August 02, 2025
Hindi Hindi

कलार समाज ने कोरोना से दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्घांजलि

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम छिरहा में डड़सेना ( सिन्हा ) कलार समाज के तहसील इकाई की बैठक आहूत किया गया। जिसमें कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 1 मिनट मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई । कोरोना काल की इस अवधि में समाज को एक अमूल्य छति के रूप में स्व. चन्द्रिका जायसवाल ( क्षेत्राधिकारी छिरहा क्षेत्र ) की निधन हुई, जिससे समाज में शोकपूर्ण वातावरण बन गया था । उनकी श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कार्यों को याद कर समाज के नव-युवकों ने सदाचार व समाज सेवा की भावनाओं से प्रेरणा मिली ।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में गोविन्द जायसवाल को क्षेत्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया तथा उन्हें समाज सेवा हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलेश्वर जायसवाल ( जिला मंत्री बेमेतरा ) अध्यक्षता पंचुराम सिन्हा ( मंडलेश्वर बेमेतरा ) कृष्णा सिन्हा, केशरीनंदन सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा, मनोहर जायसवाल, गणपत राम सिन्हा, बहल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, भुनेश्वर जायसवाल, मुरली जायसवाल व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)