
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग । शौर्यपथ । भारतीय राष्ट्रीकय छात्र संगठन दुर्ग शहर अध्यैक्ष हितेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञपित जारी कर बताया िक एनएसयूआई प्रदेश अध्यदक्ष आकाश शर्मा एवं सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष अर्पित परगनिहा व दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यएक्ष सोनू साहू एवं शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में दुर्ग शहर एनएसयूआई दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष गोल्डी कोसरे को दुर्ग जिला संयोजक के रूप में एक नई जिम्मे दारी सौंपी गई हैं। शहर अध्यडक्ष ने शहर कार्यकर्ता को इतनी बडी जिम्मेलदारी देकर शीर्ष नेतृत्वू ने भरोसा जताया उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्वी का आभार और धन्यशवाद ज्ञापित करता हॅू। शहर संगठन हमेशा मजबूती के साथ संघर्ष करते आ रही हैं, आगे भी एक नई उर्जा के साथ शहर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे। शहर संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के तरुफ से गोल्डी कोसरे को जिला संयोजक नियुकत होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऍ साथ ही सभी नवनियुक्ति साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं। एनएसयूआई दक्षिण ब्लाहक अध्यक्ष गोल्डी कोसरे एनएसयूआई संगठन के लिए बहुत ही सक्रिय रहे हें, संगठन के विचारों को छात्रों की समस्याए को सोशल मीडिया के माध्य म से लोगों तक पहॅूचाये शहर अध्यरक्ष ने विश्वागस जताया की संगठन के इस जिम्मेादारी को कर्त्तुव्य निष्ठार के साथ जिम्मेआदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे और एक नई उर्जा प्रदान करेंगे। पुन: सभी नवनियुक्तीसाथियों को बधाईएवं शुभकामनाऍ। गोल्डी कोसरे -- मुझे एनएसयूआई दुर्ग जिला संयोजक का जिम्मेआदारी देने के लिए, मैं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, सोशल मीडिया चेयरमेन अर्पित परगनिहा जिला कार्यकारिणी अध्यसक्ष सोनू साहू एवं शीर्ष नेतृत्व् का आभार एवं धन्य वाद ज्ञापित करता हॅू। मैं पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी के साथ संगठन के विचारों को सोशल मीडिया के माध्याम से लोगों तक पहॅुचाउगा, मजबूती के साथ काम करूंगा तथा आपकी उम्मीेदों पर उतरूंगा। गोल्डीस कोसरे
पूर्ण र्निर्माण पश्चात भिलाई शहर में सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा शहीद पार्क, लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन करेगी आकर्षित
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भिलाई पहुंच चुकी है! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने शहीद पार्क के निर्माण का जायजा लिया इस दौरान नीरज पाल मौजूद रहे! नीरज पाल ने बताया की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है! शौर्य स्मारक शहीद पार्क का तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है! प्रत्येक स्थल का किस प्रकार से उपयोग किया जाए इन सभी बातों का विशेष ध्यान निर्माण के दौरान दिया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के प्रयासों से शहीद पार्क का निर्माण किया जा रहा है! कुछ दिन पूर्व आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने भी इसका अवलोकन किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे! निर्माणाधीन पार्क के डिजाइन, लेआउट के मुताबिक निर्माण किया जा रहा है! श्री यादव ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात आने वाले समय में यह पार्क सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा, बीएसपी क्षेत्र की पुरानी रौनक लौटेगी।
भगत सिंह की ऊंची प्रतिमा सरोवर के बगल से शहीद सरदार भगत सिंह की 25 फीट की गनमेटल की मूर्ति होगी और थोड़ी दूर पर 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहरायेगा। तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा। जो लोगों को अपनी और आकर्षित करेगी! इस पार्क को इतनी खूबसूरती से बनाया जा रहा है कि यह शहर के आकर्षण का केंद्र होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा इसके कांसेप्ट के लिए काफी मेहनत की गई और अनेक स्थानों का माडल ध्यान में था। हैदराबाद में स्थित लुंबिनी पार्क का भ्रमण भी अधिकारियों ने किया है और इसके तकनीकी पक्षों को जाना है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक करोड़ चैवालीस लाख रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है और इस पर काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा!
शहीदों का नाम स्मारक में अंकित- यह पार्क इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जिले के शहीद जवानों की भी याद दिलाएगा। राज्य गठन के बाद जो लोग देश के लिए शहीद हुए हैं उन शहीदों के नाम इस स्मारक में अंकित होंगे, लगभग यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शहीदों की स्मृति में बनने वाला यह स्मारक गौरवशाली परंपरा की याद दिलाएगा।
सरोवर के बगल में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी इस संरचना के बगल से लोगों के बैठने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं इसका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। सीढ़ी के बगल में घास भी बिछ चुकी है। सीढ़ियों एवं घास पर बैठकर लोग म्यूजिकल फाउंटेन का नजारा ले सकेंगे!
एजुकेशनल हब के लिए रीडिंग जोन भी- महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने एजुकेशनल हब के मुताबिक रीडिंग जोन की सुविधा दिलाने के लिए यहां रीडिंग जोन का निर्माण भी करा रहे हैं। यहां ऐसी लाइब्रेरी होगी जहां छात्र दिन भर सुकून से पढ़ सकेंगे।
कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में अवैध प्लाटिंग के लिए लगाए गए प्रचार स्टॉल एवं अन्य सामग्रियों को निगम ने किया जप्त , सूचना मिलने पर निगम ने की त्वरित कार्रवाई
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में निर्माणाधीन बीएसबीके पेट्रोल पंप के सामने अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए स्टॉल लगाया था! जिसे निगम ने जप्त किया है! इसके साथ ही लेंस युक्त मशीन जो की जमीन समतलीकरण के लिए उपयोग की जाती है! स्टॉप मशीन, लेआउट प्लान (ब्रोशर), टोटल स्टेशन, ड्राई पोर्ट जैसी सामग्रियों को भी जप्त किया गया है! अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था! इससे संबंधित सामग्रियों को भी जप्त किया गया! उपायुक्त अशोक द्विवेदी को अवैध प्लाटिंग के लिए स्पॉट पर प्रचार की सूचना मिलने पर तत्काल उन्होंने निगम की टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया! सूचना मिलने के महज 1 घंटे के भीतर निगम ने समान जब्ती सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण की! कार्यवाही का पंचनामा भी तैयार किया गया है! गौरतलब है कि इस स्थल पर निगम ने कुछ माह पूर्व कार्यवाही की थी! मार्ग संरचना को ध्वस्त करते हुए मुरूम भी जप्त किया था! अवैध प्लाटिंग पर निगम की सख्त कार्यवाही के बाद सीधे ऐसे लोगों पर भी निगम कार्यवाही कर रही है जो प्लाटिंग विक्रय को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं! अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर निगम ने कानूनी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है! इस प्रकार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं! इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है! आज की कार्यवाही में भवन अनुज्ञा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, प्रभारी उप अभियंता दौलत चंद्राकर तथा जोन क्रमांक 1 के ए.आर.ओ. शरद दुबे मौजूद रहे!
नवागढ़ / शौर्यपथ / सेवा सहकारी समिति मुरता पं.क्र .1271 में धान विक्रय हेतु बारदाना की शीघ्र आपूर्ति कराने को लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख था कि वे सभी सेवा सहकारी समिति मुरता के कृषकगण है जो कि शासन के योजनांतर्गत समर्थन मूल्य में धान विक्रय किये जाने हेतु मुरता में पंजीयन कराया गया है और संबंधित संस्था द्वारा धान विक्रय हेतु 22 दिसम्बर को टोकन प्राप्त होना था किन्तु समिति में बारदाना उपलब्ध नहीं होने के कारण से धान तौल एवं टोकन देना पूर्णतः बंद हो गया है । विदित हो कि कृषकों के द्वारा शासन के योजनांतर्गत समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने के उद्देश्य से अपने खेतों की धान फसल को कोठार - आंगन में रखे हुए है और जब तक धान का विक्रय नहीं हो जाता तब से किसानों खाना - पीना एवं नींद हराम हो गया है । इसलिए मुरता सोसायटी में धान विक्रय हेतु तत्काल बारदाना उपलब्ध कराया जावे अन्यथा कृषकों के द्वारा उग्र रूप से प्रदर्शन , आंदोलन , हाईवे मार्ग में चक्का जाम , सेवा सहकारी समित में ताला लगाना जैसे कृत्य करने के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन - प्रशासन की होगी । किसानों ने मांग किया कि सेवा सहकारी समिति मुरता पं.क्र . 1271 में धान विक्रय हेतु बारदाना की आपूर्ति यथा शीघ्र कराये जाए । इस दौरान किसान चैन साहू, शिवचरण साहू, प्रीत राम साहू, गोपाल साहू आदि उपस्थित रहे।
दुर्ग / शौर्यपथ / भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा के निर्देशानुसार दुर्ग शहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चारों मंडल चंडी शीतला मंडल ,गंजपारा सदर मंडल, कसारिडीह बोरसी मंडल ,पटरी पार मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पार्टी के द्वारा तय किए गए नियमानुसार संपन्न हुए इस दौरान प्रमुख रुप से अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय जी के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिला भाजपा के द्वारा नियुक्त किए गए वक्ता के रूप में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ,पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे ,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर ,अजय तिवारी ,संतोष सोनी, नटवर ताम्रकार ,राजेश ताम्रकार ,सरिता मिश्रा ,दिनेश देवांगन ,अजय वर्मा, विनायक नातू ,ईश्वर शर्मा ,चंचल बाफना ,डॉक्टर देव नारायण तांडी के द्वारा मंडल स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन पार्टी के द्वारा तैयार किए गए विषय के आधार पर दिया गया पार्टी द्वारा तय किए गए विषय भाजपा का इतिहास एवं विकास ,2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव ,भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व हमारी कार्यपद्धती, संगठन संरचना में हमारी भूमिका ,आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारा विचारधारा ,सोशल मीडिया का उपयोग ,पिछले 6 वर्षो में हुए अंत्योदय प्रवर्तन व्यक्तित्व का विकास ,राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका, सुरक्षा समर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ,हमारा विचार परिवार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग मंडल भाजपा अध्यक्ष गण सतीश समर्थ, लुकेश बघेल ,चंद्रशेखर चंद्राकर ,दीपक चोपड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई समस्त प्रशिक्षण वर्ग का दिशा निर्देशन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख नीरज पाण्डेय के द्वारा जारी किया गया
पटरी पार मंडल में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह अभ्यास वर्ग से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और आने वाले दिनों में भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ, आक्रामकता लड़ाई लड़ेंगे उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते प्रत्येक कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत होना होगा हर मोर्चे पर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश भर में सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है प्रदेश महामंत्री श्री साय ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ आक्रमक लड़ाई लड़ने वरिष्ठ नेताओं के बताई बातों पर अमल करने की अपील की
वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर एक नई उत्साह का संचार होगा जिसे हम वर्तमान की प्रदेश कांग्रेस की सरकार का जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध होंगे इस सरकार से ना सिर्फ लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है और किसानों के साथ छल भी किया है प्रदेश की सरकार ने किसानों को पिछले वर्ष की धान समर्थन मूल्य की एक किस्त को ना देकर उल्टा नए वर्ष की धान की खरीदी कर लिए पता नहीं इस बार की राशि वो कब वितरित करेंगे मैं प्रशिक्षण वर्ग में शामिल कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस प्रशिक्षण वर्ग से मिले हुए ऊर्जा को इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए आने वाले समय में प्रदेश के फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें
आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का संचालन चंडी शीतला मंडल में राजा महोबिया, पटरी पार मंडल में तेखन सिन्हा ,कसारीडीह बोरसी से मंडल में गायत्री वर्मा ,सदर मंडल में राकेश दुग्गड ने किया
आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में शहर के चारों मंडल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे
भिलाईनगर/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत भिलाई बिजनेस सेंटर (बीबीसी) के द्वारा रेरा में पंजीयन कराए बगैर ही पंपलेट के माध्यम से अवैध रूप से भूखंड, अपार्टमेंट, भवन की बिक्री संबंधी विज्ञापन प्रकाशित किए जाने का मामला सामने आने पर निगम प्रशासन ने तत्काल बी.बी.सी. के कार्यालय को सीलबंदी की कार्यवाही की थी! अब निगम प्रशासन की ओर से भिलाई बिजनेस सेंटर (बीबीसी) के खिलाफ सुपेला थाने में अपराध पंजीबद्ध (एफआईआर) कराया गया है। भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण और शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिया है।
जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्रांतर्गत रेरा से बगैर पंजीयन कराए ही विज्ञापन प्रकाशित कर अवैध भूखंड विक्रय करने की जानकारी भी प्राप्त हुई थी। इस प्रकार का कृत्य छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम (कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण निबंधन तथा शर्तें) नियम 2013 तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) के तहत दंडनीय अपराध है! उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी ने इस संबंध में बीबीसी के संचालक को पत्र प्रेषित कर अपना पक्ष रखने के लिए अवसर देते हुए 1 सप्ताह के भीतर उपस्थित होकर या विधिवत रूप से जानकारी प्रस्तुत करने कहा था, लेकिन अवधि के भीतर पत्र का जवाब प्राप्त नहीं मिलने पर दूसरी बार जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 सुनील अग्रहरि ने भी जवाब प्रस्तुत करने के लिए भिलाई बिजनेस सेंटर को पत्र जारी किया पत्र के माध्यम से निर्धारित समय अवधि के भीतर अपना पक्ष नहीं रखे जाने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दिए थे, इस संबंध में संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा भी भिलाई बिजनेस सेंटर को पत्र जारी किया जा चुका है। पत्र जारी करने के बाद निगम प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए भिलाई बिजनेस सेंटर के दफ्तर को सील बंद करने कार्रवाई की और अब एफआईआर दर्ज करवाया है! निगम के जोन क्रमांक 1 से दौलत चंद्राकर ने बताया कि सुपेला थाना द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है!
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में वार्ड निवासियों को नागरिक सुविधाएॅ उपलब्ध कराने लगायी जा रही वार्ड शिविर में राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, निराश्रित पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा से संबंधित आवेदन पात्र हितग्राहियों से शिविर मंे लिया जा रहा है । इस कड़ी में आज वार्ड क्रं0 5 मरार पारा ओर वार्ड क्रं0 6 बैगापारा में आयोजित वार्ड शिविर में मजदूर कार्ड पंजीयन के लिए 81 हितग्राहियों ने आवेदन जमा कराये वहीं निराश्रित पेंशन के लिए निरंक, राशनकार्ड बनाने 02 हितग्राही, पट्टा नवीनकरण के 05 और नया पट्टा के लिए निरंक, ने अपना आवेदन शिविर में जमा कराये । वहीं प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत् आवास के लिए 02 हितग्राहियों ने आवेदन जमा कराये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, कु0 आसमा डहरिया, पूर्व पार्षद विजयेन्द्र पटेल, निगम कर्मचारी रामखिलावन शर्मा, संजय सोनकर व अन्य उपस्थित थे।
कल दिनांक 24 दिसंबर को तकियापारा वार्ड के हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने उनसे आवेदन लिया जावेगा । इसके लिए तकियापारा मुस्लिम सराय के पास शिविर लगाया जाएगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शासन की इस योजना का अवश्य लाभ उठायें ।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिंक बैठक आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने अबतक किए गए कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के समय पर निराकरण से ही बोर्ड का उद्देश्य पूरा होता है। पक्षकारों को नोटिस तामिल करवाकर उपस्थिति सुनिश्चित करवाया जाए। समय पर निराकरण होने से ही हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में विगत बैठक की विवरण एवं पालन प्रतिवेदन की कार्रवाई प्रस्तुत की गईं। जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित एवं निराकरण पर चर्चा की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। माह के अंत तक 310 प्रकरण लंबित हैं।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत जनवरी 2020 से नवंबर माह तक 21 बाल विवाह रोका गया। वहीं बाल कल्याण समिति के समक्ष गुमशुदा बच्चों की दस्तयाब होने पर 83 प्रकरण प्रस्तुत किए गए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, उपसंचालक समाज कल्याण टीपी भाव,े जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस तोमर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता पटेल, सदस्य मोतीलाल चन्द्रम, सुश्री संतोषी राठौर, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सुरेश जायसवाल, डाॅ. इन्दु साधवानी, श्रीमती नीता थवाईत, श्रीमति शमिष्ठा कंसारी, एसडीओपी खलखो, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग प्रकाश चन्द्र लहरे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल, संरक्षण अधिकारी सुश्री पूजा तिवारी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जिले में संचालित बाल देखरेख संस्था के अधीक्षक बबलू यादव, लखन लाल सुर्यवंशी एवं चाइल्ड लाइर्न जांजगीर एवं सक्ती प्रभारी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पशुपालकों विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है। योजनाओं के तहत दुध उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन करने वाले किसानों को अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है।
पशुधन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड बम्हनीडीह के ग्राम करनौद निवासी श्री रामचरण पटेल बकरी पालन व्यवसाय से प्रतिवर्ष 70 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हुआ है। पशुधन विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत श्री रामचरण पटेल को जमुनापारी नर बकरा निःशुल्क दिया गया था। उस वक्त उनके पास कुल 20 देशी बकरियां थी। जमुनापरी नस्ल का बकरा मिलने से नस्ल सुधार हुआ। इससे उन्नत नस्ल के कुल 79 बकरियां हो गयी। जिसमे से प्रजनन योग्य - 3 नर बकरे, 40 मादा बकरी है। जिसमे से - 22 बच्चे दे चुकी है तथा 38 मेमने थे। इस व्यवसाय से श्री रामचरण को एक वर्ष में लगभग 70 हजार रूपये की आमदनी हुई। पशुधन विकास विभाग के द्वारा रामचरण का मार्गदर्शन, नियमित टीकाकरण और कार्य कृमिनाशक दवापान कराया जाता है। श्री रामचरण से प्रेरित होकर ग्राम करनौद में 15 पशुपालकों द्वारा बकरी पालन का कार्य किया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग की इस योजना से पशुपालको को प्रोत्साहन मिला है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / नोवेल कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यू.के. (यूनाइटेड किंगडम) से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर एसओपी अनुसार संस्थागत क्वारेंटाइन, कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल में रखा जाए। जारी निर्देश में फ्लाईट में पॉजीटिव यात्री के कान्टेक्ट हेतु निर्धारित एसओपी अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी अनुसार स्वयं को 14 दिवस होम आईसोलेशन में रहने की सलाह देने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रतिदिन पालन और फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
