November 22, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

दुर्ग/शौर्यपथ /

छ.ग.उत्कल समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एवं नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल से सौजन्य भेंट कर समाज के लोगों के हित में विविध मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में प्रमुख विषय जाति प्रमाण पत्र एवं आवास, प्रधानमंत्री आवास को लेकर था। समाजहित में दोनों विषयों पर माननीय विधायक महोदय एवं महापौर जी ने समस्या के समाधान हेतु अपनी सहमति व्यक्त की है।
विदित हो कि नगर निगम भिलाई विधानसभा भिलाई, वैशाली नगर क्षेत्र में उत्कल समाज के लोग बड़ी संख्या में निवासरत हैं। ज्यादातर लोग अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से हैं। समाज के 90 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापनरत हैं। इनके षिक्षा, प्रषिक्षण रोजगार हेतु जाति प्रमाण पत्र आवष्यक है। इसके लिए दुर्ग की तरह भिलाई में भी षिविर लगाए जाने पर समाज ने आग्रह किया। जिस पर माननीय विधायक एवं महापौर जी ने सहमति व्यक्त कर दी हैं। एक बहुत बड़ी समस्या आवास की है। सेक्टर एरिया में समाज के लोग काफी लम्बी अवधि से निवासरत हैं, इनका स्वयं का कोई मकान नहीं हैं। शासन द्वारा आवास दिये जाने का प्रमुख शर्त आवास न हो, इस स्थिति में लम्बी अवधि से निवास के समर्थन में किरायानामा, प्रस्तुत करना होता हैं, जो इनके पास संभव नहीं है। दुसरा जिनका कच्चा मकान या झोपड़ी होने पर नियमानुसार उन्हें आवासीय पट्टा शासन द्वारा प्रदान किया जाता है, ऐसे पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जाना है।
भिलाई में सर्वेन्ट रूम में ही रहकर व उनके आस-पास अनेक लोग अपना जीवन गुजार दिये, तथा आज भी निवासरत हैं। इनका स्वयं का आवास/प्रधानमंत्री आवास नहीं है। ऐसी विकट स्थिति में छत्तीसगढ़ उत्कल समाज ने विधायक एवं महापौर से सेक्टर एरिया में ही इन्हें आवास दिये जाने हेतु निवेदन की है। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव व महापौर नीरज पाल ने भी अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की हैं, तथा कार्य करने की जानकारी समाज को दी हैं।
बैठक के दौरान महापौर नीरज पाल ने स्वयं कई विषयों पर अपना मार्गदर्षन दिये व यथेष्ठ सहयोग हेतु दृढ़ संकल्पित बताये। शिविर व विविध विषयों पर रूपरेखा तथा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर समाज प्रमुख वकील तान्डी व पूर्व अहिवारा विधानसभा प्रत्याषी ओनी कुमार,मीडिया के उमेष पासवान सहित समाज के विभीषण दीप, सुन्दरजय तान्डी, ठाकुर निहाल, मधु हरपाल, नकुल नाग, उत्तर ताण्डी,पीयूष टण्डन, नीरज,राम बाबू किसन जाल व अन्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ /

घुमका ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के त्याग, तपस्या एवं बलिदान पर विचार रखे गए। कांग्रेस के इतिहास, बलिदान एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तृत प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बताया गया। युवा कांग्रेस के तरफ स+े विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, ब्लॉक युवा अध्यक्ष गंभीर साहू, रमाकांत साहू, उपाध्यक्ष मिथलेश चंद्रवंशी, राजेश सान, अमित राजपूत, अमन दुबे सहित युवाओं ने अपने वक्तव्य रखे। सभी में एक स्वर से कहा कि आज भूपेश-भुनेश्वर बघेल की सरकार युवाओं के लिए अच्छा काम कर रही है। मान-सम्मान दे रही है, सभी ने 2023 पुन: भूपेश-भुनेश्वर बघेल की सरकार बनने की बात कही। विधायक बघेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवा देश के निर्माता है। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किये है। आप सभी के बदौलत 2023 में पुन: सरकार बनने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के युवाओं की उपस्थिति रही।

 बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ /

भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संभवत: वे ऐसा मानते हैं कि देश के संविधान और तमाम व्यवस्थाओं से गांधी परिवार और उनके चाटुकार परे हैं! क्या गांधी परिवार कानून से ऊपर है जो उसे न्यायालय के आदेश पर जारी जांच पड़ताल में भ्रष्टाचार के मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर लोकतंत्र खतरे में जान पड़ रहा है। क्या कांग्रेस के लोग वह सब करने की आजादी चाहते हैं, जो दिल्ली के मौजूदा हालात के मद्देनजर नहीं दी जा सकती। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन, जुलूस के लिए पूर्व अनुमति का भूपेश एक्ट लागू किये हुए हैं और दिल्ली में ईडी के दफ्तर के सामने फौज फाटे के साथ हंगामा मचाकर अराजकता फैलाने को कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार समझ रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय क्या वे कहीं भी मीडिया से बात करें। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है लेकिन भूपेश बघेल मजमा क्यों लगाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वाले बघेल दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की गंभीरता को दरकिनार कर रहे हैं तो यह किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।

महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल हर मामले में दोहरा मापदंड अपनाने के आदी हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ में अलग संवैधानिक व्यवस्था है और गांधी परिवार के लिए अलग संवैधानिक व्यवस्था है। ऐसा क्यों? वे यहां कोयला चोरी उजागर करने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने वाले ओपी चौधरी के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर कहते हैं कि जानकार होते हुए अपराध किया है। जबकि छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना देने वाले बघेल के सुर दिल्ली में बदल जाते हैं। वहां चाहते हैं कि 50 लाख देकर 2000 करोड़ की नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने के भ्रष्टाचार के मामले में ईडी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ तक न करे। यह जनता का नहीं संपत्ति की बंदरबांट का मामला है। आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला है। ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कांग्रेस जा चुकी है। जिसे भूपेश बघेल जनता की आवाज दबाना बता रहे हैं वह विशुद्ध भ्रष्टाचार का मामला है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल दिल्ली में पराक्रम दिखा रहे हैं। जनता तो यही चाहती है कि भ्रष्टाचार का अंत हो, भ्रष्टाचार करने वाले दंडित हों। महामंत्री दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल अपनों पर करम और गैरों पे सितम की जो राजनीति कर रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि उसका मुख्यमंत्री किस प्रकार भ्रष्टाचार के समर्थन में छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहा है।

 

उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ /

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी ने चारामा तहसील के ग्राम गिधाली में आज आयोजित कार्यक्रम में शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, ऐसे वीर सपूत पर हमें गर्व है। उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किये गये हमले में अपने प्राणों की आहूति दी थी। मैं उनके माता-पिता को नमन करता हॅू। सभी इंसान को इस दुनिया से एक न एक दिन जाना है, लेकिन जो देश सेवा करते हुए अपना बलिदान दें, वे महान होते हैं। शहीद गणेश कुंजाम ने अपने परिवार, अपने गांव और इस जिले का नाम रोशन किया है। श्री मण्डावी ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम गिधाली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये तथा गिधाली के नाकापारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा किया। उक्त दोनों भवन शहीद गणेश कुंजाम के नाम पर होगा। इसके अलावा ग्राम गिधाली में 100-100 मीटर के दो सी.सी. रोड भी बनवाने की घोषणा श्री मण्डावी के द्वारा किया गया।

शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के डायरेक्टर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा व्ही.एस.एम. ने कहा कि ''एक सैनिक का धर्म है सबसे पहले देश, परिवार और कुटुम्ब से पहले देशÓÓ इसी को चरितार्थ करते हुए शहीद गणेश कुंजाम ने देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है। युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लें। उनके मार्ग पर चलते हुए हम ऐसा कार्य करें, जिससे हमारे गांव और हमारे देश का नाम रोशन हो। मुझे गर्व है कि मैं शहीद गणेश कुंजाम के प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर उपस्थित हॅू।

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश हमेशा सर्वोपरि होता है, हम सभी ऐसा कार्य करें, जिससे देश की अखंडता और सम्प्रभुता बनी रहे तथा हमेशा अमन-चैन कायम रहे। उन्होंने कांकेर जिला पुलिस की ओर से शहीद गणेश कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांकेर पुलिस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी है।

कार्यक्रम को गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नवली मीना मण्डावी, ठाकुर राम कश्यप, जनपद सदस्य सत्कार पटेल, भूतपूर्व सैनिक एवं तहसीलदार कांकेर श्री आनंद नेताम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उदय कुमार टी., तहसीलदार चारामा एच.आर. नायक, सैनिक कल्याण संयोजक सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, शहीद गणेश कुंजाम के माता-पिता इतवारू राम कुंजाम एवं श्रीमती जागेश्वरी कुंजाम, ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के सरपंच बीरेन्द्र मण्डावी, सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित नारायण गोटी सहित भूतपूर्व सैनिक, एनएनसी कैडेट एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 कांकेर / शौर्यपथ /

भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मण्डल अध्यक्ष घनेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमें भी गिरफ़्तार करो के नारे के साथ युवा मोर्चा कांकेर ने भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री व युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी पूर्व कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के विरुद्ध कांग्रेस सरकार ने कोयला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने पर एफआईआर दर्ज किया है । युवा मोर्चा ने एफआईआर का विरोध करते कहा कि ये कैसी शासन प्रणाली है जिसमें किसी अपराध को शासन के सामने उजागर करने वाले के खिलाफ ही अपराध दर्ज किया जा रहा है , जबकि व्हीसीलब्लोवर को कानूनन सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए । इस एफआईआर से स्पष्ट है कि भुपेश सरकार प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने, उनकी दलाली करने में लगी हुई है । ऐसी अनैतिक सरकार के इस कृत्य का विरोध करने व ओपी चौधरी के समर्थन में युवा मोर्चा कांकेर भी उसी विडीओ को वायरल करते हुए ओ पी चौधरी का मुखौटा लगाकर थाना जाकर हमें भी गिरफ़्तार करो नारा लगाकर विरोध दर्ज कराया ।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जि़ला प्रभारी कांकेर देवेंद्र भाऊँ, विरेंद्र श्रीवास्तव, युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी भूपेन्द्र नाग ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक खटवानी, गिरधर यादव, प्रियांशु ठाकुर ,आरोही यादव, रोशनी ,अंजु नेगी आदि उपस्थित रहे ।

दंतेवाडा / शौर्यपथ /

मंगलवार को वाहन चेकिंग दौरान फरेस्ट नाका कुआकोंडा में एक संदिग्ध वाहन बिना नंबर प्लेट का सिल्वर कलर का हिरो माईस्ट्रो स्कूटी में सवार तिलक नाग द्वारा अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई का परिवहन करते हुए बचेली की ओर जाते हुए पाये जाने पर दंतेवाडा पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई जिसमें 6766 नग नशीली दवाईया एवं एक नग मोटर सायकल कुल कीमती 58356 रूपये जप्त कर थाना कुआकोण्डा में 33/2022 धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट विवेचना में लिया गया
आरोपी से पुछताछ पर उक्त माल को बचेली निवासी सुभम अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल के द्वारा पैसा देकर मलकानगिरी से मंगवाना बताया। जो कि पूर्व में भी नशीली पदार्थ के परिवहन में शामिल रहा जिस पर तिलक नाग पिता दिलीप नाग, सुभम अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाडा सिध्दार्थ तिवारी के निर्देश पर विगत दिनो अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध शराब एवं नशीली दवाईयो अंकुश लगाने हेतु लगातार जाँच एवं कार्यवाही की जा रही है . उक्त कार्यवाही इसी तारतम्य में कुआकोण्डा पुलिस कि तरफ से की गयी .

राजनांदगांव / शौर्यपथ /

जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों के माध्यम से आयोजित ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सप्ताह में 6600 लोगों को टेलीकंसल्टेशन का लाभ दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों को उनके समीपस्थ स्थल में ही चिकित्सक एवं विषय विशेषज्ञों के जरिए टेलीकंसल्टेशन सुविधा से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि कोई मरीज यदि शहर आकर परामर्श लेने में असहज हैं वह अपने गांव के निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपस्थित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों-विशेषज्ञों से टेलीकंसल्टेशन का लाभ ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर 6 से 11 जून तक टेलीकंसल्टेशन सप्ताह मनाया गया। इस बीच विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से जिले में वनांचल एवं ग्राम अंचल के 6600 ग्रामीणों को उनके समीपस्थ स्थल में ही चिकित्सक एवं विषय विशेषज्ञों से टेलीकंसल्टेशन सुविधा दी गई। ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सुविधा का प्रचार-प्रसार होने से प्रतिदिन टेलीकंसल्टेशन की संख्या निरंतर बढ़ती गई। इस विशेष कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को परामर्श एवं ऑनलाइन टेलीकंसल्टेशन का लाभ दिया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में 165 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सीधे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कॉल कर टेलीमेडिसिन कर गर्भवती महिलाओं को परामर्श, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श, मानसिक रोग संबंधी परामर्शए मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा परामर्श, सामान्य बीमारियों हेतु परामर्श, शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श, दांत की बीमारियों हेतु परामर्श समेत अन्य कई प्रकार की बीमारियों का परामर्श विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारियों एवं द्वारा दिया गया। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला राजनांदगांव के द्वारा क्षेत्र के मरीजों को सहजता से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए टेलीकंसल्टेशन सप्ताह आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श आदि सेवाएं प्रदान की गई। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन की गतिविधि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में निरंतर जारी रहेगी। मरीजों की के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा तथा नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि ग्रामीण अपने नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पंजीयन कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों से परामर्श सेवा का लाभ एवं आवश्यक दवाइयां ले सकते हैं।

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 16 जून को दोपहर 1.30 बजे अपने निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का प्रदेश के चयनित मुख्य स्कूलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बटन दबाकर नक्सल प्रभावित चार जिलों- सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में बंद पड़े 260 स्कूलों को फिर से शुरू करेंगे। इन स्कूलों से 11 हजार 13 बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा। बीजापुर जिले में सबसे अधिक 158, सुकमा जिले में 97, नारायणपुर जिले में 4 और दंतेवाड़ा जिले में एक बंद स्कूल फिर से खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी आत्मानंद के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल इस मौके पर पुन: खोले जा रहे स्कूलों के पालकों और बच्चों से ऑनलाइन सीधा संवाद करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और बीजापुर के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा भी कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों का स्वागत और पुस्तक वितरण करेंगे।

निगम प्रशासन, राजस्व विभाग व टाउन एवं कंट्री प्लान के द्वारा अवैध प्लाटिंग को हटाने की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग / शौर्यपथ /

नगर पालिक निगम दुर्ग , राजस्व विभाग दुर्ग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान दुर्ग द्वारा लंबे समय से कर रहे अवैध प्लाटिंग पर जे0सी0बी0 चलाकर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही आज तड़के की गयी । निगम प्रशासन ने राजस्व विभाग दुर्ग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान दुर्ग के साथ अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्य योजना तैयार की थी । निगम आयुक्त एवम एसडीएम ने अभियान के प्रारंभ में सुबह ही भवन अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी को अपने पूरे अमले के साथ निगम कार्यालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया था । तद्उपरांत पूरा निगम का अमला सुबह 8:30 बजे निगम कार्यालय में उपस्थित हो गया था निगम आयुक्त एस0डी0एम0 एवं टाउन एवं कंट्री प्लान एवम पुलिस प्रशासन द्वारा सांमजस्य बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य की शुरूवात की गई । अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही को आज सुबह इन अधिकारियों की मार्ग दर्शन में तहसीलदार, नगर निगम के भवन अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण प्रभारी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मोहन नगर थाना प्रभारी, एवं दुर्ग थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे । महिला पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रही । निगम आयुक्त के अनुसार लगभग पचास एकड़ जमीन में बाउण्ड्रीवाल व उनमें निर्माण मेन गेट तथा अंदर बने कई स्थानो में निर्माण हो चुके सड़के एवं कच्चे मकानों को जे0सी0बी0 के माध्यम से धराशाही किया गया, नगर निगम की टीम के साथ साथ राजस्व विभाग एवं टाउन एवं कंट्री प्लान की टीम के द्वारा पूरे जोश और मुस्तैदी के साथ अवैध प्लाटिंग हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया । ज्ञात हो कि एम आर ले आउट डेव्लपर्स के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई, उस फर्म के विरूद्ध अवैध प्लाटिंग न करने की चेतावनी देते हुए निगम प्रशासन ने पूर्व में तीन बार नोटिस जारी किया था उसके बावजूद भी उनके द्वारा अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्यवाही नही की जा रही थी तद्उपरांत यह कार्यवाही की गई ।

रायपुर / शौर्यपथ /

"माना कि चुनौती बड़ी थी, हमारी टीम भी कहां शांत खड़ी थी। रास्ते अगर चट्टानी थे, तो इरादे हमारे फौलादी थे।" मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह ट्वीट मासूम राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन की कठिनाइयों को बयां करने के लिए काफी है। 104 घंटे के अथक परिश्रम और नाउम्मीद हुए लगातार प्रयास का परिणाम रहा कि जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत पिहरीद में घर के नजदीक ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम राहुल को बेहद चट्टानी भौगोलिक संरचना और विपरीत मौसम के बावजूद बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राहुल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि, सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

गौरतलब है कि बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू दल ने हर बार कड़ी चुनौतियों का सामना किया। राहुल के रेस्क्यू में बड़े-बड़े चट्टान बाधा बनकर काम को आगे बढ़ाने में रोड़ा अटकाते रहे। इस बीच रेस्क्यू टीम को हर बार अपनी रणनीति बदलने के साथ नयी-नयी चुनौतियों से जूझना पड़ा। सुरंग खोदने के लिए मशीनें बदलनी पड़ीं। 65 फीट गहराई में जाकर हॉरिजेंटल सुरंग तैयार करने और राहुल तक पहुंचने में सिर्फ चट्टानों की वजह से ही 5 दिन लग गए। रेस्क्यू टीम को भारी गर्मी और उमस के बीच कभी झुककर तो कभी लेटकर सिर्फ टॉर्च की रोशनी में काम करना पड़ा। इसके बावजूद अभियान न तो रुका, न ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे राहुल ने हार मानी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बोरवेल में फंसे मासूम राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के तत्काल बाद समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दिए हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे बचाव दल ने पूरे धैर्य, समझदारी और साहस से लक्ष्य के लिए काम करते हुए 104 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को बोरवेल से बाहर निकाल लिया। इस बीच जब तक बोल व सुन पाने में अक्षम 11 वर्षीय राहुल बोरवेल के भीतर फंसा रहा, तब तक राहुल के लिए भीतर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर उस तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाया जाता रहा। वहीं विशेष कैमरे की मदद से राहुल के गतिविधियों को लेकर पल-पल की निगरानी की जाती रही। बहरहाल मासूस की जिंदगी को बचाने में सफल रहने पर बचाव दल समेत राहुल के लिए प्रार्थना करने वाले हर शख्स ने राहत की सांस ली है।

मुख्यमंत्री से मिलकर राहुल की माँ हुईं भावुक, बोलीं आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे को दिया नया जीवन..आप मेरे लिए भगवान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल को देखने जब बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल पहुँचे तो भावनाओं का समंदर उमड़ पड़ा । जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ, हर किसी की आंखें नम हो गयीं। वजह, मुख्यमंत्री को देखकर राहुल की माँ गीता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे । गीता ने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं । आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है । किसी ने ना भूख देखी ना प्यास और ना ही एक पल के लिए कोई सोया । जब तक राहुल बाहर नहीं आ गया सभी लोग ऐसे लगे रहे जैसे उनका बेटा फंसा हो । आप सब को, आपके बच्चों को हमारा परिवार जीवन भर दुआएं देगा । मुख्यमंत्री करीब 5 मिनट तक आईसीयू में रुके और मां की बातें ध्यान से सुनते रहे । पूरे समय गीता के आंसू नहीं रुके और हाथ जोड़े खड़ी रहीं । मुख्यमंत्री ने राहुल की मां के सर पर स्नेह पूर्वक हाथ रखकर सांत्वना दी और कहा कि ये हमारा फर्ज था । हमारे लिए एक एक नागरिक जान अनमोल है । श्री बघेल ने राहुल से भी बात की और हालचाल जाना ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में पूरी रेस्क्यू टीम ने असाधारण काम किया है । लेकिन ये हमारा फर्ज था । श्री बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी , आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है । मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स को राहुल का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिये ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)