बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को दुर्ग में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में शामिल होने के लिए नवागढ़ विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ चारपहिया गाड़ियों का काफ़िला भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान के नेतृत्व में नवागढ़ से रवाना हुआ। साथ में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ नरेन्द्र शर्मा, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, पूर्व जनपद सदस्य सुशील बनर्जी, गुरमुख भार्गव सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस दौरान गुरुवार की सुबह नवागढ़ क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय नवागढ़ में एकत्रित हुए जिसके पश्चात रैली निकाल कर बस स्टैंड पहुँचे, जँहा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ततपश्चात वहाँ से काफिले के रूप में दुर्ग के लिए रवाना हुए।
जनसभा के बाद सभी पहुँचे जल परिसर
गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में शामिल होने के बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सरोज पांडेय के जन्मदिन के अवसर में जिला उपाध्यक्ष विकान दीवान की अगुवाई में सुश्री पांडेय के निवास जल परिसर पहुँचे। जँहा एकसाथ साथ नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर सांसद पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए जमकर आतिशबाजी व नारेबाजी किया।
नवागढ़ क्षेत्र में किये अनेक विकास कार्य
जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने बताया कि सुश्री पांडेय ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया है। बेमेतरा जिले में भी संगठनात्मक दृष्टिकोण से उनका विशेष लगाव रहा है, अपने लोकसभा कार्यकाल में भी इन्होंने जिला सहित नवागढ़ क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य किये है। अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो की सँख्या में शुभकामनाएं देने पहुँचे थे।
इस दौरान सुदीप शर्मा, सुभाष सोनी, दुर्गा सोनी, प्रदीप शुक्ला,सुरेश निषाद, टीकम पूरी गोस्वामी, तनु दीवान, बिनो सोनकर, कांति सोनकर, उत्तरा सोनकर, गंगोत्री मिश्रा, खेमिन बाई, सुरेन्द्र राजपूत, शिव सोनकर, धनीराम निर्मलकर, गजेन्द्र साहू, फूलचंद साहू, महेंद्र जायसवाल, कुलेश्वर सिन्हा, कृष्णा ध्रुव, मोनू गोस्वामी, राजपूत, मिथलेश सोनकर, भागवत सोनकर, जितेन्द्र मात्रे, काल्विन जोशी, त्रिलोक साहू, बालशंकर वर्मा, दुर्जन साहू, मोहन चेलक, मनीराम साहू, रामसागर साहू, रोहित साहू, ऋतुराज साहू, धन्नू साहू, संजू साहू, नरेश वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, गया वर्मा, बाबुलाल रजक, दारा मिश्रा, मनहरण केशरवानी, कपिल बंजारे, राजेश चतुर्वेदी, तोपसिंग साहू,शोभित साहू, राजा, जित्ते, गोपी सहित नेतागण उपस्थित रहे।