August 02, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33932)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम झलियापुर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री. डी. के. ब्यौहार ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया गया और शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कुटरचित दस्तावेज से निगम में पाई पदोन्नति, अपराध दर्ज किन्तु निगम प्रशासन अब भी मौन रैन बसेरा , महाशिव रात्रि पार्किंग अवैध वसूली , बाज़ार अधिकारी की निष्क्रियता या रिश्वतखोरी…
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना विमानतल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से निकलकर वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा…

कलेक्टर ने होम वोटिंग हेतु मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिले के कुल 54 मतदाताओं ने अपने घरों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की

    बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बालोद जिले में आज होम वोटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक होम वोटिंग संपन्न कराने हेतु की गई चाक-चैबंद व्यवस्था के फलस्वरूप आज पहले दिन ही जिले के सभी 54 मतदाताओं को उनके घरों में मतदान कराकर जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरी की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से आज सुबह 09 बजे होम वोटिंग के लिए मतदान दलोें को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मतदाताओं के निवास स्थानों के आधार पर जिले में कुल 11 रूट बनाए गए थे। इसके अंतर्गत तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को रूट चार्ट प्रभारी अधिकारी बनाया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मतदान दलों के साथ रूट के प्रभारी अधिकारियों को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल, सहायक नोडल अधिकारी श्री एमएस भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केन्द्रों में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की तिथि 21 एवं 22 अपै्रल को निर्धारित की गई है। लेकिन निर्वाचन कार्य मंे लगे अधिकारी-कर्मचारियों तत्परता एवं योजनाबद्ध ढंग से किए गए कार्यों के फलस्वरूप आज 21 अपै्रल को जिले के सभी 54 मतदाताओं को मतदान कराकर होम वोटिंग की प्रक्रिया को एक ही दिन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन व्यवस्था के फलस्वरूप अपने शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान करने के लिए असमर्थ जिले के सभी 54 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता आज अपने घरों पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अपने-अपने घरों में मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा मिलने से जिले के सभी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की सुविधा की सराहना करते हुए इस व्यवस्था को अपने जैसे अनेक लोगों के लिए अत्यंत कारगर बताया। ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में होम वोटिंग के लिए चलने-फिरने में असमर्थ 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर होम वोटिंग के लिए विकल्प भरवाया गया था। इसके अंतर्गत संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के 24, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के 11 एवं गुण्डदरेही विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदाताओं सहित जिले के कुल 55 मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए विकल्प भराकर चयनित किया गया था। इस तरह से होम वोटिंग के लिए 85 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 27 बुजुर्ग मतदाताओं एवं 28 दिव्यांग मतदाता सहित कुल 55 मतदाताओें को विकल्प भरवाया गया था। जिसमें से 85 वर्ष से अधिक की आयु के 01 बुजुर्ग मतदाता की मृत्यु हो गयी है। इस तरह से भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की सुविधा के फलस्वरूप जिले के 85 वर्ष से अधिक के आयु के कुल 26 अति बुजुर्ग मतदाता तथा कुल 28 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 54 मतदाताओं ने आज सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने निर्वाचन कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के तत्परता एवं कार्यकुशलता के फलस्वरूप जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया पहले दिन ही सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चुनाव में होने वाले हार को देख कर भारतीय जनता पार्टी बौखला गयी है। बेहद ही दुर्भाग्यजनक है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान करने में उतर गयी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री राधिका खेड़ा के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री रामविचार नेताम जैसे सुर्पनखा जैसे शब्दो का उपयोग किया है। यह बहेद ही निदनीय है स्तरहीन है राजनैतिक सुचिता की मर्यादा को गिराने वाला है। भारतीय जनता पार्टी का यह महिला विरोधी चरित्र है यह पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी कांग्रेस की एक सांसद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुर्पनखा कहा था। आज उन्हीं का अवसन करते हुये भाजपा की वरिष्ठ नेता एक युवा नेत्री को जो कांग्रेस के प्रखर नेत्री है राधिका खेड़ा के लिये इस प्रकार के शब्दो का प्रयोग किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है रामविचार नेताम से मांग करते है तत्काल अपने शब्दो को वापस ले और उनसे निःशर्त माफी मांगे। भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा भी गैरत बची है रामविचार नेताम के बयान की निंदा करें।

दुर्ग / शौर्यपथ / लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही भाजपा में जहां चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए एक तरफ लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ हो गया है तो वही जनता से अपील करने व कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी आगमन व सभा तय हो गए हैं इसी के तहत लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में 22 अप्रैल सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का खुर्सीपार मैदान भिलाई में विशाल आमसभा आयोजित है और सभा की सफलता के लिए आज लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल द्वारा भाजपा कार्यालय में पार्षदों व जिला व मंडल पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक लेकर जेपी नड्डा जी की सभा में जाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता को ले जाने टारगेट दिया गया इस दौरान बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा शहर विधायक गजेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय विनायक नातू,अल्का बाघमार नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन जिला मंत्री आशीष निमजे मीडिया प्रभारी राजा महोबिया रजनीश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पार्षद व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल जी के नामांकन रैली में भाजपा पार्षदो व कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक रैली निकली जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जोरदार माहौल बना है और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने आतुर है किंतु चुनाव मैदान में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती बल्कि रिकार्ड जीत हो इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर पर जी तोड़ मेहनत करेगी और राष्ट्रीय नेताओं के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और दुगना होगा इसी परिपेक्ष में 22अप्रेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लंबे समय बाद आने से भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए संबलता का कार्य करेंगे और सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की है कि वे अपने अपने वार्डो से कार्यकर्ताओ व मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करे इसलिए सभी पार्षदगण व पदाधिकारी अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को सभा स्थल लेकर पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की शहर में भाजपा पार्षद व पदाधिकारी बेहद सक्रिय है उनके सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की का सभ भी सफल होंगे बैठक में पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार अरुण सिंह चमेली साहू कविता तांडी मीना सिंह हेमा शर्मा कुमारी बाई साहू शशि साहू पुष्प गुलाब वर्मा कुलेश्वर साहू कमल देवांगन गुड्डू यादव जिला सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल कार्यालय मंत्री अनूप सोनी मनोज सोनी नारायण दत्त तिवारी मंडल महामंत्री सैयद आसिफ अली रीता मेश्राम डॉ देवनारायण तांडी महेंद्र लोढ़ा,जितेन्द्र सिंह,कन्हैया यादव,चंद्रप्रकाश मेश्राम गौतम वैद्य निरंकारी,योगेंद्र नाथ साहू जगदीश शर्मा राकेश भारती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग  द्वारा किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर प्रतिबंध 19 अप्रैल 2024 से लागू हो गया है, जो 01 जून 2024 तक प्रतिबंध रहेगा। आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र / शौर्यपथ / भारत के 18 वी लोकसभा चुनाव २०२४ में संपन्न हो रही है इस लोकसभा चुनाव में पुरे देश में 07 चरणों में ५४३ सीटो…

   दुर्ग / शौर्यपथ / राजेन्द्र साहू ने जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर जैन समाज के सभी सम्मानित जनोँ को सत्य, अहिंसा, त्याग और तप के संदेश से विश्व को मानवता के कल्याण की दिशा प्रदान करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती की हार्दिक बधाई दी और कहा की भगवान महावीर जी ने जीवदया और करूणा की प्रेरणा दी है, जो समाज को समानता और समरसता के साथ लोककल्याण के दायित्वों का मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल नीता जैन पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा अजय श्री श्रीमाल संदीप लोहाडिया शशांक चोपड़ा किशोर जैन चुन्नीलाल दुग्गड़ रितेश बुरड़ मनोज बाकलीवाल नवीन संचेती विमल चंद जैन कैलाश बाकलीवाल डॉ एसके जैनसुश्री नीता जैन मदनलाल श्रीश्रीमाल ओम सांखला प्रकाश गोलछा एवं जैन समाज के अन्य सम्मानित जनोँ से मिलकर भगवान महावीर जयंती की बधाई दी

शौर्यपथ / हेल्दी रहने के लिए सही खान-पान और हेल्दी रूटीन के साथ पूरी नींद होना भी बहुत जरूरी है. वहीं रात में नींद पूरी…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)