March 15, 2025
Hindi Hindi
भारत

भारत (809)

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि हर भारतीय को देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है. पीएम मोदी ने लोगों को ‘पराक्रम दिवस' की भी शुभकामनाएं दीं. सरकार ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। हर भारतीय को हमारे देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है.' पीएम मोदी इंडिया गेट में बोस की होलोग्राम प्रतिमा का शाम को अनावरण करेंगे.

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि विशिष्ट इलाकों में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिविटी रेट को देखतेहुए वहां कोरोना जांच को रणनीतिक औऱ चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाना चाहिए.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

केंद्र सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग में कमी को लेकर राज्य सरकारों से चिंता जाहिर की है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को रणनीतिक तरीके से कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि विशिष्ट इलाकों में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिविटी रेट को देखतेहुए वहां कोरोना जांच को रणनीतिक औऱ चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाना चाहिए.

अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) आरती आहूजा ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का डेटा बताया है कि कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड टेस्टिंग में कमी आई है, जबकि इस दौरान कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़े हैं. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को चिंता पैदा करने वाला वैरिएंट घोषित किया है

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन मौजूदा समय में पूरे देश में फैल रहा है. मंत्रालय के पहले के दिशानिर्देशों और 27 दिसंबर 2021 को ओमिक्रोन के संदर्भ में महामारी प्रबंधन की योजना तैयार करने की गृह मंत्रालय की सलाह का हवाला देते हुए आहूजा ने कहा कि जांच कराना एक महत्वपूर्ण घटक है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोरोना के संदिग्ध मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के साथ उन्हें आइसोलेशन में रखने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए.कोरोना महामारी को उन लोगों में गंभीर स्तर पर पहुंचने से रोका जा सकता है, जिनमें ज्यादा जोखिम हैं और जो संवेदनशील हैं. साथ ही उन इलाकों में जहां कोरोना संक्रमण का फैलाव अधिक होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों को गहनता से और सलाह के साथ पढ़ने की जरूरत है, जिसमें यह सिफारिश की गई है कि उन लोगों की रणनीतिक और केंद्रित जांच की जानी चाहिए, जो कमजोर हैं और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं.

 

 

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया. परिवहन विभाग जल्द ही शहर में 300 ऐसी और बसें शीघ्र ही जोड़ने के प्रयास कर रहा है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

दिल्ली में अब सार्वजनिक परिवहन के माध्यम बसों का एक नया और बेहतर संस्करण सड़क पर उतर चुका है. दिल्ली की सार्वजनिक बसों की फ्लीट में पहली इलेक्ट्रिक बस  जुड़ गई है. जल्द ही बड़ी संख्या में और भी बसों को लोगों के लिए उतार दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया. परिवहन विभाग जल्द ही शहर में 300 ऐसी और बसें शीघ्र ही जोड़ने के प्रयास कर रहा है.

इस उद्घाटन को राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की शुरुआत करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में 2000 इलेक्ट्रिक बसें सरकार द्वारा खरीदी जाएंगी. उन्होंने इंद्रपस्थ डिपो में इस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि 2011 से दिल्ली परिवहन द्वारा एक भी नयी बस नहीं खरीदी गयी है.

दिल्ली सीएम ने बताया कि जब पुरानी बसें सेवा से हटायी जाएंगी तो नयी इलेक्ट्रिक बसें बेडे़ में शामिल की जाएंगी. अप्रैल तक दिल्ली की सड़कों 300 ऐसी और बसें दौड़ते हुए देखी जा सकती हैं.

जानकारी है कि ये ई-बस किसी भी फास्ट चार्जर पर डेढ घंटे में चार्ज की जा सकती है और वह एक बार चार्ज होने पर न्यूनतम 120 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है जिसके लिए डिपो में चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे हैं.

आइए जान लेते हैं इन नई बसों की खासियतें और इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां

ये इलेक्ट्रिक बसें जीरो-एमिशन बसें होंगी, इनसे शोर भी पैदा नहीं होगा. इन ई-बसों को एक से डेढ़ घंटे में चार्ज किया जा सकेगा. सिंगल चार्ज में यह न्यूनतम 120 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी.

- सरकार हर बस डिपो पर चार्जिंग पॉइंट्स लगवाएगी, ताकि बसों को जहां जरूरत हो वहां चार्जिंग की सुविधा मिल पाए.

- अच्छी बात ये है कि लोग दिल्ली सरकार के One Delhi ऐप से इन बसों के लिए टिकट बुक कर पाएंगे. इन ई-बसों के लिए भी ऐप पर टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी.

 - जानकारी है कि जब 300 इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी, तो इनमें से 100 मंडला कलां के बस डिपो से चलेंगी, 50 बसें राजघाट से ऑपरेट करेंगी, वहीं, 150 बसों को रोहिणी सेक्टर-37 से चलाया जाएगा.

- सोमवार को जो पहली ई-बस लॉन्च हुई है, वो रूट नंबर E-44 पर चलेगी, जो डीटीसी के इंद्रप्रस्थ डीपो वाया ITO, AGCR, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, बारखंबा रोड, कनॉट प्लेस, जनपथ, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वी राज रोड, ऑरोबिंदो मार्ग, एम्स, रिंग रोड, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट, हाईकोर्ट और प्रगति मैदान होते हुए फिर इंद्रप्रस्थ डिपो पर लौट जाएगी.

 

 

 

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

भारत और चीन के मध्य लंबे समय से तनाव जारी है. बावजूद इसके चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज आता हुआ नजर नहीं आ रहा है. चीन पैंगोंग झील पर एक पुल बना रहा है, जिसकी लंबाई अब 400 मीटर से ज्यादा हो गई है. पुल का निर्माण पूरा होने पर चीन को उस क्षेत्र में अहम सैन्य बढ़त हासिल हो जाएगी, जो पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण बिंदु रहा है.

यह पुल (Bridge) 8 मीटर चौड़ा है. यह पुल पैंगोंग के उत्तरी तट पर चीनी सेना के फील्ड बेस के ठीक दक्षिण में स्थित है, जहां साल 2020 में भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान चीनी सेना के अस्पताल और सैनिकों की रहने की व्यवस्था की गई थी.

16 जनवरी की सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि निर्माण में जुटे चीनी श्रमिक पुल के खंभों को एक भारी क्रेन की मदद से कंक्रीट स्लैब से जोड़ने का काम रहे हैं, जिस पर डामर (tarmac) बिछाया जाएगा. निर्माण की तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि पुल कुछ महीनों में पूरा हो सकता है. हालांकि, इस क्षेत्र में चीन के मुख्य सैन्य हब रुतोग तक सड़क से पहुंच सुनिश्चित करने में अभी लंबा समय लगेगा.

 

 

 

चुनाव आयोग ने पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान कराने का फैसला किया है. पंजाब में पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी लेकिन राज्‍य सरकार और विभिन्‍न सियासी पार्टियों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.

नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

चुनाव आयोग ने पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान कराने का फैसला किया है. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी लेकिन राज्‍य सरकार और विभिन्‍न सियासी पार्टियों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाने थे लेकिन अब वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर सुझाव दिया था कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए कम से कम छह दिनों के लिए टाल दिया जाना चाहिए. मतदान की तारीख़ के दो दिन बाद 16 फ़रवरी को रविदास जयंती है. पंजाब के सीएम ने पत्र में लिखा था कि अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों, जिसमें पंजाब की आबादी का 32 प्रतिशत शामिल है, ने उन्हें बताया है कि रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग 10 से 16 फरवरी को वाराणसी जाते हैं. ऐसी स्थिति में कई लोग विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट नहीं डाल पाएंगे, जो संवैधानिक अधिकार है.

बीजेपी और उसकी सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को ख़त लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे लेटर में कहा था, "राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय सहित गुरु रविदास जी के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है, जो यहां की आबादी का करीब 32 प्रतिशत है. इस पवित्र अवसर पर, लाखों लोग गुरपर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस जाएंगे. इसलिए उनके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना संभव नहीं होगा."आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने भी चुनाव आयोग से इसी तरह की गुहार लगाई थी.

 

 

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

भारतीय सेना के लिए एक नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म (लड़ाकू वर्दी) तैयार की गई है जो कि आरामदायक और मौसम के अनुकूल है. एक डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न पेश करती है. पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो की एक टुकड़ी ने शनिवार को नई वर्दी पहनकर सेना दिवस परेड में हिस्सा लिया.
भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनिफॉर्म के बारे में जानिए प्रमुख पांच बातें :

जैतून और मिट्टी सहित अन्य रंगों के मिश्रण से बनी इस वर्दी को सैनिकों के तैनाती के क्षेत्रों और जलवायु परिस्थितियों, जिनमें कि वे काम करते हैं, को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि नई वर्दी को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से विभिन्न देशों की सेनाओं की कॉम्बेड यूनिफॉर्म का विश्लेषण करने के बाद डिजाइन किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह वर्दी अधिक आरामदायक है और इसे सभी प्रकार के इलाकों में पहना जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न कंप्यूटर की सहायता से तैयार किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि नई यूनिफॉर्म में शर्ट को ट्राउजर में इन करने की जरूरत नहीं है. पुरानी यूनिफॉर्म में शर्ट को इन करना पड़ता था.

सूत्रों ने कहा कि नई वर्दी खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होगी.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया.


नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

  दिल्‍ली के गाजीपुर फूल मार्केट में लावारिस बैग मिलने के शुक्रवार को अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. फायर बिग्रेड दमकल के साथ बम निरोधक दस्‍ता के साथ नेशनल सिक्‍युरिटी गार्ड को घटनास्‍थल पर तैनात किया गया था. इस लावारिस बैग में बम मिला, इसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया.दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है.टीम ने जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया था. बैग से जो संदिग्‍ध चीज बरामद हुई, उसे सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर दफनाया गया.

 

 

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्‍वॉइन कर ली. इन दोनों मंत्रियों ने हाल ही में योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल और बीजेपी से इस्‍तीफा दिया है.

लखनऊ /शौर्यपथ/

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्‍वॉइन कर ली. इन दोनों मंत्रियों ने हाल ही में योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल और बीजेपी से इस्‍तीफा दिया है.मौर्य और सैनी के अलावा विधायक विनय शाक्‍य और भगवती सागर भी समाजवादी पार्टी से जुड़ गए हैं. उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.

गौरतलब है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने जब से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है, जिसके बाद से ही उनके समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लग रही थीं. साल 2016 में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी छोड़कर 2017 के यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा का दामन थामा था. मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो मौर्य, अ‍खिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का मुकाबला करने के लिए ओबीसी वोटर्स को आकर्षित करने की बीजेपी की योजना कें केंद्र बिंदु थे लेकिन चुनाव के ठीक पहले बीजेपी छोड़कर वे सपा में शामिल हो गए. ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका रहा.

धर्म सिंह सैनी की बात करें तो 2002, 2007 और 2012 में वे बसपा से चुने गए थे. वो साल 2017 में भाजपा के टिकट पर जीते थे. सैनी ने 2012 और 2017 में कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था. सैनी बसपा और भाजपा दोनों सरकारों में मंत्री बने. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.

 

 

तीन दशकों में कमाल खान ने राजनीति के कई दौर देखे और दर्शकों को अपनी राजनीतिक आंखों से घटनाओं का साक्षी बनाया. उन्हें समाज को अपने अनूठे ढंग से समझने-समझाने वाले और विशिष्‍ट और विश्‍वसनीय आवाजों में से एक पत्रकार माना जाता है. उनके निधन पर कई राजनेताओं ने दुख जताया है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

NDTV की पत्रकारिता से पिछले तीन दशकों से जुड़े पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार, 14 जनवरी को अचानक निधन हो जाने से पूरा NDTV परिवार और पत्रकारिता जगत इस क्षति से क्षुब्ध है. वो पिछले 30 सालों से NDTV से जुड़े हुए थे और अपनी विशिष्ट पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे. वो चैनल के लखनऊ ब्यूरो के हेड थे. अभी गुरुवार को ही चैनल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर उनकी रिपोर्टिंग देखी गई थी. शुक्रवार की सुबह उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)