September 21, 2024
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव 06 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी कार्य विभाजन आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति, स्वच्छ भारत अभियान, प्रभारी अधिकारी सांसद व विधायक आदर्श ग्राम एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा अनुविभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन उदभूत समस्त अपील व पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन संबंधी प्रकरणों का निराकरण, सम्पूर्ण जिले के वृक्ष कटाई से संबंधित प्रकरण, सीलिंग, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड चार-तीन (20) तबादला प्रकरण सम्पूर्ण जिला, वित्त स्थापना अंतर्गत उप जिलाधीश, राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण ग्रेज्यूटी, आंशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातों में जमा राशि की स्वीकृति व भुगतान इत्यादि, अधीक्षक भू-अभिलेख व तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता परिवार कल्याण निधि, समूह,बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्यूटी, आशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातों में जमा राशि तथा समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति व भुगतान इत्यादि, विवाह अधिकारी, नजूल पट्टों का नवीनीकरण एवं नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियां जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न हो, अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण एवं नजूल अपील का निराकरण, नगर सेना, सूचना का अधिकार व अपीलीय अधिकारी, शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण, सांख्यिकी व अनुज्ञप्ति एवं पासपोर्ट शाखा, सत्कार शाखा के कार्यों का पर्यवेक्षण, अनुपयोगी (डेड स्टार्क, जो 10 हजार रूपए तक की कीमत का हो) चोरी हुए 2 हजार रूपए तक के सामग्री का अपलेखन करने का अधिकार एवं वित्तीय संहिता के नियम 100 के अंतर्गत 5 हजार रूपए तक की आवर्ती व्यय की स्वीकृति के अधिकार, जिला जेल सम्पूर्ण जिले के खनिज उत्पादन के प्रकरणों का पंजीयन एवं निर्वतन, जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के सहायक ग्रेड- 2, सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप विद्युत, टेलीफोन, पीओएल देशकों, शासकीय वाहनों के मरम्मत, टायर-ट्यूब एवं बैटरी क्रय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति 25 हजार रूपए की सीमा तक, अध्यक्ष जिला स्तरीय जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समिति जिला राजनांदगांव, सम्पूर्ण जिला भू-अर्जन, एससीए व एसडब्ल्यूई (विशेष केन्द्रीय सहायता), जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला अभियोजन एवं जुडिशियल से संबंधित कार्य, नोडल अधिकारी- राजस्व, चिटफण्ड, वनाधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति, श्रम विभाग, अकांक्षी जिला, अंत्यावसायी सहित कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। जारी निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन एवं नोडल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे को नजूल अधिकारी राजनांदगांव, नजूल नामांतरण व नजूल जांच,आबादी सर्वे, भाड़ा नियंत्रक अधिकारी सम्पूर्ण जिला राजनादगांव, प्रभारी अधिकारी वित्त स्थापना शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला नाजिर शाखा, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठ शाखा, जनगणना शाखा, राज्योत्सव, जन सूचना अधिकारी, जिला कार्यालय एवं जिले में स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति की जांच तथा कार्यों के नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, प्रभारी अधिकारी भूईयां कार्यक्रम व भू-अभिलेख नक्शा, कम्प्यूटरीकरण योजना व नक्शा अद्यतीकरण, प्रभारी अधिकारी राहत एवं प्राकृतिक आपदा (सम्पूर्ण जिला), प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षक (राजस्व एवं सामान्य), प्रभारी अधिकारी अधीक्षक शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला भंडार, राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक की जानकारी, रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय के शाखाओं, सभी अनुविभागीय कार्यालयों तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों एवं जिला पंजीयक व उप पंजीयक कार्यालयों, कोषालय व उप कोषालय का निरीक्षण, किराया औचित्य निर्धारण, राजस्व लेखापाल का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री गौतमचंद पाटिल ने प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन (सम्पूर्ण जिला), आयुक्त व शासन को भेजी जाने वाले जानकारी तैयार करना, कलेक्टर के प्रस्तुतकार व मंत्रीगणों, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण एवं मुख्यमंत्री सचिवालय व निवास कैम्प कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निराकरण, समय-सीमा पत्रों का निराकरण, अल्प बचत, सिटीजन चार्टर, विकास शाखा, वीडियो कान्फ्रेंसिंग, जनदर्शन, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, शिकायत एवं सतर्कता, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी चिप्स- जिला ई-गर्वेनेश सोसायटी, प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक-1 एवं 2, प्रभारी अधिकारी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आवास आबंटन, प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा (विभिन्न परीक्षाएं), प्रभारी अधिकारी जिला खनिज संस्थान न्यास, लोक सेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर, यातायात, जिला सड़क सुरक्षा, परिवहन, जिला वक्फ बोर्ड, संख्यक कल्याण, नगर पालिक व प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री घोषणा, जिले की अधिकारिक वेबसाईट के लिये वेब सूचना प्रबंधक व नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन को प्रभारी अधिकारी एससीए व एलडब्ल्यूई (विशेष केन्द्रीय सहायता), संजीवनी कोष के प्रकरणों में भाग-2 पर कलेक्टर की ओर से, आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर मुद्रण शाखा, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय, वैध वारिसान, मुख्य प्रतिलिपिकार, प्रभारी अधिकारी प्रपत्र एवं लेखन सामग्री भण्डार, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन, कोष लेखा एवं पेंशन, पुरातत्व एवं संग्रहालय 12-20 सूत्रीय शाखा, कलेक्टर व्दारा किये गये निरीक्षण पर पालन प्रतिवेदन प्राप्त करना, नीति आयोग, नोडल आफिसर रेडक्रास का दायित्व सौंपा गया है। आदेशानुसार कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्ती अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सप्ताह में एक दिन डोंगरगढ़ लिंक कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। साथ ही अपर कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा अंतर्गत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में स्वीकृति की नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व शामिल है। *लिंक ऑफिसर-* अपर कलेक्टर श्रीमती नवीन प्रताप सिंह तोमर - संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा - डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाधे डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाधे - डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे - डिप्टी कलेक्टर श्री गौतमचंदन पाटिल डिप्टी कलेक्टर गौतमचंदन पाटिल - डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव - डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन - डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव

शौर्यपथ/ राजनांदगांव/ शांतिनगर चिखली वार्ड न 6 में कैलाश धाम मंदिर परिसर से प्रतिदिन प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया,जिस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद व महापौर मधुसूदन यादव द्वारा किया गया। सर्व विदित है कि राम-मंदिर शिलान्यास 2021 के समय से,जन मानस तक राम की महिमा व वातावरण को राम-मय करने क्षेत्र के युवाओं का योगदान सराहनीय रहा,और कार्यक्रम लगातार सफलता पूर्वक चलता रहा।वर्ष 2021-22 में कोरोना महामारी की वजह से लाकडाउन लगा,जिस कारण से प्रभातफेरी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था,जो अब तक लंबित रहा। 3 सितंबर से मधुसूदन यादव के आगमन व ललित नायडू के नेतृत्व में प्रभातफेरी का शुभारंभ कर दिया गया, श्री यादव ने कहा कि,आज के बदलते पाश्चात्य संस्कृति के बीच आने वाले पीढी को,धर्मरक्षक युवाओं के माध्यम से हि धर्ममय कार्यक्रम करके हि धर्मराह दिखाया जा सकता है,ये एक अच्छी पहल है,जिसके माध्यम से सुबह-सुबह ब्रम्हमुहूर्त में समाज के बीच राम की महिमा का गुनगान कर,सामाजिक सौहार्द को संबल दिया जा सकता है।और इस तरह का कार्यक्रम हर वार्ड में करने की अपील की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में ललित नायडू,खुमान वर्मा,भागवत निषाद,किरण निषाद ,लोकेश जैन ,निरज तिवारी व अन्य वार्ड वासीयों की उपस्थिति रही l

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ आज अनुसुचित जाति एवम जनजाति के छात्रों के द्वारा फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र धारी सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा की सड़कों पर नग्न प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा हैं। भारत के इतिहास में पहली बार होगा कि किसी भी मांग को लेकर इस तरह नग्न प्रदर्शन किया गया हो,छत्तीसगढ़ के लिए ये काला अध्याय हैं।। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले लोगों के खिलाफ विरोध। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सामने SC, ST वर्ग के युवाओं का नग्न प्रदर्शन। फर्जी प्रमाणपत्र धारी 267 लोगों को सरकार द्वारा संरक्षण देने का आरोप। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा नग्न प्रदर्शन आज तक कभी नहीं हुआ काला दिन।क्या भूपेश जी यही हैं आपका "'गड़बो नवा छत्तीसगढ़।।

0 गौठान पहुँचकर देखी गतिविधियां

राजनांदगांव। शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बघेरा के गौठान ने महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। महिला समूह से जुड़ी महिलाएं गौठान से कमाई कर आत्मनिर्भता का नई इबारत लिख रहीं हैं। एआईसीसी मेंबर व भारत यात्री क्रांति बंजारे ने ग्राम बघेरा के गौठान में संचालित गतिविधियों को देखा और समझा । वह दिन भर आत्मनिर्भर महिलाओं के साथ रहीं व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखा ।इस दौरान क्रान्ति ने कहा कि गौठान आर्थिक गतिविधि का केंद्र बन चुका है। घर के चारदीवारी के भीतर रहने वाली महिलाएं अब गौठान से जुड़कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर रही हैं। गौठानों में सुचारू रूप से गोबर क्रय का कार्य किया जा रहा है तथा विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधि भी संचालित की जा रही है। सहायता समूह की महिलाएं न केवल वर्मी कंपोस्ट खाद बना रही है, बल्कि उसके विक्रय से अच्छी खासी आमदनी भी प्राप्त कर रही है। मां अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह की सदस्य गायत्री धुर्वे, मालती साहू, शगुन साहू ने बताया कि बागवानी में रागी , हल्दी अदरक, जिमीकंद की फसल ली जा रही है। वहीं सिलाई मशीन से कोषा के धागे निकाल रही है। महिलाएं बोरी निर्माण, मुर्गी पालन , मशरूम उत्पादन , जैसे अनेक रोजगार का साधन व रोजगार कर अपनी अपनी पैरो पर खड़ी हैं। नारी शक्ति स्व सहायता समूह, ओम नमः शिवाय स्व सहायता समूह व अन्य समूह के महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। गौठान में करीब 250 महिलाओं को हाथों हाथ रोजगार मिल रहा है। समूह की मालती साहू ने बताया कि वो लोग अब तक एक लाख से भी अधिक का केंचुआ बेच चुके हैं। बंजारे ने कहा कि गौठान से जुड़कर वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है। साथ ही गौठान से जुड़ने के बाद उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि गौठान से जुड़कर वह काफी खुश है। क्रांति बंजारे ने कहा की प्रदेश में बैठी कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं से महिलाओं को बड़ा सम्बल मिला है और अब वो खुद भी आत्मनिर्भर बन चुकी हैं और अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं । --------------------------------------------------------------------------------------

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, पीएल साहू, जितेंद्र बघेल, बृजभान सिन्हा, सीएल चंद्रवंशी, वीरेंद्र रंगारी, रंजीत कुंजाम, देवचंद बंजारे, शिवप्रसाद जोशी, खोम लाल वर्मा, राजेन्द्र देवांगन, जनक तिवारी, हेमंत पांडे, लीलाधर सेन, पुष्पेन्द्र साहू, संजीव मिश्रा, ईश्वर दास मेश्राम, सोहन निषाद, अब्दुल कलीम खान, स्वाति वर्मा, नवीन कुमार पांडे, उत्तम डड़सेना, रानी ऐश्वर्य सिंह, एमबी जलानी, डीएस कंवर एवं केएल जोशी का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से ही कर्मचारी-अधिकारी को उनका वास्तविक देय परिलब्धियां और सेवालाभ मिला होता तो हड़ताल का नौबत ही क्यों आता।
राज्य के जनता के खुशहाली के लिए खून-पसीना बहाने वाले कर्मचारियों को आज अपने मौलिक अधिकार के लिए हड़ताल-आंदोलन करने बाध्य होना पड़ रहा है, क्या यही लोकतंत्र है? एक समय कर्मचारियों को बेहतर सेवालाभ के लिए हड़ताल-आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन अब सेवा शर्तों के अंतर्गत बुनियादी परिलब्धियों के लिए हड़ताल-आंदोलन करना पड़ रहा है, दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य स्थापना से कर्मचारी-अधिकारी, राज्य को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में विकास कार्यों से लेकर आपदा प्रबंधन तक अपना खून-पसीना बहा रहे हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति है। केंद्रीय वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुसार राज्य शासन के पुनरीक्षित वेतनमानों में शासकीय सेवक संवर्गों को केंद्र के समान वेतनमान मिला है, लेकिन शिक्षक संवर्ग इससे वंचित है। सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को आज पर्यन्त त्रि-स्तरीय समयमान स्वीकृत नहीं हुआ है? उनका कहना है कि राज्य के शासकीय सेवकों में से सर्वाधिक संख्या शिक्षकों की है, लेकिन अलग.अलग संगठनों में बटे होने के कारण संख्या बल का प्रभाव कम हो गया है। उनका कहना है कि शिक्षकों के संख्या बल पर दूसरे राज कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2016 से सातवे वेतनमान पर देय गृहभाड़ा भत्ता आज पर्यन्त कर्मचारियों को स्वीकृत नहीं हुआ। केंद्रीय कर्मचारियों को आज सातवे वेतन का 18 प्रतिशत  एवं 9 प्रतिशत गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को छटवे वेतन पर 10 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत गृहभाड़ा भत्ता मिल रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों के वास्तविक वार्षिक परिलब्धियों में भारी आर्थिक क्षति हुआ है। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2023 तक कुल 88 माह में लाखों में आर्थिक क्षति हुआ है। राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता मुद्दे पर राज्य शासन द्वारा निर्णय नहीं लिया जाना, हड़ताल-आंदोलन का एक कारण है।
उन्होंने आगे बताया कि महँगाई भत्ता स्वीकृति के मामले में भी 2019 से राज्य सरकार का रुख कर्मचारियों के हित में नहीं रहा है। आज तक के सभी केंद्रीय सरकारों ने क्रमशः 1 जनवरी एवं 1 जुलाई के स्थिति में आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर के आधार महँगाई भत्ता में वृद्धि किया है, लेकिन राज्य ने 1 जुलाई 19 से 30 जून 21 तक 12 प्रतिशत के दर पर गृहभाड़ा भत्ता का भुगतान किया था? जबकि केन्द्र में 17 प्रतिशत था। जिसके कारण कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन का 5 प्रतिशत नुकसान 24 माह तक हुआ है। केन्द्र ने 1 जुलाई 21 से महंगाई भत्ता (डीए) दर को 28 प्रतिशत  किया था, जबकि राज्य में 17 प्रतिशत 1 जुलाई 21 से स्वीकृत हुआ था। राज्य ने 1 जुलाई 21 से 30 अप्रैल 22 तक कुल 10 माह में अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत कम दिया था। इस अवधि में कर्मचारियों को परिलब्धियों में जबरदस्त आर्थिक हानि हुआ था। केंद्र ने 1 जनवरी 22 से डीए 34 प्रतिशत किया था, लेकिन राज्य ने 1 मई 22 से 22 प्रतिशत डीए स्वीकृत किया था। केंद्र ने 1 जुलाई 22 से 38 प्रतिशत तथा 1 जनवरी 23 से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है, जो कि 1 जुलाई 23 के स्थिति में आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर के आधार पर 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45 प्रतिशत अथवा 46 प्रतिशत होने की संभावना है, लेकिन राज्य में 1 अगस्त 22 से 28 प्रतिशत एवं 1 अक्टूबर 22 से 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है।
उन्होंने बताया कि 1 मई 22 से 31 जुलाई 22 तक अर्थात 3 माह कर्मचारियों को प्राप्त परिलब्धियों में 12 प्रतिशत हानि हुआ है। वहीं 1 अगस्त 22 से 30 सितंबर 22 तक 2 माह में 10 प्रतिशत का नुकसान तथा 1 अक्टूबर 22 से 31 दिसंबर 22 तक 3 माह में 5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसी क्रम में 1 जनवरी 23 से 30 अप्रैल 23 तक 4 माह में 9 प्रतिशत के दर पर नुकसान मासिक वेतन में प्राप्त होने वाले परिलब्धियों में हुआ है, जो कि 1 मई 23 से आगे जारी है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल-आंदोलन के कारण ही राज्य सरकार ने डीए में 1 मई 22 को 5 प्रतिशत,  1 अगस्त 22 को 6 प्रतिशत एवं 1 अक्टूबर को 5 प्रतिशत कुल 16 प्रतिशत का वृद्धि 6 माह में किया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई 19 से 30 अप्रैल 23 तक एवं आगे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता की वास्तविक राशि का भुगतान करने में निर्णय नहीं लिया जाना हड़ताल-आंदोलन का एक और बड़ा कारण है।
उन्होंने बताया कि मई महीने में फिलहाल सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों एवं उसके परिवार के हित निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में जून 2023 में एकीकृत हड़ताल हो सकता।

0 आरोपी के पास से घर में छुपाकर रखें गए 29,00,000 के जेवरात को जप्त किया गया

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ कोतवाली पुलिस राजनांदगांव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 घंटे के भीतर 2900000 के चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया l प्रभुदयाल सिन्हा पिता स्व सोनसाय सिन्हा उम्र 68 वर्ष साकिन जय स्तंभ चैक कलार पारा राजनांदगांव ने थाना आ कर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 22.05.2023 को घर में ताला बंद कर सह परिवार जगन्नाथपुरी यात्रा में गये थे कि पडोस के व्यक्ति द्वारा हमारे घर का ताला टुटने की सूचना दिया और बताया कि दिनांक 24.05.2023 के 00 बजे से 25.05.2023 के दरम्यान रात्रि कोई अज्ञात चोर घर घुस कर घटना को अंजाम दिया है तब हम लोग जगन्नाथ पुरी यात्रा से घर आ कर देखे तो मेन गेट ,भुतल के कमरे व प्रथम तल के दो कमरे का ताला टुटा था प्रथम तल के एक लोहे के आलमारी के लाकर के अंदर रखे सोने का मंगल सूत्र गुलबंद वजनी लाकेट हार बेसलेट ,चैन,लेडिस जेंडस अंगुठी ,बाली ,टाप्स ,झुमका लटकन कुल सोने का वजनी 45 तोला किमती 26 लाख रूपये तथा चांदी के जेवरात व बिस्कीट वजनी 03 किलो किमती 1,95,000 रूपये जुमला किमती 27,95,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताये कि रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 382/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनिकी सहयोग व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजेन्द्र राजपूत पिता स्व. भगत सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष साकिन ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 38 थाना बसंतपुर जिला राजनंादगंाव को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा पहले चोरी नही किया हुआ बोलकर गुमराह किया गया फिर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया परन्तु चोरी किए हुए मशरूका को बाम्हण पारा स्थित नाला में एक झोले में छुपाकर रखना बताया आरोपी के कहे अनुसार नाला में ढुढवाये जाने पर नाला के अंदर से खाली झोला डूबा हुआ पाया गया लेकिन झोला के अंदर खाली जेवरात के डब्बे थे कोई भी सोने चाॅदी के जेवरात नही थे जिस पर आरोपी द्वारा पुनः गुमराह करते हुए बोला गया कि जेवरात नाला में बह गया होगा उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम बहुत ही सूझ बुझ से आरोपी से पूछताछ के दौरान उसी के बातो में उसे फसाकर आरोपी से किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया एवं मशरूका कहा छुपाया गया हैं उससे उगलवाया गया आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम में बताया गया कि पहले उसने घर का रैकी किया रैकी करने के बाद 24,25/05/23 के दरम्यिानी रात्रि को अपने एक्टीवा क्रमांक सीजी08/ए आर/4964 से प्रार्थी के घर बाहर अपनी एक्टीवा खड़ी कर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे आलमारी से सोने और चांदी के जेवरात को चोरी किया एवं सोने चाॅदी के जेवरात के खाली डब्बे और झोले को ब्राम्हण पारा स्थित नाले में पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके द्वार फेका गया एवं मशरूका को अलग से प्लास्टिक डब्बे पाउच झोले में रखकर अपने घर के चांवल के डिब्बे के अंदर छुपाकर रखना बताया गया। आरोपी के बताये अनुसार प्रार्थी के सुने मकान का दरवाजे में लगे कुडी ताला को लोहे के राड से तोडकर लोेहे के आलमारी के लाकर मे रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं बिस्किट को चोरी कर एक्टीवा वाहन मे ले जाकर घर में चावल के डिब्बे में चावल के अंदर छुपा कर रखना बताया गया l गिरफ्तार आरोपी का नाम:-* राजेन्द्र राजपूत पिता स्व0 भगत सिंह ठाकुर उम्र 27 साल साकिन बाम्हण पारा वार्ड नं0 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव l उपरोक्त कार्यवाही में गठित टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, सउनि उदय सिंह चंदेल, सउनि शत्रुहन टंडन, आर0 अविनाश झा, प्रख्यात जैन,कुश बघेल एवं थाना स्टाप की अहम भूमिका रही। ..

0 रविवार सुबह 6 बजे से चौपाटी रोड सर्किट हाउस के सामने होगा आयोजन राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिम एसोसिएशन द्वारा शहरवासियो के लिए जुंबा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जो चौपाटी रोड सर्किट हाउस के सामने आयोजित होनी है।30 अप्रैल रविवार सुबह 6 बजे से राजनांदगांव के लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे जिसमे रायपुर से माने हुए जुंबा प्रशिक्षक गोरीशंकर प्रधान और उनकी टीम यहां आराही है इसके साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री मिस पूजा शर्मा मोहिनी गीत प्रसिद्धि जिनके 150 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ रहेगी।जुंबा के साथ योग/गेम्स एवं बहुत सी प्रतियोगिता अयोजीत की जाएगी आप सभी परिवार के साथ सदर अमंत्रित है। उक्त जानकारी अमित अजमानी अध्यक्ष व्यायामशाला संघ राजनांदगांव द्वारा दी गई।

वैसे तो पदम सिंह कोठारी राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे लेकिन राजनांदगांव जिला के विभाजन के पश्चात वर्तमान में राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तीनों जिले का जिला अध्यक्ष का पद संभाल रहे है। पदम सिंह कोठारी ने सफलतापूर्वक अपने 3 वर्ष में कांग्रेस को और अधिक मजबूती देने का कार्य किया है। कोठारी जी ने पूरे जिले भर में सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं का मन जीत लिया है। जिसके कारण जिले भर के कार्यकर्ता संगठन से सक्रियता के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही साथ कांग्रेस से जुड़े सभी प्रकोष्ठ के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम पदम सिंह कोठारी ने किया है। जिसका परिणाम रहा जिले के अंदर होने वाले सभी चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है। यह सफलता निश्चित रूप से उनकी कार्यकुशलता और मेहनत को साबित करती है। कोठारी जी के नेतृत्व में पूरे 3 साल जिला कांग्रेस कमेटी बिना किसी मतभेद के चल रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले भर के सभी विधायक, राजनांदगांव, खैरागढ- गंडई-छुईखदान, मोहला- मानपुर-चौकी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनो, जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल, कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के जिला ब्लॉक अध्यक्ष व जिला ब्लॉक पदाधिकारियों, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद एल्डरमैन, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जिला, जनपद, ग्राम पंचायत के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित सदस्यों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। कोठारी जी से मिलने के लिए उनके निवास कार्यालय में कार्यकर्ताओं का ताता भी लगा रहा।

राजनांदगांव/छुरिया/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कहा भूपेश है तो भरोसा है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उस भरोसे पर शत प्रतिशत खरा भी उतरे। यह बजट छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्गों की जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट पूर्णता जनकल्याणकारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. प्रति माह की जाएगी। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 05 हजार रू प्रति माह किया जाएगा। मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 07 हजार 500 रु. प्रति माह किया जाएगा। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लिए भी विस्तार करके नगरीय क्षेत्र की जनता के साथ भी न्याय किया गया। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना शुरू की जायेगी। रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 02 सौ 50 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान। निराश्रितो बुजुर्गाे को दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रू से बढ़ाकर 500 रू प्रति माह की जाएगी। मध्यान्ह भोजन रसोईयों को दी जा रही मानदेय की राशि रूपये 01 हजार 05 सौ को बढ़ाकर 01 हजार 08 सौ रू. प्रति माह किया जाएगा। विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भी 25 सौ रू से बढ़ाकर 28 सौ रू प्रति माह किया जाएगा। ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि के आकार के अनुसार अलग-अलग दरों पर मानदेय दिया जाता है। पूर्व प्रचलित मानदेय की राशि 22 सौ 50 रूपए को बढ़ाकर 03 हजार रूपए, 33 सौ 75 रूपए को बढ़ाकर 04 हजार 05 सौ रूपए., 04 हजार 50रूपए को बढ़ाकर 55 सौ रूपए एवं 04 हजार 05 सौ रूपए को बढ़ाकर 06 हजार रूपए प्रति माह किया जाएगा। ग्राम पटेल को दिये जा रहे 02 हजार रूपए मासिक मानदेय की राशि को बढ़ाकर 03 हजार रूपए किया जाएगा। इसके साथ ही 101 नए आत्मानंद स्कूल, 4 नए मेडिकल कॉलेज खोलने एवं अन्य जनहितकारी घोषणा करके मुख्यमंत्री जी ने आज इतिहास रच दिया है। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री ने यह भी साबित कर दिया कि वह मन की बात सुनाने से ज्यादा जनता के मन की बात सुनने और उनके सपनों को साकार करने मे भरोसा रखते हैं।

0 किसान की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आ चुका है,आज छत्तीसगढ़ का किसान भी सम्मान की जिंदगी जीने लगा है - चन्द्रिका

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छुरिया महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा ने भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेंद्र साहू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी जब लाखों का सूट पहनकर झाड़ू लगाते हुए फोटो खींचवाते हैं तब भाजपा के लोगों को तकलीफ क्यों नहीं होती जबकि एक किसान घर की बेटी बहू और खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू खेतों में धान काटने जाती है तो इनको तकलीफ होनी शुरू हो जाती है। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू वर्तमान में विधायक है लेकिन इसके पहले पूर्ण रूप से किसान परिवार की बेटी और बहू है। जो हमेशा ही कृषि कार्य करते नजर आती है। साथ ही खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जवाबदारी भी निभाती है। इस पर सभी को गर्व होना चाहिए है। आखिर भारतीय जनता पार्टी के लोग किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं किसान के अच्छे पहनावे से भी इनको तकलीफ है। पिछले 15 वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के शासन में छत्तीसगढ़ के किसान खुद को दबा कुचला महसूस कर रहे थे लेकिन छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, जिसके मुखिया भूपेश बघेल है तब से किसानों का और छत्तीसगढ़िया लोगों का सर सम्मान से ऊंचा उठ गया है। आज किसान की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आ चुका है। आज छत्तीसगढ़ का किसान भी सम्मान की जिंदगी जीने लगा है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)