
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
कांग्रेस की सरकार देगी महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए, 30 लाख नौकरी की गारंटी के साथ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों की कर्ज माफी होगी : राजेंद्र साहू
दुर्ग / शौर्यपथ / कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार किया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के मोहलाई, नगपुरा, बोरई, रसमड़ा, अंजोरा, थनौद, विनायकपुर, अंडा, तिरगा, निकुम, आलबरस में नागरिकों से मुलाकात की। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई कम करने और हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर भाजपा ने दस साल पहले केंद्र में सरकार बनाई लेकिन न महंगाई कम हुई, न हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला। उलटे महंगाई कई गुना बढ़ गई। कई करोड़ बेरोजगार बढ़ गए। किसानों की आय दोगुना करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश को यह गारंटी दी है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए दिये जाएंगे। इसी तरह किसानों की कर्जमाफी के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। एमएसपी बढ़ाने की दिशा में अनिवार्य और ठोस पहल की जाएगी। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 4 सौ रुपए दी जाएगी। 30 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और सभी युवाओं को ट्रेनिंग के लिए एक लाख रुपए दिये जाएंगे। राहुल गांधी की पांच न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों से देश के नागरिकों में नया भरोसा पैदा हुआ है। उन्होंने दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से कांग्रेस को वोट के साथ समर्थन और सहयोग देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, मोहन हरमुख, हरेंद्र देशमुख, तुलसी देशमुख, प्रदीप शर्मा, देवराज, जनपद सदस्य, अजय वैष्णव, सरपंच ममता साहू, पूर्व सरपंच कचरा बाई ठाकुर, लालजी गुप्ता, भागवत साहू, ईश्वर साहू, अनिल बाफना, पन्ना साहू, संतोष रामटेके, धरती साहू, आशा देशमुख, प्यारेलाल देशमुख, भुरू देशमुख, मयंक देशमुख, देवीसिंह देशमुख, डालराम देशमुख, शिवलाल चक्रधारी, कृष्णा देवांगन, रामकृष्ण मिश्रा, भरत निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े और आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल शुक्रवार को जगदलपुर शहर के शहीद भगतसिंह हाईस्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में तथा कलेक्टर विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भैरमगंज स्कूल स्थित मतदान केंद्र 104 में सपरिवार कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। वहीं मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंचे मतदाताओं का हौसला-अफजाई की। इस अवसर पर कमिश्नर, आईजी, बस्तर कलेक्टर ने बस्तर लोकसभा के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापक सहभागिता निभाने का आग्रह किया।
इस मौके पर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बस्तर संभाग के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और मतदाता के रूप में हम सभी को बहुमूल्य अधिकार मिला हुआ है इसका उपयोग अवश्य करें। बस्तर के सब मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूं कि आप मतदान केंद्र जाएं अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बनें। पुनः सभी मतदाताओं से आग्रह है कि घर से निकलिये मतदान कीजिये और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
इस अवसर पर आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बस्तर अंचल के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सब की सयुंक्त जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें,ताकि लोकतंत्र के नींव को मजबूत करें और बस्तर क्षेत्र के विकास हेतु शांति एवं सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान निभाएं। पुनः बस्तर क्षेत्र के नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील है कि वे आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान अवश्य करें। इस मतदान केन्द्र पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने भी कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
आदर्श मतदान केन्द्र के सेल्फी बूथ में कमिश्नर-आईजी सहित कलेक्टर-एसपी ने खिंचवाई सेल्फी
स्थानीय शहीद भगतसिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल पथरागुड़ा के परिसर में 4 मतदान केंद्रों मतदान केन्द्र क्रमांक 75,76 तथा 146 एवं 148 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहां बस्तर की पारंपरिक लोक संस्कृति को रेखांकित किया गया है। घासफूस की झोपड़ी के साथ गौरसिंग पहने लोकनर्तक,ग्रामीण महिलाओं को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। इस आदर्श मतदान केन्द्र के सेल्फी बूथ में कमिश्नर बस्तर
श्याम धावड़े,आईजी सुंदरराज पी. सहित कलेक्टर विजय दयाराम के.,एसपी शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे,नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान के उपरांत एक साथ सेल्फी खिंचवाई। वहीं
अन्य मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने अभिप्रेरित किया।
दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं ने मतदान कर अन्य मतदाताओं को दिया सन्देश
शहीद भगतसिंह स्कूल में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही वयोवृद्ध मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए सन्देश दिया। यहां के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 66 वर्षीय दिव्यांग बृजमोहन मेहरा तथा 56 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती ममता ननकानी ने परिजनों के सहयोग से अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 146 में 72 वर्षीय दिव्यांग शेख जुमन रिजवी ने अपनी पत्नी 68 वर्षीया शबीना बानो रिजवी के साथ मतदान कर अन्य मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग अवश्य करने का संदेश दिया।
दुर्ग / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं लेखा टीम की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सम्मलित हुई। व्यय प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समस्त गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाये। जिले के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, पाटन, साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ के लिए अलग-अलग सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम नियुक्त किया गया है।
बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना ने निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समितियों व्यय निगरानी सेल, लेखा टीम, फ्लाईंग स्कायड, स्थैतिक निगरानी दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, व्यय लेखा, वीडियो अवलोकन दल आदि के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने आचार संहिता के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के व्यय अनुवीक्षण के लिए विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए गठित टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें। व्यय कार्यों के लिए गठित टीम व्यय के रिकार्ड मंेटेन करते हुए डेली रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी और वीएसटी की टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनसेठ्ठी ने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थी के व्यय की लगातार निगरानी करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सपेडिंचर सीजर मानिटरिंग सिस्टम पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। व्यय अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।
श्री प्रसन्ना ने कहा कि व्यय संबंधी टीम के सदस्यों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे अपने सीनियर अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर समय सीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों को विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी करने को कहा। व्यय प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि फ्लाईंग स्कायड, स्थैतिक निगरानी दल तथा निर्वाचन व्यय से संबंधित टीमें विभिन्न जांच नाकों सहित अन्य स्थानों पर अलर्ट रहें।
व्यय प्रेक्षक ने गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान व्यय लेखा संबंधी कोई समस्या न रहे इस दिशा में सभी को कार्य करना है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री महेश राजपूत, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी विजय बघेल का आज नामांकन का तीसरा सेट के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हस्ताक्षरित व पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार का बी फार्म जिसे प्रदेश भाजपा द्वारा भेजा गया था उसे भी जमा किया गया इस दौरान सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल,जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक लोकसभा चुनाव निर्वाचन अभिकर्ता सौरभ चौबे राजा ठाकुर,रितेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।
लोकसभा चुनाव के तहत आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल इससे पूर्व दो बार अपना नामांकन सेट दाखिल कर चुके है जिसमे प्रस्ताव समर्थक के रूप में विभिन्न समाज प्रमुखो को बनाए गए थे और आज तीसरा सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी प्रस्तावक समर्थक बने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान योजना,मातृत्व योजना विश्वकर्मा योजना व महतारी वंदन योजना के लाभार्थी मौजूद थे जिसमे सविता यादव,मिथिला,ठाकुर,नेमिन देवांगन,दुर्पति साहू,टेशू वैष्णव मंजू मंगराज जी,नेमिन देवांगन प्रमुख थे जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओ के कारण उनके जीवन में आए बदलाव व खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए फिर से मोदी सरकार बनाने दुर्ग से विजय बघेल को अपना आशीर्वाद देने की बात कही।
गायत्री साहू सेवाभावी कार्यों को याद कर लोगो ने वार्ड में निर्मित किसी संस्थान को उनके नाम पर करने की मांग किया..
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम की वरिष्ठ एवं वार्ड नंबर 52 की सक्रिय पार्षद श्रीमती गायत्री साहू की निधन के पश्चात आज का दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व वार्डवासी पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा विगत 20 से अधिक वर्षों में एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों को याद किया इस दौरान वार्ड के लोगो ने दशगात्र में शामिल होने आए विधायक गजेंद्र यादव महापौर धीरज बाकलीवाल से स्व.गायत्री साहू के कार्यकाल में वार्ड में निर्मित अनेक विकास कार्य के किसी एक संस्थान को उनके नाम पर नामकरण किए जाने मांग रखी श्रीमती गायत्री साहू बोरसी वार्ड से लगातार चार बार से पार्षद के रूप में निर्वाचित होती रही है तथा वे कुछ समय के लिए निगम में एल्डरमेन के रूप में भी सेवा दी है उनके सौम्य व निश्चल व्यवहार से भाजपा ही नही कांग्रेस के लोग भी प्रभावित थे उन्होंने ग्रामीण परिवेश के वार्ड में तेजी से विकास कराई है किंतु विगत विगत 14 अप्रेल को स्वास्थ्यगत अस्वस्थ्यता के चलते उनका निधन हो गया अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे तथा अंतिम यात्रा में भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा कमल का झंडा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया था और आज दशगात्र में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए
श्रद्धांजलि देने वालो में शहर विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन निगम के एम आई सी सदस्य संजय कोवले भोला महोबिया,दीपक साहू,ज्ञानदास बंजारे सहित जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये विनायक नातू मंडल अध्यक्ष डॉ सुनील साहू,लुकेश बघेल पाषर्द गण काशीराम कोसरे चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह लीना दिनेश देवांगन शशि द्वारका साहू कुमारी बाई साहू,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव गुलाब वर्मा,विजेंद्र भारद्वाज प्रेमलता साहू पूर्व पार्षद लिखन साहू,दिलीप साहू,उमेश यादव, रत्ना नामदेव,राहुल पंडित महिला मोर्चा की वाणी सोनी कुमुद बघेल चंपा साहू श्वेता बक्शी,संजय साहू,पोषण साहू भोला यादव सुरेंद्र साहू,मन्नू साहू,महेंद्र चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण व भाजपा के कांग्रेस के लोग शामिल थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / मतदान की तारीख के करीब आते ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क दौरा , चुनावी दौरा तेज हुआ . दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू लगातार दौरा कर आम जनता तक कांग्रेस की नीतिया एवं भाजपा के पिछले 10 सालो में किये गए वादा खिलाफी आम जनता को बता रहे .
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने नवागढ़ क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया एवं कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मामले में फेल हो गई : 10 साल से जनता से कर रहे वादाखिलाफी : न किसानों की आय दोगुना हुई, न 15-15 लाख मिले, किसानोंं की आय भी दोगुना नहीं हुई
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण बैठक में राजेंद्र साहू ने उपस्थित वरिष्ठजनों से विचार विमर्श कर चुनावी रणनीति तय की। इस दौरान पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, पूर्व विधायक गुरुदयाल बंजारे, भिलाई की पूर्व महापौर नीता लोधी, सुरेंद्र तिवारी, विजय बघेल, शत्रुहन साहू, तिलक घोष, सुशीला जोशी, रामेश्वर साहू, रामबिहारी, अनीता पात्रे, शक्तिधर दीवान, राकेश जायसवाल, देवेंद्र साहू, अंजलि मार्कंडेय, नेमा निषाद, प्यारे साहू, वीरेंद्र साहू, दिनेश बघेल, लव राजपूत, लखन कुर्रे, बंशी ठाकुर, नरेश कुर्रे, द्वारिका सोनवानी, मुरारी साहू, अरमान साहू, रामाधार पाल उपस्थित रहे।
राजेंद्र साहू ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों का दौरा करते हुए जनसंपर्क किया। विधानसभा क्षेत्र के गांव चारभाठा, ढोलिया, मंजगांव, पंडरभट्टा, पेंड्रीतराई, नरी, मुलमुला, भनसुली, नवागांव, जोगीदीप केसला, कटई, बदनारा, भदराली, मल्दा, मगरघटा, तरपोंगी, नांदघाट में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस को वोट और समर्थन देने की अपील की। नवागढ़ में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया।
नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। केंद्र की भाजपा सरकार बीते दस साल में हर मामले में फेल हो गई। न महंगाई कम हुई, न बेरोजगारी दूर हुई। झूठे वादे कर सत्ता संभालने वाली भाजपा ने देशवासियों के साथ वादाखिलाफी की। विदेश से काला धन लाने, हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख देने, किसानों की आय दोगुना करने जैसे कई वादे किये गए थे, लेकिन ये वादे 10 साल बाद भी पूरे नहीं किये गए। देश की जनता अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के हित में फैसले कांग्रेस ही कर सकती है। राजेंद्र साहू ने सभी गांवों मेंं कांग्रेस को वोट देकर देश के विकास में भागीदार बनने का आव्हान भी किया।