
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
नगरी पुलिस की कार्यवाही
नगरी। 15 जुलाई 2021 को नगरी एसडीओपी महोदय मयंक जीके निर्देश पर तथा थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा, आरक्षक आनंद एवं महादेव द्वारा नगरी बस स्टैंड के पास रवि कांत पटेल ,पिता केदार पटेल, उम्र 22 वर्ष ,ग्राम डीही पारा वार्ड क्रमांक 1 पेट्रोल पंप के पीछे नगरी को सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलाते रंगे हाथों पकड़ाया। आरोपी के पास से नगदी रकम ₹970 हजारों रुपए का सट्टा पट्टी तथा एक डांटपेन को जप्त किया। जाकर विजुअल गिरफ्तार किया गया थाना में अपराध क्रमांक 83/2021धारा4"क" जुआ एक्ट कायम किया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ /
कालोनाइजर द्वारा ईडब्ल्यूएस के लिए छोड़े जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर रिसाली निगम के अधिकारी अलर्ट मोड में है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि आरक्षित जमीन को अतिक्रमण से बचाने पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने भवन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के कालोनाइजरों की फाइल अच्छे से खंगाले। साथ ही इस बात की सूक्ष्मता से जांच करे कि कालोनाइजर ने ईडब्ल्यूएस के लिए जमीन छोड़ा है कि नहीं। अगर जमीन है तो वह अक्रिमण की चपेट या फिर अवैध प्लाटिंग का हिस्सा तो नहीं बना है। ऐसे प्रकरणों पर आयुक्त ने संबंधित सब इंजीनियर को सीधे एफ आई आर कराने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बीके सिंह, राजकुमार जैन, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, नितीन अमन साहू, गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।
खाली जमीन पर फैसिंग
रिसाली निगम क्षेत्र में आरक्षित जमीन को सुरक्षित रखने फैसिंग किया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि खाली जमीन को पहले तलाश करे। आवश्यकता पडऩे पर पटवारी व राजस्व निरीक्षक की मदद ले। इसके बाद आरक्षित जमीन को कटीले तार से घेर उस पर निगम का बोर्ड लगाए।
चलेगा मास्क अभियान
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्र में कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। रात 8 बजे के बाद भी दुकाने संचालित की जा रही है। साथ ही आम नागरिक मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे है। उन्होंने निगम अधिकारियों से मास्क नहीं पहनने वालों से 500-500 का जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए है।
मुख्य मार्ग नान वेडिंग जोन
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि नगर पालिक निगम रिसाली जल्द ही मुख्य मार्गों को नान वेडिंग जोन घोषित करेगा। इन मार्गों में कृष्णा टाकिज रोड भी शामिल है। अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दे कि कोई भी व्यापारी सड़क किनारे पसरा लगाकर सामान न बेचे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नेवई थानांतर्गत हुये हवाई फायर का मामला एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। नये पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल नेवई थाने में स्वयं बैठकर इस हवाई फायर करने वाले तीन आरोपियों की खोजबीन केलिए रात दिन एक कर दियेहै। आधा दर्जन से अधिक थानेदार सिविल टीम और दुर्ग के साईबर एक्सपर्ट गौरव तिवारी एवं नरेश पटेल के अलावा छत्तीसगढ राज्य के अन्य जिलों के साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर इन तीनों आरोपियों को पकडऩे में दुर्ग पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया है।
चूंकि आरोपी इंस्ट्राग्राम एवं अन्य सोशल साईट में पुलिस और अपने प्रतिद्वन्दियों को खुलेआम देख लेने की धमकिया भी लगातार दे रहे हैं। आधुनिक युग के नये नये एप्लकेशन एक्सपर्ट के व्यू दुर्ग पुलिस लगातार ले रही है ताकि इन अपराधियों को पकड़ा जा सक। पुलिस के साथ साथ आम जनता व अन्य अपराधियों में भी अब खौफ ज्यादा हो गया है। नेवई पुलिस नेवई के तमाम सरहदी इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर हथियारबंद व वाकी टॉकी से लैस पुलिस इन दिनों इन अपराधियों को धर पकड़ के लिए जुटी हुई है। वहीं आज पिंकी राय उर्फ बृजेन्द्र राय जिसके विरूद्ध जिले के अलग अलग थानों में 16 से अधिक अपराध दर्ज है, नेवई पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए धारा 155 के तहत जेल भेज दिया गया है।
वहीं उसके भाई शशिकांत राय जो कि नेवई क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है, उसके विरूद्ध भी 11 से अधिक अपराध विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है, उसे भी पकड़कर आज पुलिस जेल भेज दी। जिले में अपराध, अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों पर अंकुश लगाने पुलिस की ये कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में हुए शामिल
मुंगेली / शौर्यपथ /
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव और किसानों के समन्वित विकास के लिए कृत संकल्पित है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड के ग्राम भटगांव में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत भटगांव में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बड़ी मात्रा में प्राणवायु देने वाले पीपल का पौधा और पशुधन के लिए चारागाह विकास योजना के अंतर्गत पौष्टिकता युक्त नेपियर घास रोपित किया। उन्होंने जय माता काली स्व-सहायता समूह और एकता स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बाड़ी विकास योजना के तहत सब्जी बीज किट और बैटरी चलित स्प्रेयर पंप भी प्रदान किया और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध होने की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण करने से पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन होगा। इमारती और फलदार वृक्ष से किसानों के आय में वृद्धि होगी, जिससे उनके आर्थिक, सामाजिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भटगांव के पास उपलब्ध राशि से लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है। एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में इस ग्राम पंचायत को शासन की ओर से 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे पंचायत की आय में वृद्धि होगी। इसी तरह जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है यदि वे धान के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें भी आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार विकास की ओर तीव्र गति से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की विषम परिस्थिति में भी प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं हुई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की आदान सहायता राशि की पहली किश्त दी गई है। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्राहकों से 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ते की खरीदी की गई। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिधाम में बाउड्री बॉल और जैतखाम के पास एवं रामकुमार साहू के घर के पास सीमेंट क्रांकीटीकरण रोड़ बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, गुरू अमरदास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गा बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री वशी उल्लाह खॉ, प्रतिष्ठित नागरिक श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री सोनू चंद्राकर, श्री दिलीप बंजारा, श्री नहुस जांगड़े, श्री गंगु डहरिया, श्री ओगरे सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 15 वीं बैठक
ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के 103 और वर्ष 2001 से वर्ष 2018 तक के 55 एमओयू कार्यवाही प्रारंभ नहीं होने के कारण निरस्त करने का निर्णय
प्रभावशील एमओयू के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में मक्का और गन्ना से एथेनॉल तैयार करने के प्लांट की स्थापना के लिए पूंजी निवेश के प्रस्तावों को परीक्षण के बाद जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 15 वीं बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों की समस्याओं को दूर करने के लिए दो समितियों का गठन किया जाए। नीतिगत मामलों के संबंध में उद्योग मंत्री की अध्यक्षता तथा क्रियान्वयन संबंधी मामलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन समितियों के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों तथा बस्तर अंचल में लौह खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना के कार्य में भी तेजी लाने के प्रयास किए जाएं।
राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में वर्ष 2001-18 और वर्ष 2012 में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के दौरान राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए किए गए एमओयू के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई। वर्ष 2001 से 2018 तक के 55 एमओयू तथा वर्ष 2012 में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के दौरान किए गए 103 एमओयू में निष्क्रियता के चलते किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रारंभ नही होने के कारण इन दोनों को मिलाकर कुल 158 एमओयू निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2001 से 2018 के बीच 3 लाख 3 हजार 115 करोड़ 70 लाख रूपए के पूंजी निवेश के 211 एमओयू किए गए थे, इनमें वास्तविक पूंजी निवेश 78776.36 करोड़ रूपए का हुआ है। 67 एमओयू में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है, 61 एमओयू में क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है, जबकि 55 एमओयू में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, जिन्हें निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में 93 हजार 830 करोड़ रूपए 69 लाख रूपए पूंजी निवेश के 275 एमओयू किए गए थे, इनमें से वास्तविक पूंजी निवेश 2003.59 करोड़ रूपए का हुआ है। 6 परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। 25 परियोजनाओं में स्थल चयन कर क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। शेष 103 एमओयू में कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ है, जिन्हें निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक 115 एमओयू प्रभावशील हैं। इनमें प्रस्तावित पूंजी निवेश 46 हजार 937 करोड़ रूपए हैं। 92 परियोजनाओं में क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका है और एक में उत्पादन भी शुरू हो गया है। 23 नवीन एमओयू में कार्य प्रारंभ होना है।
बैठक में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, संचालक उद्योग अनिल टुटेजा और सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास, राजस्व सचिव सुश्री रीता शांडिल्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक में शामिल हुईं।
चुनाव से पहले तहसील कार्यालय मे देना होगा आवेदन
प्रमाण देने पर निगम की मतदाता सूची में जुड़ेगा नाम
दुर्ग / शौर्यपथ / विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज नहीं है, उन्हें आने वाले निगम चुनाव में मताधिकार नहीं मिल सकेगा। निगम चुनाव से पहले ऐसे लोगों को तहसील कार्यालय में आवेदन देकर विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना पड़ेगा। इस प्रक्रिया को आनलाइन तरीके से भी पूरा किया जा सकता है। प्रक्रिया पूरी हो जाने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर आवेदक का नाम निगम की मतदाता सूची में जुड़ सकेगा।
निगम चुनाव के लिए बनायी जाने वाली मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने वालों के लिए नियमों में परिवर्तन किया जा चुका है। इसकी जानकारी ज्यादातर को नहीं होने से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में आने वाले निगम चुनाव में अनेक लोगों को मताधिकार से वंचित होना पड़ सकता है। पार्षद का चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे नेताओ को विधानसभा के मतदाता सची में नाम नहीं होने के चलते दावेदारी खोने का खतरा बना हुआ है।
दरअसल आने वाले दिनों में भिलाई, रिसाली व चरोदा नगर निगम क साथ जामुल पालिका में आम चुनाव होना है। भिलाई, रिसाली व जामुल चुनाव के लिए वार्डवार मतदाता सची तैयार कर लिया गया है। जबकि चरोदा निगम की मतदाता सची तैयार करने का काम भी शुरू हुआ है। बुधवार को चरोदा निगम में पूरे 40 वार्ड के मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे विधानसभा की मतदाता सूची दिनांक 1 जनवरी 2021 की स्थिति के अनुरुप निगम के 40 वार्ड का मतदाता सूची तैयार किये जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी। इसके साथ ही सूची में नये मदाता का नाम सीधे जोड़े जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
बताया जा है कि निर्वाचन आयोग ने अभी निगम चनाव में मताधिकार के लिए मतदाता का नाम विधानसभा की सूची में होना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जो नये मतदाता है उन्हें निगम चुनाव में तब तक मताधिकार नहीं मिल पाएगा जब तक वे अपना नाम अपने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सची में न जुड़वा लें। जिनका नाम मतदाता सूची में अब तक शामिल नहीं है उन्हे सबसे पहले तहसील कार्यालय जाकर विधानसभा की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से भी पूरी की जा सकती है। इस प्रक्रिया के बाद जो प्रमाण पत्र मिलेगा उसे निगम के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मिलकर वहां की मतदाता सूची में नम जुड़वाया जा सकेगा।
- 32 माह के कार्यकाल में भूपेश सरकार ने हर वर्ग की जेब में डाला पैसा
- मोदी सरकार खाद की सप्लाई भी नहीं कर पा रही, वैक्सीन का संकट भी बरकरार, भाजपा नेताओं में हिम्मत है तो मोदी से करें सवाल
दुर्ग / शौर्यपथ /
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के आम आदमी का जीवन कष्टदायक होने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने चुटकी ली है। राजेंद्र ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का बयान हास्यास्पद है। सच ये है कि भूपेश सरकार ने पिछले 32 माह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़वासियों के हित में कारगर फैसले किये हैं। राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर अनाज और वनोपज की खरीदी और हाफ बिजली बिल जैसे फैसलों से छत्तीसगढ़ के लोगों को आर्थिक रूप से राहत मिली है।
राजेंद्र ने तंज कसते हुए सवाल किया है कि क्या डॉ रमन सिंह अपने 15 साल के भाजपा शासनकाल में आम जनता किसान, मजदूर सहित सभी छत्तीसगढ़वासियों की पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा के 15 साल के राज में किसानों को नकली खाद और नकली बीज दिया जाता था। रमन सरकार ने किसानों को 2100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत और 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस से वंचित रखने का काम भी किया। अनुसूचित जनजाति परिवारों को जर्सी गाय देने का वादा करने के बाद भी रमन सिंह मुकर गए। उनके कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी। आम जनता को मिलने वाली जरूरी सुविधाओं से वंचित रखा गया।
राजेंद्र ने कहा कि खाद की कमी, वैक्सीन की कमी, आम आदमी का जीवन कष्टदायक होने जैसे मुद्दे उठाने वाले डॉ. रमन सिंह और भाजपा के सांसदों सहित सभी भाजपा नेता बताएं कि उन्होंने प्रदेश में खाद और वैक्सीन की कमी दूर करने के साथ ही राज्य सरकार के हिस्से की जीएसटी की राशि दिलाने केंद्रीय नेताओं को कितने बार पत्र लिखा है?
राजेंद्र ने सवाल किया कि भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल इन मांगों को लेकर क्या कभी केंद्रीय नेतृत्व से मिला है? सच ये है कि भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सहित केंद्र सरकार की सारी विफलताओं को छुपाने के लिये ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा आम जनता, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के जीवन में समृद्धि लाने किसानों का कर्जा माफ, समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना से 9 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि, 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी, तेंदूपत्ता सहित 52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, 26 लाख लोगों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया है।
राजेंद्र ने कहा कि गौठान योजना के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर देने और नरवा, गरूवा, घुरवा अऊ बारी योजना लागू कर गांवों को स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर है। पिछले 32 माह में छत्तीसगढ़ के निवासियों की आय बढ़ी है। जनहित से जुड़े इन फैसलों से आम जनता को राहत मिली है। डॉ. रमन सिंह आम जनता से पूरी तरह कट गए हैं। इसीलिये उन्हें वास्तविक स्थिति का पता नहीं है। वे हवा-हवाई बयानबाजी कर रहे हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के 60 वार्डों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से महापौर धीरज बाकलीवाल लगातार सभी वार्डों का दौरा कर रहे हैं। मेयर आपके द्वार की कड़ी में आज उन्होंने वार्ड 56,57 और 58 के नागरिकों की समस्याएं सुनी। लोगों ने सड़क,नालियों और अन्य विकास कार्यो की आवश्यकता बताते हुए कहा कि कालोनियों बस चुकी है, पर वहाँ नालियां और सड़क नही बनाया गया है,कच्ची सड़क और नालियों से जल भराव की स्थिति बन रही है।
महापौर ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की जल्द ही विधायक अरुण वोरा से इन समस्यों के लिए चर्चा करके उनके नेतृत्व में राज्य शासन से पटरी पार क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज राशि की मांग की जाएगी जिससे आउटर वार्डों में मूलभूत विकास कार्य हो सके।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को उरला बघेरा, राम नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की साफ-सफाई सुचारू सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्थानीय पार्षद एवं लोगों ने महापौर को वार्ड 57 और 58 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया। बारिश होने पर सड़क में पानी भर जाता है इसके लिए महापौर ने बारिश के पानी के बहाव के लिए रास्ता बनवाने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में पड़े मलबे के लिए संबंधित विभाग को हटवाने करने के निर्देश दिए।
महापौर ने राम नगर क्षेत्र में सीमेंटीकरण और नाली निर्माण के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए।इस अवसर परवार्ड 57 रामनगर बंशी साहू के घर पास मुख्य मार्ग नाली बनवाने के लिए और साई नगर लोधी पारा क्षेत्र वार्ड 58 आरती टेंट हाउस के सामने गली धन्नू लाल सिन्हा के घर से लेकर संजय पटेल के घर तक नाली निर्माण के लिए निर्देश दिए।
साई नगर के कुछ जगहों पर अमृत मिशन पाइप कार्यो से सड़क पर जो गढ्ढे है उसको जल्द व्यवस्थित करने को कहा गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राज कुमार साहू,एनी पीटर,मासुब अली,नंदू ध्रुव,राहुल अग्रवाल,अमोल जैन एवं अन्य मौजूद थे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को बेमेतरा भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय मे अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला सन्गठन प्रभारी अजय रॉव, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल रहे।
सांसद पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में परिवर्तन की जो बयार बहती दिख रही है उसके पीछे मजबूत नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की सबसे बड़ी विशेषता उनकी अतुलनीय दृढ़ इच्छाशक्ति है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण राज्यसभा में संख्याबल न होने के बावजूद अनुच्छेद-370 और 35-ए को समाप्त करना रहा। इन दोनों अनुच्छेदों के कारण कश्मीर देश की विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया जिससे वहां आतंकी और अलगाववादी शक्तियां फल-फूल रही थीं।
उन्होंने कहा कि यह भी मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ही है कि वह विषम राजनीतिक परिस्थितियों में भी अनेक कठिन फैसले ले सके। कभी असंभव से दिखने वाले सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसे फैसले लेना मोदी जी को देश का अब तक का सबसे मजबूत इच्छाशक्ति वाला प्रधानमंत्री साबित करता है। देश की सुरक्षा में हमारी सीमाओं और तटवर्ती क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेज़ गति से अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है।
जिलाध्यक्ष जोशी ने सबसे पहले बैठक की प्रस्तावना रखते हुए, जिला संगठन के विषय मे सारगर्भित उद्बोधन दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीवान एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, विजय सुखवानी, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, महेंद्र जायसवाल, सहित पदाधिकारी शामिल हुए।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / नजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारों को शासन की महती योजना राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत पट्टा का वितरण किया जाना हैै। जिसके लिये प्रशासन द्वारा सर्वे भी कराया गया था। किन्तु अब तक पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण नहीं हो पाया है। इस संबंध में पार्षदों द्वारा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख से पट्टा वितरण कराने कि मांग की। पार्षदों की मांग पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कलेटर तारन प्रकाश सिन्हा से चर्चा कर पट्टा वितरण कराने कहा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि नजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में अस्थाई रूप से निवासरत परिवारों को पट्टा वितरण करने शासन द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना प्रारंभ की गयी, योजना के क्रियान्वयन की कडी में प्रशासन द्वारा झुग्गी झोपडी के निवासियों की सर्वे भी की गयी, किन्तु कोरोना काल के कारण पट्टा वितरण नहीं हो पाया है।
इस संबंध में पार्षदों द्वारा भी वार्डो में पट्टा वितरण की मांग की गयी है। पट्टा वितरण के संबंध में कलेक्टर सिन्हा से चर्चा की गयी, उनके द्वारा परीक्षण कर पट्टा वितरण कराने कहा गया। महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि अतिशीध्र पात्र हितग्राहियो को पट्टा का वितरण किया जायेगा।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थिया जो कि शिक्षा विभाग राजनांदगांव में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि किशोर मेहरा पिता स्व. विरयू मेहरा उम 57 साल निवासी लेबर कालोनी थाना कोतवाली राजनांदगांव जो कि शासन के वरिष्ठ पद जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनांदगाय के पद पर पदस्थ है, के द्वारा सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्प) के माध्यम से पीड़िता को उनके व्हाट्सएप्प पर अश्लील फोटो का पीडीएफ बनाकर भेजा गया एवं पीड़िता को फोन पर भी अश्लील बाते करने लगा एवं मना करने पर धमकी पीड़िता को धमकी देने लगा। मामले की गंभीरता को वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री नंद को अवगत कराया गया, उनके कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसंतपुर में आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमाक 248/2021 धारा 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी पता तलाश में लिया गया। आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने की सूचना मिलने पर आरोपी फरार हो गया। आरोपी के पता तलाश हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। लगातार प्रयास करने पर 14 जुलाई 2021 को आरोपी के उनके निवासरत स्थान लेबर कालोनी राजनांदगांव से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के गिरफ्तारी में निरीक्षक लोमेश कुमार सोनवानी, प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रीय एवं आरक्षक देवेन्द्र पाल का विशेष योगदान रहा।