
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग । शौर्यपथ । पाटन विकास योजना के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं छ.ग नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के तहत गठित समिति के अन्य सदस्य सांसद प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र, दुर्ग, विधायक प्रतिनिधि, विधानसभा क्षेत्र, पाटन, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, श्री भूपेन्द्र कश्यप, सरपंच श्री लीलाधर वर्मा ग्राम पंचायत खोरपा, सरपंच शीतल वर्मा ग्राम पंचायत अटारी, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ग्राम पंचायत दैवमोर, सरपंच श्रीमती साधना ग्राम पंचायत बठेना, श्रीमती उषा निषाद ग्राम पंचायत सिकोला, श्री रामनारायण साहू ग्राम पंचायत सुपकान्हा, श्रीमती गीतेश्वर सिरमौर ग्राम पंचायत सोनपुर, श्रीमती उषा वर्मा ग्राम पंचायत खम्हरिया, श्रीमती देवकुमारी वर्मा ग्राम पंचायत पंदर की उपस्थिति मे प्राप्त आपत्ति व सुझाव की सुनवाई सम्पन्न की गई। श्री प्रतीक दीक्षित, प्र. संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग (छ.ग.) के द्वारा अवगत कराया गया कि, पाटन निवेश क्षेत्र में शामिल ग्रामों मे से ग्राम खोरपा के 1 आपत्ति, बठेना के 2 आपत्ति, नवागांव के 1 आपत्ति, सिकोला के 2 आपत्ति, पंदर के 1 आपत्ति तथा 1 सामान्य सुझाव, इस प्रकार कुल 8 आपत्ति व सुझाव प्राप्त हुए है। समस्त आपत्तिकर्ता एवं सुझावकर्ता समिति के समक्ष उपस्थित हुए। आपत्ति व सुझाव को समिति के सदस्यों के द्वारा सुना गया तथा विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त सुनवाई में इस कार्यालय से श्री राजेश डूमरे वरिष्ठ मानचित्रकार, श्री संदीप पटेल उप अभियंता, श्री अमर सिंह बघेल, उप अभियंता श्री अनुप कुमार गढ़े, वरिष्ठ शोध सहायक एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में श्री प्रतीक दीक्षित, प्र. संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग के द्वारा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद के साथ सुनवाई की कार्यवाही सम्पन्न की गई ।
*_ मई के प्रथम सप्ताह में वृहद स्तर पर किया जाएगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन*
*- काउंसलर व क्लस्टर टीम शहर एवं ग्रामीण स्तर पर जाकर युवाओं को देंगे नवीन ट्रेड की जानकारी व ट्रेनिंग*
*-युवाओं को प्रशिक्षण द्वारा बनाया जाएगा मल्टी स्किल्ड*
दुर्ग / शौर्यपथ / आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा कौशल विकास व प्लेसमेंट कैंप को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था।कलेक्टर ने कौशल विकास के मोबिलाइजेशन व विस्तार के लिए जनपद और नगरीय निकाय स्तर पर क्लस्टर बनाने की बात कही। जिसमें क्लस्टर बनाकर टीम को विभिन्न ट्रेड जो कि रोजगार मूलक हो उनमें ट्रेनिंग दी जाएगी और यह टीम ट्रेनिंग लेकर अनस्किल्ड युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। युवाओं के रूचि के अनुसार काउंसलर व क्लस्टर में निर्मित टीम, शहर के वार्ड से लेकर ग्रामीण स्तर में कौशल विकास के मोबिलाइजेशन का कार्य और प्लेसमेंट कैंप का आयोजन भी करेगी। काउंसलर शासन द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री कौशल योजना और ट्रेड से संबंधित जानकारी युवाओं को मुहैया कराएंगे। इससे योजना की जानकारी का विस्तार सभी स्तर में होगा और युवा नवीन ट्रेडों से भी परिचित होंगे। स्किल्ड युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो इसके लिए मई के प्रथम सप्ताह में एक वृहद प्लेसमेंट कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें लगभग 10 हजार वैकेंसी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। कौशल विकास से जुड़े युवाओं का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा जिससे नियोक्ताओं प्लेसमेंट कैंप में पुलिस वेरीफाइड और स्किलड युवा उपलब्ध होंगें।कलेक्टर ने आई.टी.आई. और पॉलीटेक्निक कॉलेज के व्ही.टी.पी. (वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाईडर) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, संस्थाओं में चल रहे ट्रेड और प्लेसमेंट के संबंध में भी जानकारी मांगी।
वर्तमान में देखा गया है कि मल्टी स्किल्ड टेक्निशयन, वर्कर व कर्मचारियों की मांग संस्थाओं व घरों में एक बड़े स्तर पर है। इसी दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है जिसमें कौशल विकास के अंतर्गत इच्छुक युवा को प्रशिक्षण द्वारा मल्टी स्किल्ड बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा की ओर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए आदेशित किया। ताकि नियोक्ता की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसे एक बेहतर विकल्प मिल सके और शहर के युवाओं को रोजगार। इसमें विभिन्न वो संस्था जहां माली, कुक, नाई, धोबी, ड्राईवर इत्यादि की आवश्यकता होती है वहां मल्टी स्किल्ड जानने वाले युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
मोहला। शौर्यपथ । शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण सर्वेक्षण का कार्य आज मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत चवेला एवं कोराचा ने शत-प्रतिशत कर दिखाया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार के चाक-चौबंद प्रबंधन तथा एसडीएम श्री अमितनाथ योगी व सीईओ जनपद पंचायत मानपुर तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से ग्राम पंचायत चवेला एवं कोराचा ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर दिया है।
ग्राम पंचायत चवेला के प्रगणकों को राशन कार्ड के अनुसार कुल 314 परिवार का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से उनके द्वारा दोनों ग्राम चवेला और आश्रित ग्राम साल्हे में 303 परिवार का राशन कार्ड के अनुसार एवं 7 परिवार का नए सिरे से अर्थात कुल 310 परिवार का सर्वे किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत कोराचा के प्रगणकों को राशन कार्ड के अनुसार कुल 239 परिवारो का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य दिया था। जिसमें से उनके द्वारा ग्राम कोराचा सहित आश्रित ग्राम बुकमरका, सुड़ियाल, सम्बलपुर, गट्टेगहन, पुगदा, खेड़गांव में 235 परिवार का राशन कार्ड के अनुसार एवं 18 परिवार का नए सिरे से अर्थात कुल 253 परिवारों का सर्वे कार्य सफलता पूर्वक शत-प्रतिशत किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में 67 हजार 683 परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए लक्ष्य रखा गया था। जिसके लिए 219 प्रगणक दल द्वारा अब तक 45 हजार 630 परिवारों को सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में अब तक 67 प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया गया है। इस कार्य में शिक्षा विभाग के शिक्षक, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं रोजगार सहायकों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
मोहला । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज सुबह मोहला शहर के फवारा चौक, बस स्टैंड, भोजटोला रोड, जनपद पंचायत, जयस्तंभ चौक, दुर्गा चौक, मुख्य बाजार, निषाद पारा, मंदिरपारा, खडगांव रोड़, बस स्टैंड का सघन मुआयना किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कहा कि मोहला शहर को व्यवस्थित एवं सुनियोजित रूप से बसाया जाए, जिससे भविष्य में बिजली, सड़क, पेयजल, पानी निकासी जैसे समस्या न हो और यहाँ के रहवासियों को अच्छी सुविधा मिले। शहर में बनने वाले आवासीय घर को प्लानिंग के तहत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि नाली-सड़क बनाने में आसानी हो। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अधोसंरचना एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने पानी के लिए मोटर का उपयोग नहीं करने रहवासियों को समझाईश दी। जहां पानी नहीं पहुँच पा रहा वहाँ टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने अधिकारियों को निर्देशित किया। शहर में साफ-सफाई के लिए ई-रिक्शा का प्रस्ताव बनाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, सीईओ जनपद पंचायत मोहला श्री गोपाल प्रसाद कंवर, तहसीलदार मोहला श्री अम्बर गुप्ता, सरपंच मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*अबूझमाड़ की 90 महिलाओं के समूह ने एक साल में कमाये 15 लाख रुपये*
रायपुर । शौर्यपथ। जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी ने अबूझमाड़ से आए महिला स्व सहायता समूह के कामों की जमकर तारीफ की । श्रीमती प्रियंका गांधी को अबूझमाड़ से आई मानमती ने जब बताया कि उनके समूह में 90 महिलाओं ने 1 साल में 15 लाख से भी ज्यादा आय अर्जित किया है तो उन्होंने मानमती को आत्मीयता से गले लगा लिया और कहा कि आप लोगों का समूह बहुत ही अच्छा काम कर रहा है ।
उल्लेखनीय है कि जिला नारायणपुर के ग्राम कोचवाही में स्थित गोठान में मावली मल्टिएक्टिविटी सेंटर की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रोजगार मूलक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता एवं स्वावलंबन को बढ़ावा मिला है। इसी गोठान में कार्य करने वाली मानमती पोटाई ने बताया कि गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फुड प्रोसेसिंग युनिट, गोबर पेंट एवं पेवर ब्लॉक के निर्माण से जुड़ कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है। इस क्रम में फुड प्रोसेसिंग युनिट में कुल 90 महिलाएं कार्यरत है। महिलाएं कोदो चांवल, ब्लैक राईस, ब्राउन राईस, रेड राईस की प्रोसेसिंग के अलावा 5 प्रकार के कुकीज जिसमें मिलेट्स से संबंधित कोदो कुटकी, महुआ, गुड़ रागी, ईमली से बिस्किट आदि बना रही हैं। इसके साथ ही इस मावली मल्टिएक्टिविटी सेंटर मे रागी का आटा, तिखुर पाउडर, शहद, प्रोसेस्ड पोहा, मशरूम उत्पादन भी निर्मित किया जाता है। विगत एक साल में इस सेंटर से महिलाओं द्वारा 15 लाख रूपये की प्रोसेस्ड फूड की बिक्री की गई, जिसमें उन्हे 6 से 7 लाख रुपये का लाभ हुआ है ।
*शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए 92 अस्पतालों को मान्यता*
रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए 92 अस्पतालों को मान्यता दी है। शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इन अस्पतालों को मान्यता मिली है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के अनुमोदन के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची मंत्रालय से जारी की है। विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची प्रेषित की है।
बी.एम. शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर सुपेला, भिलाई. आर.एस. पॉलिक्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर टाटीबंध, रायपुर. चांदरानी सरदारी लाल स्पेशियालिटी आई एंड ईएनटी हॉस्पिटल शांति नगर, रायपुर. श्री कृष्णा नेत्रालय लिंक रोड बिलासपुर. उपाध्याय हॉस्पिटल महोबा बाजार, रायपुर. विवेकानंद आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ब्रह्मपुरी रोड रायपुर. एसआरएस हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर. वी केयर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर. कंवर नर्सिंग होम अनुपम नगर, रायपुर. नमन हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर. सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम बड़े उरला, अभनपुर, रायपुर. श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर, रायपुर. श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. गुप्ता हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी रिसर्च एंड मेटरनिटी सेंटर रत्नाबांधा रोड, धमतरी. श्री राम हॉस्पिटल बसंतपुर, राजनांदगांव. आशीर्वाद लेजर फेको आई हॉस्पिटल नेहरू चौक, बिलासपुर. फरिश्ता नर्सिंग होम कटोरा तालाब, रायपुर. सर्व ट्रामा हॉस्पिटल तात्यापारा, रायपुर. संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर वेयर हाउस रोड, बिलासपुर. आरबी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्वर्ण जयंती नगर, बिलासपुर. श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जुनवानी, भिलाई. पेटल्स न्यू बोर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर. जुनेजा आई हॉस्पिटल सीएमडी चौक, बिलासपुर. श्री अनंत साई हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर. प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड, बिलासपुर. श्री कृष्णा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर पचपेड़ी नाका, रायपुर. देवी विमेन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल चंगोराभाठा, रायपुर. श्री अरबिंदो नेत्रालय लालपुर, रायपुर. श्री मां शारदा आरोग्यधाम अग्रसेन नगर, रायपुर. हाइटेक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्मृति नगर, भिलाई. स्टार चिल्ड्रन हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर. सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा नगर, भिलाई-3. किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर. श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अवंति विहार, रायपुर. अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर अटल चौक, रायगढ़. जैन डेंटल हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. सद्भावना हॉस्पिटल सेक्टर-30, नवा रायपुर. माता लक्ष्मी नर्सिंग होम एंड इन्वेस्टिगेशन सेंटर अनुपम नगर, रायपुर. एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल लालपुर, रायपुर. रायपुर स्टोन क्लिनिक कचहरी चौक, रायपुर, साईं बाबा आई हॉस्पिटल फाफाडीह, रायपुर. भवानी डायग्नोस्टिक सेंटर फाफाडीह चौक, रायपुर. सर्वोदय हॉस्पिटल एंड प्रसूति केंद्र मोवा, रायपुर. अपोलो हॉस्पिटल सीपत रोड, बिलासपुर. तिवारी नर्सिंग होम सिविल लाइन, रायपुर. एएसजी आई हॉस्पिटल शक्ति नगर, रायपुर. जीवन ज्योति हॉस्पिटल दर्रीपारा, अंबिकापुर. महादेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व्यापार विहार रोड, बिलासपुर. वी वाय हॉस्पिटल कमल विहार, रायपुर. स्पाइन एंड स्किन क्लिनिक शंकर नगर, रायपुर. श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल परशुराम चौक, जांजगीर-चांपा. श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर. श्री संकल्प हॉस्पिटल सरोना, रायपुर. श्री रेटीना केयर सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर. माखीजा हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर. विनायक नेत्रालय लिंक रोड, बिलासपुर. धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी. गावरी आईवीएफ सेंटर एंड नर्सिंग होम फाफाडीह, रायपुर. डॉ. आरएल हॉस्पिटल गौशाला रोड, रायगढ़, शुभकामना हॉस्पिटल मोवा, रायपुर. दानी आई हॉस्पिटल एमपी नगर, कोरबा. बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल बैरन बाजार, रायपुर. गायत्री हॉस्पिटल रोहिणीपुरम, रायपुर. आशादीप हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर. बाल्को मेडिकल सेंटर सेक्टर-36, नवा रायपुर. श्री बालाजी मेट्रो केयर हॉस्पिटल ग्राम कौहाकुंदा, रायगढ़, संजीवनी सीबीसीसी यूएसए कैंसर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर. अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर देवेन्द्र नगर, रायपुर. स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर, भिलाई. एएसआईएम सुपरस्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल संतोषी नगर चौक, रायपुर. एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एंड आईव्हीएफ रिसर्च सेंटर व्हीआईपी इस्टेट, रायपुर. श्रीराम केयर हॉस्पिटल नेहरू नगर, बिलासपुर. मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अंवति बाई चौक, रायपुर. लाइफवर्थ सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर. मार्क हॉस्पिटल सरकंडा, बिलासपुर. ओम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी सेंटर रायपुरा चौक, रायपुर. सुयश हॉस्पिटल कोटा-गुढ़ियारी रोड, रायपुर. डॉ. जाऊलकर ईएनटी हॉस्पिटल चौबे कॉलोनी, रायपुर. श्री शिशु भवन मध्यनगरी चौक, बिलासपुर. विद्या हॉस्पिटल एंड किडनी सेंटर शंकर नगर, रायपुर. सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गीतानगर, रायपुर. के. गुरूनाथ कॉर्डियक सेंटर सुपेला, भिलाई. श्री कृष्णा हॉस्पिटल खरोरा, रायपुर. चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति हॉस्पिटल नेगरू नगर चौक, भिलाई. विशारद हॉस्पिटल मोतीबाग रोड, रायपुर. अग्रसेन हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर. मुंदड़ा हॉस्पिटल मंगला चौक, बिलासपुर. होरिजन हॉस्पिटल जल विहार कॉलोनी, रायपुर. फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रायगढ़, अरपा मेडसिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट व्यापार विहार, बिलासपुर. नीति क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड रामदासपेठ, नागपुर.
दुर्ग । शौर्यपथ । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 17 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एस.आर हॉस्पिटल एंड रिर्सच सेंटर, चिखली के द्वारा मेडिकल ऑफिसर के लिए 12, डेंटिस्ट 2, फिजियोथेरेपी 1, ओटी टेक्नीशियन 3, एक्स-रे टेक्नीशियन 3, ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन 2, पैथोलॉजी लैब 3, नर्सिंग स्टाफ 30, डायलिसिस टेक्नीशियन 4, फिल्ड ऑफिसर 20, इलेक्ट्रीशियन 4, ड्राइवर 10, कॉर्पोरेट मैनेजर 1 एवं गार्ड के लिए 4 पद रिक्त हैं। तथा नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गांव) द्वारा ट्रेनी के लिए 400 पद रिक्त हैं।
इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 17 अप्रैल को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइ www.ncs.gov.in एवं सोशल मीडिया Facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांस से बने सामानों को देखा*
*श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओ से कंधे में हाथ रखकर पूछी....कहा से हो...महिलाओं ने बताया अबूझमाड़ से*
*अबूझमाड़ की महिलाओं ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को बांस से बने गुलदस्ता किये भेंट*
रायपुर । शौर्यपथ । भरोसे का सम्मेलन में जगदलपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यक्रम स्थल में नारायणपुर जिले के बांस शिल्प केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके सामानों की जमकर सराहना की। अवलोकन के दौरान
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को महिलाओं ने बांस से बने गुलदस्ता भेंट किया, तो श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला के कंधे पर हाथ रखकर पूछी, आप कहाँ से हैं....महिलाओं ने हंसते हुये जवाब दिया अबूझमाड़ से।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के ग्राम गुमियाबेड़ा की सीताबाई और ग्राम उसेबेड़ा की पालेबाई ने बताया कि नक्सलियों द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की हत्या उपरांत वे अबूझमाड़ छोड़कर नारायणपुर आकर बस गए। ये नक्सल पीड़ित अनपढ़ महिलाओं के पास कमाने का कोई साधन नही था, इन्हें शासन द्वारा नारायणपुर में बसाकर बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया गया अब ये बांस शिल्पी बनकर आर्थिक स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रही है और आर्थिक स्वावलंबन की कहानी लिख रही है। शासन द्वारा जिले के स्थानीय ग्रामीण और यहां की जनजाति के लोग बांस शिल्प के महत्व को समझते परखते हैं। यहां के लोग बांस का काम प्रमुखता से कर अनेक उपयोगी मनमोहक और आकर्षक सामग्रियों का निर्माण करते हैं। बांस शिल्प के प्रति स्थानीय लोगों की रूचि के कारण नारायणपुर में बांस शिल्प प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई। इस प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय निवासियों को बांस शिल्प के साथ-साथ बेल मेटल और काष्ठ कला का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। बांस शिल्प का प्रमुख उद्देश्य यहां के जनजातीय परिवार जो परंपरागत रूप से शिल्प कार्य में संलग्न रहते। हैं, उनको निरंतर रोजगार प्रशिक्षण आदि के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन पर बांस शिल्प वनवासियों के रोजगार का आधार बना है। अबूझमाड़ में निवास करने वाले वनवासी परिवार के लोगों को रोजगारमूलक बांस शिल्प के कार्य से जोड़ा गया है। नारायणपुर जिले के बांस शिल्प द्वारा जनजातीय परिवार के लोगों को निरंतर बांस शिल्प के कार्यों में प्रशिक्षण देकर डिजाईनिंग डेवलपमेंट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बांस से निर्मित फर्नीचर, घरेलू उपयोगी और सजावटी सामग्रियों का निर्माण कराकर रोजगार सृजन किया जा रहा है।
जिले के जनजाति परिवारों के परंपरागत बांस शिल्प व्यवसाय से हटकर उपयोगी सामग्रियों का निर्माण सोफा सेट, टेबल, स्टूल, मोडा, पार्टीशन, रेक आदि के अतिरिक्त नवाचार करते हुए बांस के बास्केट, बटन, स्टॉपर, गमला पाट, पेन स्टैंड ,टी कोस्टर, लेम्प, पलंग एवं बॉस के ट्री गार्ड आदि प्रमुखता से निर्माण कराकर विक्रय किया जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से रोजगार के सृजन से स्थानीय स्तर पर लगभग 40 परिवारों के 100 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बीते वित्तीय वर्ष में 9 लाख का मुनाफा भी कमाया है।बांस शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए बेंबू बॉक्स छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर, बेंबू बटन अपेक्स हैंडलूम हथकरघा विभाग, बेंबू स्टापर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर और कोण्डागांव को मांग के अनुरूप आपूर्ति की गई। इसके अतिरिक्त यहां निर्मित बेंबू मोबाइल-कम-पेन स्टैंड, बेंबू लेम्प और बेंबू पलंग लोगों की पहली पसंद बन गई है।
रायपुर । शौर्यपथ। राज्य का माहौल खराब करने तथा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान तथा तालिबान बताने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिरनपुर की दुर्भाग्यजनक घटना के बाद लगातार भाजपा के छोटे-बड़े नेता सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर रहे है। भाजपा के अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर भी आपत्तिजनक और दंगा भड़काने वाले पोस्ट किये गये। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होना चाहिये। राज्य की कानून व्यवस्था से बढ़कर न कोई राजनैतिक दल हो सकता और न ही कोई राजनैतिक दल का पदाधिकारी जो भी कानून की मर्यादा का उल्लंघन किया है उस पर कार्यवाही होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता झूठा आरोप लगाते है छत्तीसगढ़ में रोहगिया मुस्लिम बसाये गये हैं भाजपा नेता बतायें छत्तीसगढ़ में कहां पर रोहंगिया बसाये गये है। यदि भाजपा के नेता नहीं बताते है तो सोशल मीडिया में इस आशय का पोस्ट डालने वाले भाजपा नेताओं पर भी कड़ी कानूनी होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाये जा रहे तुष्टिकरण के आरोपों को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण नही कर रही है बल्कि भाजपा मतों का धु्रवीकरण करने के लिये गिद्धात्मक राजनीति कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में मुस्लिम समाज और दिगर समाज की आबादी 2 प्रतिशत है। हिन्दू समाज की आबादी 98 प्रतिशत है। हम दो तिहाई बहुमत से सरकार चला रहे है। लोकतंत्र में बहुमत के आधार पर ही सरकारे आती है और जाती है। ऐसी स्थिति में दो प्रतिशत आबादी को तुष्टिकरण का आरोप लगाना न केवल हास्यास्पद है बल्कि अवसर वादिता भी है। हम क्यों तुष्टिकरण करेंगे? तुष्टिकरण से हमें क्या फायदा होगा? भाजपा यहा सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही है। प्रदेश के शांत माहौल में जहर घोलने का काम कर रही है। बहुसंख्यकों में अल्पसंख्यकों का भय पैदा कर मतों का धु्रवीकरण करने की गंदी राजनीति कर रही है। एक गांव में घटित घटना के आधार पर पूरे प्रदेश में बंद का आव्हान किया जाना इस बात का प्रामाण है। भाजपा और आरएसएस लाश पर राजनीति करने का घृणित प्रयास में लगी है। भाजपा के नेता पूरे घटना पर बेहद आपत्तिजनक और स्तरहीन बयान बाजी कर रहे है। कांग्रेस सरकार की मंशा स्पष्ट है प्रदेश में कानून हाथ में लेने की कोई भी कोशिश बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
मोहला । शौर्यपथ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद किये जाने के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस विभाग की सराहना की गई। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर शांति व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। राज्य शासन की मंशानुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने बेमेतरा जिले में घटित घटना को ध्यान मंे रखते हुए सभी एसडीएम और एसडीओपी सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के माध्यम से समाज प्रमुखों एवं संगठनों से संपर्क में रहें एवं उनकी बैठक लें। उन्होंने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाएं रखने, लगातार पेट्रोलिंग करने, अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् क्षेत्र भ्रमण करने, परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने चौक-चौराहों में शाम 6 से 8 बजे के बीच पुलिस एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारियों को लगातार निरीक्षण एवं भ्रमण करने तथा एसडीएम एवं एसडीओपी को उक्त कार्यों पर सतत् नजर बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर नजर बनाये रखने के साथ ही आकस्मिक रूप से उनका सतत् निरीक्षण किया जाए। उन्होंने फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। थानों में उपलब्ध संसाधनों, पुलिस बल के साथ अंबागढ़ चौकी में मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा सोशल गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति व्हाटसएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट, फारवर्ड, कमेंट एवं शेयर करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री रामप्रसाद आचला, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी, सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर, कार्यपालिक दंडाधिकारी मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, थाना प्रभारी मोहला, मानपुर, उपनिरीक्षक आबकारी अंबागढ़ चौकी उपस्थित थे।