April 19, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव /शौर्यपथ/ प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर मसीही समुदाय की और से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजनांदगांव के समस्त पासबानों के निर्णय के अनुसार दिनाक 20.12.2024 दिन शुक्रवार को मसीह समाज द्वारा भव्य क्रिसमस रैली एवं झांकी का आयोजन किया गया है। उक्त रैली शातिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक निकाली जावेगी। जो स्थानीय वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड राजनांदगांव के प्रागण से संध्या समय 6:30 बजे प्रारम्भ होगी। जो शहर के मुख्य मार्ग कामठी लाईन, भारत माता चौक, पुराना थाना, दुर्गा चौक, गानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन. गुडाखू लाईन, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए चर्च कैम्पस के प्रांगण में समाप्त होगी। इस अवसर पर विभिन्न चर्च के पुरोहितों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर प्रवचन दिया जावेगा एवं इस रैली में मसीही गीत गाये जायेंगे। इस रैली में वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड 2. मसीही मदीर चर्च गौरीनगर 3 मसीह आराधनालय 4 सेन्ट जॉन द बैप्टीस चर्च 5 मेनोनाईट चर्च 6 मारधोना चर्च 7 सिरियन आरर्थोडॉक्स चर्च 8 न्यु अपोस्टिलिक चर्च 9 एसेम्बली ऑफ गॉड 10 चर्च ऑफ गॉड 11. इडियन फूल गॉरपल मिशन 12 मसीही ग्रामीण कलीसिया 13 रहबोत किश्चियन असेम्बली 14 किश्चियन असेम्बली 15 आई सी एम 16 गिडियन इन्टर नेशनल राजनादगाव 17. वेसलियन चर्च स्कूल परिसर 18 इंडियन पेन्टीकॉस्टल चर्च, आशानगर से मसीही समाज के अनुयाई सम्मिलित होंगे। यह जानकारी वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च के अध्यक्ष रेव्ह डॉ सुमन लाल ने दी

० आरोपी प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षो घुमाता रहा

राजनांदगांव /शौर्यपथ / बसंतपुर पुलिस ने 2 करोड 02 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है l बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक इन्द्र कुमार अदानी के शिकायत पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया विवेचना मे पाया गया कि फगुवाराम गणेशराम ने पक्का इकरारनामा को शून्य कराये बिना पटवारी हल्का नं. 27 (1) खसरा नं 152/1 रकबा 1 डिसमील (2) खसरा नं. 154/1 रकबा 10 डिसमील (3) खसरा नं. 154/2 रकबा 9 डिसमीन (4) खसरा नं. 145/2 रकबा 1.50 एकड़ (5) खसरा नं. 145/3 रकबा 45 डिसमील कुल रकबा 2.11 एकड जमीन को तृतीय पक्ष को आवेदक के जानकारी एवं ज्ञान के बिना तथ्यों को बेईमानी से छुपाते हुये श्रीमती लता गोलछा उम्र 47 साल धर्मपत्नि मनोज गोलछा जाति जैन मकान नं. 443 वार्ड नं. 31 महावीर वार्ड सदर बाजार राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को दिनांक 16.01.2023 को बिक्री कर दिया । इसी प्रकार परसराम, हरिशंकर, दादूराम सोनकर छल करने के लिए पटवारी हल्का नं. 27 ,खसरा नं. 145/4 रकबा 1.50 एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नंदई राजनांदगांव को दान में देने के लिए आम सूचना पेपर में प्रकाशित करवाया जिस पर आवेदन ने आपत्ति दर्ज करवाया है. इस प्रकार शिकायत जांच पर अनावेदकगण, हरिशंकर सोनकर, फगुवाराम सोनकर गणेशराम सोनकर, दादूराम सोनकर परसराम सोनकर ने एक राय होकर छल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से आवेदक इन्द्र कुमार अदानी से दो करोड़ दो लाख रूपया कपटपूर्वक बेईमानी से आरोपीगण एक परिवार के सदस्य होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर एग्रीमेंट कराये और एग्रीमेंट शुदा जमीन को रजिस्ट्री न कर उक्त जमीन को श्रीमती लता गोलछा को बिक्री कर दिये तथा शेष जमीन को दान मे देने के लिए ईस्ताहार प्रकाशन किये अपराध से बचने के लिए जब इन्हे ज्ञात हुआ की क्रेता आवेदक इन्द्र कुमार अस्पताल मे है तो रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से सूचना दिये ताकि उक्त कृतय से बच सके आरोपीगण एक ही परिवार के सदस्य होकर एक राय होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर अपराध घटित कराना पाये जाने से धारा 120 बी भादवि जोडी गई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतू वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदशन मे थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवागन द्वारा आरोपीगण की पता तलाश हेतू टीम गठित कर आरोपी हरि शंकर सोनकर ऊर्फ झारराय पिता परस राम सोनकर उम्र 60 वर्ष निवासी बसंतपुर माहामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड पर भेजा गया

राजनांदगांव/शौर्यपथ / राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के तहत की जा रही भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. जिसमें कल देर रात लालबाग थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में की जा रही छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. जिसकी शिकायत होने के बाद कल यादि मंगलवार 17 दिसंबर को लालबाग थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें प्रथम दृष्टियां भर्ती प्रक्रिया करा रही हैदराबाद की कम्पनी के कुछ कर्मचारियों और कवर्धा के कर्मचारियों द्वारा धांधली की शिकायत सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.

0 आरोपी के कब्जे से एक नग बटनदार चाकू किया गया बरामद

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ चौकी चिखली पुलिस ने एक आदतन बदमाश को बतनधारी चाकू के साथ गिरफ्तार किया है .चिखली चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी, गणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 16 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति रमन बाजार तालाब के पास चाकू रख कर खड़ा है सूचना पर मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर आरोपी करण सिंह जुनेजा पिता स्व0 दुर्जन सिंह जुनेजा उम्र 22 साल साकिन बजरंगपुर नवागांव बाबूटोला वार्ड नं. 01 पुलिस चौकी चिखली को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

उक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 सुनील कुमार वर्मा, अरूण कुमार नेताम, वंदना पटले, आर0 सिन्धु सिन्हा, मनोज जैन, बलराम ठाकुर, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

0 विष्‍णु के सुशासन पर असफल सरकार का टैग

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्‍ता राहुल तिवारी ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की सरकार की कर्ज लेने की नीति को चिंताजनक बताया है। उन्‍होंने कहा कि, चंद महीनों में ही इस नई नवेली सरकार ने 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद वे एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में है। विष्‍णुदेव सरकार की ये परंपरा राज्‍य पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है।

राहुल ने कहा कि, 9 महीनों की विष्‍णुदेव साय सरकार में महतारी वंदन योजना ही संचालित हो पा रही है। उसमें भी जैसा वायदा भाजपा ने चुनाव के दौरान किया था वैसे मानदंड नहीं अपनाए गए हैं। आज भी कई महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के व्‍यक्ति तक सीधी मदद पहुंचाने का जिम्‍मा उठाया था और वायदा निभाया था। भाजपा ने सत्‍ता में आते ही ऐसी अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया। ग्रामीण परिवेश के बढ़ते विकास को वे पचा नहीं सके।

ध्रुवीकरण और पूंजीवाद की विचारधारा वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश को कई मोर्चों पर पीछे धकेलने का प्रयास किया है। उन्‍होंने कहा कि, आंकड़े बता रहे हैं कि इस सरकार ने कुछ ही महीनों में 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद अब आरबीआई से दोबारा कर्ज लेने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज जी ने कहा है कि, साय सरकार ने रिजर्व बैंक को एक बार फिर 1000 करोड़ की प्रतिभूतियां को बेचने का प्रस्ताव दिया है। 17 सितंबर को प्रतिभूतियों की नीलामी प्रस्‍तावित है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने सरकार की स्थिति पर मुख्‍यमंत्री की आलोचना की है जो कि उचित भी है।

प्रवक्‍ता तिवारी ने कहा कि, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को भाजपा ने प्रदेश में वित्‍त की कमान सौंपी है। उन्‍होंने पिछले बजट सत्र में छत्‍तीसगढ़ की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए। उन्‍होंने राज्य स्थापना के दिन 1 नवंबर को अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन@2047 पेश करने की बात कही है। लेकिन इससे पहले ही बढ़ते कर्ज की स्थिति कई तरह की शंकाएं पैदा कर रही है। इससे पहले भाजपा के विधानसभा चुनावी वायदों में शामिल रायपुर, भिलाई और दुर्ग को दिल्‍ली के एनसीआर के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब सरकार इस पर होंठ तक नहीं हिला रही है। अलबत्‍ता पिछले महीनों में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। कई राहत की योजनाएं ठप कर दी गई हैं। पूर्ववर्ती सरकार को लेकर दावे करते हुए तिवारी ने कहा कि, कांग्रेस जनता के लिए न्‍याय का पथ आगे बढ़ा रही थी जिस पर भाजपा ने अड़ंगा डाला है। आर्थिक, सामाजवाद के मोर्चे पर सरकार असफल है और इसके लक्षण अभी से नज़र आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि, भाजपा सरकार दिल्‍ली के इशारों पर फैसला ले रही है। यहां पर्दे के पीछे कोई और ही फिल्‍म चल रही है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ / राज्य सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तिथि में परिवर्तन किया है। पहले यह छुट्टी 17 सितंबर को घोषित की गई थी,अब 17 की जगह 16 सितम्बर को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगी। वहीं अनंत चतुर्दर्शी एवं विश्वकर्मा जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा।

राजनांदगाँव/ शौर्यपथ / हरियाली बहिनी एक अनोखा मिशाल कायम करने जा रही हैं, गणेश पंडालों से आस्था के फूल संग्रहण कर तलाबो को प्रदुषित होने से बचाने की अभियान चला रही है, पंडाल में जाकर तालाब में फूलो को डालने के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक कर रही है। अविभाजित राजनांदगाँव जिले के तकरिबन 150 गांवों में हरियाली बहिनी के माध्यम से बप्पा में चढ़े फूलों को संग्रहण कर उसे सुखाकर बम्लेश्वरी महिला प्रोड्क्सन कम्पनी को आगरबत्ती में लगने वाले रा-मटेरियल के लिए देंगी, राजनांदगाँव एवं के.सी.जी. मुख्यालय में आस्था के फूलो का संग्रहण के लिए ई-रिक्शा को रथ बनाकर पदमश्री फुलबासन यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । हरियाली बहिनी अभियान के प्रमुख शिव कुमार देवांगन ने बताया कि गांव गांव में बड़ी संख्या में बप्पा विराजमान है, जिसमें आस्था के फूल को एकत्रित करने में हरियाली बहिनी लगी हुई है जो आगे भी नौरात्र में भी फूलों का संग्रहण करेंगी । इस दौरान जनिया साहू, कस्तूरी धनकर, विनोद साहू, दिनेश साहू, सरस्वती साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ/ मुख्यमंत्री आज प्रदेश भर के कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री राजनांदगांव रेंज में अवैध शराब की बिक्री और पुलिस के साथ सांठगांठ के लग रहे आरोपों पर नाराजगी जतायी।मुख्यमंत्री ने कहा अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए। अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को कहा कि रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है

मृणेन्द्र चौबे

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया l घायल युवक को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है l शिकायत मिलने पर चिखली चौकी पुलिस द्वारा चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है l

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर के रात्रि करीबन 09.00 बजे दिनेष गजभिये द्वारा मोतीपुर फुलवारी गली मे मोबाईल मे गेम खेल रहे लोकेश यादव को मोबाईल मे गेंम खेलने से मना किया जिस पर दोनो मे वाद विवाद गाली गलौच हुआ जिस पर आरोपी लोकेष यादव ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया और अपने पास रखे धारदार चाकू से दिनेष गजभिये बांये हाथ, पीठ में, छाती के नीचे चाकू से मार कर घायल कर दिया था l घायल युवक को जिला शासकिय मेडिकल कालेज अस्पताल पेंड्री राजनांदगांव मे भर्ती किया गया जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है l घायल युवक के भाई कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296,115(2),351(2),भा0न्या0संहिता, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस द्वारा टीम बनाकर तथा सूचना पर रामनगर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी लोकेष यादव पिता बसंत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मोतीपुर फुलवारी पारा वार्ड नंबर 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया l कथन बाद आरोपी के निषानदेही पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छुरिया थाना क्षेत्र में सगे भाई ने ही शराब पीने के लत से परेशान होकर भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया l मृतक खेमू साहू पिता अशोक साहू निवासी छुरिया को दिनांक 14 जुलाई को अत्यधिक शराब पीने के बाद शरीर में कोई हलचल न होने पर छुरिया अस्पताल ले जाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना एवं हत्यात्मक होना बताया किया गया था l पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम में पाए तथ्यों के आधार परिजनों से पूछताछ किया गयाl पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र साहू ने बताया की मृतक शराब पीने का आदि था आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था सब्जी में नुक्स निकालता था कड़ाही में पानी डाल देता था l घटना दिनांक को भी घर में मुर्गा बना था तब बकरा खाऊंगा कहकर घर में विवाद आरोपी के साथ मृतक का विवाद हुआ था इस बात को लेकर जब घर में कोई नहीं था तब मृतक अपने कमरे में शराब के नशे में अकेला था इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से मृतक के सीने में एवं गले में वार किया एवं गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया l छुरिया पुलिस ने आरोपी महेन्द्र साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गैंदाटोला रोड छुरिया को धारा 103 (1) BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, एस0एल0कंवर एवं आरक्षक देवीप्रसाद साहू, आरक्षक राजपुत का विशेष योगदान रहा ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)