
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
राजनांदगांव।शौर्यपथ / जनसंख्या स्थिरीकरण माह तथा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन जनसंख्या स्थिरीकरण पर जोर देते हुए वर्चुअल मीटिंग की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा हितग्राही शामिल हुए। बैठक में परिवार नियोजन पर आधारित विभिन्न आवश्यक जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के बेहतर उपाय बताए गए।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जिले में 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय में आयोजित की गई वर्चुअल मीटिंग में सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी प्रमुखता से शामिल हुए। इस दौरान जिले के सभी विकासखंड व शहरी क्षेत्र के चिन्हित योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से जोड़ने पर जोर दिया गया। साथ ही परिवार नियोजन के साधन जैसे-महिला नसबंदी, पुरूष नसबंदी, आईयूसीडी, निरोध, माला-एन, छाया एवं अंतरा इंजेक्शन के संदर्भ में हितग्राहियों से भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्हें उपयुक्त साधन की जानकारी व इसके उपयोग करने की सलाह दी गई।
वर्चुअल मीटिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने हितग्राहियों से आग्रह किया कि, अपनी जान-पहचान के लोगों से भी परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु चर्चा करें एवं अपना अनुभव साझा करें। उन्होंने कहा, परिवार नियोजन का अर्थ छोटा परिवार और बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर से है। कई मामले में गर्भधारण, प्रसव तथा असुरक्षित गर्भपात की समस्याओं के कारण महिलाएं असहज खतरे की शिकार हो जाती हैं, जबकि प्रसव के दौरान महिलाओं पर हावी होने वाली असहज स्थिति को परिवार नियोजन द्वारा काफी हद तक रोका जा सकता है।
इसी तरह नवविवाहिता को भी प्रसव के दौरान जोखिम उठाना पड़ता है, क्योंकि उनका शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ रहता है। वहीं नवजात को भी जन्म से 1 वर्ष तक अनहोनी की आशंका रहती है। इन्हीं विषयों पर लोगों को जागरुक करने, परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित करने तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा हैश्। वर्चुअल बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरीए जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास, जिला सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन व जिला एमईआईओ रईशा बेगम खान समेत अन्य शामिल थे।
बाक्स...
खुशहाल है हमारा परिवार
औंधी निवासी लक्ष्मण पोयाम और अमृता पोयाम (बदला हुआ नाम) पति-पत्नी हैं। इनका विवाह साल 2010 में हुआ है। वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। दोनों बच्चों में लगभग तीन साल का अंतर है और यह परिवार अब काफी खुशहाल है। प्रेरित करने वाली बात यह है कि, एक जिम्मेदार पति होने का फर्ज निभाते हुए लक्ष्मण ने अपनी नसबंदी कराई है। लक्ष्मण ने बताया, एक बच्चा होने के बाद से ही वह परिवार नियोजन का साधन अपनाने लगे थे। दूसरा बच्चा होने के बाद नसबंदी कराने के लिए अमृता भी तैयार थी, लेकिन आपसी सामंजस्य के बाद मैंने ही नसबंदी कराने का निर्णय लिया। लक्ष्मण का कहना है, परिवार नियोजन हर दृष्टिकोण से बेहतर है। अच्छी सेहत और आर्थिक स्थिति, दोनों में लाभदायक है।
बाक्स...
हम हुए समझदार, अब आपकी बारी...
करेली निवासी रामदयाल निषाद और निर्मला निषाद (बदला हुआ नाम) की शादी को लगभग चार वर्ष हो गए हैं। दोनों की एक बेटी है, जो लगभग तीन वर्ष की है। रामदयाल ने बताया, बेटी के जन्म के बाद वह परिवार नियोजन के पक्षधर हो गए हैं और परिवार नियोजन का साधन अपना रहे हैं। वहीं पत्नी निर्मला भी काफी सुलझी हुई और समझदार है। दूसरे बच्चे के बारे में उन्होंने अभी कुछ तय नहीं किया गया है और वर्तमान में उनका दांपत्य जीवन सुखमय है। उनका कहना है, परिवार नियोजन की दिशा में प्रत्येक योग्य दंपतियों को स्वयं से सामने आना चाहिए, ताकि औरौं को भी इससे प्रेरणा मिलेश्।
----------------
*धमतरी थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
08 जुलाई को प्रार्थिया थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर, प्रलोभन देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुंद के थाना बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोपली निवासी दुर्गेश सोनवानी ने अपहृत नाबालिग बालिका को अपने घर में रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने तत्काल उप निरीक्षक एस.आर. नायक के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। गुप्त पुलिस टीम के द्वारा संदेही दुर्गेश सोनवानी के घर में दबिश देकर अपहृत नाबालिग बालिका को विधिवत बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता अपने कथन में बतायी कि दुर्गेश सोनवानी ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर अपने घर ले आया और उसके मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। विवेचना क्रम में पीड़ित नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए *आरोपी दुर्गेश सोनवानी पिता देवसिंग सोनवानी उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम खोपली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद* को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस प्रकार अपहृत नाबालिग बालिका को दीगर जिला महासमुंद से आरोपी के कब्जे से बरामद करने में उपनिरीक्षक एस.आर. नायक, प्रधान आरक्षक सुरेश नंद एवं महिला आरक्षक जागृति शर्मा शामिल रहे।
खेल /शौर्यपथ / इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में हराने की साथ ही वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड की नई नवेली टीम ने तीसरे वनडे मे 332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाली। फैंस ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाते हुए उसे जिम्बाब्वे के साथ खेलने को कहा।
पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 158 रनों की मदद से 331 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान के बॉलर इस लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर पाए।
पिछले दो मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठे थे। सोशल मीडिया में फैंस ने पाकिस्तान की टीम को लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर कर ट्रोल किया। ट्विटर पर फैंस ने इंग्लैंड की बैंच स्ट्रेंथ की तारीफ की। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी नई नवेली टीम के साथ उतरी थी। कई इंग्लिश खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते इंग्लैंड अपनी नई टीम के साथ इस वनडे सीरीज में उतरी थी। वहीं पाकिस्तान की रेगुलर टीम ने पूरी सीरीज में खराब प्रदर्शन किया। इसकी वजह से फैंस उन्हें ट्विटर पर जमकर लताड़ रहे हैं।
मनोरंजन /शौर्यपथ /टीवी से बॉलीवुड में सफर करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान का मानना है कि किसी भी प्लेटफार्म से किसी दूसरे प्लेटफार्म पर स्विच करने का डिसीजन आसान नहीं होता, जितना कि लोग यूं ही कह देते हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि जब उन्होंने टीवी से फिल्मों में जाने का फैसला किया तो उनके कुछ करीबी साथियों ने उनको ट्रोल किया इतना ही नहीं जब उन्होंने अपने रोल को लेकर अपने शो को डायरेक्टर से बात की उनका बेहद शॉकिंग रिएक्शन था।
राधिका टीवी से बॉलीवुड में जाने के निर्णय पर कुछ ऐसा रहा दोस्तों का रिएक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की खास बातचीत में राधिका मदान से उनके टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू के बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुआ कहा कि उनका यह डिसीजन भले ही उनके लिए सही था, लेकिन कुछ लोगों ने इसके उन्हें गलत ठहराया और उन्हें खूब ट्रोल किया। राधिका कहती हैं, अपने इस फैसले पर निश्चय तौर पर अपने दोस्तों के संग शेयर की तो लोगों ने मुे ट्रोल किया। क्योंकि उन दिनों मेरा शो टेलीविजन पर हिट था और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था। इतना ही नहीं मुझे बहुत सारे पैसे की ऑफर दिये गए, लेकिन मैंने सोच-समझकर फिल्मों में जाने का फैसला कर चुकी। हां, यह मुश्किल था क्योंकि उस समय उतने अवसर नहीं थे।
इस वजह से लीं फिल्मों में जाने का डिसीजन
वह आगे खुलासा करते हुए कहती हैं कि जब मैंने फिल्मों में जाने को फैसले को लेकर अपने डायरेक्टर से अपने रोल को लेकर चर्चा कर रही थी, लेकिन उन्होंने इस विषय पर जो रिएक्शन दिया वह उन्हें निश्चिततौर नहीं देनी चाहिए थी। वह आगे कहती हैं, मेरा डायरेक्टर अपनी घड़ी को देखते हुए ऊपर-नीचे हो रहा था। वह चिढ़ गए और मुझसे कहा कि जिस दिन हम फिल्में बनाएंगे, हम तीन दिनों के लिए एक दृश्य पर चर्चा करेंगे, लेकिन अभी नहीं। वह घटना मेरे साथ इतनी चिपकी हुई थी, मैंने बस अपने आप में सोचा, क्या मुझे तीन दिनों के लिए एक दृश्य पर चर्चा करने का सुख मिलेगा? बस यही मेरी प्रेरणा थी। उस दिन मैंने फैसला किया कि मुझे फिल्मों में आना है, भले ही इसका मतलब शुरुआत से ही क्यों (?) न हो।
राधिका अपकमिंग फिल्म और रिलीज हुईं फिल्में
राधिका मदान 2014 में रोमांटिक टीवी शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में इशानी पारिख के रूप में टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थीं। यह शो काफी हिट हुआ । इसके बाद, राधिका मदान 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2019 में उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी दिखी थीं। राधिका की दूसरी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' थी। अब राधिका की आने वाली वेब सीरीज 'फील्स लाइक इश्क', नेटफ्लिक्स की एक एंथोलॉजी और उनकी आगामी फिल्म शिद्दत में दिखाई देंगी। हाल में राधिका को फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि देने वाली एंथोलॉजी श्रृंखला 'रे' के स्पॉटलाइट में देखा गया।