August 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33951)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
रायपुर/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने सम्पूर्ण विधि-विधान से बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर विधायक श्री चैतराम अटामी, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., आयुक्त जनसम्पर्क श्री मयंक श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिवनाथ तट पर महाआरती के साथ किया शिव का रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर शिवनाथ नदी के तट पर हुआ रुद्राभिषेक, विधायक व महापौर ने की शहर के सुख समृद्धि की प्रार्थना...
दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज शिवनाथ नदी स्तिथ महमारा घाट पर शहर विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ तट में भगवान शिव की अराधना व महाआरती के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया वही इस आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं सभापति राजेश यादव,प्रभारी अनूप चंदनिया के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित शिवनाथ नदी की महाआरती कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होनें बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए भी दी।महावशिवरात्रि पर्व के अवसर उन्होनें पूरे शहर वासियों की ओर से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर कहा कि उनकी कृपा आर्शीवाद हम सब के ऊपर बनी रहे। मनुष्य जीवन में आये हैं पिछले जन्म में अच्छा कार्य का यह प्रतिफल मिला है। इस जीवन में आने पर अच्छे कार्य का मौका मिला है। इस जीवन में अच्छा कार्य करेगें तो अगला जीवन भी मनुष्य योनी में होगा। हम सब यहाॅ आज संकल्प लेते हैं कि प्रदेश और शहर में शांति सदभाव का वातावरण बना रहे ऐसा कार्य हम हमेशा करेगें।शिवनाथ तट पर आयोजित कार्यक्रम और व्यवस्था के लिए विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारियो को बधाई और शुभकामनाएं दिया। विधायक एवं महापौर ने इस शानदार योजना के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग टीम,पुलिस विभाग, और जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी। उन्होनें कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा हो ऐसा कामना करते हैं,भोले बाबा की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे।नगर निगम जन संपर्क विभाग के थान सिंग यादव और राजू बक्शी में इस संबंध में बताया की शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध, दही, नीले फूल,शमी पत्र, बिल्व पत्र और भांग अर्पित कर मनोकामनापूर्ति की प्रार्थना की शिव दर्शन के लिए लगा शिवभक्तों का तांता,शिवनाथ नदी सहित शहर के शिवालयों व देवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने श्रद्धालुओं को
महाप्रसादी वितरण किया।
हजारों भक्तों के साथ विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सुबह नदी तट पर स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।शिवनाथ तट पर लगा मेला,शिवनाथ तट पर नगर निगम प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले में पूजा-पाठ की सामग्रियों के साथ खाने-पीने व उपयोगी सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए थे। निगम की ओर से मेला स्थल पर पानी व सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मेले का आनंद लिया विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की प्रार्थना की।हिम शिवलिंग रहा आकर्षण नगर निगम प्रशासन द्वारा मेले को आकर्षण बनाने के लिए शिवनाथ नदी में पानी के भीतर विशाल हिम शिवलिंग बनाया गया था। शिवलिंग का निर्माण स्थानीय कलाकारों ने किया था। हिम शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हिम शिवलिंग के अलावा भक्तों ने पुराने मंदिर में भी पूजा अर्चना की।इस अवसर पर कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अनूप चंदानियाॅ,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,भोला महोविया,जमुना साहू,विजेंद्र भारद्वाज,श्रद्धा सोनी,बिमलेश्वरी निषाद, उपआयुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,विनोद मांझी,मोहित मरकाम,चंदन मन्हारे,थानसिंग यादव,शुभम गोइर एवं आदि मौजूद रहे।

महासम्मेलन को लेकर किसानों में अभूतपूर्व उत्साह-सांसद विजय बघेल
भिलाई/शौर्यपथ /भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आगामी 09 मार्च को राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। महासम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों में मोर्चा की सभी जिला इकाइयों की बैठक रखी गई। किसान महासम्मेल को लेकर प्रदेश के किसानों में अभूतपूर्व उत्साह है। महासम्मेलन में लाखों किसान अपने ट्रैक्टर व अन्य साधनों में पहुंचकर शिरकत करेंगे। महासम्मेलन में प्रदेश की सभी मंडल इकाईयों का प्रतिनिधित्व होगा, किसान महासम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधन होगा प्रदेश के समस्त किसान भाइयों को इस सभा के लिए आमंत्रित किया गया है।
   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किसानों के सर्वतोमुखी कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है, मोदी की ग्यरंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने कृषक उन्नति योजना को अमल में लाने की घोषणा की है। कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 किवंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हों रहा है 12 मार्च को प्रदेश की भाजपा सरकार चालू खरीफ सत्र की धान खरीदी की अतंर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने जा रही है इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 1,47 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड खऱीदीं की गई है भाजपा जब भी सत्ता में आई। है उसने गांव, गरीब और किसान के हित का ही चितमन किया हैं डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने का काम भी किया है, इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ- साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 प्रतिशत अधिक राशि से गन्ना खऱीदीं की जा रही है। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 16 वी किश्त जारी की है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 38 लाख से ज्यादा किसानों के लिए 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जारी हुए हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया और वादे के मुताबिक पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपए दो साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए स्व- सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र से जोडऩे भाजपा की सरकार कृषि क्षेत्र को लाभकारी के लिए क्रातिकारी निर्णय लें रहीं हैं। भाजपा की सरकार ने किसानी के काम को लाभकारी बनाने की चिंता करके सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाई और किसानों को सिंचाई पम्प उपलब्ध कराएं और सिंचाई का रकबा बढाया किसानों की उन्नति तरक्की और खुशहाली के लिए क्रांतिकारी फैसले के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार का हम अभिनंदन करते हैं भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हों चुकी है, लगभग सभी जिलों में ग्राम
पंचायत एवं मंडल स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है
जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यो को किसानों तक पहुॅचाकर लाभान्वित किया जा रहा है, हमें सभी किसान भाइयों को परस्पर जोडऩा और यह काम केवल भाजपा ही कर सकतीं हैं भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए मतत काम करती है ।

*एक ही जगह जिले के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के लिए मिलेगी सुविधा*
*विधायक और कलेक्टर ने लाॅन टेनिस व रस्साकस्सी खेल में आजमाया हाथ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन*
मुंगेली /शौर्यपथ /जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विभिन्न खेल मैदानों और प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने मुखर्जी स्टेडियम में स्केटिंग, लाॅन टेनिस, वॉलीबॉल मैदान और तायक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंनेे कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे परिचय प्राप्त करते हुए तायक्वांडो और स्केटिंग खेल के प्रदर्शन का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक और कलेक्टर अपने आपको खेलने से रोक नहीं सके और उन्होंने लाॅन टेनिस और रस्साकस्सी खेल में हाथ आजमाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही खिलाड़ियों को विभिन्न खेल परिसरों के लोकार्पण के लिए बधाई दी और लाभ उठाने की अपील की।
विधायक श्री मोहले ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए सर्व सुविधायुक्त मैदान का निर्माण किया गया है। खेल से शरीर का व्यायाम होता है, मन भी स्वस्थ रहता है, जिससे हम बीमारियों से दूर रहते हैं। साथ ही पढ़ने, लिखने में भी मन लगता है। इसलिए हमें जीवन में खेल को जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल में भी अपना कैरियर बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में अवसर प्रदान की जाती है। किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना जरूरी है। उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधा के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
कलेक्टर श्री देव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने अंदर खेलने की भावना जीवित रखें, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और मन भी प्रफुल्ल्ति रहेगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बाॅक्सिंग, बैडमिंटन, मलखंब, बाॅॅस्केटबाल, वालीबाल, टेनिस, एथलेटिक्स, फुटबाल, क्रिकेट और टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेलों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आगे और इसमें विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद खेलो इंडिया स्कीम के तहत फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र की भी स्थापना की गई है, जिसमें जिले कई खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान का बेहतर उपयोग करते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका मुंगेली के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। नियमित खेल खेलने से स्वास्थ्य भी तंदुरूस्त रहता है। वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल ने बताया कि एक ही स्थान में 12 प्रकार के खेल की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे। मंच का संचालन महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती विभा मसीह और शिक्षक श्री रामपाल सिंह ने किया।
*जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*
डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कबड्डी में पथरिया से दिव्या मरकाम व दल विजेता और लोरमी से रितु पट्टा व दल उपविजेता तथा वालीबाल में लोरमी से इंद्राणी ध्रुव व दल विजेता और मुंगेली से आरती ठाकुर व दल उपविजेता रही। इसी तरह एथलेटिक्स 100 मीटर में लोरमी से बबीता ध्रुव प्रथम, पथरिया से रितु निषाद द्वितीय, मुंगेली से चंचल निर्मलकर तृतीय, एथलेटिक्स लम्बीकूद में पथरिया से अमरीका मरावी प्रथम, मुंगेली से राधा यादव द्वितीय, लोरमी से अंजली तिलगाम तृतीय, एथलेटिक्स ऊंचीकूद से पथरिया से दिव्या मरकाम, लोरमी से अंजली तिलगाम द्वितीय, मुंगेली से खुबन निषाद तृतीय, बाॅक्सिंग में मुंगेली से ममता जोशी प्रथम, लोरमी से पायल कश्यप द्वितीय, लोरमी से पूनम विश्वकर्मा तृतीय और रस्साकस्सी में पथरिया से शीतला साहू व दल विजेता और लोरमी से भुनेश्वरी व दल उप विजेता रही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, मुंगेली एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी, पार्षदगण, बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और नागरिकगण मौजूद रहे।

पेड न्यूज पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मुंगेली /शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी श्रीमती पार्वती पटेल ने कहा कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का मुख्य कार्य सोशल मीडिया सहित इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन करना, पेड न्यूज के मामलों की निगरानी और कार्यवाही एवं चुनावी प्रक्रिया के दौरान मीडिया संबंधी नियमों का उल्लंघन के मामलों की निगरानी करना है।
आयोग के गाइडलाईन के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी या अन्य संस्था, व्यक्ति, मतदान एवं मतदान के एक दिवस पूर्व बिना जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के प्रमाणीकरण के प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति के विरूद्ध निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को दिए गए कर्तव्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने की समझाईश दी। मास्टर ट्रेनर श्री जे. एस. ध्रुव एवं श्री राघवेन्द्र सोनी ने समिति के सदस्यों को विज्ञापन अधिप्रमाणन की प्रक्रिया, पेड न्यूज के निर्धारण की प्रक्रिया, पेड न्यूज की लागत की गणना, पेड न्यूज का विश्लेषण एवं निर्णय, चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री रजत दवे, श्री विश्वनाथ दास वैष्णव, श्री मोहन उपाध्याय सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने में राजनांदगांव जिला देश एवं प्रदेश में दूसरा स्थान पर
राजनांदगांव/शौर्यपथ /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा मितानिनों की जानकारी को बढ़ाने और उन्हें अपग्रेड करने के उद्देश्य से मोबाइल अकादमी कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की शत-प्रतिशत मितानिनों ने मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण कर लिया है। मितानिनों द्वारा मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण करने में राजनांदगांव जिला देश एवं प्रदेश में दूसरा स्थान पर है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग, मितानिनों एवं इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हो हार्दिक बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड ने बताया कि मोबाइल अकादमी एक नि:शुल्क ऑडियो ट्रेनिंग कोर्स है। जिसे मितानिनों की जानकारी को बढ़ाने, उन्हें अपग्रेड करने और उनके मोबाइल फोन के माध्यम से उनके संचार कौशल में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम लागत में अधिक प्रभावी और कुशल दोनों है। उन्होंने बताया कि मोबाइल अकादमी कोर्स मोबाइल फोन के माध्यम से कभी भी कहीं भी एक साथ हजारों मितानिनों को प्रशिक्षित कर सकता है। मोबाइल अकादमी में कुल 11 मॉड्यूल होते हैं और प्रत्येक मॉड्यूल की समाप्ति के पश्चात मितानिनों को मोबाइल फोन के माध्यम से कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। जिले में शत-प्रतिशत मितानिनों ने मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण कराने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, जिला डाटा प्रबंधक श्री अखिलेश चोपड़ा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्री राजा अहमद, संभागीय कार्यक्रम समन्वयक सुश्री जोतशना, जिला डाटा सहायक श्रीमती प्रीति सिंह, जिला मितानिन समन्वयक सुश्री प्रियंका साहू, श्रीमती देवकी वर्मा की विशेष भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि मितानिन कार्यक्रम में राजनांदगांव जिला हमेशा ही अग्रणी रहा है एवं स्वास्थ्य सूचकांकों की बेहतरी के लिए मितानिनों की विशेष सहभागिता रहीं है। मोबाइल अकादमी कोर्स पूर्ण होने से मितानीन अधिक दक्षता से कार्य करेंगी एवं कार्य कुशलता में अधिक गुणवत्ता आयेगी। मोबाइल अकादमी कोर्स की तकनीकी जानकारी एवं मितानिनों को कोर्स में भाग लेने के लिए प्रेरित करने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मितानीन ट्रेनर्स, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, जिला विकासखंड डाटा प्रबंधक, जिला डाटा सहायक का सराहनीय योगदान रहा है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ /राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरगा के बड़ौदा आरसेटी में नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह शामिल हुई। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिलाएं हर असंभव कार्य को संभव बना सकती है। आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर अपने परिवार को सहयोग भी दे रही हैं।
सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती संगीता राव ने कहा कि महिलाएं भी राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे रहीं है। जिसके लिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को लीड बैंक प्रबंधक श्री सर्वेन्द्र मलिक एवं विभिन्न ब्रांच के महिला शाखा प्रबंधकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नाबार्ड समूह की महिलाओं एवं आरसेटी के महिला प्रशिक्षार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। नाबार्ड से श्रीमती बबीता निषाद ने बताया कि वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सेनेटरी नेपकिन बनाकर स्कूल की लड़कियों एवं महिलाओं को इसके लिए जागरूक करते हुए नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। आरसेटी से प्रशिक्षित श्रीमती सरोज साहू ने बताया कि वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर गरीब परिवार को आर्थिक मदद कर रहीं है, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थी कुमारी जागृति एवं निकिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमति ऋतु मलाकार, नाबार्ड व आरसेटी के अधिकारी व कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला प्रशिक्षणार्थी व स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

शौर्यपथ । आज 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत वर्ष में महिलाओ को आदिशक्ति के रुप में देखा गया है। महिला दिवस पर श्रुति पाठकों के लिए एक लेख समर्पित 

   अक्सर हम जाने अंजाने बहुत सारे बंधनों में बांधकर स्वयं को संचालित करते रहते हैं और इन बंधनों को सामाजिक बन्धन का नाम दे देते हैं। इन अवांछित को ढोते ढोते स्वयं को मानसिक शारीरिक थकाते रहते हैं , टूटते रहते हैं। वास्तव में हमें अपनी सीमाओं से स्वयं को संचालित तो करना होता है पर वह सीमा असीमित हैं ।हम एक संपूर्ण व्यक्तित्व तभी हो सकते हैं जब हम अपने आप को असीमित बना लें । एक स्त्री होना बहुत मुश्किल है और स्त्री का स्त्री बने रहना और भी मुश्किल। स्त्री में स्त्रीत्व का परिपालन करते-करते स्त्री स्त्री बनी रह भी जाती है पर सामाजिक, घरेलू परिप्रेक्ष में स्त्री का इंसान बने रहना ही मुश्किल हो जाता है । पुरुषों से अपेक्षाकृत अधिक जटिल और बल में अपेक्षा थोड़ा कम बनाया है । यूं तो स्त्री स्वयं प्रकृति है और असीमित शक्ति की मालकिन है पर उसे खुद को संरक्षण देना और खुद को स्थापित करना होता है। वह स्वयं तेज पुंज होकर निस्तेज रहते हुए सीमित मैं भी खुद को असीमित कर लेती है।

 

**एक समंदर आंचल में छुपा रक्खा है।

तूफ़ा खामोश हो गए। 

लहरों को भी दवा रखा है। 

पानी को भी जमीं चाहिए ठहरने के लिए ।

मैंने हवाओं में आशियाना बना रखा है ।

क्या बिगड़ेंगे आंधियां मेरा ।

मैंने बवंडर को आंखों में उठा रखा है**

 

यहां मैंने समुद्र की गहराई को स्त्री के मन और उसमें से निकलने वाले अमूल्य रत्नों को उसके गुण की और बवंडर की उपमा उसकी सहनशक्ति से की है।

साभार : अनुराधा *अनु*  

दुर्ग छत्तीसगढ़

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में रौनक नजर आने लगी है. इस बार महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 8 मार्च 2024, शुक्रवार के…

प्रदेश में शीघ्र की नई औद्योगिक नीति 2024-2029 लागू की जाएगी
बैठक में  अनुपस्थित नारायणपुर के महाप्रबंधक को शो-काज नोटिस जारी
  रायपुर/शौर्यपथ / उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योग के नाम पर जमीन लेने के लिए बाद भी उद्योग नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को तीन दिन के भीतर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। आज गुरुवार को सर्किट हाउस रायपुर में प्रदेश के सभी जिलों के उद्योग और व्यापार केन्द्र के प्रबंधकों की बैठक लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित नारायणपुर के जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री कमल सिंह मीणा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, संचालक उद्योग पी. अरूण प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं अपर संचालक उद्योग श्री अलोक त्रिवेदी, श्री प्रवीण शुक्ला, श्री संतोष भगत सहित जिलों से आए अधिकारी उपस्थित थे।
    उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने सभी जिलों से आए महाप्रबंधको को निर्देश देते हुए कहा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की सोच है कि ज्यादा से ज्यादा हाथों में रोजगार हो, हमें रोजगार के साथ उनको काबिल भी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े। उद्योग मंत्री ने कहा कि जमीन आबंटन के बाद भी अगर उद्योग स्थापित नहीं हुए हैं, ऐसे उद्योगों के अधिकृत व्यक्ति को नोटिस जारी करें और अगर फिर भी उद्योग नहीं लगाया गया तो जमीन आबंटन निरस्त करने की कारवाई करें। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उद्योग-धंधा सहायक हो सकता है। राज्य सरकार द्वारा शीघ्र की नई औद्योगिक नीति 2024-2029 लागू की जाएगी।
    उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा आवेदको स्वरोजगार के लिए लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। लोन पास करने के नाम पर बैंकर्स हितग्राहियों बैंकों के बार-बार चक्कर न लगवाएं। उद्योग विभाग के अधिकारी इस बात के विशेष ध्यान रखें।
नए जिलों में योजना के क्रियान्वन पर विशेष ध्यान दें
    मंत्री श्री देवांगन ने नए जिलों में भी सभी योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नए जिलों में भी आवेदनों के निराकरण के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करे। कैबिनेट मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजना है, सभी 18 ट्रेड के हितग्राहियों को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दिलवाए।
    उद्योग मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारी शासन के विभिन्न योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करे, जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिलें। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथामिकता से कार्य मिले, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी एवं मैदानी क्षेत्रों पदस्थ अधिकारी बेहतर कार्य करें।    

     उद्योग मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान प्रदेश में स्थापित नवीन उद्योगों की स्थापना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाईजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राईजेस (पी.एम.एफ.एम.ई.) योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, विभिन्न अनुदान, छुट एवं रियायतों के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की और फ्री-होल्ड संबंधी प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण, उद्योंगों के लिए किए गए एम.ओ.यू. की प्रगति, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के कार्यों, वाष्पयंत्र निरीक्षणालय कार्यों, पंजीयक फॉर्म एवं संस्थाएं की समीक्षा की गई।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)