शब्दों से भी कहीं ज्यादा "टीपिकल और लेटेस्ट"शब्दों को घर में बैठे-बैठे कोरोना मैडम सबको सीखा दे रहीं हैं।कोरोना स्कूल का शानदार रिजल्ट "ग्लो साईन बोर्ड" की तरह चमक रहा है।कोरोना मैडम के द्वारा लोकप्रिय बनाए गए अंग्रेजी शब्दों का प्रताप धूंआंधार दिखाई दे रहा है ।अंधे -गूंगे -बहरे भी इन शब्दों को देख- बोल -सुन पा रहे हैं।
शहरियों की तो छोड़िए गंवई गांव के लोग भी ठांय ठांय कोरोनामय अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।जिसे सुन सुन कर कोरोना स्कूल के हेड मास्टर कोविड महाशय की छाती छप्पन इंच हुए जा रही है। वे गर्व से सीना ठोक ठोक कर देशवासियों को बता रहे हैं कि भय बिना प्रीत न होई गोपाला।
कोरोना स्कूल "चलता फिरता शिक्षालय (शौचालय)"की तरह गली मोहल्ले मेंअंग्रेज़ी का असामान्य ज्ञान बांटते फिर रहा है। दिन-रात लोगों के आगे पीछे चलते फिरते कोरोना सम्बद्ध अंग्रेजी शब्दों को बोलने के लिए सबके सिर पर डंडा बरसा रहा है। जिसका सुपरिणाम है कि सोते जागते आदमी तो आदमी रेडियो, टीवी,और अखबार भी एंटीजन सैंम्पल, आरटीपीएस आर, निगेटिव, पाज़िटिव, सेनेटाइजर,मास्क, सोशल डिस्टेसिंग,रेमडेसिविर, लाकडाउन, हैंडवाश, इम्यूनिटी, वेक्सीनेशन, ग्रीन-टी,ग्लब्स, आक्सीजन बेड,कोविड केयर सेंटर,होम आइसोलेशन,आक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर,क्वांरेटाइन सेंटर, वर्चुअल मीटिंग,होम डिलीवरी,एक्टिव केस,फ्लैग मार्च, रेड अलर्ट,आक्सीजन लेवल, आक्सीजन कंसट्रेटर,अनलाक, कंटेंटमेंट जोन, वेंटिलेटर फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स,जैसे अंग्रेजी शब्दों से लदे गूंथे पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश में तो शिक्षा (व्यवसाय) जगत के किसी डेढ़ होशियार ने बकायदा कोरोना इंटरनेशनल स्कूल भी आरंभ कर दिया है। अस्पतालों में तो कुछ शिशु जन्मदाताओं ने नए नामकरण की अंधी चाहत में नवजात शिशु का नामकरण कोरोना बाई,कोविड सिंह, वेक्सीन कुमार, इम्यूनिटी ठाकुर, कंटेंटमेंट जोन रखना आरंभ कर दिया है।ए सब देख सुनकर कहना पड़ेगा "तेरा क्या होगा रे कालिया"

विजय मिश्रा "अमित" अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी,एम8सेक्टर2 अग्रोहा सोसाइटी, पोस्ट आफिस-सुंदर नगर, रायपुर, (छत्तीसगढ़) मो.न.9893123310

मनोरंजन /शौर्यपथ /अभिनेत्री नरगिस ने हिंदी सिनेमा में पांच साल की उम्र में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 1935 में आई ‘तलाश-ए-हक’ थी। इसमें उनका छोटा सा रोल था। करीब तीन दशकों तक उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी धाक जमाए रखी और लाखों-करोंड़ों दिलों पर राज किया। तीन मई 1981 को बॉम्बे (अब मुंबई) में उनका कैंसर से निधन हो गया। तो चलिए नरगिस की पुण्यतिथि पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

नरगिस का परिवार
नरगिस के पिता का नाम मोहनचंद उत्तमचंद था, जो कि पंजाबी मोहियल ब्राह्मण थे। बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म ग्रहण कर लिया और अपना नाम अब्दुल राशिद रख लिया। नरगिस की मां जद्दन बाई थीं जो कि हिंदुस्तानी क्लासिकल गायिका थीं। नरगिस ने मुख्य भूमिका के तौर पर फिल्म तकदीर (1943) की। उस वक्त उनकी उम्र 14 साल थी।

राज कपूर के साथ था रिश्ता
नरगिस और राज कपूर ने साथ में कई फिल्में कीं। दोनों के बीच करीबी रिश्ता था जबकि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। बताया जाता है नरगिस ने राज कपूर से पत्नी को तलाक देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद नरगिस ने राज कपूर से नौ साल का रिश्ता खत्म कर लिया।

सुनील दत्त के साथ नरगिस ने की शादी
‘मदर इंडिया’ में नरगिस और सुनील दत्त अहम रोल में थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ। उस वक्त सुनील दत्त ने नरगिस को बचाया था जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। 11 मार्च 1958 में सुनील दत्त और नरगिस ने शादी की।

शादी के बाद नरगिस ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। उनके तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हुए।

कैंसर से जंग
नरगिस की मौत पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से हुई थी। उस वक्त उनके बेटे संजय दत्त की उम्र 22 साल थी। अगस्त 1980 में नरगिस बीमार हो गई थीं उस वक्त उन्हें पीलिया बताया गया था। उन्हें मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जांच के बाद पता चला कि उन्हें कैंसर है। इलाज के लिए नरगिस न्यूयॉर्क भी गई थीं जब वो भारत लौटीं तो उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। करीब 10 महीने कैंसर से जंग के बाद उनकी मौत हो गई।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)