October 24, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन /शौर्यपथ / बीता साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा गुजरा। 29 अप्रैल को इरफान खान के बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की मौत की खबर ने सबको सदमे में ला दिया था। फैन्स के लिए आज भी यकीन करना मुश्किल है कि उनके चहेते सितारे इस दुनिया में नहीं हैं। ऋषि की पुण्यतिथि पर उनके फैमिली मेंबर्स ने उन्हें याद किया है। उनकी पत्नी नीतू कपूर ने भी उनके लिए इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है।
नीतू ने लिखा- जिंदगी चलती रहेगी
नीतू कपूर ने ऋषि के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ में लिखा है, बीता साल पूरी दुनिया के लिए दुख और कष्ट से भरा रहा, हमारे लिए कुछ ज्यादा ही क्योंकि हमने उनको खो दिया था... एक भी दिन नहीं बीता जब हमने उनके बारे में बात ना की हो या उनको अपने हिस्से के तौर पर ना याद किया हो... कभी उनकी समझदारी भरी राय कभी कहानियां। हमने पूरे साल उन्हें होंठों पर मुस्कान के साथ याद किया क्योंकि वह हमेशा हमारे दिल में रहते हैं। हमने ये स्वीकार कर लिया है कि उनके बिना जिंदगी कभी पहले की तरह नहीं हो पाएगी लेकिन जिंदगी चलती रहेगी।
रिद्धिमा ने भी पोस्ट किया इमोशनल मैसेज
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है, काश मैं आपको सिर्फ एक बार फिर से मुझे मुश्क बुलाते सुन पाती। रिद्धिमा ने लिखा है, जब क हम फिर से नहीं मिल जाते, हम हमेशा आपके बारे में सोचते रहेंगे।

मनोरंजन /शौर्यपथ / गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टेलीविजन इंडस्ट्री के पावरफुल कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर दोनों काफी सक्रिय रहते हैं। अब गुरमीत और देबीना का एक वीडियो सामने है जिसमें दोनों वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों एक दूसरे को उठाते हुए दिख रहे हैं।
जिम में दिखाया स्टंट
गुरमीत और देबीना जिम में नजर आ रहे हैं। गुरमीत दोनों हाथों से देबीना को उठाए हुए हैं वहीं दूसरे स्टंट में देबीना अपना करतब दिखा रही हैं। वर्कआउट के दौरान दोनों की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ‘ओ माई गॉड’। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कपल गोल।‘ वहीं कई यूजर्स ने फायर का इमोटिकॉन पोस्ट किया।
प्लाज्मा किया डोनेट
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में प्लाज्मा डोनेट किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। गुरमीत ने अपने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमने हमारी ओर से मदद करते हुए प्लाज्मा डोनेट किया है। आप सभी से निवेदन है कि आप भी मदद के लिए आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें।'
आम लोगों के लिए खोलेंगे अस्पताल
गुरमीत चौधरी ने आम लोगों की लिए अस्पताल खोल रहे हैं। गुरमीत ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो इसकी शुरुआत पटना (बिहार) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से करने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने तय कर लिया है, मैं पटना और लखनऊ में आम लोगों के लिए 1000 बेड वाला अल्ट्रा मॉर्डन अस्पताल खोलूंगा। जिसे अन्य शहरों तक भी ले जाऊंगा। आप सभी का आशीर्वाद और साथ चाहिए, जय हिंद। डिटेल्स को जल्दी ही आप सभी से शेयर करूंगा।'

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड फैन्स सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले जहां दर्शकों ने राधे के ट्रेलर को बेशुमार प्यार दिया तो वहीं उसके बाद सलमान खान और दिशा पाटनी का गाना सीटी मार भी खूब हिट हुआ। ऐसे में अब सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस के साथ गाने दिल दे दिया में नजर आएंगे।
12 बजे रिलीज होगा सॉन्ग
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के गाने दिल दे दिया की एक छोटी सी झलक साझा की है। इसके साथ ही सलमान खान ने ये बताया है कि गाना कल (30 अप्रैल) को रिलीज होगा। बता दें कि दिल दे दिया गाना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रिलीज होगा।
हिमेश रेशमिया ने दिया म्यूजिक
बता दें कि इस गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है। वहीं इस गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। बता दें कि इस गाने को आवाज कमाल खान और पायल देव ने दी है। जैकलीन और सलमान खान के इस गाने की एक झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई गई थी, तभी से फैन्स इसके लिए एक्साइटिड थे। ऐसे में अब जल कल गाना रिलीज हो जाएगा तो फैन्स और ज्यादा एक्साइटिड हैं।
फैन्स पसंद कर रहे हैं गाने की झलक
बता दें कि सलमान खान ने जो सोशल मीडिया पर एक झलक दिखाई है, उसमें एक ओर जहां सलमान खान काफी चुलबुले अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं जैकलीन फर्नांडिस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ ही गाने में रणदीप हुड्डा भी कुछ देर के लिए दिखते हैं। फैन्स सलमान के पोस्ट पर कमेंट कर इस गाने के लिए प्यार जता रहे हैं।
हिट हुआ सीटी मार
याद दिला दें कि इससे पहले राधे का गाना सीटी मार रिलीज हुआ था। गाने में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आईं। फैन्स ने इस गाने को खूब पसंद किया। एक ओर जहां ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर भी ट्रेंड किया। गौरतलब है कि फिल्म 13 मई को रिलीज होगी और फिल्म में सलमान खान व दिशा पाटनी के साथ ही रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

मनोरंजन /शौर्यपथ /फिल्म 'भूत पुलिस', 'आदिपुरुष' और 'विक्रम वेधा',बंटी बबली-2 जैसी फिल्‍मों के बाद अभिनेता सैफ अली खान के हाथ एक और बड़ी फिल्म हाथ लगी है। खबर है कि एक्टर जल्द ही वह साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा के रोल में देखें जाएंगे।
खबर है कि सैफ ने परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा की रहस्‍यमयी मौत पर आधारित एक बायॉग्राफिकल ड्रामा साइन की है। जिसका निर्देशन डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह कर रहे हैं।
फिल्म के सैफ ने भरी हामी
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने फिल्म के लिए हामी भर दी है, जो परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा की संदिग्ध मौत के आसपास होगी। रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म का टाइटल 'एसेसिनेशन ऑफ होमी भाभा' रखा है।फिल्म कथित तौर पर विक्रमजीत सिंह द्वारा निर्देशित की जाएगी जिन्होंने इससे पहले रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय को डारेक्ट किया था।
दूसरे लीड कास्ट जल्ह होंगे फाइनल
रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में सैफ होमी भाभा के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स फिल्म के लिए दूसरे लीड कास्ट को फाइनल करने में लगे हैं। होमी भाभा की सुरक्षा के काम में लगाए गए एजेंट की भूमिका के लिए भी कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। फिल्म शूटिंग बेरुत और इंडिया में की जाएगी। यह फिल्म साल 1960 के दशक में हुई भाभा की रहस्यमयी मौत की घटना पर आधारित होगी।
सैफ अली खान की वेब सीरीज
सैफ अली खान को पिछली बार वेब सीरिज 'लाल कप्‍तान' में देखा गया था। सैफ वेब सीरीज 'तांडव' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उन्‍होंने लोगों का दिल जीता।
जानिए कौन है होमा भाभा
भारत के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में शुमार होमी जहांगीर भाभा को भारत के परमाणु उर्जा कार्यक्रम का जनक कहा जाता है। भाभा को पांच बार भौतिकी के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / अनुपम खेर को लेकर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की समस्या बनी हुई है। इस बीच अनुपम खेर ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया बस फिर क्या था वो यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्वीट के दो दिन बाद भी ट्रोल किए जाने की वजह से वो टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं।
अनुपम खेर ने किया था ट्वीट
दरअसल एक ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर लिखते हैं कि ‘आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी जिम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही। जय हो।‘
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने अनुपम खेर और सोनू सूद के फॉलोवर्स की तुलना की जहां अनुपम खेर के ज्यादा फॉलोवर्स की ओर इशारा किया गया है। कैप्शन में लिखा कि ‘हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं।‘ यूजर ने सोनू सूद को असली हीरो बताया।
एक यूजर ने अनुपम खेर की फिल्म की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रिएक्शन दिया।
एक यूजर ने अनुपम खेर को कंगना रनौत का लाइट वर्जन बताया।

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कार्तिक आर्यन अपने फोटोज- वीडियोज के साथ ही उनके कैप्शन के लिए भी चर्चा में रहते हैं। इस बीच कार्तिक का एक नया पोस्ट सामने आया है।
क्या है कार्तिक आर्यन का पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन ने मास्क पहने है, लेकिन अपने हाथ से उसे नीचे भी किया हुआ है। अब चूंकि कोरोना काल में मास्क पहनना बेहद जरूरी है। ऐसे में कार्तिक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इसको पब्लिक के बीच ट्राय न करें।' अपने कैप्शन के साथ ही कार्तिक आर्यन ने #MaskHaiZaroori इस्तेमाल किया है।
दोस्ताना 2 मामले में कार्तिक का पक्ष
याद दिला दें कि कार्तिक आर्यन कुछ वक्त पहले फिल्म दोस्ताना 2 के विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में थे। हालांकि अब वो विवाद तो ठंडा पड़ गया लेकिन अभी तक कार्तिक आर्यन का पक्ष उस मामले पर सामने नहीं आया है, जिसका फैन्स को अभी भी इंतजार है। कार्तिक के पोस्ट पर भी फैन्स यही बात पूछ रहे हैं।
क्या था दोस्ताना 2 विवाद
दरअसल दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले थे, फिल्म का आधिकारिक ऐलान भी काफी वक्त पहले कर दिया गया था, लेकिन फिर अचानक ही फिल्म से कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस पर धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपना आधिकारिक बयान भी जारी किया था। वहीं आधिकारिक बयान के अलावा भी दो एंगल सामने आए थे, एक में कहा गया था कि कार्तिक के पास डेट्स नहीं हैं तो दूसरी खबरों में कहा गया था कि कार्तिक और करण की अनबन के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि सच क्या है इस बारे में तो कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन जल्दी ही फिल्म धमाका में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म में कार्तिक एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं इसके अलावा कार्तिक के खाते में भूल भुलैया 2 भी है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसे देश की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने राधे के ट्रेलर को खूब पसंद किया और ट्रेलर ने कई रिकॉड्र्स भी बनाए।
फैन्स ने दिया ट्रेलर को खूब प्यार
जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, सामान्य रूप से दर्शक और विशेष रूप से सलमान खान के प्रशंसकों के बीच फिल्म के गानों के प्रति जिज्ञासा अपने चरम पर है। ट्रेलर में फिल्म के एक ट्रैक 'सिटी मारÓ की झलक साझा की गई थी। भले ही दर्शकों को चंद सेकंड्स के लिए यह गाना सुनने मिला था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी हलचल देखने मिली जहाँ दर्शकों द्वारा बनाये गए मज़ेदार वर्जन की सोशल मीडिया पर धूम देखने मिल रही है।
सोमवार को रिलीज होगा सीटी मार
यह गीत आधिकारिक तौर पर सोमवार को रिलीज किया जाएगा। लेकिन उससे पहले, निर्माताओं ने हाल ही में दिशा की एक झलक साझा करते हुए गाने का एक पोस्टर जारी कर दिया है जिसने निश्चित रूप से सभी को गाने के प्रति अधिक प्रत्याशित कर दिया है। 'सिटी मारÓ फिल्म से रिलीज़ होने वाला पहला गाना है। ट्रेलर में गाने की एक झलक सुनने के बाद, इतना तो तय है कि यह एक एनर्जेटिक डांस नंबर होगा।
यूलिया वंतूर ने गाया है गाना
इसे देखना और सुनना सभी प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होगी क्योंकि इसमें स्वयं सलमान खान के साथ दिशा पटानी नजऱ आएंगी। ट्रेलर और 'सिटी मारÓ के कैमियो को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह गाना सीधे म्यूजिक चार्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बना लेगा और पार्टी एंथम बन जाएगा। ट्रैक का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज़ किया है और शब्बीर अहमद लिरिसिस्ट हैं। कमाल खान और यूलिया वंतूर गायक हैं। वही, शेख जानी बाशा ने इस पेप्पी डांस नंबर को कोरियोग्राफ किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान के साथ, फि़ल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजऱ आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाईÓ को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यूÓ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

मनोरंजन / शौर्यपथ / कोरोना की दूसरी और घातक लहर के बीच मालदीव वेकेशन पर जाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सितारे पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी नाराज हैं। उन्होंने उन स्टार्स पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस भयानक परिस्थिति को देखकर कुछ तो शर्म करो।
स्पॉटबॉय से बातचीत में नवाज ने कहा कि कई फिल्मी हस्तियां इन दिनों अपने मालदीव वेकेशन पर हैं। जहां से वे अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है। क्योंकि इस समय दुनिया सबसे खराब स्थिती में हैं। देश मंदी की चपेट में है। लोगों के पास खाने के कुछ नहीं है। ऐसे में ये लोग पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो!
दिखावा करना बेहद गलत है
इस बातचीत के के दौरान नवाज का कहना है कि वेकेशन पर जाना बुरी बता नहीं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी सोशल मीडिया पर उसका दिखावा करना बेहद गलत है। नवाज ने सेलेब्स पर भड़के हुए आगे कहते हैं कि एक समाज के रूप में इन सितारों को और बड़ा होने की जरुरत है।
अपने होमटाउन हैं नवाज
बता दें कि इस कोरोना काल में नवाज अपने परिवार के साथ अपने होमटाउन हैं। जिसे उन्होंने अपना मालदीव कहा है। नवाज आगे कहते हैं कि ये जो वेकेशन पर हैं वो किस बारें में बात करेंगे? एक्टिंग? । जिनकी दो मिनट अंदर ही उनके शब्द खत्म हो जाएंगे। लोगों ने मालदीव को एक तमाशा बना दिया है।
इंसानियत के नाते अपने वेकेशन को अपने आस रखिए
वह आगे कहते हैं कि मैं नहीं जानता कि वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या साझेदारी है, लेकिन इंसानियत के नाते अपने वेकेशन को अपने आस रखिए। एक तरफ तबाही मची हुई और इन्हें मस्ती करनी है। कोविड केस बढ़ रहे हैं, जो लोग जूझ रहे हैं उन्हें छेडि़ए मत।

 

मनोरंजन / शौर्यपथ / शुक्रवार को दिग्गज अदाकारा और एंकर तबस्सुम के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं। हालांकि इन खबरों के वायरल होते ही खुद तबस्सुम ने ट्विटर पर अपना हाल बताया और साफ कर दिया कि ये सभी फेक न्यूज हैं और वो ठीक हैं।
तबस्सुम का ट्वीट
तबस्सुम ने ट्विटर पर अपने निधन की फेक न्यूज वायरल होता देख लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिलकुल ठीक हूं, तंदरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। ये जो अफवाहें फैल रही हैं मेरे बारे में वो बिलकुल गलत हैं, और मैं ये दुआ करती हूं कि आप सब भी अपने घर में सुरक्षित रहें।' अपने पोस्ट के साथ ही में तबस्सुम ने अपने निधन के फर्जी पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
कोविड को दी मात
याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही तबस्सुम ने कोविड को मात दी थी और अस्पताल से घर वापस लौटी थीं। तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की थी। होशांग ने 76 वर्षीय तबस्सुम की फोटो भी शेयर की थी और बताया था, 'फैन्स के प्यार और प्रार्थनाओं से, तबस्सुम कोविड निगेटिव हो गई हैं और घर वापस आ गई हैं। तबस्सुम ने कोरोना को मात दी है और एक वॉरियर की तरह वापसी की है.. ईश्वर महान है।'
अलजाइमर से नहीं थी पीड़ित
होशांग ने आगे तबस्सुम के अलजाइमर पीड़ित होने की खबरों को भी फेक बताया था। होशांग ने कहा था, 'मैं बहुत परेशान हूं, कोई कैसे उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए ये कह सकते हैं कि वो (तबस्सुम) अलजाइमर से जूझ रही हैं। ये पूरी तरह से फेक न्यूज है और बेहद गलत बात है। उनको दिल की कोई बीमारी नहीं है और न ही वो डाइब्टिक हैं।' गौरतलब है कि तबस्सुम को दूरदर्शन के शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन के होस्ट के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही तबस्सुम टॉकीज और अभी तो मैं जवान हूं शो से भी तबस्सुम को दर्शकों का प्यार मिला था।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)