CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम महापौर एवं अध्यक्ष धीरज बाकलीवल की अध्यक्षता में आज मेयरइन काउंसिल की बैठक डाटा सेंटर में संपन्न हुआ । बैठक में निगम द्वारा लाये गये आठ प्रस्तावों में से चार प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। शेष पर चर्चा अनुसार निर्णय लिये गये। बैठक में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया दुर्ग, कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र की नगरी मानते हुये जहॉ दाऊ रामचंद्र देशमुख छत्तीसगढ़ के कला एवं सास्कृतिक धरोवर के जनक थे जिन्होनें छत्तीसगढ़ की कला को नई ऊॅचाई प्रदान किया है।
उन्होनें बताया विधायक अरुण वोरा द्वारा शहर को हमर दुर्ग का नाम दिया है। उनकी मंशा के अनुरुप आज एमआईसी ने रायपुर राजधनी के समान ही दुर्ग को भी हमर दुर्ग के नाम से जाना जाए इसके लिए मोनो स्थापित किया जाना होगा। अत: इसके लिए सार्वजनिक प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों से प्रारुप तैयार की जाएगी।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति के लिए समिति गठित की गई। बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, वित्त प्रभारी दीपक साहू, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, समस्त एम्आईसी प्रभारी के अलावा निगम अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कातुलबोर्ड हरि नगर के 600 वर्गफीट भूमि में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई द्वारा सड़क निर्माण कराया गया है। वर्तमान में नगर निगम दुर्ग सीमा के अंतर्गत होने के कारण आवागमन का उपयोग हो रहा है भू-अर्जन अधिकारी द्वारा 600 वर्गफीट की अर्जित भूमि के लिए मुआवजा की मांग किया गया है। महापौर परिषद ने मुआवजा राशि की मांग शासन से करने पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया । बैठक में निगम क्षेत्र के वार्डो में आंगनबाड़ी संचालित हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोज से प्राप्त प्रकरण अनुसार मूल्यांकन समिति द्वारा अनुशंसित कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की समीक्षा और जांच के लिए सुश्री जमुना साहू की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया गया जिसमें संजय कोहले, दीपक साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा को शामिल किया गया हैं जिनके द्वारा जॉच उपरान्त प्रकरण आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अधोसंरचना मद के 5.00 करोड़ के अंतर्गत इंदिरा मार्केट में शेड निर्माण हेतु ऑन लाईन आमंत्रित निविदाओं में दो निविदाकारों का निविदा को अपात्र घोषित किया गया है। तथा मे0 श्री कंस्ट्रक्सन दुर्ग का दर 25.20 एसओआर कम प्राप्त हुआ है जो कि न्यूनतम होने के कारण शेड निर्माण मानक के आधार पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड 53 पोटियाकला वार्ड में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत उद्यान निर्माण के सिविल कार्य में होने वाले व्यय राशि की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी पूनाराम देवांगन के आवदेन के अनुसार संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को परिषद ने निरस्त करते हुये रिक्त पदों की पूर्ति हेतू शासन से स्वीकृति लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पालिक दुर्ग के अवस्थित चैक चैराहों में आगामी 3 वर्षो हेतु ट्रैफिक सिंग्नलों का संचालन और संधारण हेतु दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
निगम के डिपो कार्यालय में मेयर इन काउंसिल भवन के ऊपर प्रथम तल पर में निगम का सभागार बनाने और ई-रिक्शा बैटरी चार्ज शेड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान किया गया। बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0अभियंता जितेन्द्र समैया, राजू पोद्दार, जगदीश केशरवानी, उपअभियंता ए0आर0 रहंगडाले, भीमराव, स्थापना लिपिक राजेन्द्र साहू, सचिव शरद रत्नाकर व एवं उपस्थित थे।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.