
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
खेल /शौर्यपथ /ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर साल 2005 से 2007 तक काम किया। उनका कार्यकाल काफी विवादों से रहा। चैपल के कोच रहते सौरव गांगुली को पहले कप्तानी गंवानी पड़ी थी और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का चैपल के प्रति नजरिया बिल्कुल अलग है। सुरेश रैना ने चैपल की तारीफ करते हुए कहा कि वो भाग्यशाली थे कि उन्हें उनकी कोचिंग में खेलने का मौका मिला।
गौरव कपूर के साथ द 22 यार्न्स पोडकास्ट में बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्रेग चैपल और राहुल द्रविड़ बहुत अनुशासित थे। मैंने और टीम में आए कई अन्य युवाओं ने वास्तव में कड़ी मेहनत की। वे चाहते थे कि टीम में ढेर सारे युवा खिलाड़ी हों। हम भाग्यशाली थे कि हमें उनके जैसा कोच मिला जहां उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों का समर्थन किया। वह भारत को नंबर वन फील्डिंग साइड बनाना चाहते थे।'
गौरतलब है कि चैपल के कोच रहते सुरेश रैना की भारतीय टीम में एंट्री हुई थी और वो एमएस धोनी की अगुवाई में 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। रैना ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। रैना ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि कैफ ने उन्हें बेहतर कप्तान बनने में मदद की। रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि एमएस धोनी ने सिखाया कि एक लीडर के तौर पर खिलाड़ियों का कैसे सपोर्ट किया जाता है। उन्होंने कहा, ' मैंने कप्तानी के बारे में रणजी ट्रॉफी के दौरान अपने उत्तर प्रदेश के कप्तान कैफ भाई से भी बहुत कुछ सीखा। मेरे पास गुजरात लायंस में ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम आदि जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी थे, इसलिए मैंने उनसे भी सीखा। मैंने एमएस धोनी से भी बहुत कुछ सीखा और सीएसके के लिए कुछ मैचों में कप्तानी भी की। उन्होंने मुझे सिखाया कि एक कप्तान के रूप में खिलाड़ियों का सपोर्ट कैसे किया जाता है।'
मनोरंजन /शौर्यपथ राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म तूफान अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं। फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल स्टारर फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिल रही हैं। इस बीच शाहरुख खान ने भी फिल्म का रिव्यू ट्वीट किया है।
क्या है शाहरुख का ट्वीट
शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे दोस्त फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मेहनत को ढेर सारा प्यार। फिल्म को कुछ दिनों पहले ही देखने का मौका मुझे मिला था। परेश रावल, मोहन अगाशे, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल की बहुत ही शानदार परफॉर्मेंसेस। मेरा रिव्यू- हम सभी को तूफान जैसी फिल्में बनाने की कोशिश करनीं चाहिए।'
हिट है तूफान
बता दें कि तूफान को एक ओर जहां सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर क्रिटिक्स भी फिल्म को सराह रहे हैं। फरहान अख्तर के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की लंबे वक्त से चर्चा हो रही है और फिल्म में उनकी मेहनत साफ दिख रही है। फिल्म की कहानी के मुताबिक अजीज अली (फरहान अख्तर) डोंगरी का गुंडा है, लेकिन दिल का अच्छा है। अजीज की मुलाकात होती है डॉक्टर अनन्या प्रभु (मृणाल ठाकुर) से, इसके बाद गुंडा अज्जू, बॉक्सर अजीज अली बनने की राह पर चल देता है। इस रास्ते में उसको साथ मिलता है कोच नाना प्रभु (परेश रावल) का।
शाहरुख खान का कमबैक
बता दें कि पठान से शाहरुख खान कमबैक कर रहे हैं। शाहरुख फिल्म जीरो के बाद अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में पठान शाहरुख के लिए भी काफी स्पेशल फिल्म है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम नजर आएंगे, जो विलेन के किरदार में दिखेंगे।
बस्तर चित्रकूट विधानसभा के तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत कलेपाल में रहने वाले युवा नेता बलराम मौर्य जो बस्तर कांग्रेस पार्टी में लगातार अपनी मजबूती बनाते जा रहे है ! इनकी कार्यशीलता को देखते है उन्हें बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया ! और अच्छे कार्यशीलता के कारण बस्तर से अब सरकार के ढाई साल होने के बाद अब इनका कद और बड़ा कर दिया कर दिया गया है ! अब बलराम मौर्य छत्तीसगढ़ शासन के भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य नियुक्त किये गए है ! जिसके बाद चित्रकूट विधायक बेंजाम ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये ! वही बस्तर कार्यकर्ताओ के बिच ख़ुशी की लहर है ! लगातार बधाई दौर जारी है !
*चुस्त गस्त पेट्रोलिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सुदृढ़ किये जाने से बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। धमतरी पुलिस चुस्ती-फुर्ती से रात्रि गश्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है।
ऐसी परिस्थितियां बहुत ही कम निर्मित होती है, जब कोई चोर चोरी करने की नीयत से किसी दुकान या मकान में लगे ताला को काटने या तोड़ने का प्रयास कर रहा हो और रंगे हाथ पकड़ा जाए। ऐसी ही स्थिति बीती रात्रि सामने आई, जब एक व्यक्ति थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम संबलपुर स्थित कुंदन मोबाइल दुकान में चोरी करने की इरादे से शटर में लगे ताला को आरी ब्लेड की सहायता से काट रहा था, उसी समय संबलपुर ग्रस्त पॉइंट में लगे आरक्षक नागेंद्र सिंह एवं चंद्रशेखर ध्रुव द्वारा तत्परता से उसे रंगे हाथ पकड़कर पूछताछ किया। उसने अपना नाम *टीकाराम पाल पिता देवनाथ पाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डाही (बोड़रा) थाना अर्जुनी जिला धमतरी* बताया। उक्त दोनों पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल अर्जुनी पेट्रोलिंग को बुलाकर उसे सुपुर्द किया गया। रंगे हाथ पकड़े गए टीकाराम पाल के विरुद्ध थाना अर्जुनी में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।