
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय शालिनी यादव के नाम पर होगा नवघोषित नगपुरा का नवीन कॉलेज*
दुर्ग । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल आज जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष स्वर्गीय शालिनी यादव के गृह ग्राम बोरई पहुंचे थे। जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय शालिनी यादव का स्वभाव उनके नाम के अनुरूप ही शालिन एवं सरल था, इसके साथ-साथ वो मृदुभाषी भी थीं। उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है, परंतु समाज के प्रति उनके कार्य, जीवन समर्पण व व्यवहार से उनका नाम चिर स्थायी हो गया है। आने वाली पीढ़ी भी उन्हें उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान के लिए याद रखे इसलिए इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके ही द्वारा की गई घोषणा से बनने वाले नवीन नगपुरा कॉलेज का नाम स्वर्गीय शालिनी यादव के नाम पर रखा जाएगा, इस बात की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्वर्गीय शालिनी यादव की अनुपस्थिति पर उन्होंने सहयोगियों से उनके संबंध में पूछताछ की। जिसमें सहयोगियों से उनके असवस्थ होने की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद लगातार उनके स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं परिवार से मिलती रही, हर संभव स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया कराने का प्रयास किया गया, परंतु परमात्मा द्वारा लिखे विधान को नहीं टाला जा सका। मुख्यमंत्री ने सेवा के प्रति उनके समर्पण भाव को अतुलनीय बताया।
इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी स्वर्गीय शालिनी यादव को याद करते हुए शोक संदेश स्वरूप अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय शालिनी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिवार को दुख के इस घड़ी में बल मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
स्वर्गीय शालिनी यादव का देहांत 5 अप्रैल को रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर में हार्टअटैक से हुआ था, जिसके दशगात्र का कार्यक्रम 15 अप्रैल 2023 शनिवार के दिन उनके गृहग्राम ग्राम बोरई जिला दुर्ग में संपादित होना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, सदस्य योगिता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती झमीत गायकवाड़, श्री राजेन्द्र साहू जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व अधिकारीगण उपस्थित थे।
*स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की पीठ थपथपाई*
*श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की, 13 अप्रैल को भी होगी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा*
रायपुर. 12 अप्रैल 2023. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय कामकाज की समीक्षा की। रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय समीक्षा बैठक का आज दूसरा दिन था। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की गई।
बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मिले बजट के खर्च से संबंधित वित्तीय एवं आरओपी (Records of Proceedings) के दिशा-निर्देशों के बारे में मैदानी अधिकारियों को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदीपन, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा और महामारी नियंत्रण के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा भी बैठक में मौजूद थे। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, संभागीय संयुक्त संचालक, जिलों में पदस्थ विभागीय उप संचालक, ज़िला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बैठक में कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यक्षेत्रों में से एक है। जीवन और मृत्यु से जुड़ा होने के कारण यह काफी संवेदनशील विभाग है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डॉक्टरों से मरीजों और उनके परिजनों के साथ संवेदनशील होते हुए अच्छा बर्ताव रखने को कहा। चिकित्सा सेवा की संतुष्टि और मरीजों का भरोसा जीतने के लिए भी यह जरूरी है। श्री सिंहदेव ने बीते वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के अच्छे कार्यों और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए बधाई दी।
श्री सिंहदेव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में मातृत्व मृत्यु दर में 22 अंकों की गिरावट आई है। विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने के कारण वर्ष 2016 से 2018 के बीच 159 एमएमआर वाले छत्तीसगढ़ का एमएमआर अब घटकर 137 पर पहुंच गया है। प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर का अब तक का यह सबसे न्यूनतम आंकड़ा है। उन्होंने बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर इस आंकड़े को और तेजी से घटाने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण का कवरेज 81 प्रतिशत से बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए विभाग के पास पर्याप्त बजट है। स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए इसका पूर्ण उपयोग करें। उन्होंने विभाग को वित्तीय वर्ष की शुरूआत से ही योजनाबद्ध ढंग से पूरी क्षमता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न एम्बुलेंस सेवाओं महतारी एक्सप्रेस (102), संजीवनी एक्सप्रेस (108) और शव वाहन (1099) सुविधा के लिए एम्बुलेंस के लोकेशन समुचित ढंग से निर्धारित करने कहा जिससे की जरूरत पड़ने पर तत्काल ये सेवाएं मरीजों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के ऐसे दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों को चिन्हांकित करने कहा जहां पहुंच मार्ग या पुल-पुलिया नहीं होने के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाता है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के शुरूआती दो महीनों अप्रैल और मई में विभाग द्वारा प्राथमिकता से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में स्थानीय स्वशासन की इकाईयों ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों को शामिल करते हुए उनकी सहायता लेने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रदान करने, सीजीएमएससी द्वारा वेंडरों को भुगतान एवं अस्पतालों में दवा आपूर्ति की अवधि निर्धारित करने के लिए इन्हें लोक सेवा गांरटी में शामिल करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग इसेन्सियल ड्रग लिस्ट (Essential Drug List) की तरह जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए इसेन्सियल इक्वीपमेंट लिस्ट भी जारी करेगा ताकि मरीजों के लिए जरूरी सेवाएं अनिवार्यतः संचालित की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक के दूसरे दिन आज मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन, गैर-संचारी रोग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, संचारी रोग, ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं, डायग्नोस्टिक सेवाओं, स्टॉफ के प्रशिक्षण, ब्लड-बैंक, सिकलसेल प्रबंधन केंद्रों, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन तथा फायर सेफ्टी एंड पॉवर ऑडिट की समीक्षा की गई। विभागीय समीक्षा बैठक के तीसरे दिन 13 अप्रैल को भी विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
*बीते चार साल में फिर शुरू हुए स्कूलों ने साबित किया असम्भव कुछ भी नहीं...*
*जगदलपुर में आयोजित "भरोसे का सम्मेलन" में धराशायी स्कूलों से झोपड़ी में पढ़ाई और फिर पक्की इमारत तक का सफर*
*जगरगुंडा में 14 साल बाद फिर हुई बोर्ड परीक्षा..हेलीकॉप्टर से भेजे गए प्रश्नपत्र*
रायपुर । शौर्यपथ । मासूमों के सपनों के साथ जमीदोंज स्कूल बिल्डिंग सपनों को सच में बदलने की उम्मीद लिये बनी बांस की झोपड़ी । आखिरकार जिद के आगे डर को हराती स्कूल की पक्की इमारत ।
स्कूल बिल्डिंग की ये तीनों तस्वीरें साबित करती हैं कि असंभव कुछ भी नहीं । बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में ध्वस्त किये गये स्कूल भवनों के मलबे को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि यहां की तस्वीर यूं बदल जायेगी । जगदलपुर में आयोजित "भरोसे का सम्मेलन" में संवरता सुकमा स्टॉल पर ये मॉडल बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा के कायाकल्प की तस्वीर बयां कर रहा है ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर साल 2018-19 में बस्तर के संवेदनशील इलाकों में पूर्व में जमींदोज हुये शालाओं को दुबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया । नक्सलियों द्वारा अधिकांश स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के कारण सुकमा जिला अंतर्गत विकास खण्ड कोन्टा के संचालित शालायें वर्ष 2006 से 2010 तक कुल 123 शालायें बंद हो गयी थीं । नक्सलियों के द्वारा अधिकांश शाला भवनों को ध्वस्त कर दिया गया था लगभग 12 से 13 वर्ष तक शालायें संचालित नहीं हुयी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप 2018-19 से 2022-23 तक सुकमा जिले में बंद 123 शालाओं को पुन प्रारंभ कर दिया गया। शुरूआत में ग्रामीणों द्वारा निर्मित झोपड़ी में शालाओं का संचालन किया गया। वर्तमान में शासन के द्वारा ३० स्थानों में भवन की स्वीकृति प्रदाय किया गया है। जिसमें से 54 स्थानों पर भवन बन कर तैयार हो गया है। शेष जगहों पर निर्माण कार्य प्रगतिरत है । वर्तमान में 4382 बच्चे उक्त शालाओं में अध्ययनरत है एवं 45 स्थानों पर नियमित शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गयी है ।
*शिक्षादूतों ने बदली तस्वीर-* प्रशासन की पहल पर उसी ग्राम पंचायत के शिक्षित युवकों को शिक्षादूत बनाने का निर्णय गया, जिन्होंने अपने गांव में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा । इनके प्रयासों से विगत चार सालों से जिले में बंद पड़े सभी स्कूल शिक्षादूतों के माध्यम से दुबारा संचालित हो रहे हैं ।
*जगरगुंडा को 14 साल बाद परीक्षा केंद्र की स्वीकृति मिली-* सलवा जुडूम अभियान के बाद से जगरगुंडा की शैक्षणिक संस्थाओं को दोरनापाल में संचालित की जाती थी, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 56 किमी की दूरी तय करके एक माह पूर्व दोरनापाल पहुंचते थे। वहीं विभाग द्वारा परीक्षा सम्पन्न होने तक परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए आश्रम-छात्रावास में वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाती थी। वहीं कुछ बच्चे किराए के मकान में रहकर परीक्षा में शामिल होते थे। 2019 में आश्रम-शालाओं को दोरनापाल से पुनः जगरगुंडा में संचालित की गई। वहीं 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों को 2 साल तक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए दोरनापाल आना पड़ता था। अब नवीन केंद्र बनाये जाने से विद्यार्थियों को ज्यादा दूर सफर नहीं करना पड़ा जिससे परीक्षा के दौरान आने वाली अतिरिक्त परेशानी कम हो गई। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में हालात सामान्य होते ही जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को राहत दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। केंद्र बनने से परीक्षार्थियों को अतिरिक्त परेशानियां भी कम हुई, जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को भरपूर समय मिला। जिले में माशिमं की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। विगत वर्षों में 14 केंद्रों में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाती थी। इस वर्ष 3 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा केंद्र खुलने से आसपास के विद्यार्थी और उनके पालक खुशी जाहिर करते हुए परीक्षा केंद्र बनाने पर शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
*जिले को मिली 3 नए परीक्षा केंद्र-* इस वर्ष दूरस्थ इलाकों में हालात सामान्य होता देख शासन से 3 नए परीक्षा केंद्र की स्वीकृति मिली, जिनमें सुकमा विकासखंड के मुरतोंडा, कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा और मराईगुड़ा (वन)शामिल है। विगत वर्षों में 14 परीक्षा केंद्रों से बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाती थी। जगरगुंडा के परीक्षा केंद्र में 16 बच्चे10वीं के और 26 बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह मरईगुड़ा (वन) में और मुरतोंडा में 10वीं के तथा 12वीं के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी।
*जगरगुंडा परीक्षा केंद्र में हेलीकॉप्टर से भेजे गए प्रश्नपत्र-* जगरगुंडा के विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था करते हुए हेलीकॉप्टर से 4 दिन पहले ही प्रश्नपत्र पहुंचाये गये ।
दुर्ग। शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा जी के अनुमोदन एंव जिला भा.ज.पा. प्रभारी श्री राजीव अग्रवाल जी की स्वीकृति और भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष मा. रवि भगत जी की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला दुर्ग की कार्यकारिणी की घोषणा निम्नानुसार की जाती है :-
जिला अध्यक्ष - जीत हेमचंद यादव
जिला उपाध्यक्ष- नवीन सिंह पवार (बोरसी कसारीडीह), राहुल सिंह तिजिल (पटरीपार सिकोला), केवल देवांगन (मध्य पाटन), मुकेश बेलचंदन (अंजोरा) जितेंद्र साहू (चंडी शीतला), सानिध्य मयूर चंद्राकर (गाड़ाडीह दक्षिण पाटन),
जिला महामंत्री- मनोज शर्मा (गंजपारा सदर), मुकेश सोनकर (गंजपारा सदर),
जिला मंत्री- रितेश शर्मा (गंजपारा सदर), नेकेश्वर चंदेल (हिरेतरा धमधा), गोपू पटेल (चंडी शीतला), राजा बैरागी (अंजोरा), उल्लेख साहू (गंजपारा सदर), हर्ष चंदेल (उतई), राहुल भट्ट (बोरसी कसारीडीह),
जिला कोषाध्यक्ष- नितेश जैन (गंजपारा सदर),
जिला सह कोषाध्यक्ष - प्रशांत अग्रवाल (गंजपारा सदर),
जिला कार्यालय मंत्री - अनुपम मिश्रा (बोरसी कसारीडीह),
सह कार्यालय मंत्री - हार्दिक भोई (गंजपारा सदर), लोकेश्वर साहू
जिला मीडिया प्रभारी- गौतम वैद्य निरंकारी (चंडी शीतला),
जिला सह-मीडिया प्रभारी- रवि साहू (बोरसी कसारीडीह),
जिला सोशल मीडिया प्रभारी- भूपेश मोटघोरे, (पटरीपार सिकोला),
सह सोशल मीडिया प्रभारी- हर्षित अग्रवाल (गंजपारा सदर), ओंकार कौशिक (उत्तर मंडल)
प्रचार प्रसार मंत्री - अनिकेत यादव (बोरसी कसारीडीह),
सह प्रचार प्रसार मंत्री- राकेश राजपूत (चंडी शीतला), तेजेश्वर जंघेल (धमधा)
कन्या शक्ति संयोजिका - कुमारी प्रिया साहू, (बोरसी कसारीडीह),
कन्या शक्ति सह संयोजिका- कुमारी नम्रता बंसोड़ (पटरीपार सिकोला),
संयोजक स्वाध्याय मंडल- सुरेन्द्र देशमुख (अंजोरा)
सहसंयोजक स्वाध्याय मंडल- नवीन साहू, प्रकाश साहू
खेलकूद एवं कला प्रमुख- संदीप नरेंद्र शर्मा (बोरसी कसारीडीह),
’जिला कार्यकारिणी सदस्य’ :- गुलशन दिल्लीवार (बोरसी कसारीडीह), भूपेंद्र साहू (चंदखुरी), वेदांत वाघ (बोरसी कसारीडीह), मनोज वर्मा (मध्य पाटन), भूपेंद्र सोनी, कमल साहू, प्रवीण सिन्हा, सुरेंद्र देवांगन, श्रीमती तनुजा साहू (मध्य पाटन), ताम्रजध्वज साहू, आदर्श शर्मा, सोनू साहू, मयंक शर्मा, महेश श्रीवास, दानेश्वर यादव, मयंक प्रसाद, दिनेश यादव, विशाल शर्मा, शिवा विश्वकर्मा, सुजल बक्शी, अनेन्द्र ताम्रकार विनीत ताम्रकार, राकेश साहू, मनोज ठाकरे, सौरभ देवांगन, मयंक ठाकुर, आकाश यादव, यश कसेर, आकाश यादव, महेश चंद्राकर, सिद्धार्थ मैत्रीं, उज्जवल ताम्रकार (धमधा), यमन मढ़रिया (पहडोर उत्तर पाटन) ।
‘स्थायी आमंत्रित सदस्य‘ :- उपकार चंद्राकर, सुरेंद्र साहू, शुभम शर्मा, नितेश साहू
’विशेष आमंत्रित सदस्य’ :- कृष्णा साहू, शिव नायक, मयंक भारद्वाज, दीपक राजपूत, राहुल निर्मलकर, गोलू सरदार, राहुल गुप्ता, शिवा मंडावी, भूपत यादव, जितेंद्र जैन, सुच्चा सिंह ताम्रकार, अभिषेक सिंह, हेमंत राजपूत, प्रिंस कसार, अंकुश सोरी, हरिओम पांडे निलेश बंजारे, रोशन सिंह, शुभम दुबे, नरेंद्र हरिपाल, राहुल चंदेल।
भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला भाजयुमो कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
भाजयुमो जिला कार्यकारिणी की घोषणा पश्चात जिला भाजपा जितेंद्र वर्मा ने कहा कि नव घोषित भारतीय जनता युवा मोर्चा की दुर्ग जिला कार्यकारिणी सक्रिय और ऊर्जावान युवाओं से परिपूर्ण हैं, भाजयुमो की नवीन कार्यकारिणी सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। नई टीम के ऊर्जावान युवा कार्यकर्ता पूरे जिले में भाजपा को जीत दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
दुर्ग । शौर्यपथ । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आज जल कार्य विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक ली। घंटे भर से अधिक चली बैठक में शहर में पेयजल की दिक्कत न हो इस विषय पर काफी लंबी चर्चा हुई।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है।ऐसे में शहर के वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति न बने।उन्होंने कहा कि मिशन अमृत के समस्त कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की बात कही और शहर से पेयजल की समस्त समस्याओं का निराकरण करने को कहा गया।पाइप लाइन से वंचित एरिया में पाइप बिछाने के लिए निर्देशित किये।अमृत मिशन कार्यों का एजेंसी को संचालन हेतु हैंड ओवर करने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि अमृत मिशन के प्लान के तहत सारे कार्य पूर्ण हो। उन्होंने ने कहा कि जल की बर्बादी को रोकने पर विशेष रूप से फोकस करें। बैठक में इंटरकनेक्शन की स्थिति की जानकारी रिपोर्ट मांगी।अमृत मिशन के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए।अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन से अंतिम छोर के व्यक्ति को पानी मिल रहा है या नहीं इसका फील्ड स्तर पर निरीक्षण कर विकल्प के साथ रिपोर्ट देने बैठक में कहा गया है।आयुक्त ने अधिकारी से कहा कि सार्वजनिक नलों में पानी की बर्बादी को रोकने टोटी लगाने और अन्य आवश्यक उपाय अपनाने के निर्देश दिए।उन्होंने निगम के हर वार्ड में पेयजल की स्थिति तथा अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों से मांगी है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि शहर को शुद्ध पेयजल मिले इसका विशेष ध्यान रखें इसके लिए लैब इत्यादि के उपकरण अद्यतन हो। जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, बैठक में कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी, उप अभियंता भीम राव, उप अभियंता मोहित मरकाम,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,अमृत मिशन से कपीश दीक्षित,छगनलाल साहू आदि मौजूद रहें।
दुर्ग संभाग के आईजी व कलेक्टर ने ली सर्व समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों के साथ ली शांति समिति की बैठक*
रायपुर । शौर्यपथ । बेमेतरा जिले में ग्राम बिरनपुर की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस के आला अफसरों और सर्व समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक ग्राम बिरनपुर में हुई। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा और दुर्ग संभाग के आईजी श्री आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में सर्व समाज प्रमुखों ने बिरनपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की। प्रतिनिधियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की सहमति जताई।
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्हांेने समाज प्रमुखों से कहा कि बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जाएगी। बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि हम गांव में लंबे समय से साथ रह रहे हैं। पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं। मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो।
कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में कहा कि बिरनपुर गांव में सभी समाज के लोग सदियों से साथ रहते आये हैं। कुछ घटनाओं के कारण मतभेद हुए हैं, आपस में बैठकर मतभेद सुलझाये। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। सभी लोग अमन चैन और शांति बनाए रखने में सहयोग करें, प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा गांव में राशन, बिजली, पानी सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में मदद दी जाएगी। गांव में एक स्वास्थ्य की टीम तैनात की गई है जो इलाज के साथ दवाईयां आदि उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला सहित सर्व समाज के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ऐलसेला ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए, उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिये ताकि बच्चे अपना कैरियर बना सके। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री एलेसेला ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलेवासियों से अपील करते हुए धारा-144 का पालन करने, किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आने कहा। उन्होंने अफवाहों से बचने, फेक वीडियो, फेक फोटो, या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट जिससे किसी भी धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचने की समझाईश दी।
उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी स्थान में भीड़ इकट्ठा ना करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों का सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस से मदद की आवश्यकता है तो पुलिस से मदद लीजिये।
मोहला । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रथम जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित थे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित कार्ययोजना में उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यों का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत 22 करोड़ 76 लाख रूपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसके अंतर्गत उच्च प्राथमिकता में 17 करोड़ 65 लाख 94 हजार रूपए तथा अन्य प्राथमिकता में 5 करोड़ 10 लाख 16 हजार रूपए का प्रावधान रखा गया। आगामी वर्ष के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, नर्स की भर्ती के कार्यों को प्राथमिकता से करने का निर्णय लिया गया। संबंधित विभाग से प्रस्ताव लिए गए तथा लोकहितकारी कार्यों को प्राथमिकता देने पर निर्णय लिया गया।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष डीएमएफ श्री एस जयवर्धन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खनिज के विदोहन की रायल्टी से जो राशि मिलती है। उसका स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हैं। जिले में कुल 209 ग्राम खनन कार्य प्रत्यक्ष प्रभावित है। प्राप्त राशि में से न्यूनतम 60 प्रतिशत राशि उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में व्यय किया जाएगा। भौतिक अधोसंरचना आदि के लिए न्यास निधि से अधिकतम 20 प्रतिशत राशि का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएमएफ राशि का उपयोग पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सुपोषण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कुल राशि का 50 प्रतिशत प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के उत्थान के लिए व्यय किया जाएगा। भौतिक अधोसंरचना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर राशि दी जाएगी। उन्होंने गौठानों में कुक्कुटपालन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिन गौठानों में गौठान समिति और महिला स्वसहायता समूह एक्टीव है वहां कुक्कुट पालन किया जा रहा है।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि जिला खनिज न्यास अंतर्गत प्राप्त राशि का सही उपयोग होना चाहिए। खनिज न्यास से प्राप्त राशि का वास्तव में धरातल में काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंशा के अनुरूप बोर खनन, सिंचाई, फैसिंग, पानी की जरूरत के कार्य होना चाहिए। उन्होंने वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण के अंतर्गत मोटराईज्ड ट्राइसायकिल के वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वनवासियों एवं आदिवासियों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल देने की आगामी कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने भौतिक अधोसंरचना के अंतर्गत मानपुर में अमृत सरोवर और अंबागढ़ चौकी में स्टेडियम के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। क्योंकि इसका उपयोग लंबे समय तक किया जाता है। जिले में पुल-पुलिया, चेक डेम के निर्माण को मापदण्डों के अनुसार करने कहा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये जाने वाले प्रस्तावों को डीएमएफ मद में शामिल करने कहा।
संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इंद्रशाह मंडावी ने मानपुर में अमृत सरोवर के निर्माण की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गौठानों में मल्टीएक्टीविटी सेन्टर एवं सामुदायिक बाड़ियों से फल-सब्जी उत्पादन कर समूह की महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से जुड़े हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने जिले में निर्मित गौठानों की जानकारी दी। उन्होंने गौठानों में वर्मी उत्पादन, सामुदायिक बाड़ी में सब्जी उत्पादन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार डीएमएफ मद से बिजली, पानी, फैसिंग, ड्रिप सिंचाई के कार्ययोजना की जानकारी दी। जिससे सामुदायिक बाड़ी से सब्जी, फल एवं अन्य उत्पादन बाड़ी के माध्यम से की जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी डीएमएफ श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर श्री दिनेश शाह मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्री लगनूराम चंद्रवंशी, सदस्य, जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने प्रथम जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
नवागढ़। शौर्यपथ । जिले के ग्राम बिरमपुर में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में सोमवार को नवागढ़ सहित अधिकांश ग्रामीण जगहों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आव्हान पर नवागढ़ नगर बंद को अनुसांगिक संगठन भाजपा, सर्व हिन्दू समाज,साहू समाज एवं व्यापारी संघ ने पूर्ण समर्थन दिया। जिसके चलते दिनभर नवागढ़ के व्यापारिक प्रतिष्ठान शत प्रतिशत बंद रहे।
सुबह से ही विहिप, भाजपा एवं सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। जिसमें प्रमुख रूप से विहिप नगर अध्यक्ष नीलेश जायसवाल, संघचालक संतोष खुराना एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान सहित कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से सम्पर्क कर बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की, जिसका व्यापक असर भी दिनभर नजर आया है।
नवागढ़ बंद के साथ साथ राजीव गांधी चौक नवागढ़ राज्य मार्ग में 1 से डेढ़ घण्टे तक विहिप कार्यकर्ताओं एवं भाजपाइयों चक्काजाम किया। जिसके चलते रहागिरो को दिक्कतें हुए और वे भटकते नजर आए। चक्का जाम का अंत बीरमपुर घटना में मृत भुनेश्वर साहू के लिए मौन धारण व श्रद्धांजलि के साथ हुआ।
जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली गलौज और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था अब एक निर्दोष नौजवान की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है। जनता कांग्रेस को जवाब देगी। भाजपा छत्तीसगढ़ को तालीबान बनने नहीं देगी ।
इस दौरान प्रवीण दत्त दुबे, संघ कार्यवाह प्रवीण साहू, बजरंग दल संयोजक रमेश यादव, तहसील साहू संघ अध्यक्ष प्रेमू साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू, जिला महामंत्री टार्जन साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, मिन्टू बिसेन, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीराम साहू, फुलचंद साहू, विनोद साहू, अभिषेक पाठक, श्रीकांत सिंह, तनु दीवान, पलाश दुबे, रमणीक गुप्ता, रिंकू चौहान, कुलेश्वर सिन्हा, रोहित साहू, मनीष साहू, बाबूराम रजक, हेमा यादव, मिथलेश सोनकर सहित सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बालोद । शौर्यपथ ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री शर्मा ने प्रत्येक घरेलू नल कनेक्शन में सोखता गड्ढा निर्माण कराने तथा कार्य में अनियमितता व लापरवाही कर रहे ठेकेदारों की ईएमडी राजसात करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यापालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कॉन्ट्रेक्टर्स का पेमेंट जिओ टैगिंग के पश्चात ही करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत ग्रामीणों को प्रशिक्षित कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ शीघ्र शुरू कराने को कहा।
आज आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 20 निविदाओं की दर स्वीकृति, 07 निविदा के निरस्तीकरण, 1076 नग नलकूप खनन, कार्यादेश के 03 माह से अधिक समय में कार्य प्रारम्भ ना करने वाले एजेंसियो का कार्य निरस्तीकरण तथा 26 योजनाओं का पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति देयकांे के भुगतान राशि का अनुमोदन भी किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन अभियंता श्री आर के धनंजय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जल-जीवन मिशन और घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर जल आपूर्ति हेतु बुनियादी ढांचा का नियमित रख-रखाव एवं परिचालन हेतु प्रत्येक ग्राम से 04 से 06 व्यक्तियों का नाम चिन्हांकित पंचायत द्वारा किया गया है। जिन्हें क्लस्टर अनुरूप पूरे जिले में लगभग 08 से 10 ग्रामों का एक केंद्र बनाकर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पंप ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और हेल्पर ट्रेड का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया की जल जीवन मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बालोद । शौर्यपथ ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत जिले का कोई भी परिवार सर्वेक्षण कार्य से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप जरूरतमंद लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिले के प्रत्येक परिवारों का अनिवार्य रूप से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के अंतर्गत प्राप्त कुल आवेदन एवं उनके निराकरण की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अब तक लगभग कुल 36 हजार आवेदनों के निराकरण होने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सभी विभागों द्वारा किए गए त्वरित एवं बेहतरीन प्रयासों की सराहना भी की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनकर्ताओं को उनके आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने विभागवार प्राप्त कुल आवेदन एवं निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निराकरण हेतु शेष रह गए सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कर इसकी एंट्री भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि आवेदनों का निराकरण शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण हो। बैठक में कलेक्टर ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 20 अपै्रल तक सर्वे कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में किए गए बेहतर कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। श्री शर्मा ने बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से आवेदकोें के बैंक खाता सत्यापन कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने इस कार्य की बैंकवार समीक्षा करते हुए मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधकों से इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
श्री शर्मा ने जिले के सभी विकासखण्डों में निर्मित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उत्पादन कार्य की समीक्षा करते हुए मशीनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने यहां पर उत्पादित सामग्रियों में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में शीघ्र उत्पादन शुरू कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने शेष सभी लोगों का 20 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उबला अण्डा खिलाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।