August 03, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33933)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

नगरी। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अश्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत छिपली में किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छुआ छूत जैसे रुढ़िवादी प्रथा को दूर करना तथा आपसी भाईचारे का सामंजस्य एक दूसरे को प्रेरित करना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव एवम उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण ने कहा कि मनुष्य को सद्भावना का संदेश देना संगठित रहो शिक्षित रहो जागृत रहो ।बाबा भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान बनाया है जिसमें समानता के अधिकार का स्थान भरतीय संविधान के अनुच्छेद14 में इस अधिकार का वर्णन किया गया है। विधि के समक्ष समानता के अधिकार का यह भी अर्थ है कि जन में यह विचार या सम्प्रदाय के आधार पर किसी भी व्यक्ति का कोई विशेषाधिकार नही होगा ।
विधायक ने यह भी कहा कि छुआ छूत को दूर करना है तो सबसे पहले शिक्षित होना जरूरी है जो शिक्षित है वह व्यक्ति कभी किसी को बड़ा छोटा नही मानता और न ही कोई छुआ छूत मानता है । अतः समाज को शिक्षित होना जरूरी है।
समाज प्रमुखों का श्री फल एवम शॉल भेंटकर स्वागत किया गया । उक्त कार्यक्रम में मन्नूलाल यादव जनपद सदस्य, दुर्गेश नंदिनी जनपद सदस्य ,सन्तराम नेताम सरपंच, भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ,रुद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि ,विष्णुराम टंडन ,नन्दलाल कश्यप, हृदय साहू, मनहरण साहू ,हितेश सोनवानी ,हिराऊ राम कोसरे, सुरेश कौर एवम सहायक आयुक्त रेशमा खान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर नगरी पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध  कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में नगरी एसडीओपी मयंक के निर्देश पर तथा थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में सहायक उप निरक्षक जी एस राजपूत, आरक्षक योगेश ध्रुव ,आरक्षक शंकर दयाल त्रिपाठी एवं आरक्षक हेमलाल ध्रुव  की नगरी पुलिस की टीम ने मोबाइल चोरी के आरोपी को पकड़ा ।

*आरोपी*

रजकुमार उर्फ राजु,पिता कांतीलाल देवांगन, उम्र 38साल्हा भाठ, थाना कोमा खान,जिला महासमुंद को मोबाइल को सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर पता तलाश कर घेराबंदी कर नगरी पुलिस ने पकड़ा ।
आरोपी के पास से मोबाइल कीमत ₹16000 जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/2020 ,धारा 379 भा द वि के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

*आरोपियों के कब्जे से कुल 25 पौवा देसी मदिरा प्लेन और 05 नग अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा कीमती 2600/ रुपये एवं मोटर साइकिल  किमत 15000/-कुल 17,600 रुपये  रकम बरामद*

▫️ *आबकारी एक्ट के तहत चौकी नगरी पुलिस की कार्यवाही*

        पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर नगरी पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध  कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में नगरी एसडीओपी मयंक के निर्देश पर तथा थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में सहायक निरक्षक अलखराम सिरदार, गिरीश नाग एवं दिलीप नेताम द्वारा अवैध शराब बेचने व परिवहन करने के अपराध में युवक को रंगें हाथों पकड़ा ।

*आरोपी*

अमन टहलवानी,पिता दयाल टहलवानी, उम्र 21वर्ष ,वार्ड क्रमाकं 03, जंगलपारा नगरी निवासी आरोपियों के कब्जे से कुल 25 पौवा देसी मदिरा प्लेन और 05 नग अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा कीमती 2600/ रुपये एवं मोटर साइकिल  किमत 15000/-कुल 17,600 रुपये  रकम बरामद किया गया।

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की

डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए सभी वार्डो के नलियों को ठीक कर पानी निकासी के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है:
डेंगू मलेरिया के रोकधाम के लिए बस्ती के कूलरों को महापौर ने की जांच ताकि मच्छरों के लार्वा को पनपने का अवसर न मिले:
सुपर वाइजारो को सख्त निर्देश,सफाई करवाकर फ़ोटो खिंचकर मुझे व्हाट्सअप करें:

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 47 रायपुर नाला क्षेत्र में सड़क नाली एवं बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओ और विकास कार्यो के लिए जायजा लेने पहुंचे।पार्षद और नागरिको के साथ पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड में साफ सफाई और अन्य समस्यों की जानकारी ली,पार्षद और रहवासियों ने बताया नाली और पानी की समस्या।उन्होंने ने इंजीनियर से कहा जहा-जहा टूटी नाली है और जहाँ पानी बहाव के लिए निकासी नही है।वहाँ नाली निर्माण कार्यो का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूरे वार्ड का पैदल भ्रमण किया वार्ड 47 में महापौर ने कहा वार्ड के सड़क नाली को ठीक करने तथा अमृत मिशन के तहत पानी की व्यवस्था के बारे में जाना और बस्ती में कही कही पानी के प्रेशर नही है और अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
निगम महापौर ने कहा कि शहर के सभी वार्डो का दौरा कर रहे है। ताकि वार्डो में हो रही समस्या का निराकरण किया जा सके। शहर में डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए सभी वार्डो के नलियों को ठीक कर पानी निकासी के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है तथा साथ ही साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी कड़े निर्देश दिए। वही सिंधी कालोन,छत्तीसगढ़िया बस्ती,बीएसपी क्वाटर,उड़िया बस्ती समेत पूरे क्षेत्र का भी जायाजा लिया।
इस दौरान महापौर श्री बाकलीवाल ने स्वस्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के साथ वार्ड पार्षद श्रीमती कविता तांडी, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,पूर्व सभापति डॉ. देवनारायण तांडी,उपअभियंता आर.के. पालिया,उपअभियंता मोहित गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराते,मनीष यादव, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली आदि मौजूद थे।
उड़िया बस्ती में गंदे पानी की शिकायत पर महापौर ने स्वयं निवासी अशोक हियाल से एक कांच के गिलास में पानी भरवाकर पानी की जांच की।
महापौर धीरज बकिलवाल ने वार्ड 47 का पैदल निरीक्षण किया।वार्ड में साफ सफाई और कई जगहो पर नाली निर्माण के लिए मांग की गई है।जिस पर आज महापौर ने जाकर मोहल्ले का मौका मुआयना किया और पाया कि मोहल्लेवासियों को नालियों की मांग जायज है। परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहा नाली का निर्माण भी नही है जिसे देखते हुए महापौर ने वार्ड वासियों को आस्वाशन दिया कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में रखा जाएगा। महापौर ने वार्ड 47 पार्षद को उनके वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वाशन भी दिया।
महापौर धीरज बाकलीवाल से वार्ड नागरिको ने रायपुर नाका चौक के पास टूटी हुई चबूतरा को बनवाने के लिए कहा और बस्ती में स्थित मंदिरों में यूनिसेट लगवाने के लिए निर्देश इंजीनियर को दिए।भ्रमण के दौरान एनी पीटर,मासुब अली,कुलदीप सिंग, अजीत सिंग,नंदू ध्रुव,राहुल अग्रवाल,अमोल जैन,और अन्य मौजूद थे।

रायपुर / शौर्यपथ / हुनर हो तो रोजगार की असीम संभावनाएं खुद बन जाती हैं। इसकी मिसाल हैं जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के छोटे से गांव कुकुरभुका की नीलम कुमारी जो फायर फाइटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर सेफ्टी मैनेजर बन गई हैं। नीलम के सपनों की इस उड़ान को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने पंख दिए हैं जिससे उन्हें नई पहचान मिली है।
नीलम कुमारी अपनी पढाई खत्म होने के बाद रोजगार की तलाश में थींें । इसी बीच उन्हें अपने गांव के मित्रों से जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् चलाए जा रहे असिस्टेंट फायर फाइटर कोर्स की जानकारी मिली। इससे उन्हें आशा की नई किरण दिखाई दी । नीलम कुमारी ने असिस्टेंट फायर फाइटर का प्रशिक्षण पूर्ण किया। इसके बाद उन्हें बालको कोरबा में प्लेसमेंट मिल गया है। आज नीलम कुमारी बालको कोरबा में एम.एस.के सिन्हा प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत सेफ्टी अफसर के रूप में कार्यरत हैं और आवासीय सुविधा के साथ 12 हजार रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त कर ही हैं। नीलम ने स्वरोजगार प्रशिक्षण और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा युवाओं के कौशल को तराशने का काम बखूबी किया जा रहा है,जिससे युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर खुल गए हैं।

रायपुर / शौर्यपथ / आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए गुरूवार 15 जुलाई को आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा में 10 हजार 494 विद्यार्थी शामिल हुए। चयन परीक्षा के लिए प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस वर्ष कोविड महामारी के कारण कक्षा 5वीं की परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा में कक्षा 5वीं में 50 प्रतिशत अंक प्राप्ति की शर्तों को शिथिल किया गया है। इस वर्ष कक्षा 5वीं पास सभी विद्यार्थियों को चयन परीक्षा में बैठने की छूट दी गई। एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। आयोजित चयन परीक्षा में सर्वाधिक 1158 विद्यार्थी बलरामपुर से और 1004 विद्यार्थी सूरजपुर से शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के विद्यार्थियों के समकक्ष लाना और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लायक बनाना है। प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं से 12वीं संचालित हो रहे हैं। वर्तमान में 10 कन्या तथा 6 बालक और 55 संयुक्त इस प्रकार कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक 60 सीटर प्रति कक्षा के मान से प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में डॉ. बंश गोपाल सिंह कुलपति पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर ने भेंट कर उन्हें विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (वर्चुअल) समारोह के लिए आमंत्रित किया। यह समारोह 4 अगस्त 2021 को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री उइके समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में पीएचडी उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पदक दिए जाएंगे।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर केव्हीके कोरिया को मिला वर्ष 2020 पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी बधाई
सुराजी गांव योजना के नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी विकास कार्यक्रम को मिली राष्ट्रीय पहचान

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ ने कृषि विकास के क्षेत्र में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है। छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया को भारत सरकार द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र के रूप में पुरस्कृत किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कृषकों में उद्यमिता विकास हेतु सम्मानित किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 93 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज कृषि भवन नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया को देश भर में संचालित 722 कृषि विज्ञान केन्द्रों में सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र के रूप में कृषि विज्ञान राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कृषि मंत्री ने कहा है कि कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया की टीम ने अपने अथक परिश्रम एवं नवाचार से कोरिया जिले के किसानों को लाभकारी और उन्नत खेती की ओर प्रेरित किया है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में केन्द्रीय पशुधन विकास मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं सुश्री शोभा करंदलाजे तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, उपमहानिदेशक डॉ. ए.के. सिंह उपस्थित थे। कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ डॉ. एम.गीता, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल एवं निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.सी. मुखर्जी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रंजीत सिंह राजपूत ने यह पुरस्कार वर्चुअल माध्यम से ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों को चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र बस्तर, कृषि विज्ञान केन्द्र दंतेवाड़ा तथा कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया को यह सम्मान छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के प्रभावी क्रियान्वयन, कृषकों को संगठित कर किसान उत्पादक संगठन (कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड) की स्थापना, जिले में 55 एकड़ में गौठान ग्रामों में चारागाह विकास कार्यक्रम, नवोन्मेषी कृषि, उद्यानिकी एवं संबंधित गतिविधियों में सिंदूर हर्बल पावडर, लेमनग्रास चायपत्ती, शकरकंद आटा, हल्दी, नीलगिरी एवं सौंफ की पत्तियों व टहनियों से सगंध तेल निष्कासन एवं गौठान ग्रामों में सौंफ की खेती का सफल प्रदर्शन, शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी कृषकों का समूह बनाकर मधुमक्खी पालन एवं दलहन तथा तिलहन फसलों की उन्नत प्रजातियों का कल्स्टर प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ाने हेतु विभिन्न फसलों के प्रसंस्करण एवं विपणन आदि नवोन्मेषी कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन-कोरिया के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया द्वारा 55 एकड़ में गौठान ग्रामों में चारागाह विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चारा फसलों की उन्नत किस्मों जैसे-नेपियर, बहुवर्षीय ज्वार का प्रादर्श प्रक्षेत्र स्थापित किया गया। गौठान ग्रामों में नगदी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 35 एकड़ में हल्दी की उन्नत प्रजातियाँ जैसे-रोमा, बी.एस.आर-2 एवं रश्मि का प्रदर्शन प्रक्षेत्र स्थापित किया गया है। कृषकों की सामूहिक बाड़ियों का चयन कर 75 एकड़ में ड्रिप पद्धति से फलदार मातृवाटिका तैयार कर अर्न्तवर्तीय खेती के रुप में सामूहिक बाड़ियों में फसल विविधकरण के अंतर्गत 40-50 एकड़ में पड़त भूमि विकास के अंतर्गत लेमनग्रास, खस, पामारोजा, सिट्रोनेला एवं शकरकन्द इत्यादि का रोपण कर पड़त भूमि की फसल सघनता को 300 प्रतिशत तक आंका गया। केन्द्र द्वारा बाड़ी विकास कार्यक्रम में सब्जियों की उन्नत प्रजाति सह फलदार पौध रोपण का तकनीकी प्रदर्शन 200 बाड़ियों में क्रियान्वित किया गया। घुरवा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी कृषक समूह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया एवं मनरेगा से 100 केचुआ टांका की स्थापना कर केचुआ खाद, वर्मीवाष एवं केचुआ का विक्रय किया गया। वैज्ञानिकों द्वारा गौठान ग्रामों में महिला समूह को गुणवत्ता युक्त केचुआ एवं खाद उत्पादन, केचुआ उत्पादन का प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन निरंतर प्रदान किया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया द्वारा कृषकों को संगठित कर किसान उत्पादक संगठन ‘‘कोरिया एग्रोप्रोड्यूसर’’ नामक कम्पनी बनाई गई है, जो 22 कृषि आधारित उत्पादों का निर्माण, प्रसंस्करण एवं विपण कर रही है। 573 कृषक सदस्यों वाली इस कम्पनी ने इस वर्ष 42 लाख रूपये का व्यवसाय किया है। इस किसान उत्पादक संगठन में 72 प्रतिशत सदस्य आदिवासी कृषक हैं।
जिला प्रशासन कोरिया के वित्तीय सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया के तकनीकी मार्गदर्शन में किसान उत्पादक संगठन के लिए प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन उत्पादों हेतु दुग्ध प्रसंस्करण, सगंध तेल निष्कासन हेतु भाप संयंत्र, दाल मिल, राईस मिल, खाद्य तेल मिल, सगंध अगरबत्ती निर्माण मशीन की स्थापना कर 20-25 उत्पाद मानक आधार पर तैयार कराकर विपणन के लिए खादी इंडिया, ट्राईफेड इंडिया, हस्त शिल्प विकास बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग इत्यादि को उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला समूहों की आजीविका उन्नयन हेतु केन्द्र द्वारा हस्त निर्मित सगंध साबुन एवं सगंध अगरबत्ती निर्माण एवं विपण का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के किसानों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निरंतर व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवोन्मेषी कृषि, उद्यानिकी एवं संबंधित गतिविधियों में सिंदूर हर्बल पावडर, लेमनग्रास चायपत्ती, शकरकंद आटा, हल्दी, नीलगिरी एवं सौंफ की पत्तियों व टहनियों से सगंध तेल निष्कासन एवं गौठान ग्रामों में सौंफ की खेती का प्रदर्शन किया जा रहा है।

राज्य के लाखों के किसानों को इस छूट से मिली करोड़ों रूपए के व्यय भार से राहत
शपथ पत्र के लिए किसानों को अब नहीं काटना पड़ेगा कचहरी और नोटरी का चक्कर
खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को पंजीयन की आश्यकता नहीं
मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को कराना होगा पंजीयन

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की गाइडलाईन में हुए आंशिक संशोधन से राज्य के लाखों किसानों को राहत मिली है। इस योजना के तहत संयुक्त खातेदार किसानों को पंजीयन के लिए आवेदन पत्र के साथ सहमति सह-शपथ पत्र देने की बाध्यता को समाप्त कर, छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को कचहरी और नोटरी के चक्कर तथा करोड़ो रूपए के अनावश्यक व्यय भार से राहत दे दी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीयन के लिए संयुक्त खातेदार कृषकों को शपथ पत्र देने का प्रावधान इस योजना की गाइडलाईन में रखा गया था। शपथ पत्र बनवाने में किसानों को आ रही दिक्कत और अनावश्यक राशि खर्च होने का मामला जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आया तो उन्होंने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को योजना की गाइडलाईन में यथा संभव संशोधन कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में कृषि विभाग मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की गाइडलाईन में आंशिक रूप से संशोधन कर किसानों को अब पंजीयन कराने के लिए शपथ पत्र देने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। संयुक्त खातेदार किसानों को अब पंजीयन के लिए सिर्फ स्वघोषणा पत्र देना होगा। संयुक्त खातेदार किसानों का पंजीयन नंबरदार के नाम से होगा। गौरतलब है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जारी गाईडलाइन में संयुक्त खातेदार कृषकों के पंजीयन के लिए आवेदन पत्र के साथ समस्त खाताधारकों की सहमति सह-शपथ पत्र तथा अन्य आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने का प्रावधान रखा गया था, जिसे अब विलोपित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आज जारी संशोधित आदेश के तहत राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे किसानों को जिन्होंने खरीफ वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया था, उन किसानों को योजनांतर्गत पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को योजनांतर्गत पंजीयन कराना है। खरीफ वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था, यदि वह उस रकबे में धान के बदले योजना में सम्मिलित अन्य फसल लगाता है, तो उसे योजनांतर्गत पंजीयन कराना होगा। किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के लिए पोर्टल ीजजचेरूध्ध्तहादलण्बहण्दपबण्पद पर 30 सितंबर तक पंजीयन करा सकेंगे।

बिलासपुर / शौर्यपथ / संतोष रजक पिता इतवारी रजक पेसे से कबाड़ ने सरकंडा थाने में अपनी लिखित शिकायत में कहा कि वह विधिमान्य तरीके से अनुज्ञा प्राप्त कर कबाड़ का काम करता है । उसके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी है । 14/7/ 2021 को उसके पास तीन न्यूज़ पोर्टल के व्यक्ति आय जो स्वयं को पत्रकार बता रहे थे उन्होंने कबाड़ी हो कुछ खर्चा पानी करो.... संतोष रजक के अनुसार तीन पोर्टल के पत्रकारों ने उसे धमकाने की कोशिश की सहयोग न करने पर परिणाम भुगतने की बात कही .
आवेदक का कहना है कि रकम न दिए जाने के कारण उसके खिलाफ तथ्यहीन मनगढ़ंत खबर चला दी गई आवेदक कबाड़ी संतोष रजक ने अपनी शिकायत में स्वयं बताया है कि 13/ 7/ 2021 को उसके गोदाम पर पुलिस ने छानबीन की थी किंतु कोई आपत्तिजनक, गैर कानूनी गतिविधि नहीं मिली, जबकि न्यूज़ पोर्टलो ने किसी अन्य गोदाम का फोटो इस्तेमाल करते हुए भ्रामक समाचार छाप दीया आवेदक का कहना है कि पोर्टल ने जो समाचार प्रकाशित किया है उसने यह लिखा है कि उसके गोदाम पर शराबखोरी वाली पार्टी होती है जिसमें पुलिस के लोग शामिल होते हैं कबाड़ी संतोष रजक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से खबर प्रकाशित करने वालों को कानूनी नोटिस भी प्रेषित किया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)