
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर/शौर्यपथ /गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय सेना में अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस के रूप में चयनित होकर छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह राज्य के लिए गर्व और बेटियों के आत्मबल का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फामेश्वरी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक चयन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की बेटियों की हिम्मत और देशभक्ति का प्रमाण है। फामेश्वरी ने यह दिखा दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सफलता राज्य की अन्य युवतियों को भी प्रेरणा देगी, और उन्हें सेना व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने का हौसला देगी। राज्य सरकार बेटियों के सशक्तिकरण और राष्ट्र सेवा के हर कदम में उनके साथ है।
मुख्यमंत्री साय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी और राज्य की बेटियाँ हर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च, 2025 को घोषित परिणाम में चयन के बाद फामेश्वरी 01 मई, 2025 से बेंगलुरु स्थित सेना मिलिट्री पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगी। उन्हें सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उर्वरक मंत्री जगत प्रसाद नड्डा के प्रति जताया आभार
रायपुर/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर खरीफ सीजन, 2025 अप्रैल माह से सितंबर माह के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरें तय करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह रबी सीजन 2024-25 के लिए बजटीय आवश्यकता से लगभग 13,000 करोड़ रुपये अधिक है। इस निर्णय से किसानों को सब्सिडी युक्त, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कृषक हितैषी सोच का परिणाम बताते हुए कहा कि यह निर्णय देश को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाने वाला कदम है। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ सहित देश के लाखों किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता और किसानों की ओर से हृदय से आभार प्रकट किया है।
छत्तीसगढ़ में ग्रिड को मजबूत करने और बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम स्कूल समर्पित करेंगे
सबके लिए आवास के सपने को साकार करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा
रायपुर /शौर्यपथ /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुनियादी ढांचे के विकास और स्थायी आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 30 मार्च को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अनुरूप, सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
भारत के शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों, वायु प्रदूषण में कमी लाने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अनुरूप, प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस बहुउत्पाद (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी।
क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं भीड़भाड़ को कम करेंगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और पूरे क्षेत्र में सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।
छत्तसीगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री दो प्रमुख शैक्षिक पहलों को समर्पित करेंगे जिनमें राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल अच्छी तरह से संरचित बुनियादी ढांचे, स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा।
ग्रामीण परिवारों के लिए उचित आवास तक पहुंच सुनिश्चित करने और उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
रायपुर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार में आयोजित गोंडवाना सामाजिक विवाह एवं महासम्मेलन में शामिल होकर 44 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन आदिवासी ध्रुव गोंड समाज, खल्लारी महाकालेश्वर के तत्वावधान में नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना से की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं। यह न केवल आर्थिक रूप से सहायक हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक आदर्श भी स्थापित करते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि का चेक और आवश्यक विवाह सामग्री प्रदान की। उन्होंने प्रत्येक जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी में भागीदारी निभाना है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक संबल बनकर उभरी है, जिससे वे गरिमा के साथ अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कर सकें।
शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल : कोचिंग के लिए एमओयू
इस अवसर पर जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और न्यूवोको सीमेंट समूह के मध्य एमओयू किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को जिले से बाहर उन्नत कोचिंग संस्थानों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए अधिकांश वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में गोंड समाज की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए बलौदाबाजार और खल्लारी-सुहेला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए की घोषणा की।
कार्यक्रम को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक तुलेश्वर नेताम, गोंड समाज के जिला अध्यक्ष भागबली ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, डॉ. सनम जांगड़े व लक्ष्मी बघेल, के.पी. प्रधान, आनंद यादव, विजय केसरवानी, कलेक्टर दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, गोंड समाज के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
विशेष बच्चों से आत्मीय मुलाकात, कहा – यह मानवता की सच्ची सेवा है
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार में कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित मनोविकास केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों से आत्मीय बातचीत कर उनकी प्रगति की जानकारी ली और अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग, संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों को देखकर मुख्यमंत्री भावविभोर हो उठे और उनकी प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना की।
मुख्यमंत्री साय ने पूर्व में कोविड केंद्र रहे भवन को मनोविकास केंद्र के रूप में पुनः उपयोग में लाने की प्रशासनिक पहल की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय मॉडल करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में समावेशिता और करुणा के भाव को बढ़ावा देते हैं। यह मानवता की सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर विशेष बालक शेष साहू ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर मुख्यमंत्री साय को मंत्रमुग्ध किया, वहीं सोमनाथ साहू ने ढोलक की थाप पर जसगीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा नीलकमल, पुष्कर, सोमनाथ और शेष द्वारा प्रस्तुत सूर्य नमस्कार योग प्रदर्शन को मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से सराहा और कहा कि यह बच्चों की शारीरिक और मानसिक सशक्तता का प्रमाण है।
मनोविकास केंद्र समर्पण, संवेदना और सशक्तिकरण का संगम
जनवरी 2025 में शुरू हुआ बलौदाबाजार का मनोविकास केंद्र विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समग्र विकास और पुनर्वास के लिए एक आदर्श संस्थान बनकर उभरा है। यह केंद्र अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के सीएसआर मद से संचालित हो रहा है, और वर्तमान में 40 से अधिक बच्चों को विशेष शिक्षा, चिकित्सा सहयोग, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास की सुविधा प्रदान कर रहा है।
यहाँ बच्चों को फिजियोथेरेपी, स्पीच व बिहेवियर थेरेपी, मनोवैज्ञानिक परामर्श, सिलाई, कंप्यूटर साक्षरता, बागवानी जैसे प्रशिक्षणों के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, डॉ. सनम जांगड़े, आनंद यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर नियद नेल्लानार एवं पीएम जनमन योजना के कार्याें की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने आश्रम छात्रावास एवं स्कूल निर्माण कार्य, पाईप लाईन से जलपूर्ति, पक्के घरों का प्रावधान, संकर्प सड़क, दवा लागत सहित मोबाईल मेडिकल युनिट, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं संचालन, वनधन केन्द्र की स्थापना, बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण, अविद्युतिकृत घरों का विद्युतिकरण, मोबाईल टावर की स्थापना, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में निर्माण कार्योंं को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों के संचालन वर्ष 2024-25 में स्वीकृत एवं प्रवेशित सीटों की स्थिति की समीक्षा की गई। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में भोजन सहाय योजना का संचालन, स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मन योजना का संचालन नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेकर लाभांवित विद्यार्थियों की आबंटित व्यय राशि संबंधी समीक्षा की गई। आश्रम छात्रावासों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रेवश हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया संबंधी समीक्षा की गई।
उन्होंने वर्ष 2025 में जवाहर उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु ऑफलाईन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा जनदर्शन के लंबित प्रत्रों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति संबंधी जानकारी लेते हुए शेष सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त सीटों की जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त राशि के विरूद्ध व्यय की गई राशि संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने व्यकितगत, सामुदायिक, वन संसाधन एवं वनाधिकार पत्रों की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया। शिक्षा विभाग के बिसनाथ बघेल, बुदलू राम उसेण्डी और वन विभाग के श्रवण कुमार नाग का सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बीईओ कृष्णनाथ गोटा और दीनबंधू रावटे उपस्थित थे।
? नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले 04 सटोरिए।
? 04 सटोरियों के कब्जे से 40060/- शब्दांे में (चालीस हजार साठ रूपये), 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग कीपेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी, 02 नग पेन, 01 नग चटाई, मोटर सायकल 02 नग, एवं 01 नग एक्टिवा स्कूटी जप्त किया।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज की कल्पना को साकार रूप देने के आशय से लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 27.03.2025 को सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस को दिनांक 27.03.2025 को रात्रि में खड़ीबहार नारायणपुर के खुली जगह में रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना तस्दीक पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा रात्रि में मौके पर रवाना हुए और उक्त स्थान पर दबिश दिया गया जहॉ पर 04 सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाते हुए पकड़े गये।
जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 1- विकास नेताम पिता देवानंद उम्र 24 वर्ष पता महावीर चौक नारायणपुर 2- मुकेश उर्फ टिट्टू गुप्ता पिता स्व. चमनलाल गुप्ता उम्र 31 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 3- जगदीश मण्डावी पिता स्व. आनंद मण्डावी उम्र 35 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 4- शहजादा उर्फ शब्बु खान पिता स्व. शेखअलाद्दीन खान उम्र 42 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर का होना बताये।
उक्त आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से कुल 40,060/- शब्दो में चालीस हजार साठ रूपये, 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग की पेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी जिसमें विभिन्न अंकों में सट्टा पट्टी लिखा हुआ 02 पेन, 01 नग प्लास्टिक चटाई वाहन हीरो पैशन मोटरसायकल 01 नग, पल्सर मोटर सायकल 01 नग, एक्टिवा स्कूटी 01 नग जप्त किया गया और सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
? उक्त आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध का पाये जाये से थाना नारायणपुर में धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तरीय आवास उत्सव का किया गया आयोजन
हितग्राहियों को प्रदान किया गया आवास पूर्णता एवं स्वीकृति पत्र
बालोद/शौर्यपथ/कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि अपने लिए बेहतर आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रत्येक व्यक्ति की पहली एवं प्रमुख आवश्यकता है।चन्द्रवाल ने कहा कि जीवन में बेहतर एवं सुरक्षित आवास का बहुत महत्व एवं उपयोगिता है। जिसमें वह सुकून के साथ अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सके। चन्द्रवाल आज जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हाॅल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आज आयोजित जिला स्तरीय आवास उत्सव समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, पूर्व विधायक बिरेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश सिन्हा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिन हितग्राहियों का आवास पूर्ण हो गया है उन्हें आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास स्वीकृत होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2023 तक के कुल स्वीकृत 32 हजार 394 आवासों में से वर्तमान में 31 हजार 191 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस तरह से जिले में वर्तमान में लगभग 97 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसी तरह वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले को कुल 17 हजार 732 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जो अभी निर्माणाधीन है। कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जाती है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके खाते में जमा होने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए उसका उपयोग केवल स्वीकृत आवास निर्माण ही करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु शेष रह गए सभी पात्र एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को इस योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित कराने हेतु 30 अपै्रल तक सर्वेक्षण का कार्य जारी है। सभी जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राही जो इस योजना के लाभ लेने के इच्छुक है वे प्रधानमंत्री आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन एवं ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के माध्यम से भी अपना सर्वेक्षण करा सकते हैं। श्री चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले सभी हितग्राहियों को जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने अनिवार्य रूप से सोख्ता गड्ढा का निर्माण भी करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले सभी हितग्राहियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले तक मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार के लोगों के लिए अपने लिए बेहतर एवं पक्का आवास का निर्माण करना केवल सपना था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील सोंच के परिणाम स्वरूप आज प्रत्येक जरूरतमंद लोगों का अपने लिए बेहतर एवं पक्का आवास के निर्माण का सपना साकार हो रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होेने वाले सभी हितग्राहियों को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन जिले के सभी पात्र एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के फलस्वरूप बालोद जिले में वर्ष 2023 तक के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 97 प्रतिशत आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवास योजना से लाभ लेने हेतु शेष रह गए सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य 30 अपै्रल तक जारी है। उन्होेंने सभी जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को निर्धारित तिथि तक प्रधानमंत्री आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन एवं ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के माध्यम से भी अपना सर्वेक्षण कराने को कहा। पूर्व विधायक श्री बिरेन्द्र साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व वाले केन्द्र व राज्य सरकार के सभी जरूरतमंद लोगों को पक्का एवं बेहतर आवास प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु शेष रह गए हितग्राहियों को भी शीघ्र ही आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने कहा कि अपने एवं अपने परिवार के लिए बेहतर आवास का निर्माण करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के अत्यंत दूरदर्शी एवं जनहितैषी सोंच के परिणाम स्वरूप आज देश के लाखों-करोड़ों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेक नियत एवं सोंच के परिणाम स्वरूप आज प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत, प्रत्येक घरों में पानी की समुचित उपलब्धता जैसे अत्यंत आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पानी की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए आम जनता के पानी का सदुपयोग करने तथा इसके संरक्षण एवं संवर्धन करने अपना बहुमूल्य योगदान देने को कहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए इस आवास उत्सव कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों ने समारोह में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को अपने जैसे अनेक गरीब परिवार के जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आशियाना उपलब्ध कराने की दिशा में अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं दूरदर्शी योजना बताया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस राजपूत ने किया।
इसके ऊर्जीकरण से मोहला क्षेत्र 24 ग्रामों के 2950 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण की विद्युत आपूर्ति
मोहला /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोहला में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 1.60 एम0व्ही0ए0 के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि करते हुए 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर चार्ज किया गया। इस प्रकार मोहला उपकेन्द्र की क्षमता 4.75 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 6.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से मोहला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
मोहला़ संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार रामटेके ने बताया कि मोहला उपकेन्द्र में 1 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से मोहला क्षेत्र के 24 ग्रामों के 2950 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट एवं अधीक्षण अभियंता एस. कंवर ने कार्यपालन अभियंता, ए0के0 रामटेके, सहायक अभियंता ए0के0 विश्वकर्मा आर0पी0 ठाकुर, शिरीष मिलिंद, श्रीमती सरोज गंधर्व और उनकी टीम को बधाई दी है।