March 15, 2025
Hindi Hindi
भारत

भारत (809)

फिल्म 24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. जिसमें से 45.21 करोड़ रुपये का बिजनेस हिंदी सिनेमा से किया गया है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

 'स्पाइडरमैन' और 'पुष्पा द राइज' के बाद अब रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत को लेकर बनाई गई है. इसलिए क्रिकेट लवर्स का इस फिल्म को लेकर खास क्रेज़ देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी पत्नी भी फिल्म में कपिल देव की पत्नी के किरादार में दिखाई दे रही हैं जो देखना काफी दिलचस्प है. फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.


इतना रहा कलेक्शन

शुक्रवार - 12.64 करोड़ रुपये

शनिवार - 16.95 करोड़ रुपये

रविवार - 17 करोड़ रुपये

सोमवार - 6 से 8 करोड़ रुपये

 

 

 

चंडीगढ़ /शौर्यपथ/ 

चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 35 वार्डों के लिए हुए चुनाव आ गया है। जिसमें आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली। आप ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा 12 और कांग्रेस 8 पर सिमटकर रह गई। हार-जीत में उम्मीदवारों के साथ राजनीतिक दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी थी।

जिसमें चंडीगढ़ के एकमात्र रैली करने वाले दिल्ली के CM और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल बाजी मार गए। उनकी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़कर इतिहास बना दिया। वहीं, भाजपा के लिए प्रचार करने वाले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर और केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी कोई करिश्मा नहीं दिखा सके। भाजपा निगम की सत्ता से बाहर हो गई। यहां तक कि भाजपा के मौजूदा मेयर रविकांत शर्मा बुरी तरह से हार गए जबकि सीनियर डिप्टी मेयर हारते-हारते बचे

कांग्रेस के हालात सबसे बुरे रहे। कांग्रेस के लिए रणदीप सूरजेवाला, कुमारी शैलजा और कन्हैया कुमार ने प्रचार किया था लेकिन पार्टी बुरी तरह से हार गई। कांग्रेस पिछली बार की 4 सीटों के मुकाबले 8 सीटें जीती लेकिन बहुमत के आंकड़े तक पहुंचना तो दूर, तीसरे नंबर पर रह गई।

 केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ नगर निगम में 35 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए मुख्य मुकाबला आप और भाजपा में ही रहा। जिनके बीच सिर्फ 2 सीटों का अंतर रहा। कांग्रेस पूरी चुनावी जंग में कहीं नजर नहीं आई। चंडीगढ़ में पिछले साल के मुकाबले इस बार 1% अधिक यानी रिकॉर्ड 60.45% मतदान हुआ। इससे साफ है कि इस बार लोग बदलाव के लिए घर से बाहर निकले और पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ निगम का ताज सौंप दिया।

साल 1996 में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा को 13 कांग्रेस को 1,शिअद को 2 और चंडीगढ़ विकास मंच को तीन सीट मिली थी। साल 2001 में भाजपा को 3, कांग्रेस को 13, शिअद को एक और चंडीगढ़ विकास मंच को तीन सीट मिली। 2006 में भाजपा को 6, कांग्रेस को 13, बसपा को 1, शिअद को 2 और चंडीगढ़ विकास मंच को 4 सीटें मिली थी। साल 2011 में भाजपा को 10, कांग्रेस को 11, शिअद को 2 और बसपा को 2 सीट पर जीत हासिल हुई थी। साल 2016 में भाजपा को 20, कांग्रेस को 4, शिअद को 1 और एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता था। यह निर्दलीय उम्मीदवार बाद में BJP में शामिल हो गए थे।

 

 

 

 

 

 

भारत खबर /शौर्यपथ /

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के बाद देशभर में बहस की वजह बने महाराष्ट्र के संत कालीचरण का नया बयान सामने आया है। इसमें वो कह रहे हैं- गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर FIR हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण फरार हो गए थे। सोमवार की आधी रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया। फिर से लगभग वैसी ही बातों को दोहराया जिसकी वजह से उन पर केस दर्ज किया गया है। लगभग 8 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में कालीचरण कई तरह की बातें करते दिख रहे हैं।

कालीचरण ने गांधी पर भगत सिंह, राजगुरु की फांसी न रुकवाने का आरोप लगाया

उन्होंने कहा है कि गांधी की वजह से ही सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री नहीं बने। अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बनते तो आज भारत अमेरिका से बड़ी पावर बन सकता था। कालीचरण ने महात्मा गांधी पर वंशवाद को बढ़ावा देने, भगत सिंह, राजगुरु की फांसी न रुकवाने, जैसे आरोप लगाए।

वीडियो में कालीचरण ने कहा है कि कोई राष्ट्र का पिता नहीं हो सकता। राष्ट्रपिता बनाना है तो छत्रपति शिवाजी, राणा प्रताप और सरदार पटेल जैसे लोगों को बनाना चाहिए जिन्होंने राष्ट्रकुल को एकत्र करने का काम किया। गांधी को देश का बंटवारा करने का जिम्मेदार बताया

कालीचरण ने रायपुर पुलिस द्वारा FIR किए जाने के मामले पर कहा है कि मुझे अगर सच बोलने के लिए मृत्यु दंड की सजा भी दी जाती है तो वह मौत को स्वीकार करेंगे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी तो मुझ जैसे तुच्छ जंतु जीकर क्या करेंगे, मुझ जैसे करोड़ों कालीचरण मरने को तैयार हैं।

रविवार रात रायपुर में कालीचरण पर केस दर्ज किया गया, तब खबर आई थी कि कालीचरण रायपुर छोड़ कर जा चुके हैं। केस दर्ज होने के बाद अब कालीचरण की तलाश रायपुर पुलिस को है। इस वीडियो को जारी कर कहीं ना कहीं इस संत ने सारे सिस्टम को चैलेंज कर दिया है। कालीचरण के महाराष्ट्र में होने की खबर है। कालीचरण इस वक्त कहां है इसकी जानकारी धर्म संसद के आयोजकों और रायपुर की पुलिस को नहीं है, तलाश जारी है।

 

 

 

 

करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.

नई दिल्‍ली  /शौर्यपथ/

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहर में 11 हजार करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्‍ट के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद कानपुर मेट्रो में सवारी भी की. इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनके साथ थे, इन्‍होंने आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन से गीता नगर स्‍टेशन तक सफर किया. करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.

शहर के अपने विजिट के दौरान पीएम 356 किमी लंबे पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट का भी शुभारंभ करेंगे. बीना-पनकी पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट की क्षमता करीब 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्‍य प्रदेश मं बीना रिफाइनरी से से कानपुर के पनकी तक के इस प्रोजेक्‍ट पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा, दो दिनों से ज्यादा समय से 0.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिविटी रेट दर्ज की जा रही है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार ऐलान किया कि शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना पाबंदियों को और सख्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'जुलाई में हमने GRAP बनाया था, ताकि साइंटिफिक तारिक से पाबंदियां लगा सकें. दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है. येलो अलर्ट लागू होगा. पाबंदियां लगाई जा रही हैं.'

उन्होंने कहा, दो दिनों से ज्यादा समय से 0.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिविटी रेट दर्ज की जा रही है. हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं. लागू होने वाले प्रतिबंधों पर एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.'

 साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से डरने की बात नहीं है, ज्यादातर मामले माइल्ड लक्षण वाले हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज़ों को ICU या वेंटिलेटर या ऑक्सीजन बेड्स की ज़रूरत नहीं पड़ी है. तो चिंता की बात नहीं है. इस बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए 10 गुना ज्यादा तैयार हैं. बाज़ार और मॉल में भीड़ की तस्वीरे आ रही हैं कि लोगों ने मास्क नहीं पहना है. अब ऐसी तस्वीरें न आएं की मार्केट में भीड़ है, लोग मास्क नहीं पहन रहे वरना बाजार बंद करने पड़ेंगे और उससे आर्थिक दिक्कत होगी.

‘येलो' अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है. इसमें रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं.

 

 

 

 

सीएम योगी ने कौशांबी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारें राज्य के लोगों को जो मुफ्त भोजन दे रही हैं, उस पैसे का इस्तेमाल पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार के लिए किया जाता रहा है.'

लखनऊ /शौर्यपथ/

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार लोगों को लूट रही थी, जबकि अब कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है. साथ ही कहा कि पिछली सरकार के दौरान करोड़ों रुपये का गबन किया गया था, जो अब उनके पांच साल सत्ता से बाहर रहने के बाद भी दीवारों से बाहर निकाला जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार जहां पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं, वहां आपने देखा होगा कि जो लोग पांच साल से सत्ता से बाहर हैं, आज भी उनकी दीवारों से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं.' इस छापेमारी में अब तक कुल 177.45 करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं.

उन्होंने रविवार को 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान यूपी के कौशांबी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारें राज्य के लोगों को जो मुफ्त भोजन दे रही हैं, उस पैसे का इस्तेमाल पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार के लिए किया जाता रहा है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने कोविड-19 के टीकों का विरोध कर मानवता के खिलाफ अपराध किया है. उन्होंने कहा, 'जो लोग वैक्सीन के खिलाफ थे वे मानवता के खिलाफ अपराध कर रहे थे और कोरोना से दोस्ती कर रहे थे. उन्होंने गरीबों की परवाह नहीं की. जब उन्हें मौका मिला, तब वे कुछ नहीं कर पाए. यही कारण है कि जब वे अब सत्ता से बाहर हैं, वे गलत जानकरी के जरिए लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं.'

अपनी सरकार की "उपलब्धियों" का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशाम्बी में 50,000 परिवारों को नए घर आवंटित किए गए है. उन्होंने कहा, '"कौशाम्बी में करीब 50,000 परिवारों को नए घर आवंटित किए गए. पहले कावेरी यात्रा पर प्रतिबंध थे, आज सरकार फूलों से स्वागत कर रही है. पहले प्रयागराज में कुंभ में भगदड़ होती थी, अब जब प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया जाता है, तो दुनियाभर के श्रद्धालु तैयारियों की सराहना करते हैं.'


बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों वाली विधानसभा में से 312 सीटें हासिल की थीं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें मिली थीं. बसपा को 19 और कांग्रेस केवल 7 सीटों पर ही जीतने में कामयाब रही.

 

 

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए कुछ ही हफ्ते पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BJP के साथ गठबंधन की घोषणा की थी.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तथा BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की, ताकि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस तथा BJP के बीच सीट बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए कुछ ही हफ्ते पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की घोषणा की थी.

BJP के पंजाब प्रभारी तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अकाली दल के पूर्व विधायक सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी बैठक में शिरकत की.

सूत्रों के अनुसार, BJP इस गठबंधन में 'बड़े भाई' की भूमिका में रहना चाहती है, और राज्य विधानसभा की 117 सीटों में लगभग 70 अपने पास रखना चाहती है. कैप्टन के दल को लगभग 30-35 सीटें दी जा सकती हैं, और ढींढसा की पार्टी को 10-15 सीटें.

गठबंधन के पंजाब में चुनाव प्रचार अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह में एक रैली के ज़रिये लॉन्च किए जाने की संभावना है.

पंजाब कांग्रेस में कड़वाहट भरे विवाद के बाद मुख्यमंत्री पद और पार्टी छोड़ देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी माह की शुरुआत में गठबंधन की पुष्टि की थी, और कहा था कि सिर्फ सीट बंटवारा तय होना बाकी है. गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद कैप्टन ने मीडिया से बातचीत में कहा था, "हम देखेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा, सीटें सिर्फ जीतने की संभावना को ध्यान में रखकर चुनी जाएंगी..."

79-वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ने यह विश्वास भी व्यक्त किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा था, "गठबंधन शर्तिया 101 प्रतिशत चुनाव जीतने वाला है... यह बात मैं लिखकर दे सकता हूं..."

उधर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक अलग पोस्ट में लिखा था कि गठबंधन के गठन के लिए 'सात दौर की बातचीत' की गई.

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत दिलवाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने राजनैतिक अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद में पूरी तरह कांग्रेस के ही खिलाफ लड़ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री पद को छोड़ते वक्त भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा उन्हें बार-बार 'बेइज़्ज़त' किया गया. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे अपने त्यागपत्र में कैप्टन ने यह भी लिखा था कि वह 'न थके हैं, न रिटायर हुए हैं...'

 

 

विक्की कौशल की नौ दिसंबर को हुई शादी थी, और वह अब काम पर लौट आए हैं. इन दिनों वह सारा अली खान इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

 विक्की कौशल की नौ दिसंबर को हुई शादी थी, और वह अब काम पर लौट आए हैं. इन दिनों वह सारा अली खान इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं. विक्की और सारा एमपी के इस शहर में अपनी फिल्म 'लुका छिपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों बाजार में बाइक पर नजर आ रहे हैं. विक्की बाइक चला रहे हैं और सारा अली खान पीछे बैठी हुई हैं.

इस तरह इन दिनों इंदौर में 'लुका छिपी 2' का काफी शोर है और शहर के विभिन्न इलाकों में फिल्म की शूटिंग भी हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी. इस तरह विक्की कौशल ने शादी के तुरंत बाद ही अपनी फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि 'लुका छिपी' में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी थे. फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली थी, और फिल्म को कंटेंट और कॉमेडी की वजह से पसंद भी किया गया था.

 

 

 

 

 हेल्थ केयर /शौर्यपथ/ 

यदि किसी हेल्‍थ या फ्रंटलाइन वर्कर ने पहली दो डोज covishield की लगवाई है तो तीसरी डोज भी covishield की ही होगी. यदि उसे पहली दो डोज Covaxin की लगी है तो तीसरी डोज भी Covaxin की ही होगी.

  हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को ऐहतियात के तौर पर बूस्टर डोज दिए जाने की पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों ने स्‍पष्‍ट किया है कि ऐहतियाती (Precaution)/बूस्‍टर (Booster) Dose पुराने टीके का डोज होगा. उदाहरण के तौर पर यदि किसी हेल्‍थ या फ्रंटलाइन वर्कर ने पहली दो डोज covishield की लगवाई है तो तीसरी डोज भी covishield की ही होगी. यदि उसे पहली दो डोज Covaxin की लगी है तो तीसरी डोज भी Covaxin की ही होगी.


सूत्रों ने यह भी बताया कि 9 से 12 महीनों की दूसरी डोज के बाद 'गैप' वालों को तीसरी डोज ( Precaution/Booster Dose) में प्राथमिकता दी जाएगी. टीकाकरण के Preacaution dose को 'रोलऑउट' करने को लेकर आज विशेषज्ञों की बैठक होगी.15 से 18 साल के बीच के करीब 8 करोड़ किशोरों को टीका दिया जाएगा. 18 साल से नीचे के बच्चों में ज्यादातर मौत इसी आयुवर्ग में हुई है.

गौरतलब है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के देश में बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार तीन बड़े ऐलान किए. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भी इस घोषणा को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. अब अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के बीच के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज दी जाएगी. हालांकि पीएम मोदी ने ‘बूस्टर डोज' का जिक्र ना करते हुए, इसे ‘प्रीकॉशन डोज' (एहतियाती खुराक) का नाम दिया. तीसरा ऐलान है कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग भी डॉक्टर की सलाह पर ‘प्रीकॉशन डोज' (एहतियाती खुराक) ले सकते हैं.

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)