November 22, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

     रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारतरत्न श्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन 8 नवंबर के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री साय ने देश के लिए श्री आडवाणी जी के योगदान को याद करते हुए कहा है कि आडवाणी जी  सशक्त तथा समृद्ध भारत की संकल्पना का अटूट समर्थन करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने उपप्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहते हुए देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारतीय संसद में सांसद के रूप में अपनी भूमिका के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए उन्हें उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आडवाणी जी ने श्री राममन्दिर आन्दोलन को आगे बढ़ाया और सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली। उनके प्रयासों का सुखद परिणाम है कि आज लगभग 500 वर्षों बाद श्रीरामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आडवाणी जी के देश हित में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

    रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, केंद्रीय कार्यालय द्वारा अंतरक्षेत्रीय टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को किया गया। डंगनिया स्थित बैडमिंटन हॉल में प्रदेश के 5 क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जिसमें रायपुर रीजन विजेता एवं रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ 4 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जनरेशन एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला, कार्यपालक निदेशक लाइन एवं अतिरिक्त प्रभार पी.सी एंड आर.ए.  के.एस. मनोठिया, कार्यपालक निदेशक वित्त एम.एस. चौहान, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट श्रीमती ज्योति नंनौरे एवं छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा आयोजन में उपस्थित थे। श्री कटियार ने महिला खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी और पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया।  
   केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक खेल गतिविधियां आरंभ हो चुकी हैं जिसके तहत प्रथम बार टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑब्जर्वर ऐश्वर्य पाठक द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को सौंपी गई।  
  महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज का प्रतिनिधित्व करेगी।
    महिला खेल प्रभारी श्रीमती कंचन  ठाकुर द्वारा इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया गया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी वरूण पाण्डेय, लाल बहादुर सोनकर, श्रीमती जयालक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती संध्या वर्मा एवं शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

    रिसाली / शौर्यपथ / रिसाली निगम के वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक जगरनाथ कुशवाहा को सेवानिवृत्त होने पर बाजे-गाजे और आतिशबाजी कर बिदाई दी गई। 33 वर्षो तक निष्ठापूर्वक कार्य करने पर उन्हे आयुक्त मोनिका वर्मा ने दीर्घायु होने की कामना करते शुभकामनाए दी। वही महापौर शशि सिन्हा ने सम्मान पूर्वक अपने सरकारी वाहन में बैठाकर निवास स्थान तक पहुंचाया।
    नगर पालिक निगम में बेहद सरल और मृदभाषी अधिकारी के रूप पहचान बनाने वाले वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक को धूम-धाम से विदाई दी गई। विदाई समारोह में सभापति केशव बंछोर ने रूंधे हुए गले से उद्बोधन दिया। वही महापौर ने आने वाली नई पीढ़ी को अनुभव और मार्गदर्शन देने की बात कही। इस अवसर पर समारोह में एमआईसी डाॅ. सीमा साहू, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व विभाग प्रभारी संजय वर्मा, बृजेन्द्र परिहार, किरण वर्मा, चन्द्रपाल हरमुख, स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के विष्णु चन्द्राकर, शरद दुबे, सुरेन्द्र सोनबोईर आदि उपस्थित थे।
पहले पगड़ी पहनाया फिर सम्मान
   नगर पालिक निगम रिसाली में आयोजित विदाई समारोह में यह पहला अवसर था जब पूरा कार्यालय सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी को घर तक पहुंचाया। दुपहिया और चार पहिया वाहनों का काफिला था। काफिला के आगे ढोल बज रहे थे और आतिशबाजी हो रही थी। विदाई समारोह में स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के रिसाली शाखा ने पहले पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बाद में महापौर और कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन ने निगम की ओर से शाल, श्रीफल, गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद धर्मेन्द्र भगत ने भी शाल ओढ़ाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

पीसीसी अध्यक्ष ने बिलासपुर जिला अस्पताल के असंवेदनशील रवैये का वीडियो को पोस्ट किया था
रायपुर दक्षिण में पीसीसी अध्यक्ष की सक्रियता से घबराई भाजपा का दुष्प्रचार -कांग्रेस
  

    रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज सभी समाचार चैनलों में एक समाचार दिखाया गया कि अहमदाबाद साइबर सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ फर्जी वीडियो एक्स पर शेयर करने के लिये एफआईआर दर्ज किया है।
यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के खिलाफ कहीं भी, कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है और न ही पीसीसी अध्यक्ष ने गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में कोई पोस्ट एक्स पर कभी किया था। रायपुर दक्षिण के चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता से घबराई भाजपा के आईटी सेल ने इस फर्जी खबर को प्रचारित कर कांग्रेस अध्यक्ष की छवि खराब करने की कोशिश किया था।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने 31 अक्टूबर को बिलासपुर के जिला अस्पताल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल के फर्श पर तड़प रहा था। डॉक्टर बातचीत में मशगूल थे, उसका इलाज नहीं कर रहे थे यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना था। यह घायल व्यक्ति बिलासपुर के दयालबंद निवासी जगमीत सिंह थे। जिनकी उस अवस्था में वीडियो को कांग्रेस के बिलासपुर के पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने बनाया था। पीसीसी अध्यक्ष के द्वारा इस मामले को उठाने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था तथा सरकार को नोटिस भी दिया था।
पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज के एक्स पर किये गये इस पोस्ट को किसी पायल गुप्ता नाम की महिला ने जो गुजरात की है, उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया तथा उसमें इसे गुजरात की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना बताया था। जिसके संबंध में अहमदाबाद साईबर सेल ने पायल गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है इससे छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष का कोई वास्ता नहीं है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत, अजय गंगवानी उपस्थित थे।

    मोहला / शौर्यपथ / किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए पैसे का बड़ा अहमियत होता है। पैसा ही वह सहारा होता है, जिससे वह अपने इच्छाओं को पूरा कर सकता है। जरूरत चाहे छोटी-छोटी हो या बड़ी। हर चीज के लिए पैसे की बड़ी अहमियत होती है। महिलाओं को अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैसे की आवश्यकता तो होती  है, ऐसे में महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि से महिलाएं अपनी इच्छाओं को पूरी कर रही है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 82 हजार से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इन महिलाओं के लिए योजना कारगर साबित हो रहा है। जिससे वह अपनी इच्छाओं को पूरी कर जीवन में उल्लास ला रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ स्वाभिमान पूर्वक जीवन जीने की राह प्रशस्त हुआ है। योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने दैनिक आवश्यकताओं के साथ-साथ घर गृहस्ती की वस्तुओं की खरीदारी करने के साथ ही अपने बच्चों की देखरेख के लिए खर्च कर रही है। विकास खंड मानपुर के ग्राम बेलगांव  निवासी  श्रीमती अनीता विश्वास ने बताया कि उसे हर महीने उसके खाते में 1000 रूपये की राशि मिल रही है। वह इस राशि को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि से वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ ही अपनी जरूरत को पूरा कर रही है। योजना के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

   रायपुर / शौर्यपथ / दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जोरदार जनसम्पर्क किया। डॉ. महंत ने ब्राम्हण पारा वार्ड क्रमांक 44 एवं सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में सबसे पहले श्री बजंरग बली मंदिर में दर्शन किये उसके बाद जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुवात की।
   नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के पक्ष में खुद वोटरों को समर्थन के पर्चे बांटे और पार्टी के लिए वोट मांगा। इस दौरान ब्राम्हणपारा में डॉ. महंत नवीन शुक्ला, आशीष दीवान, संजय दीवान, कान्हा उपाध्याय के घर भी गए जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अवधिया समाज के द्वारा स्वागत व भेंट मुलाकात की गई। जनसंपर्क के दौरान समीर पाण्डेय के निवास पर कार्यकर्ताओ संग उन्होंने स्वल्पाहार किया। इसके बाद सुभाष बजाज के निवास में सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात, रामसा फर्नीचर भेंट मुलाक़ात।
   सदर बाजार वार्ड में जानू भाई, हाजी नाज़िमुद्दीन, राजू सोनी, मालू जी कमला ज्वेलर्स जैन समाज की बैठक, तिवारी निवास में बोहरा समाज की बैठक, कमल डागा, महेंद्र कोचर, भंसाली परिवार, पूनम यादव के निवास पर भेंट मुलाक़ात कर आग्रह किया।
   जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, अनीता शर्मा, लक्ष्मी धूर्व , विधायक सावित्री मंडावी, कुंवर सिंह निषाद सभापति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक दल सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पाण्डेय, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल इंदुरिया, नवीन चंद्राकर, कमलाकांत शुक्ला, अरुण सिंग, अविनय दुबे, सचिन शर्मा, सुयष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी साथ रहे।

- श्री प्रभंजय चतुर्वेदी के भजन से सुवासित हुई शाम
- बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित के गीतों ने श्रोताओं को किया मुग्ध
- बॉबी मंडल, शरद श्रीवास्तव की टीम ने मोहक गीतों की दी प्रस्तुति
राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  उपस्थित थे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी तथा बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं..., राम सिया राम जय जय राम... जैसे भजनों से शाम सुवासित हुई। वहीं बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने बड़े अच्छे लगते है, ये धरती, ये नदियां..., ये दिल कही लगता नहीं हम क्या करें..., पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा... जैसे हिन्दी फिल्मों पुराने मधुर गीतों से श्रोताओं को मुग्ध किया। संगीत शिल्पी श्रीमती बाबी मंडल द्वारा एक मीरा एक राधा..., अजीब दास्तां... जैसे गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। श्री शरद श्रीवास्तव एवं टीम ने अपने गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। विजेता शर्मा ने लक्ष्मण मसतुरिया के गीत मोर संग चलव रे... छूकर मेरे मन को... एवं कोरा कागज मन मेरा... जैसे गीत सुनाएं। वहीं कृति बख्शी ने गुंजी सी है, सारी सदा... जैसे गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर योग की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री विनोद खांडेकर, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री पुखराज बाफना, श्री भरत वर्मा, श्री किशुन यदु, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्री राधेश्याम गुप्ता, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

   दुर्ग /शौर्यपथ /नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से दुर्ग नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग किया है,उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार बीत जाने के बाद भी दुर्ग नगर निगम द्वारा वार्डों में साफ-सफाई नहीं करायी गई है,शहर के वार्डों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है,इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है,दुर्ग नगर निगम की तरफ से साफ-सफाई के तमाम दावे किये जाते हैं,मगर यह दावे महज एक झूठ बनकर रह गए है,इसी के चलते दीपावली त्योहार बीत जाने के बाद भी शहर भर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है,आलम यह है कि कॉलोनी और सड़कों के ऊपर जगह-जगह कचरे से पटा हुआ है,हर तरफ कचरे का ढेर है।कहीं पटाखे का कचरा फैला हुआ है तो कहीं खाने पीने की प्लेट का कचरा है,शहर का हालात देखकर साफ लग रहा है कि दुर्ग नगर निगम की सफाई व्यवस्था काफी लचर हो गई है।कुछ इलाकों में ही थोड़ी बहुत सफाई कर दुर्ग नगर निगम अपने काम की इतिश्री कर लेता है।लेकिन दीपावली के बाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है।हर तरफ कचरा बिखरा होने से साफ है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है।दीपावली के त्यौहार के चलते लोगों ने अपने घरों,दुकानों,कार्यालयों की सफाई की है,जिससे कूड़ा बीते दिनों की अपेक्षा ज्यादा ढेर हो गया है,कचरा उठाव नहीं होने से लोग अपने घरों का कचरा बाहर डंप कर रहे हैं,जगह जगह कूड़ा कचरा बिखरा हुआ नजर आ रहा है,इससे पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है,दुर्ग के अंदर के मोहल्लों का और बुरा हाल है,जगह जगह कचरा डंप है,शहर की सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर रहे हैं।पूर्व एल्डरमैन ने इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर दुर्ग में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से किया है।

  भिलाईनगर/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 4 गाड़ी चलाई जा रही है। जनरल ओपीडी के डाॅक्टर एवं विशेषज्ञ डाॅक्टर बैठते है। आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट कराने की भी सुविधा गाड़ी में उपलब्ध है। डाॅक्टर द्वारा लिखी गई सभी दवाईयां एवं जाॅच निःशुल्क किये जाते है। प्रतिदिन नगर निगम भिलाई के सभी जोन में निर्धारित तिथि के अनुसार गाड़ी जा रही है। जहां पर श्रमिक लोग, उनके परिवार के सदस्य एवं आमजन इलाज करा सकते हैं। जो इलाज हम प्राइवेट डॉक्टर के पास जाकर कराते हैं वह डाॅक्टर हमसे फीस लेते हैं हमे तमाम प्रकार की जांच लेबोरेटरी में जाकर कराते हैं। फिर जाकर हमें पता चलता है क्या बीमारी है इसमें मजबूरी में हमारा अनावश्यक पैसा खर्च हो जाता है।
           शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के 3 मोबाईल मेडिकल युनिट एवं 1 दाई-दीदी-क्लीनिक बस नगर निगम भिलाई क्षेत्र में चलती है। उसी में डॉक्टर नर्स और आवश्यकता अनुसार दवाई भी वितरित की जाती है। इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक रहता है। वार्ड के सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाता है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल ने श्रमिक बहुल्य क्षेत्र में रहने वाले परिवारो से अनुरोध किये है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर शासन द्वारा प्रदाय चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाये। यह सुविधा सभी श्रमिक भाईयो एवं परिवारो के लिए निशुल्क उपलब्ध है।

नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह
मुख्य अतिथि ने की जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना, हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
बालोद/शौर्यपथ / अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति के सोपानों को तय करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति कर रही है। श्री कोर्सेवाडा आज जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्पस्थित थे। इस अवसर पर बालोद जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमांे से सराबोर रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सांस्कृतिक  संस्था लोकरंग  अर्जुन्दा एवं मयारु मोर लाटाबोड़ के अलावा छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू सहित पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र साहू, श्री प्रीतम साहू एवं श्री दयाराम साहू के अलावा कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी श्री बी एस सरोटे, श्री के सी पवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, श्री पुष्पेंद्र चंद्राकर, श्री प्रमोद जैन, श्री सुरेन्द्र सिंह देशमुख सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा ने कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के कुशल नेतृत्व में बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
          समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के आशीर्वाद से हमें छत्तीसगढ़ राज्य का सौगात मिला है। जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा निरंतर सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर देश को विश्व गुरू बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार वाले जनता को जो वायदा किया है उसे पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी आवासहीन परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने तथा महतारी वंदन योजना के अंतरंग महिलाओं को प्रतिमाह 01 हजार की राशि प्रदान करने के अलावा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
           जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि  विगत 24 वर्षों में प्रगति के सोपानों को तय करते हुए प्रत्येक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि कभी नक्सल प्रभावित राज्य के नाम से जाने वाला छत्तीसगढ़ आज एक आत्मनिर्भर राज्य बनकर आज देश और दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान कायम किया है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल मार्गदर्शन में बालोद जिले में शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जिले में राज्य शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन के उपलब्धि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। समारोह में अतिथियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा, एडिशनल एसपी श्री अशोक जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)