February 06, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32313)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग। शौर्यपथ। नेता सत्ता में जब तक रहते हैं ईमानदार नजर आते हैं किंतु सत्ता जाते ही ईमानदारी के चोले उतरने लगते हैं और भ्रष्टाचार उजागर होता है यह कोई…

 दुर्ग / शौर्यपथ / निगम चुनाव और विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में काफी अंतर होता है निगम चुनाव के प्रत्याशी ऐसे होने चाहिए जिनकी वार्ड में दखलअंदाजी हो और गली मोहल्ले की समस्याओं से रूबरू होकर वार्ड की जनता की समस्याओं का निराकरण करें . वार्ड के प्रत्याशी चयन में जमीनी स्तर पर प्रत्याशियों की सक्रियता देखना निशांत आवश्यक होता है परंतु एक बार फिर दुर्ग नगर निगम चुनाव में प्रदेश के बड़े नेताओं की दखलंदाजी साफ नजर आ रही है जो कि कही ना कही कांग्रेस को ही नुक्सान पहुंचाएगी .
   बात करें तो वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में निगम के पूर्व सभापति राजेश यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है जबकि पूर्व में इस बार से प्रबल दावेदार के रूप में मनीष यादव के नाम की चर्चा शहर संगठन में हो रही थी परंतु शहर संगठन और अरुण वोरा की अहमियत प्रदेश स्तर के नेताओं के लिए लगभग 0 से प्रतीत हो रही है . पूर्व में राजेश यादव एक समय में संगठन के मजबूत नीव थे परंतु 15 सालों के राजनीतिक वनवास के बाद पिछले 5 साल में दुर्ग संगठन के लिए उनका कोई अहम योगदान नजर नहीं आया .वहीं पूर्व सभापति के कक्ष से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के विरोध के जो स्वर जन्मे जिसे प्रदेश स्तर के नेता भी नहीं रो सके नतीजा यह रहा की शहर के लाडले विधायक कहे जाने वाले अरुण वोरा को शहर की जनता ने ठुकरा दिया .परिणाम के बाद शहर की जनता के लाडले विधायक के रूप में अरुण वोरा का नाम मिट गया .
  आपसी गुट बाजी और पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त के कई मामले सामने आए वहीं दुर्ग संगठन की निष्क्रियता का परिणाम रहा की पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले कांग्रेसियों पर कार्यवाही तो दूर नोटिस भी जारी नहीं कर सकी .अब एक बार फिर दुर्ग कांग्रेस संगठन प्रदेश के नेताओं के सामने असहाय हो गई प्रदेश स्तर के नेताओं से राजेश यादव को लगभग हरी झंडी मिल चुकी है ऐसे में कांग्रेस की तरफ से दावेदारी करने वाले मनीष यादव अब निर्दलीय चुनावी जंग में उतरेंगे .चर्चा यह भी है कि मनीष यादव चुनाव के पहले राजेश यादव के साथ आपसी सहमति बना लेंगे परंतु इस बारे में जब शौर्यपथ समाचार पत्र ने मनीष यादव से चर्चा की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह अगर पार्टी से टिकट नहीं मिलेगी तो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे उन्होंने नामांकन फार्म भी निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लिया है मनीष यादव का कहना है कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस को इस बार से उन्होंने ही जीत दिलाई है एवं पूर्व में वह निर्दलीय पार्षद के रूप में भी इस वार्ड की सेवा कर चुके हैं पिछले चुनाव में आपसी सहमति जरूर थी परंतु वह सिर्फ एक कार्यकाल के लिए थी इस चुनाव में वह हर हाल में चुनावी मैदान में उतरेंगे ऐसे में देखना होगा कि प्रदेश के वह बड़े नेता जिन्होंने दुर्ग कांग्रेस में हस्तक्षेप किया क्या मनीष यादव को  कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से रोक पाएंगे या फिर पूर्व की आपसी सहमति का हवाला देते हुए मनीष यादव निर्दलीय चुनावी जग में उतरेंगे .बरहाल नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख में अब 5 दिन शेष हैं ऐसे में आने वाले 5 दिन काफी गहमागहमी भरे रहेंगे .

दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर निगम चुनाव में बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि कांग्रेस जिस शहरी सरकार के गुणगान करते हुए आने वाले निगम चुनाव में एक बार फिर काबिज होने की बात कर रही है इस नगर निगम चुनाव में पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के लिए पूरे शहर में कहीं भी सुरक्षित सीट नजर नहीं आ रही है पद्मनाभपुर क्षेत्र में निवासरत एवं क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 सामान्य होने के बावजूद भी इस वार्ड से धीरज बाकलीवाल चुनावी जंग से बाहर हो रहे हैं वहीं इस वार्ड से पूर्व विधायक अरुण वोरा के समर्थक राजेश शर्मा ने दावेदारी फॉर्म भर दी है परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा की यह टिकट काटकर पूर्व महापौर के करीबी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े आयुष शर्मा को चुनावी जंग में उतारने का प्रयास किया जा रहा है बता दे कि आयुष शर्मा २०१८ के विधानसभा चुनाव के बाद अचानक राजनीती से जुड़े और तात्कालिक विधायक वोरा के करीबी होने का फायदा उन्हें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मिला . राजनीति में किसी तरह की कोई खास उपलब्धि आयुष शर्मा के खाते में नहीं है शहर में निष्क्रिय संगठन के बावजूद भी कांग्रेस बड़े जोर-शोर से जीत की उम्मीद कर रही है .ऐसे में बाकलीवाल के समर्थक आयुष शर्मा की दावेदारी से राजेश शर्मा के टिकट काटने की संभावना बढ़ गई है .
  आयुष शर्मा 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व विधायक अरुण हो रहा एवं पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के चहेतों की गिनती में आने लगे वही राजेश शर्मा का विरोध वोरा बंगले के साथ-साथ बाकलीवाल खेमे में भी होने लगा इस तरह की राजनीतिक चर्चाओं के बीच जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि वोरा के समर्थक रहे राजेश शर्मा को अगर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलता तो निर्दलीय चुनावी जंग में उतरने को तैयार हैं ऐसी स्थिति में कांग्रेस को ही नुकसान होगा और कांग्रेस के खाते से यह सीट भी चली जाएगी पूर्व में भी लीलाधर पाल के साथ हुए भीतरी घात के कारण पद्मनाभपुर क्षेत्र के एक वार्ड कांग्रेस के हाथ से जा चुका है अब दूसरे वार्ड के जाने की स्थिति निर्मित हो रही है .
  सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी और अंतर कलह के कारण कांग्रेस का लगातार दुर्ग शहर में पतन होता नजर आ रहे हैं पूर्व विधायक कहीं से भी कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं वही प्रदेश संगठन भी दुर्ग कांग्रेस को पूरी तरह भुलाए बैठी है ऐसी स्थिति रहीं तो कोई बड़ी बात नहीं की आने वाले समय में कांग्रेस दुर्ग में सिर्फ नाम की ही बाकी रह जाएगी.

जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।

इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।

जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।

इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।

जगदलपुर, शौर्यपथ। छोटेआमाबाल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बडी धुमधाम से आज मनाया गया। जिसमें गाँव के पूजारी, गाँयता, पटेल ग्राम के सभी समाज के बच्चे महिलाएं प्रबुद्ध सज्जनो की उपस्तिथी में सर्व समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गाँव के माता मंदिर एकत्रित होकर सुन्दर कान्ड पाठ किये एंव भन्डारा किया गया।

 भाजपा की सूची आ जाएगी पहले कांग्रेस में अभी दावेदारों के हो रहे आवेदन जमा जमा  

दुर्ग। शौर्यपथ। संगठन में कार्य किस तरह होता है यह अब कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से सीखनी ही चाहिए नगरी निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है ऐसे में जहां दुर्ग में भाजपा प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने में चंद घंटे ही शेष होने की खबर आ रही है  वहीं कांग्रेस में प्रत्याशियों के आवेदन फार्म भी अभी तक संगठन में पूरी तरह नहीं पहुंचे वही ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कई वार्ड में वार्ड प्रभारी भी नियुक्त नहीं हुए हैं संगठन में आपसी तालमेल की कमी कितनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्ग नगर निगम चुनाव के प्रभारी विकास उपाध्याय जब दुर्ग आते हैं तो मात्र घंटे 2 घंटे में बैठक कर घंटे दो घंटे भोजन पानी में विताकर वापस चले जाते हैं परंतु वही दावेदारों की सूची अभी तक कांग्रेस में तैयार नही हुई और ना ही कई वार्ड में वार्ड प्रभारी की नियुक्ति हुई . ऐसे में कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी पर सुशासन विरोधी बात करना कहीं से भी नीति संगत प्रतीत नहीं होता .जिस कांग्रेस में स्वयं के संगठन में नीतियां सिर्फ दस्तावेजों में रह गई हैं ऐसे संगठन में कार्यकर्ताओं के भविष्य की क्या स्थिति होगी कह पाना मुश्किल है.
   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि पूर्व विधायक वोरा कितनी टिकट बाटेंगे और निर्वृतमान महापौर धीरज बकरीवाल कितनी टिकट अपने समर्थकों को दिलाएंगे प्रेस विज्ञप्तियों में एकजुटता की बात करने वाली दुर्ग कांग्रेस अपने बदहाली के इस पायदान पर खड़ी है कि सालों से ब्लॉक अध्यक्ष सहित निष्क्रियता की छाप लिए अध्यक्ष भी नहीं बदल पाई जबकि हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा और चुनाव में कांग्रेस की हार को किसी दुर्गति से कम नहीं आंका जा सकता . विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस लगभग 50000 वोटो से हरी वहीं लोकसभा में इसका आंकड़ा 70000 के ऊपर पहुंच गया ऐसे में संगठन में बैठे बड़े पदाधिकारी का उद्देश्य मात्र संगठन में पद लाभ ही निमित्त मात्र रह गया।
   ऐसा नहीं कि कांग्रेस संगठन और पार्टी पर कार्यकर्ताओं का भरोसा नहीं आज भी दुर्ग शहर में ऐसे कई कार्यकर्ता है जो कांग्रेस के लिए समर्पित है परंतु जिस प्रकार से संगठन में निष्क्रियता और संगठन के प्रमुख पदों पर मात्र चंद लोगों के सालों साल जमे रहने पर एवं कुछ पदों पर चाटुकारों का कब्जा आज दुर्ग कांग्रेस की बदहाली का आलम कह रहा है एक ओर प्रदेश संगठन और प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का जवाब जनता देगी और कांग्रेस पार्टी पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी परंतु प्रेस विज्ञप्तियों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की बातें जरूर सुहानी लगती है किंतु जमीनी हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है दुर्ग कांग्रेस का हाल इसका साक्षात उदाहरण है जहां आज भी हारे हुए प्रत्याशी अरुण वोरा की मर्जी के बिना प्रत्याशी चयन नहीं होने की बात कही जा रही है आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस प्रत्याशी की शहर में बड़ी हार हुई अब वही एक बार फिर शहर के कांग्रेसियों की उम्मीद बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा की बात करे तो भाजपा सदा ही अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देती है एवं महत्वपूर्ण पदों पर शोभित कर संगठन को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है जीवत उदाहरण एक छोटे से गांव से आए हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,जमीनी कार्यकर्ता ललित चंद्राकर ,नए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिकजिसे कई चेहरे है जो भाजपा के कार्यकर्ताओं को एक उम्मीद जगाती है कि उनके राजनीतिक करियर में भाजपा में उत्थान होगा और अच्छा काम करने पर आगे बढ़ने  की उम्मीद रहेगी जो कि कांग्रेस में कहीं भी नजर नहीं आती .
   जिस रफ़्तार से कांग्रेस चुनाव की तैयारी कर रही उसे देख ऐसा कही भी नहीं लगता कि दुर्ग कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी चुनावी जीत की तरफ बढ़ रहे है अपितु यह अच्छी बात हुई कि विधान सभा से भी ज्यादा मतों से लोकसभा में हुई हार के बाद इस चुनावी सीजन में एक बार फिर कार्यकर्ता पूर्व विधायक को घेरे नजर आ रहे है जो कही ना कही पूर्व विधायक के चेहरे की मुस्कान से झलकती है किन्तु वही यह भी याद आता है कि स्व. मोतीलाल वोरा ने कहा था " पद आते जाते रहते है किन्तु व्यक्ति को हमेशा नम्र रहना चाहिए " स्व. वोरा जी की यह बात सिर्फ दीवारों पर ही लिखी मिलती है दिलो में नहीं वरना आज दुर्ग कांग्रेस का वह हाल ना होता जो है .

     बिलापसुर  / शौर्यपथ / बिलापसुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में लगातार बैठक का दौर जारी है । आज ब्लॉक 02 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर,वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर एवं वार्ड क्रमांक 39 शहीद भगत सिंह नगर,वार्ड क्रमांक 41 स्वामी विवेकानन्द नगर तोरवा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई, ब्लॉक के महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,पर्यवेक्षक राजेश पांडे,नरेंद्र बोलर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
   वार्डों के बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों से अपील की सभी को मिलजुल कर निगम में कांग्रेस की सरकार बननी है,साथ ही भाजपा सरकार की नकामी एवं कांग्रेस की सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को भाजपा की सरकार बन्द कर रही है,इन सब मुद्दों को लेकर जनता तक पहुंचना है,शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से वार्डों में कांग्रेस के कार्यकताओं एवं वार्डवासियों का कांग्रेस के पक्ष में भारी उत्साह दिख रहा है,नगर निगम ने कांग्रेस का महापौर बनना तय है ।पर्यवेक्षक राजेश पांडे एवं नरेंद्र बोलर ने सभी प्रत्याशियों से वन टु वन चर्चा की एवं कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की आपकी की ।
 अरविंद शुक्ला ने जानकारी दी वार्ड क्रमांक 37 से 2 ,एवं वार्ड क्रमांक 38 से सिंगल,एवं वार्ड क्रमांक 39 से 6 एवं वार्ड क्रमांक 41 से 5 प्रत्याशियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट हेतु आवेदन दिया है,सभी प्रत्याशियों ने बैठक में यह संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी जिसको भी वार्ड का प्रत्याशी बनाएगी ,सभी प्रत्याशी मिलजुल कर उस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे.....

- उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री के विद्यार्थियों ने सीखी रेजिन की कला
राजनांदगांव /शौर्यपथ /अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव डॉ. उमेश देशमुख के मार्गदर्शन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रेजिन के माध्यम से सूखे फूलों से आकर्षक स्वरूप में कलाकृतियां बनाने की प्रक्रिया को बताया गया। डॉ. मेधा शाहा के निर्देशन एवं डॉ. खुशबू शर्मा के सहयोग से महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सूखे फूलों को रेजिन के माध्यम से पेपरवेट, पेंडेंट, ट्रे और की चेन जैसे उत्पादों को बनाकर तैयार करने की प्रक्रिया को सीखाया गया। गुलाब, गेंदा और सेवंती जैसे सूखे फूलों एवं पत्तियों से बने खूबसूरत उत्पादों में फूलों की विविध मोहक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। कई तरह की डिजाइन एवं कलाकृति एवं उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
यह कला विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक कक्ष में बहुत असरदार साबित होगी। बच्चों ने इसमें अपना हुनर प्रदर्शित किया। इससे छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने कार्यालय व समय किए गए हैं निर्धारित
बालोद/शौर्यपथ /जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु आज से नाम निर्देशन की कार्यवाही नगरीय निकायों में शुरू हो गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक (25 जनवरी 2025 एवं 26 जनवरी 2025 सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) नाम निर्देशन की कार्यवाही की जा रही है। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 दोपहर 03 बजे तक नियत है। नाम निर्देशन पत्रो की सवींक्षा जाँच 29 जनवरी 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 दोपहर 03 बजे तक नियत है एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीको का आबंटन 31 जनवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया जाएगा।
नाम निर्देशन हेतु जिले के नगरीय निकायों में स्थान का निर्धारण किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद निर्धारित है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी दल्लीराजहरा, नगर पंचायत गुरूर के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय नगर पंचायत गुरूर, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही, नगर पंचायत अर्जुन्दा के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार अर्जुन्दा, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा, नगर पंचायत डौण्डी के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी, नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु कार्यालय नगर पंचायत चिखलाकसा निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यालयों में रसीद काउण्टर, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काउण्टर बनाया गया है साथ ही मतदाता सूची का अवलोकन हेतु काउण्डर लगा है। नाम निर्देशन पत्र हेतु जमानत राशि पार्षद के लिए 1000 रूपए एवं अध्यक्ष के लिए 10000 रूपए है । जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत छूट है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन का समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु मतदान 11 फरवरी 2025 को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)