April 25, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

बस्तर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्ता दौरे पर भरोसे के सम्मेलन के दौरान जगदलपुर के लोगों के लिए कई जनहितकारी योजनाओं का लोकार्पण किया इस मौके पर कांग्रेस की केंद्रीय नेत्री  प्रियंका गांधी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे

*भरोसे का सम्मेलन, जगदलपुर में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : जगदलपुर के इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल, हॉकी और टेनिस ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा।*

*प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को तीन स्तरीय संविदा वेतनमान देने की घोषणा।*

बिलासपुर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के अकलतरी पहुचे है,यहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात की।पत्रकारो से वार्ता के द्वौरान उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में केवल दो मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उनके पास मतांतरण और सांप्रदायिक के अलावा और कुछ नहीं है। हम किसानों, मजदूरों, आदिवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लोगों के बीच रखेंगे।

हम पांच साल के कार्यकाल को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा नेताओं पर तल्ख टिप्पणी करते हुए मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी बेटियां करें तो लव है और दूसरे लोग करें तो जिहाद है। भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि उनके बड़े नेता की बेटी कहां है और किसके साथ है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के 15 साल के छत्तीसगढ़ में उनके कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने छत्तिसगढ को बहुत पीछे ढकेल दिया है। यहां 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। बस्तर में छह सौ गांव को उजाड़ दिया गया। स्कूल तबाह हो गए, अस्पताल की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन कांग्रेस ने इन सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसके आधार पर हम जनता से वोट मांगेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि बेमेतरा में दो बच्चों के झगड़े में मौत हुई है। किसी की भी मौत होना दुखद है। लेकिन भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया कि छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, उसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। केवल शासन प्रशासन से यह संभव नहीं है। इस मामले में साहू समाज के लोगों ने बहुत संयम से काम लिया है और जो सही चीज है, उसे सामने लाकर रखा। वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं। हमने उस पर कार्रवाई भी की है।

भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि दो मुद्दों पर भाजपा की दोहरी नीति उजागर हुई है और राजनीतिक रोटी सेंक रही है। उन्होंने जशपुर के कोरवा आदिवासियों की मौत और बेमेतरा के बिरनपुर घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पहली घटना में भाजपा ने कमेटी गठित की और रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा गया। लेकिन दूसरी घटना में कोई कमेटी गठित नहीं की गई और भाजपा के सारे सांसद भीड़ के साथ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मृतक परिवार को संवेदना प्रकट करने नहीं बल्कि आग लगी थी उसमें पेट्रोल डालने गए थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में जिन लोगों के लिए सरकार ने काम किया है वे आभार प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं। जिस तरह से सरगांव में भरोसा सम्मेलन हुआ। इसी तरह बस्तर में प्रियंका गांधी को पहली बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें महिला, आदिवासी और युवाओं के लिए सम्मेलन रखा गया है।

भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ पहुँची विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा*..

बस्तर के लोग अच्छे उनमें हुनर भी बेहतरीन..

*काजू, मिलेट्स से बने बिस्किट्स और चिकी का लिया स्वाद..कहा बस्तर के उत्पादों का स्वाद लाजवाब*

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी ने योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को सराहा*

 

रायपुर । शौर्यपथ । भरोसे का सम्मेलन में जगदलपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी ने योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि बस्तर में बने उत्पाद बेहतरीन हैं । बस्तर का काजू, मिलेट्स से बनी चिकी और बिस्किट का स्वाद लाजवाब है । यहां के लोग जितने अच्छे हैं उनकी कारीगरी भी उतनी ही बढ़िया है । बस्तर के लोग रिश्ता जोड़ना जल्दी जानते हैं । एक स्टॉल में एक महिला ने मुझे अपने हाथ से बनाई आइसक्रीम दी लेकिन कहा दीदी आपको अभी मंच से बोलना है आप इसे मत खाइए नहीं तो आपका गला खराब हो जाएगा । ये आत्मीयता है बस्तर के लोगों की । आज सरकार की मदद से बस्तर में बने उत्पादों को बाजार मिला है और कारीगरों को लाभ हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती गांधी को विभिन्न स्टॉल में लगे उत्पादों की जानकारी दी । एसएचजी की महिलाओं ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को कोसा की साड़ी भेंट की । आमचो बस्तर स्टॉल में श्रीमती गांधी ने मिट्टी एवं तांबे के बर्तन की ढलाई करते कारीगरों से बात की । उन्होंने मनवा नवा नार स्टॉल पर बस्तर में राज्य सरकार के विश्वास, विकास और सुरक्षा की उपलब्धियों को सराहा ।

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों से बात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई ।

प्रदर्शनी में बस्तर संभाग के जिलों द्वारा जिले में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों या नवाचार योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें बस्तर जिले ने प्रदर्शनी में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बस्तर संभाग में नेहरू और गांधी परिवार की बस्तर संभाग में की गई यात्राओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा बस्तर काॅफी उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक का जीवंत प्रदर्शन, बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प द्वारा लकड़ी की नक्काशी, जिला प्रशासन के नवाचार थींक-बी से संबंद्ध माम्स फूड, पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिसिंग मनवा नवानार, टसर कोसा से धागाकरण एवं वस्त्र बुनाई, बस्तर फूड फर्म द्वारा महुआ की चाय और अन्य उत्पाद, वन विभाग के ईमली और काजू प्रसंस्करण निर्माण का प्रदर्शन किया।

भिलाई । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई में चेक के माध्यम से टैक्स देने वाले करदाता कृपया अपने खातों में टैक्स के लिए की जाने वाली अदा राशि के संबंध में पर्याप्त राशि अपने अकाउंट में सुरक्षित रखें ताकि जो चेक करदाता द्वारा दिया गया है उससे कर आहरित करने पर चेक बाउंस की स्थिति निर्मित न हो। चेक बाउंस होने की दशा में निगम एफआईआर भी कराएगा। भिलाई निगम के पास ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें चेक बाउंस होने की शिकायतें मिल रही है। इसे लेकर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है तथा इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई हो सकती है। चेक बाउंस की बात करे तो जोन क्रमांक 1 छेत्र अंतर्गत लगभग 12 मामले की जानकारी मिल रही, इसी प्रकार वैशाली नगर जोन क्षेत्र तथा मदर टैरेसा नगर जोन क्षेत्र, खुर्सीपार जोन क्षेत्र आदि से चेक के माध्यम से टैक्स देने वाले करदाताओं के चेक बाउंस होने, खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने तथा चेक में हस्ताक्षर विभिन्न होने के लगभग 56 मामले सामने आए हैं। निगम ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है, शीघ्र ही इस पर एक्शन लिया जा सकता है। भिलाई निगम की करदाताओं से अपील है कि चेक देने वाले करदाता कृपया अपने खातों में पर्याप्त राशि रखें जिसके माध्यम से कर का भुगतान हो सके, इसके अलावा चेक में हस्ताक्षर करते समय बैंक में लेनदेन करने वाले हस्ताक्षर का ही उपयोग करें ताकि हस्ताक्षर की विभिन्नता से समस्या न आए।

टैक्स जमा करने वालों के लिए अच्छी खबर, यूपीआई सिस्टम चालू शासन द्वारा टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाने के बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 30 अप्रैल तक टैक्स जमा करने में कोई भी अधिभार देने की आवश्यकता नहीं होगी। इधर निगम में टैक्स जमा करने वालों के लिए सुखद खबर है। अब टैक्स जमा करने आने वाले लोगों को यूपीआई सिस्टम की व्यवस्था मिलेगी। यूपीआई सिस्टम के माध्यम से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि के माध्यम से करों का भुगतान किया जा सकेगा। निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में यूपीआई सिस्टम के माध्यम से कर जमा करने की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास टैक्स कलेक्शन की बढ़ोतरी के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में शीघ्र ही ऑनलाइन की व्यवस्था भी की जा रही है। परंतु तब तक शहर से वाले बाहर रहने वाले लोग हेल्पलाइन नंबर 9153986192 तथा 9153986196 पर संपर्क करके खाता नंबर 50200078894152 पर आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं। श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स के सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई की व्यवस्था डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले एजेंसी के कर्मचारियों के लिए भी की जाएगी, ताकि फील्ड में पहुंचने पर टैक्स कलेक्शन डिजिटल मोड के आधार पर भी हो सके।

भिलाई। शौर्यपथ । सुपेला थाना क्षेत्र के सट्टा किंग चुचरू को आज उसके अड्डे से धर दबोचा गया । करीब 27 हजार रुपए नगद 8 मोबाइल एवं पांच केलकुलेटर भी ज़ब्त किए गए हैं।जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि सट्टा किंग चुचरू के सट्टा खिलाई जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। परंतु पकड़ा नहीं गया था आज सुपेला पुलिस के द्वारा चुचरू के लक्ष्मी मार्केट सुपेला स्थित अड्डे पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी गई थी।जिसे रंगे हाथों धर दबोचा गया। सटोरिया के पास से सट्टा पट्टी और नगद 26,465 रुपए, 5 कैलकुलेटर और 8 मोबाइल जप्त किए गए। सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कसारीडीह वार्ड 42 क्षेत्र के रिक्त पार्षद पद पर चुनाव कराया जाना है।जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण के पश्चात प्रारंभिक प्रकाशन होने पर 10 अप्रेल से लेकर 17 अप्रेल तक दावा आपत्ति लिया जा रहा है।जिंसमे वार्ड 42 के सभी मतदातागण अपने मतदाता सूची का अवलोकन संबन्धित वार्ड के साई मंदिर के पास कसारीडीह स्कूल में बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम का अवलोकन कर सकते है। इस दौरान नाम नही होने पर अपना नाम जोड़ने संशोधन तथा विलोपन के लिए दावा आपत्ति किया जा सकता है।अधिक से अधिक मतदान करने एवं मतदाता सूची में 18 वर्ष के मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु मतदाता जागरूकता जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह के स्कूली बच्चो ने सुबह मतदाता जागरूकता की रैली निकाली।मतदान के प्रति किया जागरूक,जागो वोटर,जाबो मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों ने लगाए नारे - आपका मतदान लोकतंत्र की जान देश करत हवय आहवान,बहुत जरूरी है मतदान,इस दौरान बच्चों ने कसारीडीह,राव कॉटेज लाइन होते हुए बेर पारा,सुभाष नगर से लेकर कन्हैयापुरी चौक कसारीडीह क्षेत्र के विभिन्न जगहों में बच्चों ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए अभिभावकों और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बच्चे हाथों में पोस्टर लिए क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते जा रहे थे। नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,घर-घर साक्षरता लाएंगे ,सबसे वोट दिलवाएंगे, देश व प्रदेश की तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा,जागो-जागो हे मतदाता,तुम भारत के भाग्य विधाता और जागो वोटर,जाबो मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों ने लगाए नारे आपका मतदान लोकतंत्र की जान देश करत हवय आहवान,बहुत जरूरी है आदि नारे लगाते जा रहे थे/ कार्यक्रम के दौरान उपअभियंता राजेद्र ढबाले,नारायण यादव व अन्य मौजूद रहें । 

बंधाया ढ़ांढस कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री बघेल 

रायपुर । शौर्यपथ ।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर की घटना में मृतक श्री भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से दूरभाष पर चर्चा की और परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुख के इस क्षण में आपके साथ हैं। आपके परिवार को न्याय मिलेगा, दोषियों पर कार्रवाई होगी। 

घटना में मृतक श्री भुनेश्वर साहू के पिता श्री ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री का आभार वक्त करते हुए कहा कि जो आपके द्वारा इस संकट के समय जो पहल की गई है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का अश्वासन दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बिरनपुर की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रूपए तथा एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री से दूरभाष पर हुई चर्चा के दौरान मृतक के परिवारजनों के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री टहल साहू और समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बस्तर । शौर्यपथ । सच्चाई आपके सामने है, आपको पहचानना है कि भरोसा किस पर करना है।हमारे मुख्यमंत्री कभी किसी की बुराई नहीं करते, वो सिर्फ नई योजनाएं और आप लोगों को आगे बढ़ाने की बातें करते हैं। बहुत कम नेता हैं जो काम करके दिखाते हैं।हमारी सरकार ने बस्तर को आगे बढ़ाने का काम किया है, बहनों को सशक्त बनाया है।मुझे यकीन है कि आप ये भरोसा हम पर बनाकर रखेंगे।

हमारी सरकार ने गौठानों के मॉडल को विश्व प्रसिद्ध बना दिया है।गौमाता भी खुश है और जनता भी खुश है।मुझे खुशी है कि आंगनबाड़ी की बहनों का मानदेय 10 हजार रूपए तक बढ़ाया गया है। 1.65 लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त हुई हैं। पिछली सरकार ने आपकी सम्पत्ति छीनने का काम किया, आपको आत्मनिर्भर नहीं बनाया, आपको बढ़ने नहीं दिया।भूपेश बघेल जी की सरकार ने आपको अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया । उक्त बातें कांग्रेस की नेता प्रियंका वाड्रा गांधी ने बस्तर में भरोसे के सम्मेलन के दौरान कहीं । 

रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने आज रायपुर में पद पर पदभार ग्रहण किया ।  इस अवसर पर दुर्ग के विधायक वेयरहाउस कारपोरेशन के चेयरमैन  अरुण वोरा जी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  महेंद्र छाबड़ा जी, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष  मोहम्मद असलम खान, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश खान जी, दुर्ग नगर निगम के महापौर  धीरज बाकलीवाल जी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष  हफीज खान जी, अल्पसंख्यक आयोग के सचिव  एमआर खान साहब, मदरसा बोर्ड के सचिव  इम्तियाज अहमद अंसारी, मदरसा बोर्ड के सदस्य खान तौहीद खान, हेमंत तिवारी, अजय मिश्रा, सतीश वैष्णोव, चन्ने भाटिया, कल्याण सिंह ठाकुर, शिवाकांत तिवारी, इस्माइल अहमद, संदीप बक्शी,राकेश दुबे, मोहम्मद उस्मानी, पाशी अली, अनूप पाटिल, रफीक खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने यहां मंत्रालय महानदी भवन में शासन की प्राथमिकता वाली योजना के क्रम में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, स्कूल शिक्षा तथा ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में रोजगार मिशन, आईटीआई उन्नयन, बेरोजगारी भत्ता, आत्मानंद स्कूल, स्कूलों के मरम्मत, वर्ड क्लास स्कूल की स्थापना और छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला शामिल हुए। 

शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को भत्ता प्रदान करने हेतु की जा रही प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में बेरोजगारी भत्ता हेतु हितग्राहियों से एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन-पत्र मंगाये जा रहे है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 46 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है। आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। आवेदकांे के बैंक खातों का सत्यापन किया जा रहा है। बैंक खातों के सत्यापन उपरांत पात्र आवेदकों को एक मई 2023 से उनके बैंक खाते में बेरोजगारी भत्ता की राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

इसी तरह से आईटीआई उन्नयन के तहत राज्य तकनीकी संस्थानों को टेक्नोलॉजिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत 36 शासकीय आईटीआई के उन्नयन हेतु 1216.80 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसमें कार्पोरेट जगत का सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किए गए है। स्कूलों के भवनों, शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नवा रायपुर के सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है। इसके संबंध में अब तक हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल भवन का कार्य नींव स्तर तक का पूर्ण हो गया है। विद्यालय के कार्यों हेतु 49 करोड़ 52 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना के कारण खो दिया है ऐसे उन सभी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को पांच हजार रूपए प्रति विद्यार्थी तथा कक्षा 9 से 12 तक के लिए प्रति विद्यार्थी 10 हजार रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए शाला शुल्क की पूर्ति शासन द्वारा की जा रही है। बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)