November 22, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

कवर्धा / शौर्यपथ /

कवर्धा  शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा ने बताया कि परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामि: स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के उत्तराधिकारी परम पुज्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 14 जून को मध्यान्ह 2 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर, जिला - नरसिंगपुर से बोड़ला (कबीरधाम) हेतु सड़क मार्ग से प्रस्थान व्हाया (झोतेश्वर, धुमा, कहानी, घसौर, महराजपुर (मंडला), बिछिया, चिल्फी, बोड़ला) शाम 7 बजे बोड़ला आगमन रात्रि विश्राम श्री लोकेश केशरवानी के निवास बोडला में करेंगे ।

15 जून को प्रात: दर्शन, दीक्षा पश्चात् मध्यान्ह 12 बजे, भोरमदेव हेतु प्रस्थान भोरमदेव मंदिर में पुजन अभिषेक पश्चात् 1:30 बजे भोरमदेव से ग्राम - नेऊरगांव (खुर्द) हेतु प्रस्थान। ग्राम - नेऊरगांव में नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में दर्शन पश्चात् श्री चिंताराम चंद्रवंशी (यजमान) के निवास में पादुका पुजन धर्मसभा को संबोधित कर शाम 4 बजे, ग्राम - नेऊरगांव (खुर्द) से जबलपुर हेतु प्रस्थान। रात्रि विश्राम बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर जबलपुर में। प्रवास में रहेंगे अत: अधिक से अधिक संख्या में सभी सनातनी हिन्दू भाई पूज्य स्वामि: जी के दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु समयानुसार पहुंचे

जगदलपुर / शौर्यपथ /

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान बस्तर विकासखण्ड में पूर्व में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उप अभियंता के विरुद्ध मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा, गरुआ, घुरवा, बाड़ी सहित सीएसआर, विशेष केन्द्रीय सहायता, 15वें वित्त, समग्र विका आदि योजनाओं के तहत संचालित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में अनुपस्थित बास्तानार के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने और विभागीय जांच के निर्देश दिए गए। दरभा विकासखण्ड के काटाकांदा के सचिव तथा तत्कालीन सरपंच के द्वारा बिना कार्य के राशि आहरण करने के मामले में वसूली के साथ ही कानूनी कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही कार्य की धीमी गति को देखते हुए लोहण्डीगुड़ा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

बैठक में सभी गौठानों में गोबर खरीदी और खाद निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा गया कि जिन गौठानों में पानी के अभाव में खाद निर्माण नहीं होने के कारण गोबर खरीदी नहीं हो रही है, वहां नलकूप खनन करवाया जाए। पानी का स्त्रोत नहीं मिलने पर निकटतम स्त्रोत से पानी की आपूर्ति के लिए पाईप लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी आवर्ती चराई में ग्राम गौठान समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। गौठानों की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। गौठानों में मुर्गी शेड, बकरी शेड, स्वसहायता समूह के सदस्यों के लिए शेड, अमृत सरोवर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पंचायतों में वाटर हार्वेस्टिंग, मॉडल शौचालय तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा भी की गई और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कवर्धा / शौर्यपथ /

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सोमवार को तरेगांव जंगल में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तरेगांव जंगल से आपपास गांव के लगभग 186 से युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया। मौके पर 64 युवाओं को लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकाल कर दिया गया। परिवहन मंत्री श्री अकबर ने लर्निंग लाइसेंस शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। उन्होंने यहां पर युवाओं से चर्चा भी की। लाइसेंस बनाने आए युवाओं ने इस शिविर के लिए मंत्री श्री अकबर तथा कलेक्टर श्री रमेश शर्मा के प्रति आभार जताया। युवाओं ने कहा कि गांव घर मे ही लर्निंग लाइसेंस बन जाने से सभी युवा बहुत खुश है। युवाओं के समय और धन दोनो की बचत हुई है। युवाओं का कहना है कि समय-समय पर वनांचल क्षेत्र के बड़े गांवों में भी सेक्टर के हिसाब से लर्निग लाइसेंस शिविर लगानी चाहिए। लाइसेंस बनने से मोटर सायकल, ट्रेक्टर, कार और अन्य वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन से जुडे स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलते है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि आज के शिविर में 186 आवेदन ऑनलाईन भरा गया। वनांचल क्षेत्र में इंटरनेट सर्वर धीमा होने के कारण से 64 आवेदक को लर्निग लाइसेंस दिया गया। शेष आवेदक को बुधवार 15 जून को जनपद कार्यालय बोड़ला में बायोमेट्रिक फोटो करके एवं प्रिंट करके दिया जायेगा।

कोंडागांव / शौर्यपथ /

कोंडागांव से दिनांक 13/06/22, दिन सोमवार, स्थान - माटीकला बोर्ड - पंडरी रायपुर। पहूंच कर सर्व कुम्हार समाज द्वारा माटीकला बोर्ड के उदासीन रवैये व कागजी योजनाओं के सम्बंध में अपने प्रश्नों का प्रति उत्तर लेने हेतु कुम्हारों के बोर्ड आगमन की सूचना पूर्व में ही माटीकला बोर्ड संचालक सदस्यों एवं बालम चक्रधारी (अध्यक्ष - माटीकला बोर्ड) को अवगत कराई गई थी।

परन्तु तय तिथि पर माटीकला बोर्ड संचालक सदस्यों एवं बोर्ड अध्यक्ष की अनुपस्थिति देखने को मिली। सम्भवत: उक्त पदाधिकारी गणो को कुम्हारों के जागरूक होने एवं अपने अधिकारों से जुड़े प्रश्नों का जवाब नहीं होना भयभीत होना भी हो सकता है। अन्यथा इस तरह से बोर्ड के सभी अधिकारियों की अनुपस्थिति हमे क्या संदेश देती है।

कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमान - होरी लाल चक्रधारी, प्रदेश मार्गदर्शक - सर्व कुम्हार समाज छ ग। एवं पूर्व माटीकला बोर्ड सदस्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान वरुण चक्रधारी (प्रदेश उपाध्यक्ष - गरियाबंद), कु. मीना चक्रधारी (प्रदेश उपाध्यक्ष - महिला प्रकोष्ठ), ओमप्रकाश कुम्भकार (प्रदेश संयोजक - दुर्ग), शिव कुमार पाडे(प्रदेश सचिव - महासमुंद), गगन कुम्भकार( ), नुरेन्द्र कुम्हार(पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष - रायपुर) राजेन्द्र पाडे (रायपुर संभाग अध्यक्ष - गरियाबंद ), कुमार चक्रधारी (जिला अध्यक्ष - महासमुंद), (कोंडागांव जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार कुंभकार) (बस्तर संभाग सभी पदाधिकारी) राहुल प्रजापति(ब्लॉक अध्यक्ष - आरंग, रायपुर) एवं समाज के बहुत से जिलों के कुम्हार बन्धुगणो की उपस्थिति दर्ज कराई गई।

राजनांदगांव/शौर्यपथ /

सर्वसुविधा से लैस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बच्चों के शाला प्रवेशोत्सव के लिए तैयार है। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 10 हजार 362 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। सभी स्कूल नए कलेवर में तैयार है। इन स्कूलों के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों का रूझान बढ़ा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंंने स्कूल खुलने के पहले प्राचार्यों को सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हो गई है। लाईब्रेरी, लैब, आधुनिक उपकरण एवं साज-सज्जा से परिपूर्ण है।
स्वामी आत्मानंद योजना के अंतर्गत जिले के 9 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं एक हिन्दी माध्यम स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इन स्कूलों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी अध्ययनरत है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अम्बागढ़ चौकी में कुल 963, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में कुल 1245, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव में कुल 1029, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुईखदान में कुल 1700, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में कुल 1033, स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में कुल 946, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोहला में कुल 938, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मानपुर में कुल 746, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कुल 984, महंत राजा बलराम दास शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्मय विद्यालय राजनांदगांव में कुल 778 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर, परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन श्रीमती रश्मि सिंह, सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन सहित सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

नवागढ़ /शौर्यपथ/

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव 77 वा नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2021- 22 के दीक्षांत सम्मान समारोह में नवागढ़ ब्लाक के होनहार युवा पुलिस आरक्षक मोहम्मद जुनैद खान पिता रशीद खान को राजनांदगांव पीटीएस में सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा एवं एसपी राजनांदगांव इरफानुल शेख व अन्य अधिकारियों के द्वारा चेक, मेडल कप व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस सम्मान से नवागढ़ शहर में खुशी की लहर है।

सम्मान पर शहर के इमाम तुफैल रजा,मुतवल्ली सज्जाक क़ुरैशी, सदर हनीफ खान, इस्माइल खान , जियाउल खान, जलील खान,जिब्राइल खान, महबूब खान, लतीफ खान,नवाब खान,हीरू खान,रउफ खान,राजा खान, बशीर खान, अड्डू खान, फिरोज खान,कादर खान, डागा खान,जाहिद अली,जुनैद खान,मोहसिन खान व अन्य ने ख़ुशी जाहिर की है।

उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ /

कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा ने आज विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक लेकर जिले में सामाजिक सौहाद्र्र बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि कांकेर शांति प्रिय जिला है, जिसे बनाया रखा जावे। बाहर की घटनाओं का प्रभाव कांकेर जिले में न पडऩे देवे। सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी न की जावे। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है तथा जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया में सामाजिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाली पोस्ट करेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्टर  चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने समाज के लोगों की बैठक लेकर समझाईश दे। कोई भी व्यक्ति समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास न करें। किसी की भावनाओं को आहत न किया जावे। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई जावे। जिला एवं पुलिस प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा। किराये में मकान देने वाले मकान मालिकों से अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाना में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की अपील भी उनके द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन बघेल, कांकेर एसडीएम व एसडीओपी तथा विभिन्न समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

रायपुर / शौर्यपथ /

छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष श्री विवेक ढांड ने बैंकर्स, चार्टड एकाउन्टेड तथा बिल्डर्स की बैठक ली। राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री ढांड ने कहा कि बैंक उन्हीं हाउसिंग प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से ऋण प्रदान करें जो रेरा द्वारा पंजीकृत हो। साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को भी रेरा में पंजीकृत संपत्तियों को आसानी से तथा प्राथमिकता से ऋण प्रदान करें ताकि अपंजीकृत प्रोजेक्ट से आम उपभोक्ता बचे। ऐसे अपंजीकृत प्रोजेक्ट में निवेश करना जोखिम भरा होता है।

 ढांड ने रेरा एक्ट के महत्व एवं क्रियान्वयन को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे देश में रियल स्टेट सेक्टर में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है इसका देश के जीडीपी में 6 प्रतिशत का योगदान था आने वाले 6-7 वर्षों में यह योगदान 10 प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने कहा रेरा के गठन के पहले छत्तीसगढ़ के रियल स्टेट सेक्टर में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की कमी थी परन्तु इसके गठन के पश्चात उत्तरदायित्व में वृद्धि हुई है। केन्द्र सरकार और मानवीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रियल स्टेट सेक्टर को नियमित करने की आवश्यकता समझी गई इससे ही रेेरा एक्ट का जन्म हुआ।

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में आम लोगों की आय बढऩे से हाउसिंग सेक्टर में भी वृद्धि होगी। रेरा ने रियल स्टेट सेक्टर को नियमित करने का कार्य किया है जिससे ग्राहकों और निवेशकों को कोई परेशानी न हो। इससे इस क्षेत्र में पारदर्शिता आई है। रियल स्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आने से निजी क्षेत्रों में विश्वसनीयता बढ़ी है, इससे उपभोक्ता प्राइवेट बिल्डर्स के साथ-साथ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रूचि दिखा रहे है।

श्री ढांड ने कहा इस बार छत्तीसगढ़ सरकार रियल स्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। जमीन की गाइडलाइन पिछले तीन वर्षों से नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि रेरा हर हाउसिंग प्रोजेक्ट पर बारीकी से नजर रखता है जिससे उपभोक्ता की रूचि हाउसिंग बोर्ड और निजी क्षेत्र के प्रोजेक्ट पर बनी रहे। रेरा द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट गुणवत्ता मानक के रूप में माने जाते है। श्री ढांड ने कहा उपभोक्ताओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। अभी तक 1496 शिकायतों का निवारण हो चुका है। रेरा डिजिग्नेटेड अकाउंट के माध्यम से हर प्रोजेक्ट पर नजर रखी जाती है। बैंकर्स और सीए की मदद से सुनिश्चित किया जाता है कि जो पैसा रेरा डिजिग्नेटेड अकाउंट में स्थानांतरित किया गया है वो सिर्फ प्रोजेक्ट के कार्यों के लिए ही उपयोग हो।

रायपुर/ शौर्यपथ /

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने इसे उनकी सत्ता हाथ से जाने की खीझ बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार हाथ से जाने के बाद रमन सिंह की खीझ अनेकों बार प्रदर्शित हुई है। जब से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व रमन सिंह की उपेक्षा शुरू कर दिया है उनमें बौखलाहट भी झलकने लगी है। रमन सिंह अपने 15 साल की सरकार की नाकामियों को गिना कर अपनी नाकामियों का ठीकरा कांग्रेस सरकार पर फोडऩे की कोशिश में लगे है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार हर वर्ग के हित में न सिर्फ योजना बना रही उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी हो रहा, जिसके कारण राज्य के किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हर वर्ग का विकास हुआ है। रमन सिंह के 15 साल के राज में छत्तीसगढ़ में माफियावाद, कमीशनखोरी हावी थी इसीलिये उन्हें अभी भी कमीशनखोरी के सपने आते है। भूपेश सरकार पर रमन सिंह एंड कंपनी आज तक 1 रू. का भी भ्रष्टाचार का प्रमाणिक आरोप नहीं लगा पाये है। यह कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 साल तक आउट सोर्सिंग कर के राज्य के बड़े पदों से लेकर सामान्य नौकरियों तक में राज्य के बाहर के लोगों को उपकृत करने वाले रमन सिंह को आज राज्य के लोगों के लिये घडिय़ाली आंसू बहा रहे राज्यसभा राजनैतिक दल अपने राजनैतिक जरूरतों के हिसाब से प्रदेश के बाहर से भी उम्मीदवार भेजते है। भाजपा ने 10 उम्मीदवार दूसरे प्रदेशों से भेजे है। रमन सिंह ने तो 15 साल तक पूरे छत्तीसगढ़ को दूसरे प्रदेश वालों के हवाले कर दिया था। अमन सिंह, शिवराज सिंह का तांडव छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अध्यक्ष जैसे पदों की नियुक्तियों को लोग अभी भूले नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान अपने दल की सांगठनिक जिम्मेदारी सौपता है तो यह उनकी काबिलियत है। रमन सिंह को भाजपा उपेक्षित कर रही है तो इसके लिये भूपेश बघेल पर आरोप लगाने से पहले रमन सिंह खुद मंथन करें कि ऐसा क्यों हो रहा? उनके किन कारनामों के कारण उनका खुद का दल उन पर भरोसा नहीं कर रहा? दरअसल भाजपा नेतृत्व को भय सताता है कि रमन सिंह को दूसरे प्रदेश में सांगठनिक जवाबदारी दी गयी तो लोग अगस्ता हेलीकाप्टर घोटाला, नान घोटाला, अंतागढ़ कांड, डीकेएस घोटाला, जीरम कांड की सच्चाई पूछेंगे इसीलिये भाजपा नेतृत्व रमन सिंह से दूरी बना कर रखता है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह उर्वरक संकट पर झूठ बोलने के बजाय केंद्र को पत्र लिखने का साहस दिखायें कि केंद्र, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मांगे गये खाद की समय पर आपूर्ति करें। रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के किसानों से माफी मांगनी चाहिये, कि उन्हांने 15 सालों तक किसानों का शोषण किया, झूठ बोलकर वोट हासिल किया, बोनस नहीं दिया, धान की कीमत 2100 नहीं दिया, 2003 में आदिवासी परिवार से एक को नौकरी और हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध वाली गाय देने का वायदा रमन सिंह ने 15 पूरा नहीं किया, आज रमन सिंह को विपक्ष में आने के बाद फिर से किसानों, आदिवासियों की याद आ रही ताकि घडिय़ाली आंसू बहा कर सत्ता हथिया सके। जनता रमन और भाजपा की चाल को समझ चुकी है अब भुलावे में नहीं आने वाली।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने सिपहसलार ओपी की झूठे कारनामों की पोल खुलने पर रमन सिंह को कोरबा में धनबाद नगर आ रहा है तो इसके लिये रमन सिंह को मोदी सरकार से शिकायत करनी चाहिये। कोयला खदानों की सुरक्षा का दायित्व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का है और कोयला खदानों का प्रबंधन कोल इंडिया और उससे संबंधित कंपनियों का है। यदि वहां पर कुछ गड़बड़ी है तो उसकी जवाबदार केंद्र की मोदी सरकार है, रमन सिंह को ओपी चौधरी से पूछ कर बताना चाहिये कि उनके द्वारा पोस्ट किया वीडियों कब का है?

रायपुर / शौर्यपथ /

राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज राजभवन में प्रदेश के सभी जिलों से आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं रेडक्रास सोसायटी को सहयोग देने वाली 60 स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की वेबसाईट का शुभारंभ एवं त्रैमासिक पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा बीजापुर जिले के लिए एक एम्बुलेंस भी प्रदान किया गया।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह अत्यंत पुण्य का कार्य है। रक्तदान के जरिए एक व्यक्ति दूसरों को नई जिंदगी देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं और इस नेक कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करें। आप रक्तदान कर न केवल उस मरीज की जान बचाते हैं बल्कि उस मरीज के परिवार को भी नया जीवन देते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के जीवन से बहुत सारे लोगों का जीवन और उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। उन्होंने रक्तदाताओं एवं रक्तदान से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को अपने परिसर में कैम्प लगाकर सभी विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण कर उनके रक्त समूह एवं टेलीफोन नंबर की एक समग्र सूची बनाना चाहिए, जिससे रेडक्रॉस को एवं जरूरतमंदों को आवश्यकता पडऩे पर तत्काल खून उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आज भी इस दिशा में जनजागरूकता की कमी है और दूरदराज के इलाकों में खून की जरूरत पडऩे पर लोगों को भटकना पड़ता है। सुश्री उइके ने प्रदेश की स्वयंसेवी संस्थाओं की सराहना की और कहा कि प्रदेश के सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने के कार्य किये जाने चाहिए।
सुश्री उइके ने कहा कि आधुनिक विज्ञान ने काफी तरक्की की है, लेकिन आज तक विज्ञान के द्वारा न तो मानव रक्त का विकास किया जा सका है न ही इसका किसी प्रकार का कोई विकल्प तैयार किया जा सका है। जब भी खून की जरुरत पड़ती है इसे मानव शरीर से ही प्राप्त करना पड़ता है। रक्त हमारे शरीर का एक ऐसा तत्व है जिसका जीवनकाल 90 दिनों का ही होता है और इसके उपरांत यह शरीर में नया बनना प्रारंभ हो जाता है। इसके नष्ट होने से पहले किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए दान देने वाले आप सभी रक्तदाता धन्य हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी अधिकाधिक मात्रा में रक्त के एक भाग प्लाज्मा की जरूरत पड़ी थी। तब भी इसकी जरूरत के लिए लोगों से इसके दान की अपील की गई थी। राज्य में जरूरतमंद मरीजों को रक्त की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि आप जैसे रक्तदाताओं एवं रक्तदान के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं से प्रभावित होकर अधिक से अधिक संख्या में लोग जागरुक हों और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में इलाज के लिए मरीजों को हर साल करीब 3 लाख यूनिट खून की आवश्यकता होती है परंतु राज्य के ब्लड बैंकों से लगभग 30 प्रतिशत ही पूर्ति हो पाती है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा के कार्यों की सराहना की और कहा कि रेडक्रॉस ब्लड सेंटर रक्त की उपलब्धता के लिए निरंतर अपना योगदान दे रहा है। रेडक्रॉस ब्लड सेंटर रक्त के बदले रक्त की मांग नहीं करता है, और ना ही कोई अतिरिक्त चार्ज लेता है। रेडक्रॉस का मरीजों के लिए किया जा रहा यह कार्य निश्चय ही सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोगों के सहयोग और संस्थाओं के प्रयास से राज्य के प्रत्येक जिले में रेडक्रॉस के एक आधुनिक ब्लड सेंटर की स्थापना की जा सकेगी, ताकि लोगों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों के कुलपति, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)