February 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32311)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

नगरी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला फरसियाँ में
अध्ययनरत छात्र खिलेंद्र सिन्हा, पिता किशोर सिन्हा व छात्रा कु़. भामिनी निर्मलकर, पिता चमन निर्मलकर का चयन प्रतिभा खोज के में हुआ है ।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पालकों एवं शिक्षक स्टाफ की ओर से बहुत -बहुत बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

शौर्यपथ / पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वी पुण्‍यतिथि कांग्रेस पार्टी सहित देश ने उन्‍हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. स्‍वर्गीय राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपने पिता…
रसोई / शौर्यपथ / क्या आपको पता है कि राजमा जितना चाव से भारत में खाया जाता है, इसे मेक्सिको में भी उतना ही पसंद…
रसोई / शौर्यपथ / आप अगर ऐसे ब्रेकफास्ट ऑप्शन की तलाश में हैं, जो स्वाद के साथ सेहत से भरा भी हो, तो चिली सोया…
लाइफस्टाइल / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोग घर में ही हैं। ऐसे में घर पर रहते हुए जितनी हेल्दी चीजें…

4 किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी

रायपुर शौर्यपथ

दिवंगत पूर्व पीएम की आज ही के दिन 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में एक चुनाव प्रचार के दौरान आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. हत्या के वक्त राजीव गांधी कांग्रेस चीफ थे. 29 साल पहले हुई इस हत्या में एलटीटीई का हाथ सामने आया था राजीव की हत्या के 7 साल बाद उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने कांग्रेस चीफ का कार्यभार संभाला था.

वहीँ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई के दिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है. आज दिल्ली से सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि 4 किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बड़ी योजना है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत जिलेवार किसानों की बोनस भुगतान राशि दी जाएगी. जो कि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी.

4 किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी

रायपुर शौर्यपथ

दिवंगत पूर्व पीएम की आज ही के दिन 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में एक चुनाव प्रचार के दौरान आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. हत्या के वक्त राजीव गांधी कांग्रेस चीफ थे. 29 साल पहले हुई इस हत्या में एलटीटीई का हाथ सामने आया था राजीव की हत्या के 7 साल बाद उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने कांग्रेस चीफ का कार्यभार संभाला था.

वहीँ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई के दिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है. आज दिल्ली से सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि 4 किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बड़ी योजना है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत जिलेवार किसानों की बोनस भुगतान राशि दी जाएगी. जो कि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी.

शौर्यपथ / हालात को स्वीकारना और विपरीत परिस्थिति में भी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ना हिम्मत की बात होती है। ऐसे ही लोग अपनी मंजिल…

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

ग्राम पंचायत मल्हारी में ग्रीनआर्मी के सदस्यों के द्वारा गौठान में पैरा दान करने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बारी के तहत खेतों से पैरा इक्कठा कर गौठान तक लाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। साथ ही सभी ग्रीनआर्मी के सदस्यों ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। इनके अलावा गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् चल रहे निर्माण कार्यों में भी मनरेगा श्रमिकों को हाथ धुलाई करवा कर मास्क लगवाना एवम् सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए स्वच्छ भारत मिशन संकुल समन्वयक जनपद पंचायत नगरी डीकेश्वर साहू के द्वारा ग्रीनआर्मी के सभी सदस्यों को गाव स्तर पर स्वच्छता के साथ साथ पैरादान कर निरन्तर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आकाश निर्मल के द्वारा ग्राम पंचायत में गठित गौठान समिति व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक लेकर ग्रामीणों से आग्रह किया कि गौठान में पैरादान करने के लिए आगे आए और शासन की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अपना योगदान दे। इस अवसर पर ग्रीनआर्मी अध्यक्ष विद्या सोम, रूपेश्वरी, सरस्वती, पदमनी, कुंती बघेल,रेशमी सोम, खिलेश्वरी, माया कौशल, मोतिम कश्यप, फुलेश्वरी, शांति बघेल, शिव कुमार काशिव, प्रेम भाई, चैन सिंह कौशल सहित पंचगण शामिल रहे। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच एवम् सचिव के द्वारा ग्रीनआर्मी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

धर्म संसार / शौर्यपथ / शनिदेव का नाम आते ही अक्सर लोग सहम जाते हैं या फिर असहज हो जाते हैं। उनके प्रकोप से खौफ…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)