September 06, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश्विक औद्योगिक पहचान

सियोल/ रायपुर / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन श्री जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट श्री किम की ह्यून से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस चर्चा में छत्तीसगढ़ में निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग के नए अवसरों को लेकर सार्थक संवाद हुआ।

KITA एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मंच है, जिसके 77,000 से अधिक सदस्य हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, और कुशल मानव संसाधन की क्षमता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि—
"छत्तीसगढ़ और कोरिया के बीच यह सहयोग केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक व ऐतिहासिक रिश्तों को भी मजबूती देगा। इससे प्रदेश के युवाओं को आधुनिक उद्योगों में अवसर मिलेंगे और औद्योगिक विकास की नई राह खुलेगी।"

निवेशकों के लिए भरोसेमंद माहौल

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को सुगम वातावरण, त्वरित स्वीकृतियाँ और आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि KITA के साथ यह साझेदारी छत्तीसगढ़ को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगी।

कोरियाई कंपनियों की रुचि

बैठक में KITA के चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट ने छत्तीसगढ़ की नीतियों को निवेश-अनुकूल बताया और कहा कि कोरियाई कंपनियाँ यहाँ खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित हैं।

प्रदेश की जनता को होगा प्रत्यक्ष लाभ

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस सहयोग से किसानों, श्रमिकों और स्थानीय उद्यमियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

  • हजारों रोजगार अवसर सृजित होंगे।

  • तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी।

  • युवाओं को स्किलिंग और टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग के वैश्विक अवसर मिलेंगे।

विदेश यात्रा का महत्व

मुख्यमंत्री श्री साय अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया में हैं। इस दौरान वे लगातार वैश्विक निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अनुकूल माहौल को मजबूती से प्रस्तुत कर रहे हैं। उनकी यह पहल प्रदेश के लिए औद्योगिक क्रांति के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

शासकीय अभिलेखों में छेड़छाड़, बैंक से करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश

दुर्ग/शौर्यपथ। थाना नंदिनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भुइंया सॉफ्टवेयर में हैकिंग और फर्जीवाड़ा कर बैंक से 36 लाख रुपये का लोन निकालने वाले मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नन्द किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शासन की डिजिटलीकरण प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

मामला कैसे हुआ

नंदिनी नगर क्षेत्र के ग्राम अछोटी और मुरमुंदा के राजस्व अभिलेखों में अज्ञात आरोपियों ने भुइंया सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर खसरा नंबर बदल दिए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक, नंदिनी नगर शाखा से ₹36 लाख का लोन लिया गया।

जांच में सामने आया कि मुख्य साजिशकर्ता दिनू राम यादव (रायपुर निवासी) ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और रकम आहरण कर विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दी। इसमें से ₹20,26,547 की राशि भिलाई निवासी नन्द किशोर साहू के खाते में जमा हुई, जिसे उसने अपनी निजी कंपनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में निवेश कर दुरुपयोग किया।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में अपराध क्रमांक 201/2025 दर्ज कर, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस एवं 66(सी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी नन्द किशोर साहू को 27 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का संदेश

थाना नंदिनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि –
"शासकीय सॉफ्टवेयर और अभिलेखों में छेड़छाड़ करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।"

क्यों है यह मामला गंभीर

? सरकारी सॉफ्टवेयर की सुरक्षा में सेंध आम जनता के विश्वास को तोड़ती है।
? सुशासन और पारदर्शिता के दावों पर प्रश्नचिह्न लगाती है।
? सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर बैंकों और आम जनता को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

  दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पहली बार राजीव भवन में श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना बड़े हर्ष और उत्साह के साथ की जा रही है। यह आयोजन 27 अगस्त 2025, बुधवार को दोपहर 1 बजे राजीव भवन, दुर्ग में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर "राजीव भवन का राजा" नाम से विघ्नहर्ता गणेश की भव्य प्रतिमा विराजमान होगी।
  इस शुभ अवसर पर कांग्रेस परिवार के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस आयोजन में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी मेंबर, वर्तमान व पूर्व पार्षदगण, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एल्डरमैन, एनएसयूआई, इंटक सहित सभी विंग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
  जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी गणमान्य कांग्रेसजन व समाजसेवियों से आग्रह किया है कि इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। आयोजकों ने बताया कि गणेश प्रतिमा स्थापना के बाद प्रतिदिन श्री गणेश आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी कांग्रेसजन और स्थानीय नागरिकों को शामिल होने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति का मानना है कि यह पहल संगठन में आपसी सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को और मजबूत करेगी।
  इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने कहा कि "राजीव भवन का राजा" केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि संगठन की आस्था, एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने का प्रतीक भी है। यह आयोजन दुर्ग कांग्रेस की आस्था और सामाजिक सहभागिता का ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें प्रदेशभर की निगाहें भी टिकी रहेंगी।

अज्ञातों ने छोड़े 72 पशु, अव्यवस्था के बीच प्रशासन ने गौशालाओं में कराया विस्थापन
ग्राम लिटिया में ग्रामीणों के सहयोग से घुमंतू पशुओं से फसल की सुरक्षा से एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगभग 30-35 पशुओं के लिए गौठान में चारा-पानी की व्यवस्था की जा रही 

    राजनांदगांव / शौर्यपथ / राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम लिटिया में ग्रामीणों के सहयोग से घुमंतू पशुओं से फसल की सुरक्षा से एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगभग 30-35 पशुओं के लिए ग्राम के गौठान में चारा-पानी की व्यवस्था की जा रही थी। गौठान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 72 पशुओं को दूसरे स्थानों एवं घुमंतू पशुओं को रख दिया गया था। विगत दिनों जिले में लगातार बारिश के चलते गौठान में 4 पशु निमोनिया से पीडि़त हो गए और अचानक उनकी मृत्यु हो गई। पशुधन विभाग के माध्यम से शेष गौवंशों का उचित उपचार किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा गौवंशों के संरक्षण के लिए यशोदा गौशाला सुकुलदैहान, श्री कृष्ण गौशाला डोंगरगढ़, गौशाला पिंजरापोल, बजरंग दल द्वारा संचालित गौशाला, मां बंजारी गौशाला बरगाही में विस्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के सहयोग से काऊ कैचर के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से यशोदा गौशाला सुकुलदैहान में 28, गौशाला पिंजरापोल में 10 एवं बजरंग दल द्वारा संचालित गौशाला में 5 गौवंशों को विस्थापित किया गया है। शेष गौवंशों के विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे गौवंश, जिनमें टैग लगा हुआ है और उन्हें खुले में छोड़ दिया गया है। ऐसे पशुमालिकों के विरूद्ध दंडात्मक एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राज्य और देश की नीतिगत विफलताओं का खामियाजा आम जनता, उद्योग जगत और कर्मचारी भुगत रहे हैं।

बस्तर में बाढ़ से तबाही, तत्काल राहत व मुआवजा की मांग
दीपक बैज ने कहा कि बस्तर संभाग में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कई मार्ग अवरुद्ध हैं, दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं। मकान गिर गए, मवेशी बह गए और वाहनों के डूबने की खबरें हैं। एक पर्यटक परिवार के चार सदस्यों की मौत भी हुई है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करे और नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।

मुख्यमंत्री विदेश में, प्रदेश में उद्योग बंद
 कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री निवेश लाने विदेश (जापान और दक्षिण कोरिया) गए हैं, जबकि प्रदेश में ही हालात चिंताजनक हैं। भाजपा शासन में अब तक 4288 कंपनियां बंद हो चुकी हैं। स्पंज आयरन, रोलिंग मिल, राइस मिल, सहकारी शक्कर कारखाने बंद पड़े हैं। महंगी बिजली और उद्योग विरोधी नीतियों को उन्होंने जिम्मेदार बताया।
 बैज ने पूछा – “जब अपने उद्योग बंद हो रहे हैं तो बाहर से निवेशक यहां क्यों आएंगे?”

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार को घेरा
 बैज ने कहा कि प्रदेश में 16000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें मानने की बजाय बर्खास्तगी की धमकी दे रही है। चुनाव के दौरान भाजपा ने “मोदी की गारंटी” के तहत नियमितीकरण का वादा किया था। 21 महीने बीत चुके हैं, पर वादा पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद यह कहना कि यह केंद्र का मामला है, जनता और कर्मचारियों को गुमराह करना है।”

अमेरिकी टैरिफ को बताया मोदी सरकार की विफलता
 दीपक बैज ने कहा कि अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया है, जिससे हमारे उद्योग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, मोदी खुद को ट्रंप का मित्र बताते थे, फिर अब चुप क्यों हैं? यदि अमेरिका ऐसा कर सकता है तो भारत को भी अमेरिकी उत्पादों पर वैसा ही कदम उठाना चाहिए।
भाजपा कार्यकर्ता ने मांगी इच्छा मृत्यु
बैज ने भाजपा के अंदरूनी हालात पर भी सवाल उठाए।सूरजपुर जिले के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु मांगी है।यादव दो साल पहले रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इलाज में 35 लाख से अधिक खर्च हो चुका है, घर-बार बिक चुका है और वे स्थायी रूप से विकलांग हो गए हैं।

भाजपा की सरकार बनने के बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
 बैज ने कहा – “भाजपा कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताती है, लेकिन सच यह है कि संकट में अपने ही कार्यकर्ताओं को बेसहारा छोड़ देती है।”

निष्कर्ष :दीपक बैज ने प्रेसवार्ता के अंत में कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि वह बस्तर बाढ़ राहत कार्य, उद्योग संकट, एनएचएम कर्मचारियों की मांग और अमेरिकी टैरिफ जैसे गंभीर मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करे, वरना जनता में सरकार के प्रति असंतोष और बढ़ेगा।

    दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, जिला दुर्ग के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव के नेतृत्व में राज्य के केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
  मुलाकात के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने झेरिया यादव समाज द्वारा प्रस्तावित अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रण स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि निर्धारित तिथि पर वे समारोह में शामिल होंगे।
  इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला दुर्ग अध्यक्ष ठाकुर राम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल यादव, महामंत्री राजू यादव, दुर्ग महानगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रानी यादव, रायगढ़ जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद यादव, अहिवारा परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, लखन यादव, संगठन मंत्री मनहरण यादव, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

   भिलाई।शौर्यपथ ।  भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) में 19 से 23 अगस्त 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हिंदी भाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक त्रिभुवन बैठा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रबंधक (राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह

पखवाड़े के दौरान राजभाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें—

  • जेड.एन.एस. नोट राइटिंग प्रतियोगिता

  • रूपांतरण प्रतियोगिता (अंग्रेजी से हिंदी)

  • निबंध प्रतियोगिता

  • स्लोगन प्रतियोगिता (सुरक्षा, पर्यावरण, उत्पादन एवं राजभाषा पर केंद्रित)

  • स्व-रचित कविता वाचन प्रतियोगिता

  • तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (सुरक्षा, पर्यावरण, उत्पादन, राजभाषा, स्वास्थ्य, जीवन शैली एवं सामाजिक सरोकारों पर आधारित)

इन प्रतियोगिताओं में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया।

विजेताओं को मिला सम्मान

23 अगस्त 2025 को हुए समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान यह संदेश प्रमुख रहा कि हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि कार्यकुशलता और एकता का भी सशक्त माध्यम है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / गणेशोत्सव के अवसर पर दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से लगाए गए भारी-भरकम लाइटिंग ट्रस्ट सेट को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर के निर्देश पर 25 अगस्त की रात की गई।
  जानकारी के अनुसार, काल रात्रि गणेशोत्सव समिति, दुर्ग द्वारा जेल तिराहा से सुराना कॉलेज चौराहे तक भव्य रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान सुराना कॉलेज चौराहे स्थित रूमी बाबा द्वार के सामने आम सड़क पर एल्युमिनियम रॉड से लाइटिंग ट्रस्ट सेट लगाकर गणेश प्रतिमा का स्वागत मंच तैयार किया गया। इस भारी संरचना के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे राहगीरों और आम नागरिकों को काफी परेशानी हुई तथा स्थिति जीवन संकटापन्न हो गई।
  सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मेहर स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी पद्मनाभपुर को त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मौके से ट्रस्ट सेट को जप्त कर लिया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आरोपियों पर मामला दर्ज
  पुलिस ने इस प्रकरण में दो लोगों को आरोपी बनाया है—
मुस्कान मित्तल, पिता विनोद मित्तल, उम्र 27 वर्ष, निवासी प्रगति नगर रिसाली, थाना नेवई।
आफताब कुरैशी, पिता मोह. खालिद, उम्र 28 वर्ष, निवासी न्यू आदर्श नगर पद्मनाभपुर, दुर्ग।
दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 295/25, धारा 285 बीएनएस के तहत वैधानिक अपराध पंजीबद्ध किया गया।
न्यायालय में पेशी
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने जब्त लाइटिंग ट्रस्ट सेट को थाने में सुरक्षित रखा और अभियोग पत्र क्रमांक 24/2025, दिनांक 26.08.2025 तैयार कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया।
  पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर आम जनजीवन को संकट में डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    नई दिल्ली / एजेंसी / भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने देश की रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कंपनी ने भारतीय नौसेना के दो उन्नत फ्रंटलाइन युद्धपोतों आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि के निर्माण के लिए लगभग 8,000 टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की।
  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 26 अगस्त को विशाखापत्तनम में आयोजित समारोह के दौरान इन दोनों फ्रिगेट्स को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल किया गया।
  सेल ने इस उपलब्धि को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी कर हासिल किया। इस्पात की आपूर्ति कंपनी के भिलाई, बोकारो और राउरकेला स्टील प्लांट्स से की गई। विशेष रूप से राउरकेला स्टील प्लांट का "स्पेशल प्लेट प्लांट" अब तक युद्धपोत, टैंक और मिसाइलों जैसे रक्षा उपकरणों के लिए एक लाख टन से अधिक क्रिटिकल-ग्रेड स्टील प्रदान कर चुका है।
 इन दोनों अत्याधुनिक युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि भारत अब अपने जहाजों के लिए आवश्यक बुनियादी स्टील से लेकर जटिल डिज़ाइन और प्रशिक्षित मानव संसाधन तक, सभी क्षमताओं को देश में ही विकसित करने में सक्षम है। यह न केवल भारत की आत्मनिर्भरता (Atmanirbhar Bharat) की दिशा में बड़ी उपलब्धि है, बल्कि हमारी रक्षा प्रणाली की मजबूत नींव और औद्योगिक शक्ति का भी प्रतीक है।

  भिलाई / शौर्यपथ / प्लास्टिक प्रदूषण से जूझती दुनिया के लिए राहत की खबर आईआईटी भिलाई से आई है। संस्थान के रसायन विभाग की शोध टीम ने पॉलीएथिलीन टेरेफ्थेलेट (PET) के पुनर्चक्रण के लिए एक क्रांतिकारी और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक विकसित की है। यह वही प्लास्टिक है जिसका उपयोग पानी की बोतलों, पैकेजिंग और वस्त्रों में बड़े पैमाने पर होता है और जिसके विघटन में सैकड़ों वर्ष लगते हैं।

इस शोध का नेतृत्व प्रियंक सिन्हा, सुदीप्त पाल, स्वरूप माईति और डॉ. संजीब बैनर्जी ने किया। टीम का कहना है कि पारंपरिक यांत्रिक पुनर्चक्रण में पीईटी की गुणवत्ता घट जाती है, जबकि रासायनिक पुनर्चक्रण अत्यधिक ऊर्जा खर्च करने वाला और प्रदूषणकारी होता है। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने लौह-आधारित नैनो उत्प्रेरक (nano zero-valent iron) का इस्तेमाल कर नई तकनीक तैयार की है।

इस तकनीक से पीईटी को उसके मूल मोनोमर बीएचईटी (Bis(2-hydroxyethyl) terephthalate) में उच्च दक्षता और चयनात्मकता के साथ बदला जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि यह उत्प्रेरक कई बार दोबारा उपयोग किया जा सकता है और इसमें हानिकारक उप-उत्पाद नगण्य निकलते हैं। इसका मतलब है कि यह तकनीक पूर्ण चक्र (closed-loop) प्लास्टिक पुनर्चक्रण की दिशा में मजबूत कदम है, जो कचरे को फिर से मूल्यवान संसाधन में बदलने की क्षमता रखती है।

यह शोध भारत सरकार के डीएसआईआर-सीआरटीडीएच और आईआईटी भिलाई के सहयोग से संपन्न हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि नैनोप्रौद्योगिकी और हरित रसायन (Green Chemistry) का यह संगम प्लास्टिक कचरे की समस्या के लिए एक टिकाऊ और व्यावहारिक समाधान है।

इस उपलब्धि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है और इसे प्रतिष्ठित जर्नल एसीएस एनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में प्रकाशित किया गया है। पर्यावरणविदों का कहना है कि आईआईटी भिलाई की यह खोज स्वच्छ, स्मार्ट और सतत भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

? यह उपलब्धि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम लगाने का मार्ग प्रशस्त करती है।

Page 5 of 2976

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)