
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्हांेने जिले मे संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा सभी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मानसून आने के पूर्व ही बाढ़ राहत, प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी वर्षा ऋतु मे वृहद पैमाने पर पौधा रोपण किया जाएगा। पौधा रोपण नदी और सड़को के किनारे सहित जनपद पंचायतो के खाली जगहो मे किया जाएगा।
इस हेतु उन्होने यथा शीघ्र भूमि का चिन्हाकन करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने कहा कि जिले मंे खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम तरवरपुर, विकास खण्ड पथरिया के ग्राम हथकेरा और विकास खण्ड लोरमी के नवागांव बटहा मे भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होने चयनित भूमि मे मसाला उद्योग, सब्जी प्रोसेसिंग के अलावा चिलिग प्लांट, राइस आईल प्लांट की स्थापना हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने सामाजिक आयोजन और व्यक्तिगत कार्यो के लिए दी गई वन अधिकार पट्टे के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने प्रधिकरणो के तहत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होने स्वीकृत कार्यो को निर्धारित अवधि मे पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधिकरणो के तहत निर्मित कार्यो की गुणवत्ता के लिए आर.ई.एस. विभाग के कार्य पालन अभियंता को जिम्मेदारी दी। बैठक मे जिलाधीश ने खरीफ फसल हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की। उन्होने धान के बदले दलहन तिलहन फसल को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चो को मध्यान्न भोजन के रूप मे सूखा राशन यथा शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक मे उन्होने लंबित भू-अर्जन के प्रकरण, मोर जमीन मोर मकान योजना, अविवादित नामांतरण, बटवारा सीमाकन, शासकीय कार्यालयो मे रैन वाटर हार्वेस्ंिटग, लोक सेवा केंद्रो मे प्राप्त आवेदन पत्रो तथा निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक मे उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में आॅगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति, सुपोषण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूरा परिवारों का सर्वे, श्रमिक कार्ड सत्यापन, डायवर्सन राशि वसूली आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की तथा समय के पूर्व लंबित कार्यो को पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य शासन के आदेशानुसार दुर्ग जिला कोर्ट व जिला न्यायालय के सभी कामकाज लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुये किया जाना अनिवार्य है। जिसे देखते हुये आज जिला मजिस्ट्रेट एवं निगम आयुक्त इुद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर बिना मास्क पहने न्यायालय परिसर में घूमने वालों के रोक-टोक कर निगम अमले ने उनसे जुर्माना वसूल किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती, सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये शासन ने लॉकडाउन 5 के अंतर्गत न्यायालय सहित सार्वजनिक जगहों में आवाजाही की स्वीकृति दी है परन्तु उन्होनें कहा है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं इसलिए नियमों का सख्ती से पालन किया जावे। उन्होनें कहा है कि न्यायालयीन कार्य से आने वाले सभी लोग मास्क पहनेंए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सेनेटाईजर का भी उपयोग अवश्य करें। जिला मजिस्टे्रेट व आयुक्त के निर्देश पर आज निगम अमले ने न्यायालय परिसर के अंदर जाकर और बाहर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले अभिलेख गुप्ता, विजय कुमार, पुर्णो फोटो कापी के कर्मचारी, देवधर साहू, संजय साहू,टीकम निर्मलकर जसवंत निषाद, राहुल देवांगन, रामेश्वर अग्रवाल, संजय अग्रवाल,हीरासिंग ठाकुर, सूरजपाल गुप्ता, दुर्गेश बड़वे, निषाद निर्मलकर, विष्णु शर्मा, दादूपाल, आर्दिष, अजय कुमार पटेल, कविता नागरे आदि से 50-50 रु0 जुर्माना लेकर मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जोन कार्यालय में कार्यरत जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बदलाव किया है। इसका आदेश निगम आयुक्त ने आज जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत नवनियुक्त जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की निगम भिलाई में पदस्थापना किए जाने के बाद इन्हें निगमायुक्त ने जोन क्रमांक एक नेहरू नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त का प्रभार दिया है। जोन आयुक्त प्रीति सिंह को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर से हटाकर जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर में पुन: पदस्थ किया गया है। अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर से हटाकर जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर में पदस्थ किया गया है, महेंद्र पाठक जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं निगम के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 50 में छत निर्माण, पेवर ब्लॉक, शेड निर्माण एवं व्यायाम शाला का निमार्ण किया जाएगा। सेक्टर 02 क्षेत्र में विकास कार्य के लिए आज महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड पार्षद एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। 23.75 लाख की लागत से क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य से नागरिकों को सार्वजनिक आयोजनों में सहूलियत मिल सकेगी। वार्ड 50 सेक्टर 02 क्षेत्र में विकास कार्य होने से क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक आयोजनों में आसानी होगी। आस्था कार्यालय में पक्का छत निर्माण होने, सड़क 15 के मंदिर के पीछे व्यायाम शाला और उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने किया था जिसका आज भूमिपूजन होने से वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर श्री यादव व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार वार्ड 57 के क्षेत्र में बस स्टॉप एवं रोड निर्माण किया जाएगा। वार्ड 50 सेक्टर 02 के स्थानों पर विकास कार्यों की शुरूआत करने आज महापौर देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। वार्ड 50 में छत निर्माण, शेड निर्माण, व्यायाम शाला एवं उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। वार्ड के युवाओं ने व्यायाम शाला की मांग किए थे जिसकी सौगात महापौर ने दी है। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यान के चारो ओर पेवर ब्लॉक लगाने सहित सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए ताकि वार्ड के नागरिकों को सुविधा मिल सके। नए मंच का निर्माण होने से सार्वजनिक आयोजनों में धूप एवं बारिश बाधा नहीं आएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महापौर श्री यादव वार्ड के नागरिकों से मुखातिब हुए और उनके साथ वार्ड के विकास से संबंधित चर्चा किए।
भिलाई निगम के जोन कं. 03 अंतर्गत वार्ड 50 में 2 स्थान पर महापौर यादव ने भूमिपूजन किए, सेक्टर 02 में 23.75 लाख रूपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। वार्ड के आस्था कार्यालय में पक्का छत का निर्माण एवं पेवर ब्लॉक, सड़क 16 किनारे गणेश मंच में शेड निर्माण, सड़क 15 के मंदिर में टीन शेड और मंदिर के पीछे व्यायाम शाला तथा वार्ड 50 के ए मार्केट के सामने उद्यान के चारो तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। पेवर ब्लॉक लगने से उद्यान के आस पास सफाई रहेगी तथा बारिश के सीजन में उद्यान आने वाले नागरिकों को कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगा। इसी प्रकार वार्ड 57 में बस स्टॉप एवं सड़क निर्माण के लिए महापौर ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य सूर्यकान्त सिन्हा, वार्ड पार्षद श्रीनिवास राव, हरिश सिंह, अभिषेक अवस्थी, विनय रॉय, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर सहित वार्ड के कुछ वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
भिलाई / शौर्यपथ / निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी रिसाली निगम क्षेत्रों में 2 नये कोरोना पाजिटिव मिले है जिसमें से इस्पात नगर रिसाली में मरीज सेक्टर 9 अस्पताल की रेडियोलाईजिस्ट डॉक्टर है व दूसरा रिसाली सेक्टर के स्टूडेंट है , आज सोमवार को रिसाली भाठा में शारदा विद्यालय के पास कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला जिसे कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जिसे हार्ट का मरीज बताया गया है। इसके पूर्व रिसाली निगम क्षेत्र मौहारी मरोदा व नेवई भाठा के जलाराम चौक तथा तिरंगा चौक में कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। सोमवार को शारदा विद्यालय रिसाली भाठा के पास कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मातहत अधिकारियों के साथ संक्रमित स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को कटेन्टमेंट जोन में तब्दील कर दिये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक पर पहुंचकर संक्रमित परिवार की सेंपल प्राप्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है तथा प्रथम संपर्क में आये परिवार के सदस्यों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्ण बंद रहेगें। वाहनों के आवगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी के लिए निगम उडनदस्ता टीम व पुलिस विभाग के माध्यम से पेट्रोलिंग की जा रही है। कुल मिलाकर रिसाली निगम क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव 6 कंटेनमेंट जोन बन गये है। रिसाली क्षेत्रों में बरपाती कोरोना कहर रहवासियों में भयाक्रांत है कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच रिसाली निगम के कोरोना वायरस मुस्तेदी से कोरोना की हराने में लगे हुए है। वृहदस्तर पर कंटेन्टमेंट जोन का सैनेटाईजेंशन किया जा रहा है। आसपास नालियों का भी सफाई कर ब्लीचिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना कहर के बीच अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त श्री सर्वे ने क्षेत्रवासियों को सजक व सर्तक रहने की अपील की है।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले के कोविड अस्पताल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सील कर दिया गया है। विगत दिनों इस मरीज का इसी अस्पताल में एनजीओ प्लास्टिक की गई थी। इस मरीज सहित आज जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड को नियमानुसार सील कर दिया गया है। उक्त संक्रमित व्यक्ति इस अस्पताल में 11 जून से भर्ती था। इस व्यक्ति की एनजीओ प्लास्टी भी की गई है। जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्राइमरी कांटेक्ट में आया है। जिसके भी ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के ऑपरेशन से आईसीयू में रखे जाने तक कई मेडिकल स्टाफ के लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में आने की संभावना भी व्यक्त की गई है । इसके अलावा जिले से दो और संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । जिले का कोविड-19 हॉस्पिटल भी इसी कैंपस में स्थित है। हालांकि की डॉ ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 प्रभावित है जहां संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है दो और मरीजों को आज भर्ती भी किया गया है ।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
