
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
बेमेतरा / शौर्यपथ / बेमेतरा जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा के तत्वावधान में मंगलवार को नवागढ़ परशुराम भवन सुकुलपारा में एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य विषय मत्स्य पालको को मछली पालने के आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, प्रशिक्षण के प्रशिक्षक व मुख्य अतिथि विनय कुमार जेहोआश ने मत्स्य पालको को समिति बना कर मछली पालन कर लाभ कैसे कमा सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,मत्स्य पालको को जानकारी दिया कि आप सभी मछली पालन के लिए अनुदान का लाभ ले सकते है प्रत्येक वर्ग के लोगो को भिन्न भिन्न प्रतिशत का लाभ ले सकते हैं अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप एक आवेदन तैयार कर टीएल बैठक में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं जिसमे अवश्य निराकरण होगा,
कार्यक्रम के प्रशिक्षक मुख्य वक्ता व अध्यक्षता मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी मत्स्य पालक परेशान न हो और बताया कि मत्स्य पालको को 3 मर्तबा आवेदन विभाग में करना चाहिए अगर तीन बार मे तालाब नही मिला तो कलेक्टर को अधिकार होता है कि जो समिति या मतस्य पालक को तालाब का पट्टा जारी कर सकता है,मत्स्य पालक को केसीसी के बारे में जानकारी दिया केसीसी से बहुत सहयोग मिलता है मत्स्य पालको को, तलपिया मछली की प्रजाति में अधिक पैदावार पा सकते है पालक,भोजन में मछली को कोड़ा या गोबर को सड़ा के चारा दे सकते हैं,तालाब में मछली गिनती और वजन के हिसाब से डालना चाहिए,लाल पोटास,भूंजा चुना भी पालको को अपने पास रखना चाहिए यह कारगर साबित हुआ है और नमक भी बहुत ही गुण कारी है,तालाब में 9 से 10 सेंटीमीटर का ही बच्चा डालना चाहिए,
इसके अलावा नए प्रोजेक्ट में टंकी में मछली पालन से कैसे लाभ कमा सकते हैं उस बारे में ताया,महीनों और 15 दिनों में तालाब की जुताई कर उसमें चुना का छिड़काव के बारे में बताया, पानी का बदलाव मछली पालन में आवश्यक हैं, मत्स्य पालको को बताया कि किस प्रकार मछली का बड़ा, भजिया,मछली का समोसा और मछली का आचार बनाना भी सिखाऊंगा जो बनता है और योजना के बारे बताया कि 10 हजार का जाल दिया जा रहा है विभाग से और 6 हजार का आइस बॉक्स,राहत योजना नर्सरी निर्मानकी योजना,एसटी,एससी को 60 प्रतिशत सब्सिडी और 40 प्रतिशत ओबीसी जनरल को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है और 25 लाख का एक प्रोजेक्ट हेचलिन निर्माण में 40 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है . अंत मे सभी किसानों को नए तकनीकों से लाभ लेने के लिए श्री साहू में आग्रह किया, प्रशिक्षण के अंत मे सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने उपस्थित वक्ताओं और मत्स्य पालको का आभार व्यक्त किया .
उक्त प्रशिक्षण में बेमेतरा जिला सहकारी संघ के प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश, मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू,सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान,राजेश निषाद,नरोत्तम निषाद,देवनाथ निषाद,संजय केवट,छविलाल,दरोगा सिंग,राजेन्द्र कुमार,केशव वर्मा,भरतलाल,रामप्रसाद निषाद,चंद्रकांत दौङकर,डोमन सोनकर,योगेश राजपूत,दिलीप जायसवाल, दीपक देवांगन, निर्मल साहू,जति राम यादव सहित बड़े संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित रहे ।।
बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आम नागरिकों को उसका पता चले और समय पर लाभ उठा सकें। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर रहे थे। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का, दलहन, तिलहन व गन्ना आदि का फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करें। किसानों को जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने गौठानों में पैरादान की स्थिति की जानकारी ली और किसानों को गौठानों में पैरादान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी योजना के तहत् उत्पादित सब्जियों का उपयोग आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय की जा रही पोषण आहार गरम भोजन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् निर्मित सड़कों के किनारे वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने हाथी के विचरण से प्रभावित क्षेत्र में मुआवजा राशि वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय आदि से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और शेष प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे समय सीमा के प्रकरणों का निराकरण गंभीरतापूर्वक करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थाॅमस, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान, सुब्रत प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा
धमतरी / शौर्यपथ / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग के आवेदकों के लिए स्वयं के व्यवसाय एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा इसके लिए पात्रता रखने वाले आवेदकों से पूर्व में निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन योजनाओं में पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने एवं चयनित हितग्राहियों द्वारा दस्तावेज पूर्ण नहीं करने के कारण अब 15 जनवरी 2021 तक पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इच्छुक आवेदक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर उसे स्पष्ट रूप से भरकर नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, योग्यता एवं राशन कार्ड लगाना होगा। बताया गया है कि प्राप्त लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है। आवेदक स्वयं उपस्थित होकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में जमा किए गए आवेदन पत्र को नवीनीकरण करा सकते हैं। नवीनीकरण नहीं कराने की स्थिति में आवेदन स्वमेव निरस्त मान्य किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 18 से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के धमतरी जिले के मूल निवासी आवेदक योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की परिवार की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार रूपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार तक हो, आवेदन के लिए पात्र होंगे। साथ ही आय (वित्तीय वर्ष 2019-20 का), जाति, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। परिवार का आशय पति, पत्नी एवं नाबालिग बच्चे से है। पूर्व में किसी शासकीय योजना में ऋण एवं अनुदान का लाभ नहीं लिया हो, इस आशय का शपथ पत्र आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है। ट्रेक्टर ट्राॅली, पैसेन्जर व्हीकल एवं गुड्स केरियर योजना में आवेदक के पास कमर्शियल वैध ड्रायविंग लायसेंस होना चाहिए। ट्रेक्टर ट्राॅली के संबंध में आवेदक के नाम अथवा हक में पांच एकड़ तक कृषि भूमि अनिवार्य है तथा आवेदक के पास पूर्व में ट्रेक्टर-ट्राॅली और माल वाहक, पैसेन्जर वाहन उपलब्ध नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए ट्रेक्टर ट्राॅली, पैसेन्जर व्हीकल और स्व सहायता समूह के लिए योजना के तहत ऋण प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को स्व सहायता समूह के लिए योजना का लोन दिया जाएगा। अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को टर्मलोन, स्वसहायता समूह के लिए योजना के तहत ऋण प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह सफाई कामगार वर्ग के लिए स्कीम अप टू और महिला अधिकारिता योजना के तहत ऋण प्रदाय किया जाएगा।
धमतरी / शौर्यपथ / जिले में जल्द ही पहले, चैथे और पांचवें शनिवार को योजनाओं की प्रगति की आॅडिटिंग की जाएगी। इसके लिए जिले के हर विकासखण्ड में जनचैपाल शिविर लगाए जाएंगे। दूरस्थ अंचलों में लगाए जाने वाले इन शिविरों में 20 पंचायतों का क्लस्टर बनाया जाएगा। शिविर के पहले ही विभिन्न मांग और शिकायत संबंधी आवेदन ले लिए जाएंगे। आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने आगामी मई माह तक के लिए जनचैपाल शिविरों की तिथि तय कर एक दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं। उन्होंने जोर दिया कि इन जनचैपाल शिविरों में लोगों की समस्याओं का निराकरण यथासंभव करने का प्रयास किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि माह के हर कार्य दिवस शनिवार को ब्लाॅक में आयोजित होने वाले इन शिविरों में से एक शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ब्लाॅक स्तरीय आयोजित होने वाले बाकी शिविरों में सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही राजस्व मामलों का निराकरण करने के लिए भी सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिविर में मौजूद रहेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक शनिवार को केन्द्रों का दौरा कर वहां की जा रही धान खरीदी, बारदानों की उपलब्धता सहित धान उठाव की माॅनिटरिंग कर पंजी का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले के 56579 पंजीकृत किसानों से अब तक एक लाख 62 हजार 160 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इस साल 31 जनवरी तक चार लाख 39 हजार 800 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में जहां भी फोरलेन निर्माण कार्य पैच में पूरा हो गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग उन स्थानों में सड़क हादसों की संभावनाओं को कम से कम करने जगह-जगह सूचना पटल, रिफ्लेक्टर इत्यादि लगाएं। मुख्यमंत्री और कलेक्टर जनचैपाल के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उन्हें प्राथमिकता और संवेदनशीलता से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण के साथ ही यथाशीघ्र आवेदक को भी सूचित करना सुनिश्चित करें, ताकि आवेदक को जानकारी हो सके। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी और वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
शासकीय मेहतरू राम धीवर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में रिक्त पदों पर
धमतरी / शौर्यपथ / जिले में संचालित शासकीय मेहतरू राम धीवर (अंग्रेजी माध्यम) उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में आवश्यकता अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए शासकीय/अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्यरत प्रधानपाठक/व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक/प्रयोगशाला सहायक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सहमति पत्र के साथ आवेदन आगामी 30 दिसम्बर तक कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी माध्यम में प्रयोगशाला सहायक के रिक्त दो पद और व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता भौतिकी, सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला और प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के रिक्त एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा पहली से बारहवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना और पांच वर्ष की न्यूनतम सेवा अवधि पूरी होना अनिवार्य है। इसी तरह हिन्दी माध्यम में व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता भौतिकी, व्याख्याता जीव विज्ञान और व्याख्याता सामाजिक विज्ञान के रिक्त एक-एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता शासन द्वारा निर्धारित अर्हता के आधार पर होगी। बताया गया है कि प्रतिनियुक्ति शासन द्वारा निर्धारित अवधि के लिए होगी। प्रतिनियुक्ति अवधि समय पूर्व समाप्त किया जाना हो, तो विभाग की स्वीकृति अनिवार्य होगी तथा प्रतिनियुक्ति के लिए अन्य जिले के पात्रताधारी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अयोध्या में श्रीराम मन्दिर जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश प्रभारी नारायण चंदेल एवं सह प्रभारी सरला कोसरिया ने बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर इस अभियान का जिला संयोजक पूर्व विधायक अवधेश चंदेल को तथा जिला सह संयोजक जिला महामंत्री विकास धर दीवान को नियुक्त किया है।
नियुक्ति पर विकास दीवान ने प्रदेश प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि बेमेतरा जिले के प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति को जन जागरण के माध्यम से श्री राम मंदिर निर्माण अभियान में जोड़ा जाना है और उनसे मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि का संग्रह भी किया जाएगा। जन सहयोग से प्राप्त राशि बैंक खाता के माध्यम से सीधे श्री राम मंदिर निर्माण क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा जाएगा। इस कार्य के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं के घर-घर तक जनसंपर्क के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला के बाद मण्डल एवं शक्ति केंद्रों में भी नियुक्ति की जाएगी, जो जन जागरण अभियान का प्रमुख हिस्सा होगी।
भिलाईनगर/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन की राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, मजदूर कार्ड, मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास जैसे विभिन्न योजनाओं का किसी प्रकार से जो लाभ ले नहीं ले सके उनको अवसर प्रदान करने दोबारा शिविर आयोजित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही डोर टू डोर मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियों से तथा पट्टा के लिए सर्वे उपरांत पात्र हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है! ताकि शासन के मुख्य योजना से जोड़कर इन्हें लाभ दिलाया जा सके! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति या परिवार जो विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है। 15 दिसंबर से शुरू हुए विशेष शिविर को लेकर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी लगातार निरीक्षण कर शिविर में उचित व्यवस्था करने तथा आने वाले आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दे रहे हैं। शिविर सभी जोन क्षेत्रों में 28 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे स्वंय जोन आयुक्त राजस्व विभाग की टीम के साथ उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार शिविर स्थल का निरीक्षण कर रहे है! आज 22 दिसंबर को जोन 01 क्षेत्र के आमोद भवन सुपेला में, जोन 02 क्षेत्रांतर्गत वार्ड कार्यालय में, जोन 03 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 03 शिव मंदिर में, जोन 04 क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ स्कूल मंच शहीद वीर नगर में शिविर आयोजित हुआ। 15 दिसंबर से लग रहे विशेष शिविर में अब तक कुल 1707 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हो रहा है जहां मजदूर कार्ड बनवाने 839 आवेदन, एपीएल राशनकार्ड बनाने 143 आवेदन, बीपीएल राशनकार्ड बनाने 137 आवेदन, पेंशन के लिए 25 आवेदन, आधार कार्ड बनाने 385 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में बिजली, पानी, सफाई जैसी आवश्यक मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है!
दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेवरा सिरसा मंडल में 2 दिवसीय अभ्यास वर्ग ग्राम करंजा भिलाई में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 10 सत्रो में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।और आगामी कार्यक्रमो और पार्टी के मजबूती के लिए बाते कही अभ्यास वर्ग में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन डॉ देव नारायण तांडी पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू ईश्वर शर्मा जिला मंत्री चंचल बाफना,संतोष सोनी किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर सहित अनेक वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर मार्गदरन किया।
इस अवसर पर समापन वर्ग को संबोधित करते हुए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विषय पर मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि आज राजनीति ही नहीं समाज के सभी क्षेत्र में सोशल मीडिया का प्रभावी भूमिका है ऐसे में राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वालो को इनका उपयोग बड़ी ही सावधानी से व तथ्यात्मक रूप से करना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें एक तरफ प्रचार मे महत्वपूर्ण भूमिका होता है तो वहीं विरोधी दुष्प्रचार करने में इसे एक हथियार के रूप में भी उपयोग करता है अतः सोशल मीडिया का इस्तमाल रचनात्मक व सकारत्मक रूप से करना चाहिए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के फेस बुक, वाट्स अप ट्विटर जैसे तकनीकों का उपयोग कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर केंद्र में प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में किए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे उपलब्धि पूर्ण कार्यों व राज्य की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने में कर लोगो को इस तकनीक से जोड़े तो भाजपा को मजबूत लाभ होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया आने वाले समय में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में उपयोगी भूमिका निभाने के लिए गांव गांव में कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करे ।कार्यक्रम में भाजपा जेवरा मंडल विभिन्न गावो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया व आभार पूर्व सरपंच श्रीमती केशर गौर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भिषम मढ़रिया,प्रतिभा देवांगन,वेद साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धान के उठाव के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश ,गौठान एवं बाड़ी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित होंगे , पलायन रोकने के लिए श्रम मूलक कार्यों को बढ़ावा दें
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि जिले में धान खरीदी में तेजी आई है और 22 नये धान खरीदी केन्द्र के निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिल रही है। छोटे किसानों का धान एक ही बार में खरीदी किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी संग्रहण केन्द्रों से टीओ जारी करते हुए धान का उठाव प्रारंभ करें एवं मिलर्स के लिए डीओ काटकर धान उठाव के कार्य में प्रगति लाए। बारदाने की स्थिति का भी मूल्यांकन कर लें। समितियों के द्वारा हमाल की व्यवस्था की जाएगी। उनके द्वारा व्यवस्था नहीं करने पर परिवहनकर्ता द्वारा हमाल की व्यवस्था होगी। सभी एसडीएम अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कोचियों की खबर मिलने पर कड़ी कार्रवाई करें।
उक्त बातें कलेक्टर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। उन्होंने एसडीएम से कहा कि किसानों के रकबा में संशोधन के लिए आवेदन का प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा के लिए शासन के निर्देशानुसार क्रिसमस एवं नये वर्ष के पर्व के लिए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान मंदिर, पर्यटन स्थल एवं अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग के पालन का ध्यान रखें। भारत शासन के निर्देशानुसार देश में कोरोना वैक्सीन के लिए टीकाकरण की तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसके लिए 13 हजार 956 ऑनलाईन एन्ट्री भी की जा चुकी है। जिनका फेज -1 में टीकाकरण किया जाना है। कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव के लिए जिले में 54 कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये हैं। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी रखने के लिए कहा।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के कार्य में गति लाए और महिला स्वसहायता समूहों को सेल्फ सस्टेनेबल बनाए। गौठान एवं बाड़ी को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करना है। जहां समूह की सहभागिता से मल्टीएक्टीविटी को बढ़ावा देना है। गौठान निर्माण एवं गोधन न्याय योजना के अनुभव से व्यापक तरीके से इससे संबंधित अन्य बातों को समझना आसान होगा। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी के साथ ही इसके विक्रय पर भी ध्यान दें। वर्मी कम्पोस्ट की राशि सहकारी समिति के माध्यम से खाते में जमा होगी इसके लिए नगद राशि स्वीकार्य नहीं होगी। सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट के लिए सैम्पल लैब प्रमाणीकरण के लिए भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में पलायन रोकने के लिए मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने श्रम मूलक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
कलेक्टर ने वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह से चलित मौसम में लघु वनोपज संग्रहण के संबंध में जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि इस मौसम में हर्रा, बहेरा, कालमेघ, चरोटा लघु वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है एवं समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। कलेक्टर ने वनधन केन्द्रों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप वनवासियों के हित के लिए लघु वनोपज के संग्रहण के लिए यह जरूरी है कि बिचौलियों से सुरक्षित रहते हुए संग्राहक सीधे शासन को समर्थन मूल्य में लघु वनोपज विक्रय करें। कलेक्टर ने ठंड से बचाव के लिए नगरीय निकायों में बस स्टैण्ड, रैनबसेरा, चौक-चौराहों में रिक्शा चालकों एवं गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए। आकांक्षी जिला के संकेतक की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना है। गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के एएनसी पंजीयन के बाद उनके स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी लेते रहें एवं इस कार्य में पंचायत का भी सहयोग लें। संस्थागत प्रसव बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने अवैध प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाइजर एवं लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव बीपी सिंह, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
