
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
0 देश—विदेश की 63 टीमें उतरी मैदान में,मशाल रैली और रंगीन गुब्बारों से हुआ भव्य शुभारंभ
राजनांदगांव। शौर्यपथ/ दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव में सोमवार को सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य शुभारंभ उत्साह और जोश के बीच हुआ। उद्घाटन समारोह में सैनिक कैडेटों द्वारा आयोजित प्रेरणादायी मशाल रैली और रंग-बिरंगे बैलून उड़ाने के साथ कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई। पूरे परिसर में खिलाड़ियों एवं अतिथियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुबई, कुवैत, मस्कट और ओमान की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिससे आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त हुआ है। कुल 63 टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीपीएस के छात्र आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। खेल केवल शारीरिक कौशल का नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है।
चेयरमैन सौरभ कोठारी ने शिक्षा और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं सीबीएसई ऑब्जर्वर शैलेंद्र मोहन उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और अंतरराष्ट्रीय मित्रता की भावना को मजबूत बनाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश्वर राव कालवा ने खिलाड़ियों को रणनीति, एकाग्रता और खेल भावना के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा, नियमावली और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम बना है। डीपीएस राजनांदगांव ने शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करते हुए इस नेशनल चैंपियनशिप को सफल आयोजन का रूप दिया है। आने वाले दिनों में होने वाले रोमांचक मुकाबले खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।
0 कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षक की पत्रकारवार्ता, जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर बोले सापरा
राजनांदगांव/शौर्यपथ / कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2025 को संगठन सृजन और सुधार का वर्ष घोषित करते हुए पूरे देश में संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है। इसी क्रम में राजनांदगांव पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक चरण सिंह सापरा ने रविवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि अब कांग्रेस में नेतापुत्र नहीं, बल्कि भूमिपुत्र आगे बढ़ेंगे। सच्चे, निष्ठावान और जमीनी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में स्थान मिलेगा।
सापरा ने बताया कि अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया था कि 2025 को संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का वर्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य है कि जो कार्यकर्ता वर्षों से बूथ, ब्लॉक और मंडल स्तर पर पार्टी का झंडा उठाए हुए हैं, उन्हें अब नेतृत्व में लाया जाए।
उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर ब्लॉक और मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जनाधार का आकलन किया जा रहा है। सापरा ने दो टूक कहा “भूमिपुत्र तो जमीनी स्तर पर मेहनत करते रहते हैं, लेकिन नेतापुत्र पदों पर पहुंच जाते हैं — अब यह अंतर खत्म होगा,” ।
सापरा ने यह भी स्पष्ट किया कि नए जिला अध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी। यह पद अब स्थायी नहीं रहेगा, परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो बदलाव संभव है। पत्रकारवार्ता के दौरान सापरा ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति फैला रही है। कांग्रेस संगठन इस नफरत के खिलाफ तिरंगे के साथ खड़ा रहेगा।
उन्होंने बताया कि वे जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। सापरा ने कहा हम सिर्फ पदाधिकारियों से नहीं, हर उस साधारण कार्यकर्ता से मिल रहे हैं जो कांग्रेस के विचार और झंडे के साथ खड़ा है। यही सच्ची लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
प्रेस वार्ता में सह-पर्यवेक्षक विधायक संदीप साहू, विधायक भोलाराम साहू, पीसीसी उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, पीसीसी महामंत्री शाहिद भाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, सूर्यकांत जैन, कमलजीत पिंटू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, संयुक्त सचिव आफताब आलम तथा पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। शौर्यपथ/पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, रायपुर में शानदार प्रदर्शन कर जिले और क्षेत्र का मान बढ़ाया। चीखली स्कूल मैदान में अभ्यासरत खिलाड़ी पुष्पीता साहू, घनिष्ठा साहू, द्विशा निषाद, मोनिष्का विश्वकर्मा एवं दक्ष चौबे ने स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब पटरी पार क्षेत्र से पाँच खिलाड़ियों ने एक साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और पदक हासिल किए।
27 से 30 सितंबर तक रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पाँच संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में घनिष्ठा साहू ने 4 गोल किए, मोनिष्का विश्वकर्मा ने 1 गोल दागा। पुष्पीता साहू ने डिफेंडर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, द्विशा निषाद ने बतौर गोलकीपर कई महत्वपूर्ण बचाव किए और दक्ष चौबे ने बालक वर्ग में सबसे कम गोल खाने का रिकॉर्ड बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रदत्त निःशुल्क हॉकी प्रशिक्षण और खेलो इंडिया द्वारा संचालित विशेष प्रशिक्षण का अहम योगदान रहा। चयनित खिलाड़ी अब आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, गुना (मध्यप्रदेश) में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
0 फूलों की वर्षा और जयकारों से गूंजा पटरी पार
प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटने पर पटरी पार क्षेत्र में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान रैली आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूलों की वर्षा और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि परसांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला हॉकी संघ सचिव शिवनारायण धकेता, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, राजा माखीजा, सुनील साहू, समाजसेवी भरत लाल वर्मा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी नरेश डाकलिया, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, प्रकाश शर्मा, अजय झा, अनूप श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, समाजसेवी नीलम जैन, गुणवंत पटेल, प्रिंस भाटिया, अब्दुल कादिर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, दिग्विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशिक्षक भूषण साव, अनुराज श्रीवास्तव, कोच किशोर धीवर, चन्द्रहास, दिलीप रावत, महिमा यादव, शकील अहमद, आरती शेंडे, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र ठाकुर, गुरुनानक स्कूल प्राचार्य योगेश दूवेदी, समाजसेवी लक्ष्मण यादव, हारुन खान, दीपेश चौबे, छोटू चौबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक ने खिलाड़ियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
मृणेन्द्र चौबे राजनांदगांव/शौर्यपथ/ केयरिंग फॉर कम्युनिटी अभियान के अंतर्गत भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय द्वारा "स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलेज, राजनांदगांव में किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 30 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सह-समर्थनकर्ता डॉ. लक्की नेताम एवं डॉ. सौम्या चेलक रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री उपस्थित रहे। सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रकाश खुंटे एवं नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल ममता नायक भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वक्ता डॉ. प्रकाश खुंटे (एमडी मेडिसिन) ने "बुनियादी जीवन समर्थन (Basic Life Support)" विषय पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि हृदयगति रुकने या सांस थमने की स्थिति में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और कृत्रिम सांस द्वारा व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने मैनिकिन पर सीपीआर का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें डॉ. सौम्या चेलक ने सहयोग किया।
डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर ने स्वास्थ्य पर दिनचर्या के प्रभावों की चर्चा करते हुए संतुलित आहार, गहरी नींद और योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग और पर्याप्त नींद से तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में योगनिद्रा सेंटर की शुरुआत पायलट आधार पर की गई है, जिसका संचालन नर्सिंग सिस्टर द्वारा किया जा रहा है।
यह आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा – "स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत की नींव है।"
खैरागढ़। गरीबी और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे परिवारों के लिए संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम लगातार संजीवनी साबित हो रही है। ब्लाक के अवेली में रिखी राम पिता चमरूराम पटेल का परिवार सालो से कठिन हालात मे जीवनयापन करने मजबूर था। मुखिया रिखी राम पटेल लकवा के चलते एक हाथ-पैर से अशक्त हो गया तो बूढ़ी मां ही घर चलाने की कोशिश कर रही है। बेटी ने बारहवीं के बाद घर की हालत को देखते हुए पढ़ाई छोड़ दी। बेटा इस जद्दोजहद के बीच शिक्षा जारी रखा है। खेती-बाड़ी के लिए खुद की जमीन नहीं है, रहने को जर्जर छत वाली कच्चा मकान और बिल नही पटाने के कारण अंधेरो मे कटते उनके जीवन मे संत रामपाल की प्रेरणा से सेवा कर रही अन्नपूर्णा मुहिम ने परिवार तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई। चावल, दाले, मसाला, तेल, प्याज, आलू सहित एक महीने का पूरा राशन, नहाने कपड़े धोने का साबुन, बर्तन रखने के लिए जाली, पानी स्टोर करने के टब, प्रत्येक सदस्य के लिए दो-दो जोड़ी कपड़े, बच्चों के लिए कॉपी, कंपास बॉक्स, स्कूल ड्रेस, जूते-चप्पल, जर्जर छत पर डालने तिरपाल, ओढऩे बिछाने 3 चारपाई, 3 गद्दे, 4 बेडशीट, चादर मच्छरदानीसहित तमा दैनिक जीवन मे उपयोग आनी वाले सामानो को दिया।
रिखी राम पटेल ने भावुक होकर कहा कि आज की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, लेकिन संत रामपाल ने हमें अपना लिया। वे हमारे लिए भगवान के स्वरूप हैं।पूर्व सरपंच खोमलाल साहू ने कहा कि उन्होने जीवन में बहुत संत और महात्मा देखा हैं जो लोगों से चंदा या पैसा मांगते हैं। जबकि संत रामपाल ऐसे संत हैं जो किसी से कुछ मांगते नहीं, बल्कि लोगों को उनकी जरूरत की सारी सामग्री उपलब्ध कराते हैं। यह पहली बार देखा है कि कोई संत इस तरह बिना स्वार्थ के, गरीबों की मदद कर रहा है।
संत रामपाल के मार्गदर्शन में संचालित अन्नपूर्णा मुहिम जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाकर समाज में इंसानियत और भाईचारे का संदेश फैला रही है। यह पहल दहेजमुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, देहदान और नशामुक्ति अभियान जैसे अन्य समाज सुधार कार्यों की ही एक कड़ी है। यह घटना प्रमाणित करती है कि जब संत समाज के कल्याणार्थ आगे आते हैं, तब सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति भी नया जीवन जीने की आशा पा लेता है।
डोंगरगढ़/शौर्यपथ/ आज सुबह करीब 10 बजे मुंदगांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टाटा योद्धा पिकअप मालवाहक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे में मौके पर ही अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर) और सचिन यादव (निवासी कुरूद, भिलाई) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
0 माताओं ने तिलक लगाकर आशीर्वाद के साथ रायपुर किया रवाना
राजनांदगाँव। शौर्यपथ/छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के मार्गदर्शन में रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार क्षेत्र स्थित चीखली स्कूल मैदान में संचालित निःशुल्क हॉकी प्रशिक्षण केंद्र से पाँच खिलाड़ियों का चयन 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर के लिए हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें चयनित खिलाड़ी दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले आठ महीनों से चलाए जा रहे इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एनआईएस गोल्ड मेडलिस्ट कोच मृणाल चौबे के मार्गदर्शन में लगभग 250 खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक चीखली मैदान तथा शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में अभ्यास सत्र जारी रहता है। शाम के प्रशिक्षण में खेलो इंडिया कोच शकील अहमद और आरती शेंडे खिलाड़ियों को विशेष मार्गदर्शन दे रहे हैं।
बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पुष्पिता साहू (लक्ष्य पब्लिक स्कूल), द्विशा निषाद (राजेश्वरी करुणा स्कूल), घनिष्ठा साहू (वेसलियन स्कूल) और मोनिष्का विश्वकर्मा (विनायक पब्लिक स्कूल) शामिल हैं, वहीं बालक वर्ग में दक्ष चौबे (रॉयल किड्स कान्वेंट) का चयन हुआ है।
ये सभी खिलाड़ी वरिष्ठ प्रशिक्षक किशोर धीवर एवं चन्द्रहास साहू के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि टीम मैनेजर के रूप में दिलीप रावत और महिमा यादव अपनी सेवाएँ देंगे।
खिलाड़ियों के चयन पर छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ सचिव शिवनारायण धकेता, वरिष्ठ खिलाड़ी नरेश डाकलिया, नीलम जैन, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, प्रकाश शर्मा, अजय झा, अनूप श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, प्रशिक्षक भूषण साव, सहायक संचालक खेल विभाग ए. एक्का, प्रशिक्षक अनुराज श्रीवास्तव, वरिष्ठ खिलाड़ी गुणवंत पटेल, महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रिंस भाटिया, अब्दुल कादिर, दिग्विजय श्रीवास्तव, गुरुनानक स्कूल प्राचार्य योगेश दुवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र ठाकुर, रुद्राक्षम् अध्यक्ष विष्णुनंद चौबे, साई प्रशिक्षक परमजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक हनीफ कुरैशी एवं हारुन खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
0 “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य और जीवनशैली पर प्रशिक्षण
राजनंदगांव/शौर्यपथ/सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में महिला स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें कॉलेज की छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और संतुलित जीवनशैली के महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, डॉ. प्रकाश खूटे, डॉ. धीरज भागवानी, डॉ. सौम्या चेलक, डॉ. लकी नेताम, डॉ. पूजा मेश्राम, डॉ. साक्षी गजभिए, डॉ. नलिनी सागरे, नर्स ज्योति यादव और नर्स शब्दारंगारी उपस्थित थे। आयोजक मंडल में मणी भास्कर गुप्ता, अध्यक्ष, जन भागीदारी समिति (कमला कॉलेज), डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य कमला कॉलेज और महाविद्यालय परिवार शामिल थे।
कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, संतुलित आहार, नींद और हेल्दी लाइफस्टाइल पर ध्यान केंद्रित किया गया।
0 सत्र 1 संतुलित आहार
डॉ. प्रकाश खूटे ने संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार में सभी आवश्यक पोषक तत्व – कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज, फाइबर और पानी – उचित मात्रा में होने चाहिए। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, ऊर्जा स्तर बेहतर रहता है और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।
0 सत्र 2 नींद और स्वास्थ्य
डॉ. धीरज भागवानी ने नींद के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि वयस्कों को हर रात 7 से 9 घंटे की गुणवत्ता वाली नींद की आवश्यकता होती है। नींद न केवल शरीर को आराम देती है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद आवश्यक है।
0 सत्र 3 हेल्दी लाइफस्टाइल
डॉ. सौम्या चेलक और डॉ. लकी नेताम ने हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली का मतलब है शारीरिक और मानसिक रूप से ऊर्जावान रहना, संतुलित आहार अपनाना, नियमित व्यायाम करना और सकारात्मक आदतों को जीवन में शामिल करना। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चिकित्सकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस शिविर ने महिला स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में काम किया।
O गंभीर रोगों का नि:शुल्क इलाज कर चिकित्सकों ने की अमूल्य सेवा, दूरस्थ मरीजों के लिए बना संजीवनी शिविर : डॉ. रमन सिंह
राजनांदगांव/ शौर्यपथ/ भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन समारोह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर 'स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान' का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। डॉ. रमन सिंह ने शिविर में उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर राजनांदगांव के लिए एक ऐतिहासिक और जनसेवा से परिपूर्ण दिवस रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर दूरस्थ अंचलों में रहने वाले मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होते हैं। शिविर में कुल 2056 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया, जिनमें से कई मरीजों को पहली बार अपने गंभीर रोगों जैसे हृदय, किडनी, मधुमेह, मोतियाबिंद आदि की जानकारी मिली।
शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, ऑर्थोपेडिक, नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट जैसे कुल 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों (प्रदेश से 18 एवं जिले से 12) ने अपनी सेवाएं दी। पेट रोग, न्यूरो, हड्डी, शिशु हृदय, मेडिसिन, किडनी, एवं अन्य रोगों के लिए विशेष पंजीयन काउंटर बनाए गए थे, जिनमें से 1066 मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा चिन्हित कर उपचार प्रदान किया गया और 1090 मरीजों की सामान्य जांच की गई।
शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए गए, दवाइयों का वितरण किया गया, साथ ही दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। सीआरसी (CRC) के माध्यम से दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं शिक्षा के लिए भी जागरूकता फैलाई गई। आईएमए द्वारा 10 लाख रुपए की दवाइयों का सहयोग दिया गया, वहीं राम रसोई द्वारा 3000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।
समारोह में महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, डीन डॉ. पंकज लुका, अधीक्षक डॉ अतुल देशकर ,सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में मरीज और परिजन उपस्थित थे।
डॉ. रमन सिंह ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया तथा ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष तोमन साहू, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी और सेवा पखवाड़ा के तहत इस शिविर को जनसेवा का सशक्त उदाहरण बताया।
राजनांदगांव/ राजनांदगांव में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा का पर्व श्रद्धा, उत्साह और सामूहिक सहभागिता के साथ मनाया गया। शहर की कई कंस्ट्रक्शन साइट्स पर श्रमिकों और मिस्त्रियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर पारंपरिक विधि से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। सुबह से ही निर्माण स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की गई और पूजा के लिए स्थान सजाया गया। मिस्त्रियों और मजदूरों ने अपने औजारों – जैसे हथौड़ा, छेनी, गैंती, बेलचा, मिक्सर मशीन आदि को धोकर पूजा के लिए सजाया। पूजा में नारियल, अगरबत्ती, फूल और प्रसाद चढ़ाकर भगवान विश्वकर्मा से सुरक्षा, समृद्धि और कार्य में सफलता की प्रार्थना की गई। पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रमिकों और मिस्त्रियों के लिए सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे और सहयोग की झलक साफ देखने को मिली। वरिष्ठ मिस्त्री हिरामन साहू,हिरा साहू,सावन साहू,'गोपाल कवरकार्तीक,कोमल,महेन्द ने बताया, “हम सालभर मेहनत करते हैं, लेकिन यह दिन हमारे लिए विशेष होता है जब हम अपने औजारों और मेहनत को पूजते हैं। यह पर्व हमारे आत्मसम्मान और एकता का प्रतीक है।” निर्माण कंपनिऔर ठेकेदारों ने भी आयोजन में सहयोग करते हुए पूजा सामग्री और भोजन की व्यवस्था कराई। इस आयोजन ने मेहनतकश हाथों को नमन करते हुए तकनीकी प्रगति और श्रमिकों के योगदान को सम्मानित करने का संदेश दिया।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
