September 21, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (30819)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5736)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं के द्वारा बेचे गए गोबर का लेखा जोखा रखने के लिए एप तैयार किया गया है, जिसके माध्यम पंजीकृत हितग्राही अपने सभी विवरण इसमें देख सकेंगे। जिले में एप के माध्यम से गोबर की खरीदी 6 सितम्बर से की जाएगी। इस संबंध में नोडल अधिकारियों को एप से संबंधित जानकारी को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि गोबर खरीदी के लिए शासन के द्वारा चिप्स के माध्यम से एप तैयार कराया गया है। जिले में कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में गोधन न्याय योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिपं सीईओ ने बताया कि अब एप के माध्यम से गोधन न्याय योजना का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस तरह से धान खरीदी में किसानों का पंजीयन किया जाता है, उसी तरह गोधन न्याय योजना में गोबर विक्रेताओं का पंजीयन कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) द्वारा किया जाना है। ऐसा करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि गोबर खरीदी के समय विक्रेताओं की जानकारी भरने की आवश्यकता न रहे। केवल क्रय किए गए गोबर की मात्रा ही भरना पड़े। उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों ने गोबर विक्रय किया हैं उनकी जानकारी एनआईसी में एकत्रित हो गई है। उनका पंजीयन दुबारा करना आवश्यक नहीं होगा। सिर्फ जिन्होंने अब तक गोबर नहीं बेचा है उनका ही पंजीयन पैक्स के माध्यम से कराये जाने कहा है। उन्होंने गोठान नोडल अधिकारियों को अभियान चलाकर शेष सभी गोबर विक्रेताओं का पंजीयन कराने कहा है।
एप के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बाद भी अगर कहीं पर भी कोई कठिनाई आती है तो जिला स्तरीय अधिकारी या फिर चिप्स के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 6 सितम्बर से गोबर की खरीदी चिप्स एप के माध्यम से की जाएगी। इस एप की सहायता से पंजीकृत हितग्राही अपने पंजीयन की जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण एवं संबंधित गोठान का नाम देख पाएंगे। इसमें हितग्राही द्वारा बेचे गए गोबर की तिथिवार जानकारी एवं विक्रय से प्राप्त राशि की जानकारी आसानी से देख सकेंगे।
प्रत्येक गोठान के लिए नोडल
जिपं सीईओ अग्रवाल ने बताया कि जिले की 234 गोठान में नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। जो शासन की महत्वकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत बनाए गए गोठान में सतत गतिविधियों एवं गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन, निरीक्षण करेंगे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी के आकस्मिक निधन पर नगर निगम में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां पार्षदगणों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनि श्रद्धांजलि देते हुये दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पार्षद पद से राजनीति की शुरूआत करने वाली श्रीमती शोभा सोनी नगर में जनता में अपनी सादगी एवं कर्मठता की छवि बनाई। कोई भी व्यक्ति किसी भी काम के लिये उनके पास जाता था, उसका वे संतुष्ट कर भेजती थी। दलगत राजनीति से उपर उठकर वे कार्य करती थी। उनके आकस्मिक निधन का समाचार मिलने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि वे हमारे बीच नहीं है। ऐसा लग रहा है, मानो वे अभी भी हमारे बीच है।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि कल दोपहर में उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वे हमारे बीच नहीं रही। नेता प्रतिपक्ष होने के बाद भी सही सलाह देकर निगम के कामों में सहयोग करती थी। उनके निधन से परिवार सहित निगम को क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती। आयुक्त कौशिक ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के शोक संदेश पढ़ कर सुनाते हुये कहा कि मैडम ने भी श्रीमती सोनी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और व्यक्तिगत क्षति बताते हुये कहा कि उनके द्वारा प्राप्त सभी पदों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन किया है। जिसके कारण उनकी एक जन नेता के रूप में पहचान बनी थी, उनके स्वर्गवास होने से नगर निगम सहित राजनांदगांव शहर की अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। मैं उनके आत्मा की शांति के लिये निगम परिवार सहित शहर वासियों की ओर से प्रार्थना करती हूॅ।
पार्षद शिव वर्मा ने शोक संदेश में कहा कि अपने कर्तव्य परायण एवं मिलन सारिता से श्रीमती शोभा सोनी नगर में गांव की नोनी के नाम से प्रसिद्ध थी। उनका अकस्मात चला जाना हमारे लिये अपूर्णीय क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती। मैं अपनी ओर से एवं हम सबकी ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूॅ। अंत में उपस्थित जनों द्वारा श्रीमती शोभा सोनी को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा का संचालन कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / संयुक्त किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू ने दसवी एव बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के संबंध में एक विज्ञप्ति के…
भिलाई / शौर्यपथ / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं उससे जुड़े विभाग ब्लास्ट फर्नेस शॉप और ब्लास्ट फर्नेस-8 के शानदार प्रयासों से समग्र…

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / गुरूवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बम्हनीडीह जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत मौहाडीह में बन रहे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण को लेकर मौके पर लापरवाही बरतने, कार्य को समय पर पूर्ण नहीं करने और निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर मौहाडीह पंचायत सचिव शंकरलाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही तकनीकी सहायक प्रदीप मिश्रा एवं प्रभारी रोजगार सहायक श्रीमती रोशनी दिवाकर की सेवा समाप्ति करने के निर्देश मौके पर दिए।
जिपं सीईओ अग्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं 14 वें वित्त के संयुक्त अभिसरण से ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, भंवरमाल एवं भागोडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण किया जा रहा है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने मौहाडीह पहुंचकर नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण होना था, लेकिन मौके पर भवन के कॉलम का भराव नहीं होने, अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन उचित ढंग से नहीं करने पर जमकर संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक को फटकार लगाई।
उन्होंने मौके पर ही मौहाडीह सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए इस दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह निर्धारित किया। साथ ही तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति करते हुए एक माह पूर्व सूचना देने कहा। इसके बाद उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत भवन भंवरमाल, भागोडीह एवं सोनीयापाठ का भी निरीक्षण करते हुए तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुधारने, लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेठी उपस्थित रहे।
जिले के सभी पंचायत भवन 15 सितम्बर तक करें पूर्ण
जिपं सीईओ अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण के माध्यम से बनाए जाने वाले पंचायत भवन की गुणवत्ता एवं सतत मानीटरिंग करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 26 ग्राम पंचायत भवन 15 सितम्बर तक पूर्ण किए जाने है। ताकि 2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर लोकार्पण किया जा सके। जिले में 26 नवीन पंचायत भवन जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत भादा, जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम पंचायत चंदनिया, करहीडीह, जनपद पंचायत बलौदा की बैजलपुर, जनपद पंचायत सक्ती में मंद्रागोढ़ी, कांदानार, जनपद पंचायत डभरा में खैरमुडा, कोसमंदा, भोजपुर, सिरौली, जनपद पंचायत जैजैपुर में केकराभाट, गलगलाडीह, आमाकोनी, बर्रा में नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत मालखरौदा के दर्राभाटा, बीरभाटा, अण्डा, परसाडीह, अचरितपाली, बरपाली, तो वहीं जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, परसापाली, भंवरमाल, देवरहा, भागोडीह में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है।

चरोदा / शौर्यपथ / भिलाई-चरोदा नगर निगम के भावी चुनाव के मद्देनजर भिलाई-चरोदा नगर निगम के 40 वार्डों का नए सिरे से परिसीमन किया जा चुका है। इसके प्रारंभिक प्रस्ताव का प्रकाशन 11 अगस्त को किए जाने के साथ ही जिलाधीश कार्यालय में 19 अगस्त तक सुझाव अथवा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। निश्चित समयावधि मे विभिन्न वार्डों को लेकर 30 से भी अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई। लेकिन बिना आपत्तिकर्ताओं को बुलाये ही जिला स्तर पर आपत्तियों का निराकरण कर परिसीमन के प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को प्रेषित किए जाने से किसी तरह के बदलाव की संभावना पर अब संदेह उभर आया है। दरअसल नए परिसीमन की इस कवायद में वार्डों की संख्या से तो किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई, लेकिन कुछ वार्डों की सीमा बदलने के साथ ही चरोदा रेलवे कालोनी के दो वार्डों को विलोपित कर दिए जाने से नाराजगी देखी गई थी। वहीं भिलाई-3 की पुरानी बस्ती में सुमार महामाया पारा को शांतिनगर और शांतिनगर के कुछ इलाके को मिलाकर श्याम नगर वार्ड बना दिए जाने को लेकर भी जिला कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराया गया था। इन आपत्तियों का निराकरण कब और कैसे किया गया इस बात का कोई खुलासा नहीं होने से परिसीमन के प्रारंभिक प्रस्ताव में किसी प्रकार के बदलाव होने की संभावना क्षीण नजर आ रही है।
गौरतलब रहे कि नये परिसीमन के प्रस्ताव में चरोदा रेलवे कालोनी के अंतर्गत आने वाले कुल पांच वार्ड की सीमाओं को मिलाकर अब तीन वार्डों में विभाजित किया गया है। इससे वहां के दो पार्षदों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इसी तरह डबरापारा उत्तर व दक्षिण के रूप में दो वार्ड थे।
अब दोनों को मिलाकर एक वार्ड बना दिया गया है। एक वार्ड के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहने की स्थिति से डबरापारा में रहने वाले सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लोगों को दूसरे वार्ड से पार्षद बनने का मौका मिलता था। इस मौके के छिन जाने से डबरापारा के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज कराया था। इस तरह की अन्य आपत्तियां भी अलग-अलग वार्डों से परिसीमन को लेकर दर्ज करा दी गई थी। लेकिन आपत्तिकर्ताओं को बुलाये बिना ही आपत्ति का निराकरण कर बंद लिफाफा राज्य शासन के समक्ष स्वीकृति हेतु भेज दिए जाने से लोगों में नाराजगी के साथ ही संशय की स्थिति बनी हुई है।
खो जाएगी वार्डों की पुरानी पहचान
निगम के वर्तमान परिषद में भाजपा पार्षद दल के नेता दिलीप पटेल का कहना है कि परिसीमन के प्रारंभिक प्रस्ताव के यथावत रहने पर कई वार्डों की पुरानी पहचान खो जाएगी। शीतला पारा भिलाई-3 की सबसे पुरानी बस्ती है। पहले इसके नाम से बने वार्ड में विश्व बैंक कालोनी शामिल था। अब विश्वबैंक कालोनी को नया वार्ड बनाते हुए शीतला पारा को नजदीकी शांतिनगर वार्ड मे शामिल कर दिया गया। वहीं शांतिनगर के ही आधे से अधिक क्षेत्र को लेते हुए कम आबादी वाले इलाके श्याम नगर के नाम से नया वार्ड बनाया जाना समझ से परे हैं। श्री पटेल ने कहा कि नियमानुसार सुझाव व आपत्ति लिए जाने के बाद आपत्तिकर्ताओं की गैरमौजूदगी में परिसीमन को अंतिम रूप देकर शासन को भेजा जाना अनुचित है।

राजनांदगाँव / शौर्यपथ / जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कांकेतरा-बोरी-गठुला में 2.5 करोड़ की लागत से बोरी जलाशय में निर्मित नहर लाइनिंग का कार्य भ्रष्टाचार की शिकायत जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कैबिनेट मंत्री डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल से कांकेतरा में किये। जिस पर मंत्री ने जल्द जांच करवा कर दोषी पर कार्यवाही का आश्वासन दिए है। ओमप्रकाश साहू ने बताया कि 2.5 करोड़ की लगात से नहर लाइनिंग का कार्य 3 माह पूर्व ही पूरा किया गया था, जो 3 दिन पूर्व बारिश में बह गया। इस पर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया, जिस पर विधायक बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, गीतालाल वर्मा, कांकेतरा सरपंच तोरण साहू, नारद साहू, ललित चंदतारे, गंभीर साहू, दिनेश पुराणिक आदि उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दाऊलूरी श्रवण ने आज राजनांदगांव शहर के रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल पंचशील प्राईम कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर वर्मा ने प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की मानिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा माइक की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां पर्याप्त संख्या में पीपीई किट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां बिना लक्षण वाले असिम्टमेटिक मरीजों को रखा जाएगा। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण आएंगे, उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में रिफर किया जाएगा। उन्होंने होटल को प्रतिदिन सेनेटाईज करने भी कहा।
जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में भारतीय जैन संघटना द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए होटल पंचशील प्राईम में सर्वसुविधायुक्त आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस आईसोलेशन सेंटर में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। आईसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर एवं नर्स की टीम के साथ एम्बुलेन्श, ऑक्सीजन सिलेण्डर, शुद्ध सात्विक भोजन, पेयजल, दवाई व योग की सुविधा उपलब्ध होगी। भारतीय जैन संघटना के राज्य अध्यक्ष श्री संतोष जैन सावा एवं अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के राज्य प्रमुख श्री बालचंद पारख ने नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए होटल पंचशील में अनुमति प्रदान करने के लिए निवेदन किया था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम मुकेश रावटे के नेतृत्व में होटल पंचशील प्राईम पहुंचकर निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर, एसपी एवं सीएसपी श्री मणिशंकर चंद्रा ने भी वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष ललित भंसाली, सचिव राकेश पारख, सह सचिव रेखचंद जैन, पद्म चोपड़ा, सोनू कांकरिया, संजय सांखला, प्रतीक कांकरिया, ओमप्रकाश कांकरिया, अजय जी सिंगी उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार एवं भारतीय जैन संघटना के सदस्य सुशील कोठारी भी उपस्थित थे।

अम्बिकापुर / शौर्यपथ / स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर को नवम्बर माह तक पूर्ण कराने के लिए मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि धान कटाई एवं त्यौहार के समय मजदूर अपने-अपने गांव लौट जाते हैं जिससे मजदूरों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए त्यौहारों से पहले अधिक से अधिक मजदूर लगाकर भवन निर्माण का कार्य पूरा कराएं।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन में पेयजल की आपूर्ति हेतु तैयार पानी टंकी में नगर निगम द्वारा संचालित पाईप लाईन को शीघ्रता से जोड़ने कहा ताकि परिसर में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सभी सड़कों को उच्च गुणवत्तायुक्त सीसी रोड बनाने तथा बारिश के पानी के समुचित निस्तारीकरण हेतु नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। नाली निर्माण में पानी की निकासी को विशेष रूप से ध्यान दें ताकि निर्माण के बाद नाली जाम की स्थिति निर्मित न हो। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कन्या छात्रावास हेतु तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर गंगापुर स्थित अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचातय के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अदित्येश्वरशरण सिंहदेव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ0 आरके सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व्हीके बेदिया सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की हैै कि दुर्ग जिले में कोविड 19 जांच (सैंपल) जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि रैपिड एन्टीजन जांच की जाती है तो रिर्पोट जांच स्थल में ही तुरंत मिल जाएगी और यदि ट्रूनाॅट अथवा आरटीपीसीआर जांच होती है तो उसकी रिर्पोट संबंधित के मोबाईल नंबर में मैसेज के माध्यम से भेजी जाएगी। रिर्पोट के लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील है की है कि फिजिकल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजर, मास्क, हैण्डवाॅश का नियमित उपयोग करें। जहां तक संभव हो कम से कम घर से घर से बाहर निकलें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)