November 11, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (31400)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5781)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

धमतरी /राजशेखर नायर

कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा लगातार अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज केरेगांव थाना के ग्राम मोहलाई में आबकारी टीम धमतरी द्वारा छापामार कार्रवाई कर जितेंद्र गंधर्व, धनेश्वर बघेल, हरिराम गंधर्व से 160 किलो महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। साथ ही छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत 03 प्रकरण दर्ज किया गया तथा शैलेन्द्री बाई से 02 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1)क के तहत प्रकरण कायम किया गया।
इसी तरह ग्राम फुटहामुड़ में 200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)च, 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया उपरोक्त प्रकरणों में महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं लावारिस प्रकरण में विवेचना जारी है। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.एच.यदु, वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री वैभव मित्तल एवं आबकारी स्टाफ साथ रहे।

शौर्यपथ । निक्की बेटा आज तेरी मम्मी का जन्मदिन है इस दुनिया मे लोग अपने जन्मदिन में खुश होते है खुशियां बांटते है पर बेटा हम तो ऐसे बदनसीब है कि खुशियां एक दरवाज़े से आती है तो दुख के 100 दरवाजे खुल जाते है । जिंदगी खुशियों से आबाद होने के बजाए दुख के सागर में डूब जाती है ऐसी जिंदगी हो गई हमारी । तू जानता है बेटा तेरे बिना एक एक पल मौत के इंतजार में जी रहे है हर पल मर रहे है तेरी मा को बेटा मैं कोई खुशी नही दे पाया कितनी भी कोशिश कर लूं खुशियां देने की खुशी कम दुख ज्यादा दिया । कभी कभी तो लगता है मेरी जिंदगी का कोई मकसद ही नही बेकार इस दुनिया मे जी रहा हूँ और इस सबका कारण तू है तू गया तो हमे भी साथ ले जाता बेटा हम भी तेरे साथ खुशी खुशी चलते लेकिन तू तो छलिया निकला रे अपने पीछे अपनी बहन को छोड़ गया तू तो सब जानता है कि तेरे बिना एक पल जीना भी हजार मौत के बराबर है पर तुझे तो अकेले जाना था और हमे नही लेजाने की सोंच कर सिद्धि को छोड़ दिया अब सिद्धि को कैसे छोड़े हम वो तो मासूम है उसे तो जीने का हक है उसका हक के छीन ले रे । देख ना बेटा तू तो भगवान है तुझे सब मालूम है कि तेरे बिना जिंदगी बंजर है हंसी के पीछे गम का सागर है अब इस भवसागर से पार तू ही लगा सकता है । कुछ ऐसा कर बेटा कि हम एक बार फिर साथ हो जाये तेरे लिए कोई भी काम असंभव नही है तो कुछ कर ताकि तेरी मम्मी के चेहरे में खुशी लौट आये । मैं तो मेरी रत्ना को लाया था पलको में बैठाकर किन्तु उसे कोई खुशी नही दे पाया कांटो के बिस्तर पर सुला दिया फूलों की जगह पथरीले रास्ते पर सफर करवा दिया कैसे करूँ क्या करूँ अब तू ही बता सकता है मेरे लाल तेरी जुदाई सहने की हिम्मत नही है और जिंदगी है कि लम्बी होती जा रही है इतनी लंबी की एक पल सदियों समान लगने लगी है देख न आज फिर खुशियों के रास्ते गम का सागर आ गया हमारी खुशी तुझसे है तेरे बिना जग वीराना आजा बेटा देख आज तेरी मम्मी का जन्मदिन है जो तेरे बिना अधूरा है तू है तो सब कुछ तू नही तो कुछ भी नही क्या तू अपनी मम्मी को हैप्पी बर्थडे नही बोलेगा मेरे लाल आजा मेरे लाल तेरा अभागा पापा तेरा इंतज़ार कर रहा है खुशियों का इंतजार कर रहा है इस पल को एक बार फिर खुशियों में बदल दे इस वीरान जिंदगी में बहार ले आ बेटा जो तेरे बिना अधूरा है अपनी मम्मी के लिए आजा निक्की आजा निक्की तेरा अभागा बाप विनती कर रहा आजा बेटा छोटी बहन के लिए आजा मम्मी के लिए लौट आ बेटा

शौर्यपथ । सर्वे । अक्सर सेक्स को लेकर कई बातें कही और सुनी जाती है। पिछले साल टीनएजर्स लड़कियों के स्कूल की दिनचर्या और उनके…

दुर्ग / शौर्यपथ / स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने धमधा के ग्राम पंचायत ग्राम मेडे़सरा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यहां शुभारंभ होने से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों को ज्यादा दूर जाना नहीं पड़ेगा, गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में जितने संसाधन और सुविधा की आवश्यकता होगी उनकी व्यवस्था की जाएगी। इस केंद्र का निर्माण 61 लाख 96 हजार रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ मेडिकल काॅर्पोरेशन के द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के गांवों की 18 हजार जनसंख्या निर्भर है। यहां प्रतिदिन ओ.पी.डी. में 3 से 4 सौ लोग ईलाज कराने आते हैं। मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्रामवासियों की मांग पर यहां स्कूल परिसर में अहाता निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण, बोर खनन व प्रतीक्षालय निर्माण की स्वीकृति दी।

मंत्री रूद्र कुमार ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के हित को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है, जिससे इसका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा कीमत 25 सौ रूपए में धान की खरीदी हो रही है। इससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में मिनीमाता अमृत धारा नलजल योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण किया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का संकल्प दोहराया।

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा दोनों दलों के पार्षदों को बुलाकर स्वास्थ्य सुरक्षा किट पर उनसे चर्चा की गई । चर्चा में महापौर ने पार्षदों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रयास हम सभी कर रहे हैं। इस दिशा में महापौर निधि से सभी वार्ड पार्षदों और नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा किट में सेनिटाईजर, फेस शिल्ड, गिलोय पाउडर, हैण्ड ग्लोब, और मास्क प्रदान दिया जा रहा है इसका उपयोग कर वे अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकेगें। साथ ही सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डो में अपने वार्ड के सफाई कर्मचारियों को सुपरवाईजर के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित करेगें।
सभी पार्षदों ने महापौर बाकलीवाल के इस निर्णय का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये। पार्षदों ने कहा आपका बहुत आभारी है कि आपने हमारे साथ ही हमारे वार्ड के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य का चिंता कर उनके लिए स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान किया है। इस अवसर पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, हामीद खोखर, नवनियुक्त एल्डरमेन देव सिन्हा, अजय गुप्ता, रत्ना नारमदेव, पार्षदगण व स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। सभी पार्षद को उनके वार्ड के सफाई कर्मचारियों के लिए किट दिया जाएगा।
इस संबंध में महापौर ने कहा विगत माह से नगर पालिक निगम दुर्ग के अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों और वार्ड जनप्रतिनिधि कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद सभी होम क्वारेंटाईन में रहकर चिकित्सा लाभ लिये हैं इसके अलावा नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्डो में अपनी स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर निरंतर साफ-सफाई किया जा रहा हैं एैसे कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा आवश्यक है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुये महापौर निधि से सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान किया जा रहा है। ताकि वे निरंतर कार्य के साथ अपने स्वास्थ्य की भी सुरक्षा कर सकें। उन्होनें कहा हमारे एमआईसी प्रभारियों और पार्षदों, एल्डरमेन सहित निगम कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रुप में कार्य पर जुटे हुये हैं। मैं सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूॅ। स्वास्थ्य सुरक्षा किट निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वितरित किया जावेगा । इस दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुलगनी, दीपक साहू, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, चमेली साहू, गायत्री साहू, शशी साहू, संगीता यादव, पुष्पा गुलाब वर्मा, मीना सिंह, मनीष साहू, निर्मला साहू, नरेश तेजवानी श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती हेमेश्वरी निषाद सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्धपीठ माँ माहमाया धाम बुचिपुर में आगामी नवरात्रि के लिए समिति की बैठक संपन्न हुई। जहाँ निर्णय लिया गया कि नवरात्रि कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते सादगी से मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल मे इस बार बाकी तीज त्योहारो की तरह नवरात्रि में फीकी नजर आएगी, बेमेतरा जिला कलेक्टर से नवरात्रि को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिए गए है जिनके मद्दे नजर रखते इस बार क्षेत्र के सभी मंदिर, देवालय ,संस्थान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व को सादगी से मनाया जाएगा।
इसी को मद्धे नजर रखते धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया धाम बुचिपुर में मंदिर समिति ने बैठक रखा गया था। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और मंदिर समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्तिथ थे। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस के मद्दे नजर रखते यह निर्णय लिया गया है कि पिछले नवरात्र पर्व चैत्र पर्व 2020 का शेष मनोकामना ज्योति जो प्रज्ज्वलित नही किया गया था, जिसको इस नवरात्रि में प्रज्वलित करना है। इस नवरात्र पर्व में लगभग 2500 ज्योति प्रज्वलित होगी और नए प्रजवलित ज्योति की राशिद कटना प्रारम्भ कर दिया गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा के अनुसार ज्योति प्रज्वलित होगी लेकिन उनका दर्शन आमजनता और बाकी लोगो के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । माता जी का दर्शन पर्व में नहीं होगा, नवरात्रि में देवी दर्शन सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। नवरात्र पर्व में भोज भंडार पर पूर्ण बंद रहेगा तथा प्रसादी वितरण भी नहीं होगा। समिति के अनुसार इस बार मेला स्थल में बाजार भी नही लगेगा। साथ ही साथ दिन और रात में होने वाले किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने एवं सभी भक्तों से निवेदन किया कि मास्क और सेनेटाइजर लगाकर ही माताजी की बाहर से दर्शन कर सहयोग प्रदान करें और कोरोना को भगाने में हमारा साथ निभाये। उन्होंने ने बताया कि यदि कोई भक्त कोरोना गाइडलाइन और मंदिर समिति के बनाये हुए नियम के विरुद्ध जाता है और किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो उनके जिम्मेदार स्वयं भक्त ही रहेंगे । किसी प्रकार की समिति के नियम के अवरुद्ध कार्य करने पर भक्त ही स्वयं की जवाबदार होगी ।

नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नवागढ़ विधानसभा स्तरीय सांसद किसान चौपाल कार्यक्रम तहत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मंगलवार को शबस स्टैंड नगर पंचायत नवागढ़ में कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस के बीच पहुँचकर सभा को सम्बोधित किया । जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक पर विस्तृत जानकारी दी। सांसद के साथ साथ ही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप विकास धर दीवान जिला महामंत्री भाजपा बेमेतरा, दयालदास बघेल पूर्व मंत्री छग, अजय तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा, फिरतुराम साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा, टार्जन साहू उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेंद्र सिंह ठाकुर जिला मंत्री भाजपा, दयावंत धर बांधे प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, गोविंद पटेल जिला पंचायत सभापति,चंद्रकुमार बबलू राजपूत जिला मंत्री भाजयुमो,नरेन्द्र शर्मा, दीपक तिवारी, फिरन्ता राम साहू, जितेन्द्र भुवाल,मनहरण सिंह ठाकुर,गोपाल वर्मा, छन्नू गुप्ता, देवादास चतुर्वेदी, गिरेन्द्र महिलांग, मधु रॉय सहित विधानसभा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें।
सांसद विजय बघेल ने किसान एवं ग्रामीणो जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी व्दारा पारित कृषि विधेयक बील को किसानो के लाभ हित में होने की बात कहते हुए बताया कृषि विधेयक के तीनों कानुन किसानों व कृषि क्षेत्र मे किसानों को बढ़ावा देने वाला है। सांसद बघेल ने कहा कि किसानों को कांग्रेस नेताओ के द्वारा भ्रमित कर दुष्प्रचार में लगे हैं, मण्डी में खरीदी यथावत रखेगी, केन्द्र सरकार ने 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है। किसान चाहे मण्डी या बाहर कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है।नये कानून में फसल का भण्डारण भी कर सकता है। अभी भण्डारण किसान, व्यापारी नहीं कर सकते थे। मगर अब देश के किसान किसी भी जगह अपना फसल किसी को भी फसल बेच सकते हैं। साथ ही सांसद ने अपने वक्तव्य मे कृषि विधेयक पर विस्तार से चर्चा किये।
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने सांसद बघेल का आभार जताते हुए कहा कि देश की संसद में पारित कृषि विधेयक के संबंध में कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर भ्रम फैलाने में लगी हुई है। मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाने वाले यह लोग नहीं चाहते कि देश का किसान स्वतंत्र रूप से अपना उत्पादन कहीं भी बेच सकें। बिल को लाने व कानून बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने किसान व किसानी की सुध लेते हुए यह अहम फैसला लिया है।
इस दौरान नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन एवं महामंत्री सुरेश साहू,राजेश दीवान, प्रवीण दत्त दुबे,रामशरण साहू, त्रिलोक साहू, प्रदीप शुक्ला,राजेन्द्र मिश्रा, भगत कुम्भकार, दिनेश सोनी,लालन यादव,युवराज ठाकुर, चैन साहू, मीना साहू, दिलीप नवरंग, सुदेश हरि, रुम्पल टुटेजा, वीरेश सिंह, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, रामसागर साहू, टीकम पूरी गोस्वामी,राधा गोलू सिन्हा,रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, धनीराम निर्मलकर, युपेश साहू, सुशीला ध्रुव, कांति सोनकर, सरिता कुम्भकार, महेश टंडन, अश्वनी साहू, मोहन बघेल, ओमकार साहू, रामकिशुन साहु, सुभाष महिलांग सहित भाजपा नेता व किसान उपस्थित रहे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ /कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 7 अक्टूबर 2020 को आबकारी विभाग द्वारा दामाबंजारी से काकोड़ी मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 08 जेडबी 4436 में अवैध मदिरा परिवहन करते थुहाडबरी थाना अंबागढ़ चौकी निवासी गेंदलाल पटेल से 50 पाव देशी दारू संत्रा केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 9 लीटर एवं टीपानगढ़ से काकोड़ी मार्ग में हीरो क्लिक स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एएच 7560 में अवैध मदिरा परिवहन करते देहान थाना गैंदाटोला निवासी परमानंद सिन्हा से 75 पाव देशी दारू संत्रा प्रत्येक मे 180 एमएल कुल 13.5 लीटर जप्त किया गया है।
कुल 2 प्रकरण में 125 पाँव कुल 22.5 बल्क लीटर ( महाराष्ट्र निर्मित) तथा 2 दोपहिया वाहन को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। रेड कार्रवाई दौरान श्रीमती निरूपमा लोन्हारे सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगाँव (ब) एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगांव एस.के. द्विवेदी तथा आरक्षक राकेश दुबे, सुरेंद्र झारिया एवं अनिल सिन्हा सहयोगी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / इस वर्ष चालू खरीफ में पर्याप्त बारिश होने से धान की अच्छी पैदावार होने की संभावना है, परन्तु कुछ दिनों एवं सप्ताह से जिले में बेमौसम वर्षा एवं खराब मौसम के कारण से फसल में कीट व्याधि एवं बीमारियों का प्रकोप अधिक होने की शिकायत देखी जा रही हैं। जिससे किसान फसल को लेकर परेशान हैं। खराब मौसम एवं नमी वाले मौसम कीट के फैलाव के लिए अनुकूल है। इसलिए फसल में कीट व्याधि एवं बीमारियों का समय में रोकथाम किया जाना अति आवश्यक है।
जिले में कुल 3 लाख 25 हजार हेक्टेयर में धान की फसल किसानों के द्वारा ली गई है। जिसमें किसानों के द्वारा शीघ्र पकने वाली हरूना किस्म, मध्यम अवधि में पकने वाली एवं देर से पकने वाली धान की फसले विभिन्न पद्धतियों से ली गई है। हरूना किस्म के धान फसल में बालियां लग गई है तथा कुछ में बालियां लगने की स्थिति में है। धान की बाली अवस्था में माहो का प्रकोप अधिक होता है, जिसका उचित समय में नियंत्रण नहीं करने पर फसल को पूरी तरह से खराब कर देता है।
भूरामाहों -
यह कीट पौधे के निचली सतह पर तने पर बैठकर रस चूसकर हानि पहुंचाते है। अधिक प्रकोप की स्थिति में जगह-जगह पर गोलाकार जले हुए दिखाई देता है। इससे प्रभावित फसल की पत्तियों में काला धब्बा बन जाता हैं। इसके नियंत्रण के लिए नीम का तेल 2500 पी.पी.एम को 1 लीटर प्रति एकड़ से छिड़काव करें या इमिडाक्लोरोपिड 17.8 एस.एल. की 40-50 मिली लीटर को 200-250 लीटर पानी में घोल तैयार कर प्रति एकड छिड़काव कर सकते हैं।
हरामाहों -
यह हरे रंग के कीट पत्तियों से रस चुसकर हानि पहुंचाते है। जिसके कारण पत्तियों की नोंक पर पारदर्शी पीले धब्बे पड़ जाते है और पौधा कमजोर पड़ जाता है तथा बाद में पत्तियों पर काली फफूंद पड़ जाती है। इसके नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरिफास 20 ई.सी. की 2 मिली लीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। किसान भाईयों से आग्रह है कि वर्तमान में माहो कीट की प्रकोप की समस्या को देखते हुए अनुशंसित कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें, ताकि समय में कीट का रोकथाम हो सके तथा अच्छी पैदावार लिया जा सके।

नगरी।राजशेखर नायर

छग के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक नगरी में धरना प्रदर्शन किया

1 नवम्बर से धान खरीदी, धान का रकबा घटाने के विरुद्ध, प्रति एकड़ 20 क्विन्टल खरीदी की मांग, पिछले वर्ष की अंतर की राशि, पुराना 2 वर्ष का बकाया भुगतान गर्मी फसल हेतु नहर पानी की मांग सहित तमाम मुद्दों पर कांग्रेस की भूपेश सरकार को नींद से जगाने धरना प्रदर्शन किया

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)